यात्रियों को अपना कंबल लाने की सलाह

यूपी में नोवल कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। एक नया संक्रमित लखनऊ का मिला है। इसके अलावा प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों में 24 लोगों को भर्ती कराया गया है। इनमें से 14 में संक्रमण के लक्षण मिले हैं। 


संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लक्षणों वाले चार और बिना लक्षणों वाले छह लोगों को भी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि शनिवार तक कुल 717 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। 


इनमें से 481 नमूने केजीएमयू लखनऊ, 200 नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल दिल्ली, 11 बीएचयू वाराणसी और 19 नमूने एएमयू अलीगढ़ भेजे गए हैं। इनमें से 598 निगेटिव आए हैं। जबकि 107 की रिपोर्ट आना बाकी है। जो 12 लोग अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें आगरा के सात, गाजियाबाद और लखनऊ के दो-दो, नोएडा का एक व्यक्ति है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण वाले लोगों के संपर्क में आए जिन चार नए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से तीन आगरा और एक नोएडा का है। आगरा के छह अन्य लोगों को सफरदरजंग अस्पताल नई दिल्ली में भर्ती कराया गया है। यह छह लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे लेकिन इनमें बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं। प्रदेश में अब तक 150 यात्री कोरोना वायरस लक्षण वाले पाए गए हैं। प्रदेश में रह रहे 3170 यात्रियों की पहचान की गई है जो कोरोना वायरस संक्रमित 12 देशों की यात्रा करके आए हैं। इनमें से 1065 निगरानी में हैं। 


अब तक 2105 लोगों ने 28 दिन तक निगरानी की समय सीमा पूरी कर ली है। उधर लोगों को जागरूक करने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। 


नेपाल-भारत सीमा पर अब तक स्क्रीनिंग किए गए यात्रियों की संख्या 12.81 लाख पहुंच गई है। 1957 गांवों में लोगों को बीमारी के बारे में जानकारी दी गई।
डब्लूएचओ और रैपिड रिस्पांस टीम ने चीन की यात्रा से लौटे 3722 यात्रियों की जांच की है।


दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 93 मामले सामने आए हैं। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या डेढ़ लाख पार हो गई है। इसके अलावा मरने वालों की संख्या 5700 से ज्यादा है। भारत में अभी तक 2 लोगों की मौत इससे हुई है। कोरोना की रोकथाम के लिए रणनीति बनाने के लिए आज सार्क देशों के नेता वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र भी शामिल होंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण से यदि किसी की मौत हो जाती है तो शव की अंत्‍येष्टि किस तरह से की जानी चाहिए कि संक्रमण न फैले। इस बारे में एम्‍स के डॉक्‍टर ने बताया है। महामारी बना कोरोना वायरस से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। डेढ़ लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए है। यहां तक की स्पेन के पीएम का परिवार भी इससे बच नहीं पाया। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्य और पश्चिमी रेलवे ने एसी डिब्बों से पर्दे और कंबल निकालने के आदेश जारी किए क्योंकि ये प्रतिदिन नहीं धुलते हैं। यात्रियों को अपना कंबल लाने की सलाह दी गई है।


दक्षेस देशों की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पीएम मोदी रविवार को भारत की अगुवाई करेंगे, जिसमें पाकिस्‍तान भी शामिल होगा। इसमें दक्षिण एशिया में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी।


 


मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक नाटक के बीच खबर सामने आई है कि राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट 16 मार्च को होगा। राज्यपाल लालजी टंडन ने शनिवार को कहा कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट 16 मार्च को होगा। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत से पहले कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के लिए फ्लोर टेस्ट की मांग की थी।


मुजफ्फरनगर: जिले में चार नकाबपोशों ने 21 वर्ष के एक व्यक्ति का उसके घर से अपहरण करके उसकी हत्या कर दी. इस व्यक्ति का विवाह होने वाला था.


उत्तराखंड: प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ सड़कों पर उतरे हड़ताली जनरल ओबीसी कर्मचारी और सरकार के बीच का गतिरोध नहीं टूट रहा है. सरकार की ओर से तमाम कोशिशों के बावजूद आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है.


वाराणसी: नदेसर इलाके में तड़के सुबह एक दुकान में आग लग गई. आग के कारण दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.


गाजियाबाद: मुरादनगर थाना क्षेत्र के जलालाबाद में सिगरेट लाने से मना करने पर दबंगों ने 11 साल के लड़के को गोली मार दी. बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


लखनऊ: 11 रुपये के ताबीज से कोरोना वायरस का इलाज करने का दावा करने वाले अहमद नाम के व्यक्ति को वजीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया. अहमद का दावा था कि जो कोरोना वायरस के इलाज और मास्क के लिए जिनके पास पैसे नहीं हैं, वो 11 रुपये के ताबीज से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.


रामपुर: जोहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति कब्जाने के आरोप में सांसद आजम खान के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है. अजीमनगर थाने में राजस्व निरीक्षक ने मुकदमा कराया है. 


झारखंड: भाजपा से दीपक प्रकाश और झामुमो से शिबू सोरेन ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है. दीपक  ने अपने चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति 1.17 करोड़ रुपये बताई है, जबकि उनकी पत्नी शिवानी के पास 6.05 करोड़ रुपये की संपत्ति है. नामांकन के दौरान दायर हलफनामे में शिबू सोरेन की संपत्ति 10 महीने में 24 लाख रुपये बढ़ी है.


कोरोना वायरस प्रकोप के कारण झारखंड में होने वाली राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप स्थगित कर दी गई है. टूना्रमेंट 27 मार्च से 31 मार्च तक जमशेदपुर में होना था. झारखंड तीरंदाजी संघ की महासचिव पूर्णिमा महतो ने यह जानकारी दी.


पटनाः जनता दल (युनाइटेड) ने बिहार से एक बार फिर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह को उच्च सदन के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, हरिवंश सिंह ने 2014 में सांसद बनने के बाद कोई संपत्ति नहीं खरीदी है. उनकी आमदनी का एकमात्र जरिया सांसद के तौर पर मिलने वाला वेतन है.


मोतिहारी: सदर अस्पताल के डॉक्टर शनिवार को अचानक हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में मास्क उपलब्ध नहीं हैं और उनकी सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं है.


‘जयपुर फुट’ के अमेरिकी खंड ने पटना में विशाल शिविर का आयोजन टाल दिया है जिसके तहत जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग मुहैया कराए जाने थे. कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों के तहत भारत सरकार द्वारा लागू यात्रा प्रतिबंध और एहतियाती उपायों के मद्देनजर यह आयोजन टाला गया है.


 


पूर्व  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बेंगलुरु में कांग्रेस विधायकों से चर्चा करेंगे. चर्चा करने के बाद दोपहर में बेंगलुरू से कांग्रेस विधायक भोपाल आ सकते हैं.


बीजेपी के फ्लोर टेस्ट की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधानसभा बजट के सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभषण होता है, उसके बाद दूसरी प्रक्रिया होती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह सत्ता के लिए तरस रहे हैं.


मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि 16 तारीख को सुबह 11 बजे विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा. 16 को फ्लोर टेस्ट होगा. 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मध्यप्रदेश के सतना जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर रीवा पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा सतना आकर कार द्वारा नकटीगांव के लिए रवाना होंगे



Infosys evacuates building in B'luru after employee comes in contact with suspected COVID-19 patient

Delhi violence: Shaheen Bagh protesters demand fair probe


Incident of Scindia being shown black flags 'shocking': Shivraj Chouhan

GST Council raises tax on mobile phones to 18%, MRO services to attract 5% GST


MP Speaker accepts resignations of six former ministers

NIA court: Enough proof against Yasin Malik, others in terror case


Number of coronavirus positive cases rise to 93 : Health ministry

Heavy rains, hailstorm lash parts of Delhi


Curtailed IPL is one among seven options discussed at owners' meeting: BCCI source

How can you eat bats & dogs: Shoaib Akhtar lashes out at China


Coronavirus: 4 admitted in Nagpur hospital return home without informing authorities



NC chief Farooq Abdullah meets his son Omar Abdullah in sub-jail in Srinagar

Excise duty on petrol, diesel hiked by Rs 3/lt; no change in prices; govt to get Rs 39,000 cr


Coronavirus positive cases in Maharashtra rise to 19
Coronavirus positive cases in Maharashtra rise to 19
Infosys evacuates building in B'luru after employee comes in contact with suspected COVID-19 patient


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर