Yes Bankके संस्थापक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापा
महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के सौ दिन पूरा होने पर आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे। मुंबई से विमान के जरिए लखनऊ पहुंचने के बाद ठाकरे सड़क मार्ग से अयोध्या जाएंगे। वहीं देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में ईजाफा होते जा रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को येस बैंक (Yes Bank) के संस्थापक राणा कपूर (Rana Kapoor) के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा। गौरतलब है कि कपूर के खिलाफ धनशोधन के मामले की जांच चल रही है।अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी उनके समुद्र महल आवास पर की जा रही है।
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भले ही आज हम सबके बीच में नहीं हैं, लेकिन एक प्रभावी नेता के तौर पर उन्होंने भारतीय राजनीति में जो छाप छोड़ी, उसकी वजह से वह आज भी लोगों की जेहन में जिंदा हैं।
माइक्रोब्लॉगिक साइट ट्विटर पर उनकी सक्रियता ने विदेशों में मुसीबतों से घिरे कई भारतीयों की परेशानियों का अंत किया तो उनकी इस सक्रियता ने कई अन्य लोगों को भी प्रेरित किया। अब ट्विटर इंडिया उन्हें अनूठे तरीके से याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
न्यूजीलैंड का दौरा करने के बाद अब भारतीय टीम को अपने घर में दक्षिण अफ्रीकी टीम की मेजबानी करनी है। दक्षिण अफ्रीकी टीम को अपने इस भारत दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ये दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे का ही पूरा कार्यक्रम था जिसमें उन्होंने भारत में टी20 और टेस्ट सीरीज खेली थी। लेकिन अब हालात थोड़े अलग हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पुलवामा आत्मघाती हमला मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें शनिवार को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। एनआई ने अब तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं, जिससे सुरक्ष बलों के खिलाफ 14 फरवरी, 2019 को हुई इस आतंकी वारदात को लेकर कई बड़े खुलासे सामने आने की उम्मीद की जा रही है।
श्री कृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर में खेली जाएगी होली. श्री कृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर पहुंच रहे हैं भारी संख्या में श्रद्धालु. श्री कृष्ण जन्मभूमि में ब्रज की हर होली की छटा की मिलेगी धूम.
उत्तर प्रदेश के गजियाबाद जिले के कोर्ट परिसर में चली गोली उत्तर प्रदेश के गजियाबाद जिले के कोर्ट परिसर में चली गोली. गोली चलने से मची अफरा-तफरी. वकील चैंबर के बाहर चली गोली. पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी. एक बार फिर कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में. कवि नगर थाना क्षेत्र की घटना.
नोएडा- सोसाइटी में चली गोली. दिल्ली पुलिस के एसीपी के फ्लैट की दीवार पर लगी गोली. पुलिस का कहना है कि ग्राउंड फ्लोर से चलाई गई गोली. एसीपी का फ्लैट 14th फ्लोर पर है. ऐसे में नहीं लगता कि टारगेट करके गोली चलाई गई होगी. जिस गाड़ी से गोली चलाई गई वो गाड़ी पहले भी सोसाइटी में आती जाती रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र का मामला.
भागलपुर: स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष और भागलपुर व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की संदिग्ध परिस्थियों में हत्या कर दी गई. घटना देर रात की बताई जा रही है. उनका शव शुक्रवार सुबह उनके कमरे में मिला. इसके साथ ही उनकी नौकरानी का भी शव मिला है, जिसकी हत्या होने की आशंका जताई जा रही है.
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान प्रतिदिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ हंगामा कर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को विधान परिषद भवन के बाहर राजद ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. राजद के विधान पार्षद पिंजरे में बंद एक चूहे को लेकर पहुंचे और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बेगूसराय: बेखौफ चोर कुरियर दुकान में ताला तोड़कर 150 किलो का लोहे का लॉकर उखाड़कर ले गए. इस लॉकर में कुरियर कंपनी का 1 लाख 40 रुपए नगद जमा था.
रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि आगामी राज्यसभा चुनाव में झारखंड में 2 सीटों पर चुनाव होगा. एक सीट पर शिबू सोरेन उम्मीदवार होंगे. जहां तक दूसरी सीट का सवाल है, हम आपको उचित समय पर बताएंगे.
मोतिहारी: पीपराकोठी इलाके में ऑटो और टैक्टर के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दुमका: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में पेड़ से लटकता हुआ एक शव पुलिस ने बरामद किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि वे कोरोना वायरस के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिये गये हैं और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने को कहा गया है.
पटना: पंजाब से आये सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार भेंट की. चंडीगढ़ से पटना तक शुरु हुई सीधी विमान सेवा की पहली उड़ान से आए पंजाब के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पर नीतीश से शिष्टाचार भेंट की.
बिहार : गोपालगंज में फिर दिखा रफ्तार का कहर, बाइक सवार दो युवकों की मौत. तेज रफ्तार बाइक सवारों ने सड़क किनारे बिजली के पोल में मारी थी ठोकर. मीरगंज के लंगड़ा पुल के समीप हुई दुर्घटना.
मध्य प्रदेश के पूर्व नेता दिग्विजय सिंह ने राज्य मंत्रिमंडल प्रस्ताव को लेकर अपने ताजा बयान में कहा कि राज्य मंत्रिमंडल विस्तार विधानसभा के बजट सत्र के बाद किया जाना है.
मध्य प्रदेश : 80 लाख रुपयों की फिरौती के लिये युवक का अज्ञात बदमाशों ने किया अपहरणमध्य प्रदेश के रतलाम में 80 लाख रुपयों की फिरौती के लिये युवक का अज्ञात बदमाशों ने किया अपहरण, पिता के मोबाइल पर कॉल कर बदमाशो ने मांगी फिरौती.
जयारोग्य अस्पताल का छज्जा गिरा. मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ ओपी जाटव के चेंबर का छज्जा टूटकर गिरा. पीडब्ल्यूडी ने कहा भवन खाली कराएं. भवन जर्जर हालत में है कुछ विभागों को खाली करने को कहा. 110 साल पुरानी है जयारोग्य अस्पताल की इमारत. पुरानी इमारत पहले भी बताई गई थी खतरनाक.
ग्वालियर में प्रदेश का सबसे ठंडा दिन. एक ही दिन में 6.5 डिग्री गिरा पारा. बारिश के साथ 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से चली दक्षिणी हवा.
मुरैना श्योपुर और दतिया में 3 दिन में दूसरी बार बारिश 15 गांवों में 3 से 10 मिनट गिरे चने के आकार के ओले. 200 बीघा में खड़ी गेहूं सरसों की फसल को 20% नुकसान. अब बारिश हुई तो चना मसूर को होगा ज्यादा नुकसान. धूप से चटकेगी सरसों. भिंड जिले के कई इलाकों में भी हुई तेज बारिश. आज फिर बारिश और ओले गिरने की संभावना.
प्रशासनिक अमला सतर्क सभी को सावधानी बरतने की दी गई सलाह. ग्वालियर जिला प्रशासन ने ली ज़रूरी बैठक.
Bimal Julka appointed CIC
Sensex nosedives over 1,400 pts on global carnage; Nifty below 11K
Rains bring mercury down as Delhi grapples with traffic congestion
Coronavirus impact: Delhi shooting Word Cup postponed, Olympic test event cancelled
protection from arrest granted to Navlakha, Teltumbde
Bhima Koregaon: SC extends interim
Yes Bank depositors' money safe; RBI working on early resolution: FM
HC directs hospitals to videograph autopsies of people killed in Delhi violence
Sitharaman hits back at Chidambaram for jibe over Yes Bank crisis
Himachal's per capita income Rs 60,000 higher than national individual earning: CM Thakur
Coronavirus: Sonia writes to Cong-ruled state CMs to ensure effective response
DHFL: CBI takes over UP PF scam probe
Delhi man with travel history to Thailand, Malaysia tests positive for coronavirus; total cases 31
Yes Bank resolution to be done "very swiftly"; 30 days outer limit: RBI guv
RBI ready to intervene in whatever way required to respond to coronavirus challenges: Governor Das
Bhutan confirms first coronavirus case
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें