24 घंटों के दौरान 478 नए मामले

भारत में कोरोना के मामलों में तेज बढोत्तरी हो रही है और संक्रमण के मामलों का आंकड़ा ढ़ाई हजार को पार कर गया है। तमाम राज्य इस संक्रमण से बचने के लिए एहतियाती कदम उठा रहे हैं। 


देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 478 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या बढ़कर 2547 हो गई है, जबकि 62 लोगों की अब तक इससे जान जा चुकी है।


देशभर में 24 घंटे में बढ़ गए कोरोना के 478 मरीज, 2 दिनों में तब्‍लीगी जमात से जुड़े 647 मामले सामने आए
देशभर में 24 घंटे में बढ़ गए कोरोना के 478 मरीज, कुल मामलों में 900 से अधिक तब्‍लीगी जमात से जुड़े
देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या बीते 24 घंटों में तेजी से बढ़ी है। कुल मामले 2500 के पार हो गए हैं, जिनमें करीब 900 तब्‍लीगी जमात से जुड़े बताए जा रहे हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि बीते दो दिनों में तब्‍लीगी जमात से जुड़े 647 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो 14 अलग-अलग राज्‍यों से ताल्‍लुक रखने वाले हैं। ये मामले इन लोगों के संबंध तमिलनाडु, दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, कर्नाटक, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम और अंडमान निकोबार से सामने आए हैं। वहीं, दिल्‍ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 384 हो गई है, जिनमें 259 निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए लोग हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 91 नए मामले सामने आए हैं, जबकि मरकज से निकाले गए एक और शख्‍स की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई। इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या 5 हो गई है।


देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच केरल से एक अच्‍छी खबर आई है। यहां एक बुजुर्ग दंपति ने कोरोना को मात देकर मिसाल कायम की है और लोगों के मन में इस घातक बीमारी से जूझने को लेकर उम्‍मीद की किरण जताई है, जो इसके खौफ से दिनरात जूझ रहे हैं। कोरोना पर जीत हासिल करने के बाद उन्‍हें अस्‍ताल से छुट्टी दे दी गई है। केरल में 93 साल, 88 साल के बुजुर्ग दंपति ने दी 'किलर कोरोना' को मात, जगी उम्‍मीद की किरण


देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है, जिसके कारण परिवहन के सभी साधन बंद हो गए हैं। इस बीच एयर इंडिया ने कहा है कि उसकी उड़ानों के लिए 30 अप्रैल तक बुकिंग नहीं हो सकेगी और इसमें घरेलू व अंतरराष्‍ट्रीय सभी तरह की उड़ानें शामिल होंगी। एयर इंडिया के मुताबिक, 'हम 14 अप्रैल के बाद के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।'


बिहार में जनता दल (युनाइटेड) के नेता अजय आलोक ने कहा है कि ऐसे लोगों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया जाना चाहिए, जो राहत कार्यों में बाधा पहुंचाते हैं। उन्‍होंने कहा कि ऐसे लोग अपने-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालते हैं। 

Lets dispel darkness of corona with 9 mins of light at 9 pm on April 5: PM


Suspended J-K police officer Davinder Singh sent to further custody till April 10

960 foreign Tablighi Jamaat members including 4 Americans, 9 Britishers blacklisted, visas cancelled


Marico ties up with Swiggy, Zomato to deliver goods during lockdown

I told PM I am sad about people throwing stones at policemen and doctors: Hima Das


Lets dispel darkness of corona with 9 mins of light at 9 pm on April 5: PM


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी