40 लाख लोगों में बांटा जा चुका है मुफ़्त राशन. U P

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढोत्तरी हो रही है और यह संख्या अब 2 हजार के करीब पहुंच गई हैं। कोविड-19 के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बनकर उभरे दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन में शिरकत करने वाले 6,000 से ज्यादा लोगों की देशभर में पहचान की गई है।  वहीं 21, देश के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का 9वां दिन है। निजामुद्दीन मरकज में शामिल 13 लोग मुरादाबाद में मिले हैं। इस बीच कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 116 हो चुकी है।


देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। अब तक संक्रमण के कुल 1834 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 41 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 437 मामले सामने आए हैं। 


कोरोना से न‍िपटने के ल‍िए द‍िग्‍गज अदाकारा कंगना रनौत ने भी पीएम केयर्स फंड में 25 लाख रुपये दान द‍िए हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार इस बारे में पूछ रहे थे। 




देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच तबलीगी जमात चर्चा के केंद्र में है। देश में गहराते संकट के बीच राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के निजामुद्दीन स्थित इसके मुख्‍यालय में हुए धार्मिक आयोजन में सैकड़ों लोगों ने हिस्‍सा लिया था, जिनमें से कई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच जमात की इमारत से बाहर निकाले गए लोगों को एक क्‍वारंटीन सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उन्‍होंने डॉक्‍टर्स और अन्‍य कर्मचारियों के साथ दुर्व्‍यवहार किया और यहां तक कि उनके ऊपर थूका भी।


 कोरोना वायरस पूरे देश में कोहराम मचा रहा है, जिसके सबसे अधिक मामले महाराष्‍ट्र से सामने आए हैं। यहां कोरोना वायरस के 300 से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कई लोग इस घातक बीमारी के कारण दम तोड़ चुके हैं। इस बीच राज्‍य से एक बुरी खबर धारावी से आई है, जिसकी पहचान एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी के तौर पर रही है। यहां कोरोना संक्रमण का पहला मामला बुधवार को सामने आया. एशिया की सबसे बड़ी झुग्‍गी बस्‍ती धारावी में कोरोना केस से हड़कंप, संक्रमित शख्‍स की हुई मौत.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तंदुरुस्त रहने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुष मंत्रालय के नुस्खों को ट्विटर पर लोगों के साथ साझा करते हुए कहा कि वह भी इन्हें अपनाएं और अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। मोदी ने लिखा है, 'स्वस्थ रहने पर ध्यान दें। अंतत: अच्छा स्वास्थ्य ही प्रसन्नता का राज है।'


कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ चुकी है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। दुनियाभर में इससे हजारों मौत हो रही है और भारत में इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।


 बस्ती निवासी 25 वर्षीय युवक ने बीआरडी कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम.


बैठक में गरीबों को मुफ़्त राशन देने की सीएम ने प्रमुखता से की समीक्षा. सुबह 10 बजे बजे तक पूरे प्रदेश में 40 लाख लोगों में बांटा जा चुका है मुफ़्त राशन. प्राथमिकता के स्तर पर इतनी बड़ी संख्या में हेल्थ प्रोटोकोल के साथ गरीबों का मुफ़्त राशन बांटने वाला पहला प्रदेश बनता उत्तर प्रदेश. मुख्यमंत्री का निर्देश युद्ध स्तर पर हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गरीबों के बीच किया जाए मुफ़्त राशन वितरण.


अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त द्वारा अब तक किए गए कार्यों और मॉनिटरिंग की रिपोर्ट.


मस्जिदों में लोग न आएं न भीड़ भाड़ हो, निज़ामुद्दीन की घटना के बाद से मुस्तैद है लखनऊ पुलिस. एसीपी ग़ाज़ीपुर लखनऊ ने दल बल के साथ मस्जिदों के बाहर loudhailer से किया ऐलान. कोई नियम तोड़कर मस्जिदों में आया तो होगी कड़ी कार्रवाई.


तब्लीगी जमात में लखनऊ से शामिल कुल 24 लोगों को आइसुलेट कर दिया गया है. इसमें 3 लोंगो को कोरोना के सिम्टम्स दिख रहे थे. जिनकी जांच कराई गई लेकिन सभी रिपोर्ट निगेटिव है. सभी को लोकबंधु अस्पताल में आसुलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. 14 दिन तक सभी को कोरन्टीन किया जाएगा.


फसल कटाई और कृषि उपज के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट.


लखनऊ में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए mentally challenge बच्चे भी बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं, जबसे इस वायरस के खिलाफ जंग शुरू हुई है इस संस्था में भी छोटे छोटे बच्चे मास्क बनाने के काम मे लग गए हैं, एक दिन में ये छोटे बच्चे ngo के लोगों की मदद से करीब 500 मास्क बना रहे हैं. मास्क की quality काफी बढ़िया है इसलिए कई प्राइवेट जगहों से इसकी डिमांड भी आ रही है


राज्य कर्मचारियों को मार्च का वेतन आज से ही मिलेगा. अमूमन नए वित्तीय वर्ष की वजह से नया बजट आने पर 5 अप्रैल के बाद से राज्य कर्मचारियों को सरकार वेतन देती रही है, लेकिन इस बार विभाग वेतन मद में नए बजट का इंतज़ार नहीं करेंगे और आज से ही वेतन जारी करेंगे. सरकार ने संविदा कर्मचारियों को भी तत्काल भुगतान का आदेश दिया है.


कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना धीरे-धीरे अपना पैर पसार रहा है. उत्तर प्रदेश के आगरा में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. बुधवार को आगरा में कोरोना के एक और मामले सामने आए हैं. अबतक कुल 12 मामले सामने आ चुके हैं. वहां के सार्थक नर्सिंग होम के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि डॉक्टर का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव है. उसकी रिपोर्ट पहले ही कोरोना.


बेगूसराय में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुख्यालय डीएसपी के द्वारा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा उपलब्ध कराए गए 400 मांस्क और साबुन का वितरण किया गया.


आईएएस अधिकारी सुखदेव सिंह ने झारखंड के मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभाला.


बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अब तक बिहार में 23 कोरोना वायरस के मामले हैं और 1 की मौत हुई है.


कोडरमा: ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगलाखलार में विवाहिता की हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार खिरियासारण गिरिडीह निवासी 23 वर्षीय प्रियंका देवी पिता पुनीत राय की शादी हिन्दू रीति रिवाज से 6 साल पहले बंगला खलार निवासी श्यामलाल राय से हुई थी.


रांची में एक मलेशियाई महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रशासन को एहतियात बरतने तथा लोगों से प्रशासन का सहयोग करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में वरीय अधिकारियों को लॉकडाउन के संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि झारखण्ड के लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.


दक्षिण पूर्व रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस से नयी दिल्ली से 17 मार्च को रांची पहुंचने वाली मलेशियाई युवती के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ट्रेन संख्या 20840 के उस बी1 कोच के यात्रियों के नाम, फोन नंबर और पते अधिकारियों को जांच के लिए सौंप दिए हैं जो उस दिन रांची आए थे.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी भरा वीडियो पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को पंजाब के लुधियाना में हिरासत में ले लिया.


बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कोरोना उन्मूलन कोष में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की अपनी शेष राशि 3.18 करोड़ रुपये देने की सहमति दी है. इसमें राज्य सरकार के निर्णयानुसार कोरोना उन्मूलन कोष में दिया जाने वाला 50 लाख रूपये की राशि भी शामिल है.


बेगूसराय जिले के बखरी नगर पंचायत के इटवा चौर स्थित एक गहरे खड्ड में स्नान करने के दौरान मंगलवार को डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई.


बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23 हो गई.


राजधानी दिल्ली में मरकज में कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद भिण्ड जिला प्रसासन अलर्टभिण्ड-राजधानी दिल्ली में मरकज में कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद भिण्ड जिला प्रसासन अलर्ट. गोहद की लक्ष्मण तलैया इलाके की मस्जिद में तब्लीगी जमात के रुके 14 लोगों का मेडिकल परीक्षण कर मस्जिद में ही 14 दिनों के लिए कोरोंनटाइमन में भेजा गया. ये सभी फरबरी महीने में दिल्ली, बिहार, यूपी से गोहद आये थे तब्लीगी जमात में.


कोरोना से वचाव और लॉकडाउन का पालन करने के लिए गाया गया एक लोकगीत सोशल मीडिया में तेजी से बायरल हो रहा है. साथ ही लोकप्रिय भी यह वीडियो खासी वाहवाही लूट रहा है. जी हां यह वीडियो की सच्चाई का जब हमने पता लगाया तो यह वीडियो भगत सिंह जी विश्वकर्मा निवास रायसेन जिले के ग्राम चंपानेर तहसील सुल्तानपुर का निकला. भगत विश्वकर्मा शिक्षक हैं और कोरोना से बचाव के लिए उन्होंने घर में रहियो यार ना जईयों बजारे * लोकगीत गाया है.


निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए लोगों को खोजने में जुटा प्रशासन. शहर के चप्पे-चप्पे में खोजा जा रहा लोगों को. प्रशासन और पुलिस की टीमें निकली जांच में. मुखबिरों को भी किया गया सक्रिय. सूचना मिलते ही उठाएंगे अगला स्टेप.

RBI announces more measures to deal with economic fallout of Covid-19


300 people from Karnataka attended Nizamuddin jamaat: Minister

Pakistan Army shells forward areas along LoC in J-K's Rajouri


Coronavirus: Over 200 cases registered, 4053 people detained in Delhi  for violating lockdown orders
people evacuated in 36 hours: Sisodia
Tabligh's Nizamuddin centre cleared, 2361 


Over 400 Russian citizens stranded in India flown back


Chopper scam: SC asks Christian Michel to move Delhi HC for interim bail

Rs 1 cr for kin of healthcare personnel if they die while treating coronavirus cases: Kejriwal


RBI announces more measures to deal with economic fallout of Covid-19

300 people from Karnataka attended Nizamuddin jamaat: Minister


Pakistan Army shells forward areas along LoC in J-K's Rajouri



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर