भारत की हाइड्रॉक्सीक्लोरक्वीन दवा कोरोना संकट काल में संजीवनी बूटी
दुनिया भर में ईसाई समुदाय 10 अप्रैल के दिन को गुड फ्राइडे के तौर पर मना रहा है। मोदी सरकार की ओर से घोषित 3 सप्ताह के लॉकडाउन का आखिरी हफ्ता खत्म होने को है और इस बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं। भारत की हाइड्रॉक्सीक्लोरक्वीन दवा कोरोना संकट काल में संजीवनी बूटी साबित हो रही है। लगातार कई देश इसकी मांग कर रहे हैं। ब्राजील और अमेरिका के बाद अब इजरायल के पीएम ने भी आपूर्ति की मंजूरी देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है।
कोरोना के खिलाफ एकीकृत लड़ाई को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कोविड-19 फंड से राज्य सरकारों को 15000 करोड़ की राशि मंजूर की है। इसके जरिए आधारभूत संरचना और शोध पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बीते 24 घंटे में बढ़ गए कोरोना के 678 मरीज, 33 की मौत, कई राज्यों में मास्क हुआ अनिवार्य. देशभर में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6412हो गए हैं ।
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण 1603532 मामले .महाराष्ट्र से सामने आए हैं, जिनमें से 746 मरीज अकेले मुंबई से हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 834 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 763 दिल्ली मरकज से जुड़े बताए जा रहे हैं। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का नंबर आता है, जहां कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 720 हो गए हैं, जिनमें 430 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े बताए गए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 21 हॉटस्पॉट की पहचान कर उन्हें सील कर दिया गया है। वहीं, तेलंगाना में कोरोना के मरीजों की संख्या 471 हो गई है। यहां भी 388 मामले मरकज से जुड़े बताए जा रहे हैं। यूपी में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 410 हो गए हैं, जिनमें 221 मरकज से जुड़े बताए गए हैं। यहां नोएडा में 22 हॉटस्पॉट की पहचान कर उन्हें सील कर दिया गया है। केरल में कोरोना वायरस मामले बढ़कर 357 हो गए हैं। इस बीच राज्य से एक अच्छी खबर आई है, जहां कोरोना से संक्रमित 8 विदेशी नागरिक अब ठीक हो गए हैं। सरकार ने यहां सभी मछुआरों को दो-दो हजार रुपये और लॉटरी विक्रेताओं व बीड़ी उद्योगी के कार्यकर्ताओं को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
तब्लीगी जमात का कोई भी व्यक्ति कहीं रह गया है, तो वो खुद सामने आ जाए. जिन्होंने उन्हें कहीं रखा है वो खुद ऐसे लोगों की जानकारी दे दें
सरकार ने आरोग्य सेतु शुरू किया है. सभी को इसको डाउनलोड करना चाहिए. प्रदेश के सभी जन से इसे डाउनलोड करने का आह्वान किया गया है.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही है. सरकार ने 15 जिलों को सील कर दिया है. जरुरत के सामान के लिए लोग अपने घरों से बाहर न निकलें, इसके लिए भी सरकार ने पूरा प्लान बना लिया है और इसे लागू भी कर दिया है. अब हॉटस्पॉट्स कंप्लीट लॉकडाउन वाले क्षेत्रों में जरूरत के हर सामान की होम डिलीवरी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि जिन इलाकों और जिलों में हॉटस्पॉट को सील किया गया है, वहां किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी.
अलीगढ़ के आर्य समाज मंदिर में बड़ी सादगी के साथ एक शादी संपन्न हुई. शादी समारोह में दूल्हा सिर्फ 2 बराती लेकर पहुंचा. दुल्हन की तरफ से भी 2 लोग ही मौजूद रहे. सबसे अहम बात यह है कि दूल्हे ने लॉकडाउन के नियमों का पूरा पालन किया. चेहरे पर मास्क पहनकर और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद पूर्ण विधि विधान के साथ मंडप में दुल्हन के साथ फेरे लिए. अग्नि को साक्षी मानते हुए दूल्हे ने दुल्हन के साथ सात फेरे लेने के बाद शादी में मौजूद सिर्फ 3 लोगों का आशीर्वाद लिया.
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर कथित रूप से हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है.
कोरोनावायरस ने महामारी का रूप धारण कर लिया है. इस संक्रमण से छोटे बच्चों को सुरक्षित रखने के पूर्ण आहार देना जरूरी है. जिससे उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर न हो सके. क्षमता कमजोर होने से बच्चों को संक्रमित होंने का खतरा है. ऐसे में मां का दूध कोरोना संक्रमण से लड़ने की ताकत देगा. यह बात क्वीन मैरी अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ड़ एस़ पी़ जैसवार ने कही.
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने हॉटस्पॉट इलाके को सील करने का आदेश पारित कर दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जिलों के 104 इलाके को हॉटस्पॉट चिन्हित कर सील कर दिया है. राजधानी लखनऊ में 8 बड़े और चार छोटे हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. उन्हीं में से एक है कैसरबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत फूलबाग का इलाका जहां रहमानिया मस्जिद में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पुलिस ने इस पूरे इलाके को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया है. साथ ही लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि इलाका सील किया जा चुका है. इसलिए कोई भी व्यक्ति ना तो बाहर से अंदर आ सकता है और ना ही अंदर से बाहर जा सकता है. जरूरी सामान घर तक पहुंचा दिया जाएगा. इस पूरे इलाके को सैनिटाइज भी किया गया है.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बीजेपी सांसद ने ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे तहसीलदार की पिटाई कर दी. जहां एक तरफ पूरा देश एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है. वहीं इस सांसद का दुर्व्यवहार शर्मनाक है. इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि जिस सांसद को जेल में होना चाहिेए, वो अभी भी रोड पर घूम रहा है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के बीच लखनऊ जू को सैनिटाइज किया गया है. नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में जू को पूरी तरह साफ सुथरा बनाते हुए सैनिटाइज किया गया है. बाड़ों में विशेष तौर पर सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल का छिड़काव किया गया है. साथ ही पोटैशियम परमैंगनेट का इस्तेमाल करते हुए खाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मांसाहारी प्राणियों को मल्टी विटामिन की खुराक भी दी जा रही है. ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष तौर पर दी जा रही है.
उत्तर प्रदेश की मऊ जिला पुलिस ने दो और ऐसे लोगों का पता लगाने में सफलता हासिल की है, जिन्होंने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इन दोनों लोगों को एकांतवास में भेजा गया है और उनके नमूने भी परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं. इसी के साथ वाराणसी जोन के जिलों में जमात के कुल सदस्यों की संख्या 216 हो गई है, जबकि उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 387 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 410 पहंची. जिसमें से 221 जमाती शामिल.
शहडोल में कर्फ्यू, सड़क पर दिख रहे सिर्फ पुलिस अधिकारीशहडोल जिले में आज कर्फ्यू लागू है सुबह से ही पुलिस के अधिकारी सड़कों पर आवाजाही कर लोगों पर नजर रख रहे हैं. शहर के सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात है, आने-जाने वालों को पूरी तरह से रोक कर रखा जा रहा है. उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है, कर्फ्यू के लागू होने से अधिकांश लोग घरों में ही हैं इक्का-दुक्का लोग जो सड़कों पर निकल रहे हैं. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला जिले में लगातार थाना प्रभारियों से संपर्क बना रहे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
छिंदवाड़ा में बढ़े कोरोना पॉजिटिव मरीजछिंदवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर चार हो चुकी है. इनमें से एक युवक की मौत हो चुकी है. तीन पोजिटिव को आइसोलेशन में रखा गया है. जिसमें मृतक के पिता, दीदी और जीजा शामिल है. मृतक इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ था और छिंदवाड़ा का ही रहने वाला था. वो 19 मार्च को छिंदवाड़ा आया था. मृतक युवक के संपर्क में आने से ये तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह सब लोग मृतक के संपर्क मे आए हुए थे.
जैसे ही मृतक किशनलाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसके पश्चात ही प्रशासन ने उसके संपर्क में आए सभी लोगों को कवारेंटाइन कर दिया था और सैंपल ले कर जबलपुर भेजा गया था. कुल 52 सैंपल जबलपुर लैब पहुंचाए गए थे. उसमे से आज 12 लोगों के रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे 10 लोग नेगेटिव एवं 2 लोग पॉजिटिव आये है. बाकी की रिपोर्ट आने अभी शेष है. एडीएम राजेश बाथम ने बताया कि दोनों कोरोना पोजिटिव मरीज मालवाड़ा के निवासी हैं.
रायसेन में जहां मिला कोरोना का मरीज, वहां लोगों की स्क्रीनिंगरायसेन शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पॉजिटिव पाए गए युवक के मोहल्ले गवोई पुरा को चारों तरफ से देर रात सील किए जाने के बाद गुरुवार सुबह आसपास के लोगों की स्क्रीनिंग होगी. मरीज के पत्नी, बच्चों और बड़े भाई के परिवार सहित 13 सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया है. मोहल्ले में सेनिटाइजेशन किया जा रहा. पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कलेक्टर ने आगामी आदेश तक शहर में कर्फ्यू घोषित कर दिया है.
विधायक रामेश्वर शर्मा ने की मांग, एमपी के विधायक भी दें 30 प्रतिशत सैलरीभोपाल के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संकट से लड़ने के लिए जिस प्रकार सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत की कमी की गई है. मुझे ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश के विधायकों को भी अपने वेतन से 30 प्रतिशत वेतन इस विपदा की घड़ी में देने पर सहमति देनी चाहिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह है कृपया इस पर निर्णय लें.
पूर्व सीएम कमल नाथ ने इंदौर के डॉक्टर को दी श्रद्धांजलिपूर्व सीएम कमल नाथ ने इंदौर में कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टर की मृत्यु पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, इंदौर में कोरोना से जंग लड़ते हुए डॉक्टर की दुःखद मृत्यु की जानकारी मिली. ऐसे कर्मवीर योद्धा को नमन. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. हम सब मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.
बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री, राज्य के मंत्रियों एवं विधान मंडल के सदस्यों के वेतन में अगले एक साल तक 15 प्रतिशत कटौती करने एवं उक्त राशि 'कोरोना उन्मूलन कोष' में देने को बुधवार को मंजूरी दे दी.
झारखंड सरकार द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण केन्द्र ने राजस्थान से वापस लौटे 20 मजदूरों को पृथकवास केंद्र पर बुधवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर मदद पहुंचायी.
कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्धों की पहचान करने के लिए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य कर्मी लोगों के बीच जाकर उनका नमूने इकट्ठा कर रहे हैं और आपूर्ति में कमी को देखते हुए यहां स्थानीय स्तर पर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट विकसित की जा रही है.
दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलियाचक (नावाडीह) गांव निवासी तबलीगी जमात के एक सदस्य के खिलाफ पृथकवास एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
झारखंड की बाघमारा विधानसभा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को उच्च न्यायालय से उस समय बड़ा झटका लगा जब न्यायालय ने यौन शोषण मामले में उनकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी.
बिहार के कटिहार जिला के नगर थाना ड्राइवर टोला में 16 वर्षीय लड़की ने बुधवार देर शाम अपने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से स्वयं को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली.
बिहार के नवादा जिले में एक व्यक्ति के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 38 हो गयी है. इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी.
Another COVID-19 death reported in Karnataka, toll rises to 6
COVID-19 death toll rises to 169, no. Of cases climbs to 5,865 in India: Union Health Ministry
COVID-19: IMF anticipates sharply negative economic growth fallout since the Great Depression
Coronavirus cases in Delhi mounts to 720; death toll rises to 9
Delhi govt launches 'Operation SHIELD' in 21 containment areas
Pak aiming to score narrow political goals by seeking COVID-19 initiatives under SAARC: Sources
India's fuel consumption falls 18 pc as coronavirus eviscerates energy demand
10 new coronavirus cases reported in Karnataka, tally climbs to 191
Odisha extends lockdown till Apr 30, urges Centre to stop train, air services till month end
Jaish militant arrested in Baramulla
We shall win this together: PM Modi to Prez Trump on coronavirus
55 new coronavirus cases reported in Guj; state tally 241
Maha records 229 new COVID-19 cases, count 1,364; 25 deaths
First COVID-19 death in Jharkhand
Man tests positive for coronavirus in C'garh; state tally 11
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें