चीन के खिलाफ ‘बेहद गंभीरता से जांच’- USA

कोरोना के कहर जारी है और इससे निपटने की कोशिशें भी, देश में अभी तक कोरोना के कुल मामले बढ़कर 30 हजार के पार हैं, वहीं महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां संक्रमण के कुल मामले  9 हजार के पार हैं वहीं दिल्‍ली में संक्रमण के आंकड़े 3100 के पार हो चुके हैं। 


कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है, जिससे अब तक 2.14 लाख लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 31.05 लाख लोग संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक तबाही अमेरिका में मची है, जहां 57,862 लोगों की इससे जान जा चुकी है, जबकि 10.22 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं।


WHO ने दुनिया के कई हिस्सों में कोरोनो वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि महामारी अभी खत्म होने से बहुत दूर है, 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि करीब 50 लोगों ने बैंकों को 60 हजार करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया है। इसे आधार बनाकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा।


कोरोना वायरस के कहर से कोई भी नहीं बच पा रहा है। इसी क्रम में मुंबई पुलिस ने अपने 55 साल से अधिक उम्र के कर्मियों को छुट्टी पर जाने और घर पर रहने के लिए कहा है। मुंबई के पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह का आदेश तब आया है जब मुंबई पुलिस के 3 कर्मियों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। 


कोरोना महामारी से लड़ाई में हर खास ओ-आम लगा हुआ है, केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी इस बीमारी से लड़ने में युद्धस्तर पर प्रयासरत हैं ऐसे में आम लोग और समाज के सभी वर्ग भी बढ़चढ़कर कोरोना से लड़ाई में आगे आ रहे हैं।


 Maharastra: कोरोना से लड़ाई के लिए आगे आया मुस्लिम समाज, पुणे में 'क्वारंटीन सेंटर' के लिए दी मस्जिद


साइंस की दुनिया भी बड़ी उलझी हुई है, सालों से आकाश में उड़न तश्तरियों को देखे जाने के दावे किए जा चुके हैं लेकिन असल में ये सिर्फ बातें ही हैं इनपर कभी मुहर नहीं लगी, वहीं इस बार फिर UFO देखने का दावा किया गया है.


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संबंध में चीन के खिलाफ ‘बेहद गंभीरता से जांच’ कर रहा है। ट्रंप ने इस कथन से संकेत दिया है कि अमेरिकी प्रशासन बीजिंग से जर्मनी द्वारा मुआवजे के रूप में मांगे गए 140 अरब डॉलर से कहीं बड़े मुआवजे के बारे में सोच रहे हैं। कोरोना वायरस की महामारी की शुरुआत के वक़्त से ही इसके बारे में साज़िश की कहानियां इंटरनेट पर कही-सुनी जा रही हैं. कोरोना वायरस को लैब में तैयार किए जाने का दावा तो फ़ेसबुक और ट्विटर से आगे बढ़कर रूस के सरकारी टेलीविज़न चैनल के प्राइम टाइम तक पहुंच गया. महामारी के महीनों हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद साज़िश की ये कहानियां ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.कोरोना वायरस: भारतीय मीडिया के निशाने पर चीन क्यों? कोरोना वायरस को लेकर चीन और अमरीका में तीखी कहासुनी. कोरोना पर चीन सेंसर कर रहा है आलोचना वाली रिपोर्टें?
बल्कि अब तो सरकारी अधिकारी, वरिष्ठ राजनेता और अमरीका और चीन के मीडिया आउटलेट्स नए और अपुष्ट दावों को बढ़ावा दे रहे हैं. लिजियान के दावे को फैलाने में कई चीनी दूतावासों और दुनिया भर में फैले सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी अपनी भूमिका निभाई.


लैरी रोमानॉफ़ ख़ुद को एक रिटायर्ड मैनेजमेंट कंसल्टेंट और बिज़नेसमैन बताते हैं.साथ ही उनका कहना है कि वे शंघाई की फुडान यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफ़ेसर भी हैं और उन्होंने एग़्जिक्युटिव एमबीए की सीनियर क्लासेज के लिए अंतरराष्ट्रीय मामलों पर केस स्टडीज भी प्रेजेंट की है. बात डब्लूएचओ की फंडिंग तक पहुंच गई. चीन की सरकार से जुड़े लोगों और मीडिया में जब ये ख़बरें चलने लगीं कि कोरोना वायरस की महामारी के पीछे अमरीका का हाथ है तो वॉशिंगटन में भी इसकी प्रतिक्रिया होने लगी.राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना वायरस को चाइनीज़ वायरस करार दिया तो विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने चीन से भ्रामक सूचनाओं को रोकने की मांग की. राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में ये घोषणा की वो विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमरीकी फंडिंग रोकने जा रहे हैं . उन्होंने डब्लूएचओ पर चीन परस्त होने का आरोप लगाया. इसके जवाब में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रॉस एडहानोम गीब्रियेसस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी की फंड कटौती के लिए ये सही समय नहीं है. वुहान की लैब से कोरोना के निकलने की कहानी. लेकिन अमरीकी राजनेताओं और राजनीतिक विश्लेषकों के एक तबके ने भी कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर अपुष्ट दावे करने का सिलसिला जारी रखा. फॉक्स न्यूज़ में प्राइम टाइम होस्ट करने वाले टकर कार्लसन ने एक स्टडी का ज़िक्र किया जिसमें ये संभावना जताई गई थी कि वुहान की किसी प्रयोगशाला से कोरोना वायरस दुर्घटनावश फैल गया.रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर टॉम कॉटन और टेड क्रूज ़ ने भी ऐसी ही संभावनाएं जाहिर कीं.फ़रवरी में ग्वांगज़ू स्थित साउथ चाइना यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नॉलॉजी के दो शोधकर्ताओं बोटाओ शियाओ और ली शियाओ ने एक रिसर्च पेपर का शुरुआती ड्राफ्ट जारी किया, जिसका औपचारिक मूल्यांकन होना बाक़ी थी.


 


​राजस्थान के कोटा में फंसे बिहार के छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। कोटा में अलग-अलग राज्यों के बड़ी संख्या में छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते छात्र यहां फंसे हुए हैं। 


 


दिल्ली सरकार ने 3 मई तक जारी लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कुछ सेवाओं को खोलने की अनुमति दी है। पैथोलॉजिकल प्रयोगशालाओं से लेकर बुक स्टोर्स और प्लंबिंग सर्विस समेत कुछ सेवाओं को केजरीवाल सरकार ने शुरू करने की अनुमति दी है। 


तमिलनाडु में वेल्लोर के समीप आंध्र प्रदेश के साथ लगी सीमा पर दो चौकियों पर बनायी गयी अस्थायी दीवारें सोमवार को निरीक्षण करने के बाद एवं जनमत का ख्याल रखते हुए हटा दी गयीं। तमिलनाडु में लोगों के अनधिकृत प्रवेश को रोकने में मदद के लिए सिनागुंडा और पोन्नई में आंध्र प्रदेश की सीमा पर कंक्रीट के खोखले ब्लॉकों से दीवारें खड़ी कर दी गयी थीं।


लॉकडाउन में जहां एक तरफ कुछ स्कूल अभिवावकों पर फीस जमा करने के लिए लगातार दवाब बना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बनारस का एक ऐसा स्कूल मिसाल कायम किया है. स्कूल ने अपने सभी छात्रों से फीस नहीं लेने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद हर कोई इस स्कूल की तारीफ कर रहा है. स्कूल ने सभी बच्चों की 3 महीने की फीस माफ कर दी है. आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के परिजनों की मदद के लिए भी कहा है.


समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कोरोना ड्यूटी में लगे हर तरह के स्टाफ को पीपीई किट देने की मांग उठाई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि " कोरोना ड्यूटी में लगे उन हर तरह के स्टाफ को तत्काल पीपीई किट दिए जाएं, जिनका लोगों से ज्यादा संपर्क होता है. जैसे सभी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, आपूर्ति सेवा में लगे ड्राइवर और राशन डीलर, इनकी नियमित जांच होनी चाहिए.


 


पंद्रह दिन पहले उत्तर प्रदेश के इंसाफ अली ने श्रावस्ती जिले में अपने घर पहुंचने के लिए मुंबई से पैदल चलना शुरू किया था. मुंबई के वसई में रहने वाले मजदूर अली ने रास्ते में भोजन और पानी के लिए खासा संघर्ष किया लेकिन उन्होंने चलना जारी रखा और लगभग 1,500 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव पहुंचे.


उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए अपनी वेदना बताई.लॉकडाउन के वक्त बूढ़ी मां के साथ पूर्व राज्य मंत्री ने तीन दिन कैसे काटे. बिना आटा और दवाइयों के राज्यमंत्री और बूढ़ी मां को तीन दिन रहना पड़ा. डॉक्टर सीपी राय उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री हैं. उन्होंने बताया कि शुरू में आटा खत्म होने पर उन्हें मित्र के घर फोन करके आटा मंगाना पड़ा.


प्रयागराज में सबसे ज्यादा प्रदेश के प्रतियोगी विद्यार्थी रहते हैं. सभी विद्यार्थी लॉकडाउन के चलते वहां फंसे हुए हैं. कोटा से अपने विद्यार्थियों को लाने के बाद अब योगी सरकार प्रयागराज में फंसे विद्यार्थियों को उसके घरों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. 


प्रयागराज में विभिन्न जिलों के रहने वाले छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत घरों तक सुरक्षित पहुंचाने संबंधी प्रक्रिया की समीक्षा. मध्य प्रदेश से प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाने की रणनीति को लेकर समीक्षा की गई. अब तक आए सभी प्रवासी श्रमिकों व युवाओं के लिए गांवों-कस्बों और संबंधित जनपदों में ही 15 लाख रोजगार व नौकरियां उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई कमेटी की प्रगति की समीक्षा की.


प्रदेश की 23 करोड़ आबादी को वैश्विक महामारी से बचाने के साथ ही बाहरी राज्यों में फंसे नागरिकों को घरों तक सुरक्षित पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इसके साथ ही श्रमिकों के लिए प्रदेश में 15 लाख रोजगार/नौकरियां देने के अभियान में भी योगी सरकार जुटी है. आज की बैठक में इन्हीं विषयों पर पुरजोर चर्चा हुई है. कोविड समीक्षा श्रमिकों, प्रतियोगी छात्रों और युवाओं को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की प्रक्रिया की समीक्षा की गई.


 


पालघर में भीड़ की हिंसा का शिकार हुए संतों को आज श्रद्धांजलि देगा विश्व हिंदू परिषद. शाम को दिया जलाने और एक समय उपवास रखने की जारी की अपील.


 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ग्राम पगौना, थाना अनूपशहर, जनपद बुलंदशहर में हुई हत्या की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होने  जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुँच कर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या देने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं.


विदिशा के छात्रावास में युवक ने लगाई फांसी
विदिशा शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत काछी कुआ हरिजन छात्रावास में रहने वाले युवक ने फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक विनोद रायकवार 41 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.



रायसेन जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद स्वास्थ्य अमला मैदान में जुट गया है। शहर के अलग अलग वार्डों में मंगलवार सुबह स्वास्थ्य सर्वे टीम का पहुंचना शुरू हो गया है। आज शहर में नई बस्ती भोपाल-सागर तिराहे से लेकर पाटनदेव तक स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा। साथ ही 283 कोरोना संदिग्ध की जांच रिपोर्ट लंबित है, इनमें से बड़ी संख्या में आज शाम तक रिपोर्ट के नतीजे आ सकते हैं।


मध्य प्रदेश : विदिशा में पिता ने की 4 साल की बेटी की हत्याविदिशा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के बरखेड़ा जागीर गांव में एक पिता ने घरेलू विवाद में अपनी 4 साल की बेटी की हत्या कर दी. थाना प्रभारी अजय दुबे के अनुसार घटना सोमवार रात करीब 12:30 बजे की है. आरोपित पिता उधम सिंह अहिरवार का अपनी पत्नी के साथ विवाद हो रहा था इसी विवाद में उधम ने पत्नी सहित चार बेटियों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिसमें 4 साल की गौरा अहिरवार की मौत हो गई. वहीं 7 साल की बेटी गायत्री गंभीर रूप से घायल है. पत्नी शारदाबाई को भी चोटें आई हैं सभी को रात में ही शमशाबाद अस्पताल ले जाया गया जहां से इन्हें विदिशा रेफर किया. थाना प्रभारी अजय दुबे ने बताया कि आरोपित पिता उधम सिंह अहिरवार को गिरफ्तार कर उस पर धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है. मामला घरेलू विवाद का सामने आया है, फिलहाल जांच चल रही है.



 बैतूल जिले के भैंसदेही में 6 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए युवक को सोमवार रात भैंसदेही अस्पताल से जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। दो बार की गई सैंपल की जांच में पॉजीटिव पाए जाने के बाद 22 अप्रैल को तीसरा सैंपल लिया गया था और जांच के लिए भेजा गया था। 6 दिन बाद भी जांच रिपोर्ट प्राप्त न होने से यह संभावना है कि सैंपल गुम हो गया है। अब प्रशासन मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए फिर से भेज रहा है। बताया जा रहा है कि जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने पर मरीज की छुट्टी कर दी जाएगी, लेकिन पॉजीटिव आने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया जाएगा।


रायसेन जिले में मंगलवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इस तरह जिले में कुल 45 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं. विगत दिनों कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले दो सगे भाई अमित और सुमित अग्रवाल के परिवार का भी एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके अलावा 10 पॉजिटिव का ताल्लुक जमात से है. इन्हें प्रशासन ने पूर्व से ही क्वारण्टाइन करके रखा था.


इंदौर में सेंट्रल जेल के 19 कैदी निकले कोरोना पॉजिटिवइंदौर सेंट्रल जेल के 19 कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, इन्हें अस्थाई जेल में शिफ्ट किया जा चुका है. इंदौर के सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की है.


कोरोना से इस जंग में आयुर्वेद एक बड़ा हथियार बन कर सामने आया है. इसी के तहत आयुष मंत्रालय द्वारा त्रिकुटा चूर्ण को घर-घर पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है. जबलपुर के आयुर्वेदिक महाविद्यालय को वितरण सेंटर बनाया गया है जहां चूर्ण गोलियों का वितरण किया जा रहा है.


 


घर मे बारी बारी से लोगो को घर मे बुला कर बालो की कटिंग और सेविंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने रतलाम के मोहन नगर निवासी दो भाइयों के विरुद्ध धारा 188 में एफआईआर दर्ज की. दोनो भाई द्वारा अपने घर पर ग्राहकों को बुला कर बालो की कटिंग बनाने का किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया था. वायरल वीडियो के आधार पर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम द्वारा मामला दर्ज.


आरक्षक ड्यूटी के पश्चात घर पहुंचा जहां उसके सीने में दर्द हुआ परिजन और पुलिस विभाग द्वारा उसको अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. राजेश राय की उम्र 35 वर्ष थी.


 


खेत पर काम कर रहे किसान के साथ मारपीट कर गुप्तांग काटा, दबंगो ने काटा गुप्तांग, पेठे की फसल पर करने गया था रखवाली, किसान को एम्बुलेंस से विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, पुलिस पहुंची घटना स्थल पर, किसान की हालत गंभीर होने के कारण विजयपुर से किया ग्वालियर रैफर , विजयपुर थाना क्षेत्र के ऊमरीकला की घटना.



Pak Army shells three sectors along LoC in Poonch


Arnab Goswami questioned by cops over remarks against Sonia

Not feasible now to conduct pending class 10, 12 board exams: Sisodia tells HRD minister


Over Rs 68,600 cr loans of wilful defaulters, including Choksi, Mallya firms, written off: RBI in RTI reply

Next year's Olympics will be cancelled if pandemic not over: Games chief


Pak Army shells three sectors along LoC in Poonch


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी