दिल्ली में हाॅट स्पॉट के इलाके बढ़ते जा रहे हैं

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार जारी ही है, इस बीच उत्तर प्रदेश से अर्थव्यवस्था को लेकर कुछ राहत भरी खबर है। यहां 20 अप्रैल से कुछ उद्योगों को शर्तों के साथ खोला जाएगा। संकट के समय में भारत दुनिया भर के कई देशों की मदद के लिए आगे आया है और अमेरिका, इज़रायल सहित हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन दवा को करीब 55 देशों को निर्यात कर रहा है। 


दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तो बढ़ ही रहे हैं लेकिन चिंता की बात यह है कि हॉट स्पॉट के इलाके भी बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को संक्रमितों की संख्या 1578 पहुंच गई। खबर है कि शाहीन बाग भी कोरोना के हॉट स्पॉट इलाकों में शामिल हो गया है। दिल्ली में संख्या बढ़कर 60।


कोरोना की वजह से विकास का पहिया रुक गया है। लेकिन यूपी सरकार ने ऐहतियात के साथ 20 अप्रैल से 11 उद्योगों में कामकाज की इजाजत दे दी है। लेकिन कंपनियों को दिशानिर्देशों की कड़ाई से पालन करना होगा।


 देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले साढ़े 12 हजार से ज्‍यादा हो गए हैं, जबकि 420 लोग इस घातक संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। देश में बीते 24 घंटों में बढ़े कोरोना के 800 से ज्‍यादा मरीज।


विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक गुरुवार तक दुनिया भर में 1,954,724 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और इस महामारी से 126,140 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में संक्रमण की संख्या 12,759 हो गई है।


दिल्ली में महंगा पड़ा ऑनलाइन Pizza मंगवाना, डिलीवरी बॉय निकला कोरोना पॉजिटिव।


कोरोना संक्रमण के हिसाब से छत्तीसगढ़ को 3 जोन में बांटा गया है। इसमें रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव सहित बिलासपुर को ऑरेंज जोन में कोरबा को अति संवेदनशील बता रेड जोन में रखा गया। वहीं बाकी के जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं। कृषि और जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि रायपुर और दुर्ग को अगले 72 घंटे तक पूरी तरह से बंद रखा गया है. केवल पेट्रोल पंप दूध एलपीजी की ही फैसिलिटी जारी रहेगी।


एक ओर गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है वहीं दूसरी और इंदौर में पानी की समस्या भी लोगों को परेशान करने लगी है। दरअसल ज्यादातर लोगों के घर पर होने के चलते पानी की ज्यादा जरूरत महसूस हो रही है। जिसे सुचारू करने के लिए कलेक्टर ने उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं।


इंदौर के हीरा नगर इलाके में आज दोपहर कुछ नोट सड़क पर मिलने की खबर आई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर एसएचओ राजीव सिंह भदौरिया पहुंचे और नोट को सेनेटाइज़ करवा कर जब्त किया। SHO राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि नोट किसी के गिरे हैं या जानबूझकर फेंके गए हैं इसकी जांच की जा रही है। जब्त किए गए नोट कुल 6480 ₹ हैं जिनमें 500,200, 100,50 और 20 के नोट भी शामिल हैं।


ग्वालियर के महाराज बाड़े पर रोज का करोड़ों का कारोबार होता था लेकिन लॉकडाउन के चलते अंचल का ये सबसे बड़ा मार्केट सुनसान पड़ा है. बैंक, कपड़ा कारोबारियों से लेकर सराफा बाज़ार की सड़कें के दूर-दूर तक सुनसान नजर आ रही है। लेकिन उम्मीदें तभी पूरी होंगी जब लोग अपने घरों में रहें।


दमोह : चौकी प्रभारी ने की दुकान में घुसकर मारपीट दमोह- नोहटा थाने की बनवार चौकी प्रभारी के द्वारा दुकान में घुसकर मारपीट, किराना एवं फुटवेयर की दुकान में घुसकर मारपीट, लॉक डाउन के दौरान खुली थी दुकान, जिस पर हुआ विवाद. पीड़ित पक्ष के द्वारा लिखित शिकायत देने के बावजूद पुलिस बना रहे समझौते के लिए दबाव, घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी नहीं दे रहे कोई बयान.


जबलपुर - पनागर विधानसभा के गांव खमरिया में गर्मी में भीषण जल संकट के कारण एक एक बूंद पानी को तरस रहे लोग. वहीं ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे। मशीन जलने की शिकायत कई बार करने पर भी कोई अधिकारी कर्मचारी ध्यान देने को तैयार नहीं है. ऐसे में लापरवाही के कारण हो बड़ी चूक होने का खतरा मंड़रा रहा है. वहीं गांव के लोगों ने कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में सैनिटाइजर और मास्क वितरण भी नहीं हुआ।


किसानों से गेहूं ख़रीद की आज से हुई शुरुआत। एक दिन में सिर्फ 6 किसानों को sms से सूचना भेजने के बाद ही वो खरीदी केंद्रों तक अपने गेंहू लेकर आएंगे। लेकिन ऐसे में 6 से ज्यादा किसान या जिनके पास SMS नहीं गया है वो भी गेहूं लेकर आ रहे है. जिससे वाद विवाद के हालात बन रहे हैं। किसानों को डर सता रहा है कि एक दिन में 6 किसान तो एक महीने में सिर्फ 180 किसान ही गेहूं बेच पाएंगे जिससे किसानों में अफरा तफरी है। एक-एक समितियों के पास 500 या 800 - 900 किसानों के रजिस्ट्रेशन हैं। जिससे लॉकडाउन में गेहूं ख़रीदी करना सरकारी अफसरों के गले की फांस बन गयी है।


धार - इंदौर से गायब कोरोना पॉजिटिव मरीज पीथमपुर से मिला। पीथमपुर की राम रतन कालोनी में रुका हुआ था मरीज। सूचना मिलने पर प्रशासन और मेडिकल टीम ने सर्च कर वापस पहुंचाया इंदौर. इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज जारी।


उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पीड़ितों की मुश्किल राह को असान बना रही है। यह हेल्पलाइन सिर्फ जरूरतमंदों की मदद ही नहीं कर रहा है, बल्कि संदिग्धों की पहचान, उनकी काउंसिलिंग और चिकित्सकीय सुविधा भी मुहैया करा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर ऐसी शिकायतों के निस्तारण के लिए अलग से कोविड डैशबोर्ड बनाया गया है। इस पर सिर्फ लॉकडाउन से होने वाली समस्याओं को ही सुना जा रहा है. इससे अब तक 10,3870 शिकायतों का निस्तारण हो चुका है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में दवाईयों, स्टेशनरी और पालतू जानवरों का भोजन भी आज( गुरुवार से) से होम डिलीवरी किया जाएगा। गोरखपुर के एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया, "कोरोना वायरस को रोकने के लिए इस समय पूरे इंतजाम किये जा रहे हैं। राशन, दूध, सब्जी और फलों के बाद लोगों को जरूरतों को देखते हुए और संक्रमण से बचाने के लिए दवाइयां, स्टेशनरी और पालतू जानवर के खाने का समान होम डिलीवरी किया जाएगा।


एक चौंकाने वाली घटना में, एक पिता ने अपनी 8 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी क्योंकि उसे अपनी पत्नी पर संदेह था कि उसने उसे धोखा दिया था और बेटी उसके अवैध संबंध से पैदा हुई थी. पुलिस ने पहले पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी क्योंकि लड़की का शव 29 मार्च को उसके शौचालय में मिला था।


नोएडा पुलिस का एक 'ड्रोन' अचानक लापता हो गया है. ड्रोन को कोरोना संक्रमण फैलने के बाद एक सोसाएटी की निगरानी में लगाया गया था। चार-पांच दिन से पुलिस अचानक गायब हुए इस ड्रोन को तलाशने की कोशिशों में हलकान है। फिलहाल अब ड्रोन की तलाश में दूसरे ड्रोन लगाए गए हैं। फिर भी गायब हुआ ड्रोन नहीं मिला है। गायब होने वाले ड्रोन की अंतिम लोकेशन निमार्णाधीन इमारत सुपरटेक नार्थ आई के करीब थी।


भारतीय वायुसेना के एक चीता हेलीकॉप्‍टर ने बागपत में पूर्वी परिधीय एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को एहतियाती लैंडिंग की। भारतीय वायु सेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर हिंडन एय़रबेस पर लौट आया है। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर यहीं से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इसे बागपत में एक्‍सप्रेसवे पर लैंड कराना पड़ा। हालांकि, कुछ देर बाद ही एयरफोर्स का चीता हेलीकॉप्‍टर वापस हिंडन एयरबेस लौट गया।


मौत के बाद भी 'लॉकडाउन' जी हां यह शब्द आपको सुनने में अजीब जरूर लगेगा, लेकिन इस शब्द में कितनी हकीकत है. आज आपको बताएंगे कि आखिरकार मौत के बाद भी लॉकडाउन क्यों है? आपको बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में इस वक्त पूरी दुनिया है. हर कोई अपने घरों में कैद है, वहीं सरकार और प्रशासन पूरे जी-जान से लगे हुए हैं. कोरोना वायरस की चेन तोड़ी जाए और इस कोरोना जैसे युद्ध पर फतेह की जाए, लेकिन लॉकडाउन के आदेश के बाद लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. मजबूर भी आखिर क्यों ना हो, क्योंकि इस बीमारी का खतरा ही इतना भयानक है.


समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को भाजपा सरकार पर तंज कसा और कहा कि सरकार लोगों को डराकर नहीं बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. अखिलेश यादव ने गुरूवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि 'कोरोनाकाल' में जिन्हें भी वायरस से पीड़ित होने के लक्षण दिखें, उन्हें स्वयं जांच के लिए आगे आना चाहिए. उन डक्टरों का सहयोग और सम्मान करना चाहिए जो अपना जीवन दांव पर लगाकर आपकी जान बचा रहे हैं. सरकार को भी लोगों को डराकर नहीं बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए.


कोरोना वायरस से जंग को कारगर बनाने के लिए 'सीएम कोविड-19 केयर फंड' में लगातार सहायता राशि जारी है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एच.सी. अवस्थी ने अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से उनके फंड में 20 करोड़ रुपये का चेक दिया. पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बुधवार को अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस विभाग की ओर से 20 करोड़ की धनराशि का चेक प्रदान किया. यूपी पुलिस ने अपने एक दिन का वेतन कोरोना से जंग के लिए दान किया है. यह राशि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग मजबूत करने के उद्देश्य से कोविड फंड में जमा होगी.


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जेलों में 500 से भी अधिक कैदियों ने कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों की देखभाल करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.3 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया है. जेल में सिलाई, बुनाई व बढ़ई इत्यादि का काम कर मिलने वाली मजदूरी से कैदियों ने ये पैसे जमा किए थे. ये कैदी मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद और बागपत के जेलों से


झारखंड उच्च न्यायालय ने रांची में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के ‘हॉट स्पॉट’ हिंदपीढ़ी से लोगों के सड़क पर निकलने और शहर के दूसरे इलाकों में जाने को समाज के लिए खतरा बताया है तथा इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव एवं अन्य को नोटिस जारी कर 17 अप्रैल को जवाब देने का निर्देश दिया है.


झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में एक व्यक्ति बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसे मिलाकर रांची में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 14 हो गयी है, जबकि पूरे झारखंड में रोगियों की संख्या बढ़कर अब 28 हो गयी है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन में रोजगार सृजन एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को गहन समीक्षा की.


औरंगाबाद एवं पूर्वी चंपारण जिलों में स्वास्थ्य जांच करने एवं लॉकडाउन का अनुपालन कराने गयी स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस एवं प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने बुधवार को हमला कर दिया जिसमें 17 सरकारी कर्मी घायल हो गए.


समस्तीपुर जिले के धरमपुर मोहल्ला स्थित एक घर से पकड़े गए 9 विदेशी नागरिक सहित दस व्यक्ति बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिये गए.


बिहार के पटना और वैशाली जिले में कोरोना संक्रमण के 2 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 72 हो गए हैं, जबकि इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी.



105 new COVID-19 cases in Guj; state tally jumps to 871


Nine new coronavirus positive cases reported in AP, tally rises to 534

25 fresh cases of coronavirus in Rajasthan


ED files money laundering case against Tablighi Jamaat leader Maulana Saad Kandhalvi

COVID-19 cases in Delhi mount to 1,640; death toll climbs to 38: Authorities


India received 5 lakh rapid COVID-19 testing kits from China: Health Ministry

Coronavirus case tally crosses 2,000-mark in Mumbai


COVID-19: Clinical trial of plasma enrichment technique to begin in 3-4 days, says Kejriwal

PM reviews impact of COVID-19 on economy; 2nd stimulus in consideration


2 more die of COVID-19 in UP, total cases climbs to 773

Rahul pitches for aggressive testing, united fight to defeat COVID-19


Pak army shells forward areas along LoC in J-K's Rajouri, Poonch
 


emergency landing on highway near Hindon
Cheetah helicopter on COVID-19 duty makes 


Actor Ranjit Chowdhry passes away


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी