कोरोना के खिलाफ देशवासियों की जंग जारी

 


कोरोना के खिलाफ देशवासियों की जंग जारी है जिसका एक नजारा रविवार रात देखने को मिला जब पीएम मोदी की अपील पर समूचा देश एकजुट हुआ और रात 9 बजकर 9 मिनट पर घर की लाइटें बंद कर घरों की बालकनी और छतों पर दीए, मोमबत्ती और फ्लैश लाइटें जलाईं। 



 देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 3500 को पार कर गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस से लड़ने का जज्बा रविवार रात देशवासियों ने नौ बजे एक साथ दीपक, टार्च, मोमबत्ती, मोबाइल फोन का फ्लैश जलाकर, ताली- थाली, नगाड़े, शंख, बजाकर दिखाया।


दुनिया के तमाम देशों की ही तरफ कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप झेल रहे पाकिस्तान के लिए उसकी खस्ता हाल अर्थव्यवस्था ने संकट को और बढ़ा दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद ही संकेतों में कहा है कि उनके देश के सामने एक तरफ कुआं और दूसरी तरफ खाई वाली स्थिति पैदा हो गई है।


सीएम योगी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सांसदों से बात की. इस दौरान उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों से जनता का लाभांवित होना सुनिश्चित करें. कोरोना संक्रमण से फैले महामारी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों और विधायकों से मदद मांगी है. साथ ही उनसे कहा कि इस महामारी में अपना सहयोग दें.


प्रयागराज में तबलीगी जमात के खिलाफ टिप्पणी करने पर चाय की दुकान पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान लौटन निशाद के रूप में हुई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और मृतक के परिवार को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही आदेश दिया है कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया जाए.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकेत दिया है कि राज्य में 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी ने संसद के सदस्यों के साथ एक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग की और उनसे लोगों के बड़ी संख्या में इकट्ठा न होने और सामाजिक दूरी के सिद्धांतों का पालन करना जारी रखने के लिए सहयोग की मांग की.


उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित 75 और लोगों के साथ राज्य में कोरोना मामलों की संख्या कुल 257 तक पहुंच गई है. मरीजों की इस संख्या में 98 लोगों का संबंध दिल्ली में आयोजित तब्लीगी जमात की मरकज से है. बस्ती व मेरठ में एक-एक की मौत होने के साथ राज्य में शुक्रवार तक मरीजों की गिनती 177 थी.


दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात मरकज के इज्तिमा में शामिल बांदा का एक और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. अब यहां संक्रमित जमातियों की संख्या दो हो गयी है. वहीं अभी 13 जमातियों की रिपोर्ट आने का इंतजार है. चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त (कमिश्नर) गौरव दयाल ने बताया, "शनिवार देर रात किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ से कोविड-19 की आयी रिपोर्ट में बांदा जिले के शिव गांव का एक 42 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. यह व्यक्ति निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात मरकज के इज्तिमा में शामिल होकर लौटा था और पुलिस ने चिह्नित कर उसे 2 अप्रैल को बांदा मेडिकल कॉलेज के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया था.


हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, सफाईकर्मी कोरोना के खिलाफ जंग में योद्धा हैं जो जान की बाजी लगाकर काम कर रहे हैं. इनकी मदद करना, इन्हें और इनके परिवारों को सुरक्षित रखना, हर ढंग से हिमायत करना-हम सबका फर्ज है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीया जलाने के सुझाव पर तंज कसते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पीपीई का अभाव और अपर्याप्त टेस्ट किट असली चुनौती है, जिसका सामना देश कर रहा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि लोगों के लिए पर्याप्त टेस्ट किट नहीं. स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त निजी सुरक्षा उपकरण नहीं. गरीबों को खिलाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं. ये आज की असली चुनौतियां हैं.


सदर बाजार इलाके में पुलिस और स्थानीय सभासद की मौजूदगी में और काफी समझाने बुझाने के बाद स्थानीय लोग मेडिकल कर्मियों को सर्वे करने देने के लिए तैयार हुए. बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में कम्प्लीट हुआ सदर बाजार में लोगों के हेल्थ के सर्वे का काम.


जमात के कारण कोरोना का संकट टालने के लिए लखनऊ कैन्ट में लगा 48 घन्टे का कर्फ़्यू. मध्य कमान ने दिया आदेश. सैन्य छेत्र में केवल QRT और मेडिकल टीम की इंट्री.


फूलपुर पुलिस थाना क्षेत्र के थाना गांव में शनिवार की शाम मोदी किट को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद मुसहर समुदाय के लोग उग्र हो गए. आरोप है कि उन्होंने पुलिस पर पथराव किया. इस हमले में फूलपुर के इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. खबर है कि उग्र भीड़ ने पुलिस का टियर गन और एक मोबाइल छीन लिया है. पुलिस की एक बाइक भी कूंच दी गई है. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना गांव में जमकर तांडव मचाया. कई मुसहरों की मड़इयां फूंक दी गई हैं. 


आगरा में कोरोना पोजेटिव केश की संख्या आज हुई 48. कल भेजे गए सैम्पल में से 3 और लोगों को आया कोरोना पॉजिटिव, राहत की बात आज आये पॉजिटिव में नहीं है कोई जमाती. आगरा से भेजे गए कोरोना जांच सैम्पल में अभी और भी रिपोर्ट आना बाकी. फिलहाल किसी जामाती के न होने से प्रशासन को मिली राहत.


कानपुर के 6 इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया है. पूरी तरह से इलाके को सील कर दिया है. अनवरगंज, बेकनगंज, चमनगंज, बाबूपुरवा, मछरिया, कर्नलगंज और घाटमपुर को रेड जोन घोषित कर दिया है. यहां अब ड्रोन से निगरानी होगी. रोड पर दिखाई देने पर पांच लाख का जुर्माना लगेगा. इन इलाकों की मस्जिदों में लोगों के संपर्क में कोरोना पॉजिटिव जमाती आये थे. घर-घर होगा सघन स्वास्थ्य परीक्षण, पीएसी बुलाई गई.


तबलीगी जमात के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. गाजियाबाद-दिल्ली के बाद अब जमातियों ने कानपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और नर्सों के साथ बदतमीजी की है. डॉक्टरों के साथ बदतमीजी का यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जमाती कानपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों से बदसलूकी कर रहे हैं. जगह-जगह थूक रहे हैं, एक साथ इकट्ठे होकर डॉक्टरों से बहस लड़ा रहे हैं. जमाती सीढ़ियों पर और वार्ड में जगह-जगह थूक रहे हैं. बीड़ी-सिगरेट की मांग कर रहे हैं.


चाईबासा जिले के सोनुआ थानांतर्गत धोलाबनी गांव में एक ग्रामीण के घर पर माओवादियों ने आईईडी विस्फोट कर आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने एक परिवार के लोगों को अगवा करने की कोशिश की और धारदार हथियार से हमला कर वहां से भाग निकले.


कोरोना वायरस के संभावित लक्षण वाले लोगों का पता लगाने के लिए रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में शनिवार को व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया गया. चार दिनों पूर्व इस इलाके से एक मलेशियाई महिला के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद शनिवार को 6,690 लोगों की जांच की गयी.


अररिया जिले के एडीबी चौक स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मी द्वारा उधार पेट्रोल नहीं देने पर तीन हमलवारों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


बिहार के भागलपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के एक अन्य मामले की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी बिहारवासियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बत्तियां बंद करके दरवाजे या बालकनी में नौ मिनट तक दीप, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना वायरस से बचाव में अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें.


मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरू खान ने एक स्वचालित सैनिटाइजेशन मशीन बनाया है. 62 वर्षीय नाहरू खान ने यह सैनिटाइजेशन मशीन मंदसौर स्थित ​इंदिरा गांधी जिला अस्पताल को गिफ्ट कर दिया है. उनका कहना है कि मैंने यह मशीन यूट्यूब देखकर बनाया है. इसे बनाने में मुझे 48 घंटे लगे. उन्होंने बताया कि इससे कोविड -19 महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी.


मध्य प्रदेश में COVID-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब प्रदेश के मुख्‍य सचिव इकबाल सिंह बैंस का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिख कर सीएम शिवराज से कहा है कि प्रदेश में मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को घरों में भोजन उपलब्ध कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बच्चों को मिड डे मील के तहत उनके घर भोजन पहुंचा रही है. मध्य प्रदेश की सरकार को भी पंजाब सरकार की तर्ज पर इस काम को अंजाम देना चाहिए.


मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में अब संक्रमित लोगों की संख्या 181 हो गई है, जबकि इससे 11 लोगों की मौत हो गई है.


देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, हालांकि इसी बीच छत्तीसगढ़ से सुखद खबर सामने आ रही है. यहां के एम्स अस्पताल से 10 मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य में अब तक 70 फीसद मरीज इस संक्रमण से उबर कर अपने घर जा चुके

PM pays tribute to Jagjivan Ram on birth anniversary


Sleep in the times Of Corona

PM's 9-minute lights-out call goes well without disrupting electricity grid


Short of protective gears, health, sanitation workers forced to risk their lives daily: Rahul

Lighting lamps alone won't help win war against COVID-19: Cong


PM discusses coronavirus situation with Sonia, Manmohan, Pranab

Lockdown to be lifted on April 15, need mechanism to ensure no crowding: UP CM


Pak militant with ISI link held in Afghan for ISIS-claimed terror attack on Kabul gurdwara

Army foils infiltration bid in Kupwara, 5 militants, one soldier killed


Trump requests Modi to release Hydroxychloroquine ordered by US

It's everyone's collective duty to help, protect health workers: Priyanka Gandhi Vadra


PM pays tribute to Jagjivan Ram on birth anniversary


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर