लॉकडाउन का वैसे ही पालन किया जाए

20 अप्रैल यानि आज से कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में छूट दी गई है। लेकिन दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि लोगों के सेहत को ध्यान में रखते हुए किसी तरह की छूट नहीं दी जा रही है। अमेरिका में पिछले चौबीसे घंटे में लगभग 2 हजार लोगों की मौत 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव कम होगा, वहां 20 अप्रैल के बाद कुछ आवश्यक गतिविधियों की छूट दी जाएगी।


सफदरजंग अस्पताल में एक शख्स ने किया आत्‍महत्‍या का प्रयास, खून छिड़कर वायरस फैलाने की दी धमकी​


गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 30 हॉटस्पॉट हो गए हैं।

  Ap देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR ने लॉकडाउन 7 मई तक बढ़ा दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा- लॉकडाउन में नहीं मिलेगी कोई छूट. UP के जिन जिलों में कोरोना के 10 से ज्यादा केस, वहां नहीं मिलेगी रियायत . देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है, लेकिन सरकार द्वारा 20 अप्रैल से चयनित इलाकों में चुनिंदा आवश्यक गतिविधियों को अनुमति दी गई है। जैसे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, मोटर मैकेनिक, बढ़ई द्वारा दी जाने वाली सेवाएं आज से चालू हो सकेंगी। ग्रामीण इलाकों में चल रहे उद्योगों को सामाजिक दूरी के सख्त नियमों के साथ काम करने की अनुमति दी जाएगी। कृषि, बागवानी गतिविधियों, खेतों में काम कर रहे किसान तथा कामगारों को कृषि उत्पादों की खरीद की अनुमति है। इससे लोगों में उम्मीद जगने लगी थी कि जहां-जहां पर कोरोना का असर कम है, वहां-वहां सरकारों और प्रशासनों द्वारा छूट दी जाएगी, लेकिन कई राज्य सरकारों ने स्पष्ट कर दिया कि वे रियायतें नहीं देने जा रहे हैं, लॉकडाउन का वैसे ही पालन किया जाए, जैसे किया जा रहा है।



ई-कॉमर्स के गैर-जरूरी वस्तुओं पर पाबंदी    
सबसे पहले केंद्र सरकार ने ही यू-टर्न लेते हुए लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-जरूरी वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी। 15 अप्रैल को जारी आदेश में ई-कॉमर्स कंपनियों को 20 अप्रैल से गैर-जरूरी सामान की बिक्री की अनुमति दी गई थी।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये स्पष्ट कर दिया है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के 10 से ज्यादा पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं उन्हें अभी नहीं खोला जाएगा। 20 अप्रैल से प्रदेश में उद्योगों को सशर्त शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने कहा कि जिले के निवासियों के हित में, हम सख्त लॉकडाउन उपायों को लागू करेंगे और कोविड 19 से निपटने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। कृपया जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें। यानी किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी। गाजियाबाद एसएसपी की तरफ से कहा गया, 'जनपद में 20 अप्रैल 2020 से कोई भी नई आर्थिक/वाणिज्यिक/औद्योगिक/कार्यालयी/परिवहन/शैक्षणिक व अन्य गतिविधियां अग्रिम आदेशों तक प्रारंभ नहीं की जाएगी। जिन नियमों एवं कानूनों के तहत लॉकडाउन चल रहा है वह उसी प्रकार यथास्थिति सख्त एवं प्रभावी ढंग से लागू रहेगा।



इसके अलावा पंजाब सरकार ने रकहा कि वह तीन मई तक गेंहू की खरीद को छोड़ कर कर्फ्यू में और कोई छूट नहीं देगी। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोरोना वायरस महामारी के कारण उभरे हालात को लेकर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के बाद यह घोषणा की।



बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से निजी और सरकारी क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा उद्योगों को काम शुरू करने की जो छूट दी जा रही है, उससे सड़क निर्माण तथा विनिर्माण कार्यों में लगे कामगारों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन तीन हजार उद्योगों को कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी गई है, उनमें 900 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं। सिंचाई, हरियाली मिशन और मनरेगा से जुड़े मजदूर भी काम पर जा सकेंगे। इसके लिए प्रशासनिक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि किसी को बेवजह परेशान न होना पड़े।



वहीं तमिलनाडु सरकार राज्य में कुछ उद्योगों को पाबंदियों से ढील देने पर फैसला कर सकती है। यह फैसला एक विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर विचार करने के बाद लिया जाएगा। राज्य सरकार ने कहा कि रिपोर्ट सोमवार को आने की संभावना है और कोई फैसला लिए जाने तक मौजूदा पाबंदियां लागू रहेंगी। कर्नाटक सरकार भी छूट देने पर विचार कर रही है। लॉकडाउन को 21 अप्रैल मध्यरात्रि तक बढ़ाने के लिए रविवार को नए आदेश जारी किए।



गुजरात सरकार ने गुरुवार को उद्योगों और वाणिज्यिक गतिविधियों को 20 अप्रैल से फिर से शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए था। हालांकि, ये छूट राज्य के विभिन्न शहरों में हॉटस्पॉट के रूप में घोषित क्षेत्रों में लागू नहीं होगी।


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार 20 अप्रैल से आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ करने पर विचार कर रही है। गांवो में मनरेगा के काम शुरू हो गए हैं।



राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सरकारी कार्यालयों में 20 अप्रैल से 33% कार्मिकों को रोटेशन के आधार पर बुलाने के निर्णय को फिलहाल टाल दिया गया है। अभी केवल सचिव, विभागाध्यक्ष, उप सचिव स्तर के अधिकारी, उनका निजी स्टाफ ही दफ्तर आएंगे। आगे इस संबंध में चरणबद्ध रूप से निर्णय लिया जाएगा। मॉडिफाइड लॉकडाउन में नगरपालिका के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग शुरू हो सकेंगें। शहरी क्षेत्रों में उन्हीं उद्योगों को सीमित छूट दी गई है, जिनमें श्रमिकों को फैक्ट्री में रखने की उचित व्यवस्था उपलब्ध है। 20 अप्रैल से शुरू होने वाले मॉडिफाइड लॉकडाउन का यह कतई मतलब नहीं कि लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं। लोग किसी सूरत में अपना जीवन खतरे में न डालें। लॉकडाउन की उसी तरह पालना करें, जैसे अब तक करते रहे हैं। आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त कोई बाहर निकला तो कार्रवाई होगी।' 


महाराष्ट्र के पालघर के एक गांव में चोरी के संदेह पर ग्रामीणों ने 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, और 110 को गिरफ्तार किया गया है।


एक तरफ देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गोवा से अच्छी खबर आई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित सभी 7 रोगी ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।


उत्तर प्रदेश के महराजगंज में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की सर्तकता और लोगों की सूझबूझ से कोरोना हार गया. जिले के कुम्हरिया बुजुर्ग के दो, बड़हरा इंद्रदत के एक, विशुनपुर कुर्थिया के दो, विशुनपुर फुलवरिया के एक पॉजिटिव मरीज को चार अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा जगदौर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से हड़कंप मच गया था, लेकिन प्राशासनिक कार्यकुशलता और लोगों की सूझ-बूझ के कारण डाक्टरों की टीम के सुरक्षा चक्र ने 14 दिन बाद इस संक्रमण से विजय पा ली. सभी संक्रमित स्वस्थ्य हो गये. महराजगंज जिला कोरोना मुक्त हो गया. 


कोरोना को बेदम करने के लिए उत्तराखंड पुलिस दिन-रात तन-मन-धन से जुटी है. अधिकांश पुलिसकर्मी घर जाने के बजाये थाने चौकी में ही ड्यूटी के बाद का बचा हुआ वक्त काट रहे हैं, ताकि वे घर आने जाने का वक्त बचाकर उसे भी ड्यूटी में लगा सकें. साथ ही उनके इस कदम से किसी अन्य के संक्रमित होने का अंदेशा भी नहीं रहेगा. इतना ही नहीं इन तमाम सराहनीय कोशिशों के संग उत्तराखंड राज्य पुलिस ने अब अपने वेतन में से 3 करोड़ रुपये भी कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई की खातिर इकट्ठे किये हैं. 


कोरोना के संक्रमण को रोकने को लेकर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना संक्रमण छिपा रहे हैं और संक्रमण फैला रहे हैं, उनपर अटेम्प्ट टु मर्डर (Attempt to murder) का केस (case) चलना चाहिए. बृजेश पाठक योगी कैबिनेट में कानून मंत्री हैं. कानून मंत्री ने कहा कि जो भी इस तरह का काम करेगा, उस पर हत्या करने की कोशिश का रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए. तभी ये लोग सुधर पाएगे और इसका अक्ल का ठिकाना लगेगा.


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रवासी मजदूरों के लिए भावुक अपील की है. उन्होंने सरकार से कहा किप्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी लें. उन्होंने कहा कि हम मजदूरों को इस तरह नहीं छोड़ सकते हैं. मजदूरों को घर लाने की योजना सरकार बनाएं. जो यूपी के प्रवासी मजदूर अलग-अलग प्रदेशों में फंसे हुए हैं. उनसे मैं बात कर रही हूं. मैंने राजस्थान में, दिल्ली में, सूरत में, इंदौर में, भोपाल में, मुंबई और अन्य प्रदेशों में फंसे हुए लोगों से बात की है. उनकी सबसे बड़ी समस्या क्या है?


कोविड-19 संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए किए जा रहे बंद के पालन में उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में 'कमी' पाई गई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और गौतम बुद्ध नगर सहित इन 45 जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को भेजे गए पत्र में उनके प्रदर्शन को 'असंतोषजनक' करार दिया है.


योगी सरकार का बड़ा फ़ैसला पिछले डेढ़ महीनों के दौरान देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में आए पांच लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को नौकरी और रोज़गार देने के लिए योगी सरकार ने बनाई उच्चस्तरीय कमेटी.


योगी सरकार का बड़ा फ़ैसला. पिछले डेढ़ महीनों के दौरान देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में आए पांच लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को नौकरी और रोज़गार देने के लिए योगी सरकार ने बनाई उच्चस्तरीय कमेटी. कमेटी में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग प्रमुख सचिव कौशल विकास शामिल होंगे.


लखनऊ के नार्थ जोन में हसनगंज में यूसुफ मस्जिद. मंडियॉव में अल्हयात मस्जिद. गाजीपुर थाना क्षेत्र में पीरबाग मस्जिद और आसपास का इलाका सील. पूर्वी zone में कैंट का तोपखाना इलाका. सदर में रामदास का हाता मोहल्ला और तेलीबाग के घोसियाना का बड़ा इलाका सील हुआ है.


राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट की लापरवाही. लखनऊ पुलिस का शानदार काम. लोहिया इंस्टीट्यूट से कल रात एक कोरोना मरीज फरार हो गया था. लखनऊ पुलिस ने रात भर अभियान चलाकर मरीज को फिर पकड़ा.


आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने team11 की बैठक में अधिकारियों को कल से कुछ उद्योगों को मिलने वाली सशर्त छूट के संबंध में निर्देश दिए कि किस तरीके से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए छूट दी जाए, ताकि लॉक डाउन का उद्देश्य प्रभावित ना हो. इस पर 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फील्ड के अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री निर्देश देंगे.


उत्तर प्रदेश के रामपुर में सेनेटाइजेशन करने के लिए गए एक युवक की सेनेटाइजर पिलाकर हत्या कर दी है. रामपुर के मोतीपुरा गांव में कोरोना के खतरे के बीच सेनेटाइजेशन करने गए युवक का स्थानीय लोगों से कुछ विवाद हो गए थे. इसके बाद कुछ दबंगों ने उसे जबरन सेनेटाइजर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक के भाई का आरोप है कि उसका भाई 14 अप्रैल को मोतीपुरा गांव में सेनेटाइजेशन करने गया था. कुछ बदमाशों ने उसे पीटा था. स्थानीय लोगों ने युवक को रामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक ही गांव के पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.


इंदौर के जुनी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की कोरोना के चलते मौत हो गई. देर रात उन्होंने अरविंदो अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली.


जबलपुर- कोरोना वायरस के पहले पॉजिटिव मरीज मुकेश अग्रवाल के द्वारा कचनार सिटी में बेची गई जमीनों में बने डुप्लेक्स में से ही एक डुप्लेक्स में रहने वाली किराएदार नुसरत परवीन भी पॉजिटिव निकली.


जबलपुर में शनिवार को 78 सैम्पल की परीक्षण रिपोर्टआईसीएमआर लैब से प्राप्त हुई हैं. इनमें से पांच सैंम्पल पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसमें चार का संबंध राठौर परिवार से है. जबकि एक का प्रोसेस में है और शेष 72 सैंम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं. जबलपुर में अभी तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हुई है. जिसमें 3 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.


अवैध शराब की बिक्री पर प्रसाशन का छापा. सटई रोड स्थित शराब की दुकान से चोर रास्ता बनाकर बड़ी मात्रा में निकाली जा रही थी शराब. पुलिस ने सैकड़ों पेटी में लाखो की शराब जप्त की. रात से कार्रवाई जारी, लॉकडाउन के दौरान शील की गई थी शराब दुकाने.


लेकिन इस बीच शराब की दुकानों से चोरी-छिपे लगातार शराब निकाल कर बेचने की प्रसाशन को मिल रही थी जानकारी. राजस्व,आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जारी.


लॉकडाउन के दौरान जबलपुर से एक और अच्छी खबर सामने आ रही है, यहां युवा मोर्चा द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया और प्रोटेक्शन किट प्रदान की गई. इस किट में हैंड ग्लव्स मास्क सैनिटाइजर विटामिन की गोलियां बैंडेज प्रदान कर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया.


भोपाल-लॉकडाउन के बीच कोहेफिजा में पुलिस ने पकड़ा बड़ा जुआ. जुआरियों ने जुआ खेलने के लिए किराये पर लिया था फ्लैट. पुलिस ने मौके से 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार. गिरफ्तार जुआरियों में राजनैतिक दलों से जुड़े नेताओं के बेटे भी शामिल हैं. पकड़ाए जुआरियों में सभी बैरागढ़ के रहवासी. कोहेफिजा पुलिस ने जानकारी के बाद कि कार्रवाई.


कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मेदिनीनगर स्थित केंद्रीय कारा से शनिवार को 30 कैदियों को रिहा कर दिया गया। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रिहा किये गये सभी लोग 7 साल से कम की सजा पाये कैदी हैं.


झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में 29 मार्च को पकड़े 17 विदेशियों में वेस्ट इंडीज के 35 वर्षीय एक नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे थे.


बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित चंद्र किशोर राय के घर में ही शुक्रवार को यह हत्या हुई थी.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के दौरान वर्ग 9 एवं 10 के लिये ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश दिया है. सभी जिलों के डीएम, पुलिस अधीक्षक, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमण्डलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं उपमहानिरीक्षक से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नीतीश ने वर्ग 9 एवं 10 के लिये ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने का शनिवार को निर्देश दिया.


पटना जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक मामला आने के साथ ही राज्य में शनिवार को वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86 हो गयी है.


पटना को हाजीपुर से जोड़ने के लिए गांगा नदी पर बने गांधी सेतु के खंभा संख्या 41 के पास शनिवार को नाव डूबने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि अन्य तीन अभी भी लापता बताए जा रहे

MP: COVID-19 cases rise to 1,407; death toll reaches 72


Social distancing will protect people from COVID-19: CM

Two coronavirus deaths reported in Karnataka, toll rises to 16


Coronavirus cases in Delhi cross 2000 mark; death toll rises to 45: Authorities

No. Of COVID-19 cases climbs to 1,100 in UP


Maharashtra records 552 new cases; state COVID-19 tally 4200

35 more test corona positive in Delhi's Tughlakabad Extn red zone


DGCA directs airlines to stop taking bookings


ahead of the curve in post-COVID world: PM
Health ministry sets up task force to work on 


Covid-19 death toll rises to 519, cases cross 16,000 mark


Govt makes a U-turn, stops sale of non-essential items through e-commerce platforms

Coronavirus spreading in Delhi, won't relax lockdown just yet: Kejriwal


228 new COVID-29 cases in Guj; state tally rises to 1,604


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी