प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जरूरतमंदों को 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बांटे गए

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 8400 के पार पहुंच चुका है। राजधानी दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 43 हो चुकी है और इन इलाकों को पूरी तरह से शील कर दिया गया है। इस बीच सरकार लगातार स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कदम उठा रही है। लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जरूरतमंदों को 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बांटे गए हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि फिर बढ़ सकती है।


दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी तक 1150 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई।

 महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित एक लोकप्रिय हिंदू मंदिर, तुजला भवानी मंदिर के महंत ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद कथित तौर पर रविवार को कई लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।


देश भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से तो बढ़ ही रहे हैं। लेकिन दुख की बात है कि इससे हमें बचाने वाले डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाप भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। 


देश भर में फैलते कोरोना वायरस के बीच पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से फोन पर बात की और ये सलाह दी।


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 480 हो गए हैं, जिसमें से 45 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हो गए हैं। प्रदेश के 41 जिलों में इसका कहर फैल चुका है।


लॉकडाउन के चलते पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसका असर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। ऐसे में योगी सरकार ने छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है।


कोरोना वायरस के शिकार हुए ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जॉनसन ने रविवार को स्टेट फंडेड एनएचएस मेडिक्स और कर्मचारियों को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया। 


दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए हए हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद में भी भूकंप के झटके महससू किए गए हैं। भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। पौने छह बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए।


लॉकडाउन के बीच गुजरात में ड्रोन से पान मसाला की डिलीवरी करने का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।


उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में क्वारंटीन सेंटर में मांस और शराब की पार्टी करने वाले 15 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में ग्राम प्रधान और उसके दो बेटे भी हैं।


पंजाब में निहंगों के एक समूह ने पुलिसकर्मियों हमला कर एक पुलिसकर्मी के हाथ काट डाले जबकि दो अन्य पुलिस वालों को घायल कर दिया है।


मध्य प्रदेश में एक अंत्येष्टि में भाग लेने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. पिछले दिनों बुजुर्ग जगन्नाथ मैथिल की मौत हो गई थी. उनकी अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. तीन दिन बाद जब मृतक बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, तो अंत्येष्टि में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मच गया. बुजुर्ग का इलाज कर रहे डॉक्टरों को भी नहीं पता था कि उन्हें कोरोना है. हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने जब इसका सैंपल लिया. रिपोर्ट जब कोरोना पॉजिटिव आई तो सभी के बीच सनसनी फैल गई. 


मध्य प्रदेश मे कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, राज्य के लगभग 40 फीसदी जिलों तक इस बीमारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में मरीजों का आंकड़ा 529 पर पहुंच गया है तो मौतों की संख्या 40 हो गई है. राज्य में हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. सबसे बुरा हाल तो व्यापारिक नगरी इंदौर का है, जहां प्रदेश के कुल मरीजों में से आधे से ज्यादा हैं. मौत के मामले में भी यह अव्वल बना हुआ है. अब यह महामारी बड़े शहरों से छोटे शहरों की ओर बढ़ गई है. मरीज तो अब रतलाम, मंदसौर व सागर जैसे छोटे जिलों में भी मिले है. इससे सरकार की चुनौती और भी बढ़ गई है.


मध्य प्रदेश की राजधानी समेत इंदौर में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोपाल में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं इंदौर में आज यानि रविवार को दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इंदौर में मरने वालों की संख्या 32 पहुंच गई. वहीं, पूरे राज्य में कोरोना से 43 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इससे पहले जानकारी मिली थी कि इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल के एक डॉक्टर और एक नर्स कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एमजीएम मेडिकल द्वारा जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 298 हो गई है. इंदौर में अब तक इस घातक संक्रमण से 32 लोगों की मौत हो चुकी है.


झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक अब रविवार की बजाय सोमवार यानी 13 अप्रैल को होगी. पहले मंत्रिपरिषद की बैठक 12 अप्रैल रविवार को होनी थी.


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से झारसुगुड़ा में फंसे गढ़वा के मजदूरों को मदद पहुंचाने का आग्रह किया है और कहा है कि उनके इस सहयोग के लिए झारखंड उनका सदा आभारी रहेगा.


झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के सभी कुलपतियों के साथ कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की शिक्षा गूगल क्लासरूम एजुकेशन ऐप, व्हाट्सऐप आदि के माध्यम से करवाने और लॉकडाउन समाप्त होते ही परीक्षा करवाने पर शनिवार को विस्तार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की.


 


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य में मनरेगा मजदूरी दर को बढ़ाकर कम से कम 300 रूपये करने का आग्रह किया है.


बिहार के एक सरकारी अस्पताल में तीन साल के बच्चे की मौत की खबरों को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने जांच कराने को कहा है. आयोग ने दोषी पाए जाने पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संदिग्ध कोरोना मरीजों के सम्पर्क वाले क्षेत्रों में गहन रूप से जांच का निर्देश दिया है. एक बैठक में मुख्य सचिव के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति के साथ-साथ दवा, उपकरण, मास्क, पीपीई किट्स इत्यादि की उपलब्धता एवं आपूर्ति की जानकारी प्राप्त की.


बिहार के नवादा और बेगूसराय जिलों में शनिवार को कोरोना संक्रमण का दो-दो नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर अब 64 हो गयी है.


 


लॉकडाउन ने सभी सेक्टर को प्रभावित किया है. प्रदेश भर के साथ ही लखनऊ के पेट्रोल पंप भी लॉकडाउन की मार से नहीं बचे हैं. सभी पेट्रोल पंप की बिक्री में भारी गिरावट हुई है. जिन पेट्रोल पंप पर पहले लाइन लगी रहती थी. वहां अब घंटों सन्नाटा पसरा रहता है. सेल घटी तो पेट्रोल पंप मालिकों ने 60 से 70 फीसदी कर्मचारियों की संख्या में भी कटौती कर दी.


शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि जहां तक सम्भव हो, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और बेसिक शिक्षा सभी में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के उपाय और रास्ते तलाश करके इसे शुरू किया जाए. ई-लर्निंग के लिए ई-टाइमटेबल भी बनाया जाए.


लखनऊ में 6 जिले हैं, उन्नाव को छोड़कर सभी जिलों में कोरोना के केस सामने आए हैं, लेकिन अब प्रशासनिक सूझबूझ और रणनीति से कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगी है. लखनऊ मंडल में हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, खीरी और लखनऊ में कोरोना की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. इसकी जानकारी खुद लखनऊ के मंडलायुक्त ने दी.


मुख्यमंत्री ने सभी विभाग को आदेश दिया है कि फसलों की कटाई के लिए किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जिला प्रशासन सभी सुविधाएं दी जाए. किसानों की फसल खरीदने के भी उपाय किए जाए और अगर किसान की फसल खेत से ही खरीदी जा सकती है तो उसके भी रास्ते तलाशे जाए.


देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये तय माना जा रहा है कि लॉकडाउन दो और हफ्तों के लिए बढ़ सकता है. इस बीच इस लॉकडाउन को कामयाब बनाने में प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है जिसमें लॉकडाउन के दौरान रामपुर के जिलाधिकारी आधी रात को सड़क पर घूमते मिले तो सिपाही ने उन्हें बीच में ही रोक लिया और उन्हें लॉकडाउन की अहमियत समझाई. इससे डीएम ने अपनी बाइक घुमाई औऱ वापस लौट गए. दरअसल यह डीएम और कोई नहीं बल्कि नहीं आंजनेय कुमार सिंह थे. वहीं आंजनेय कुमार सिंह जिन्होंने कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के दबंग मंत्री आजम खान को जेल में डाल दिया था.


देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. इनमें अधिकांश केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. निजामुद्दीन मरकज से निकले लोगों को पुलिस ने क्वारंटीन कर दिया था. इनमें कुछ विदेशी शामिल थे. अब क्वारंटीन खत्म होने के बाद इस पर पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. बहराइच में विदेशी तबलीगी जमातियों को पासपोर्ट और वीजा नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है.


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की रिपोर्ट आई निगेटिव, तबलगीगी जमात में हुए थे शामिल ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. डीएम भनु चन्द्र गोस्वामी के मुताबिक जिले में 184 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है.


ताज नगरी में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. इनसे आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 104 पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश में आगरा पहला ऐसा जिला है जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सौ के पार पहुंच गया है. आगरा के 33 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. लगातार इन इलाकों की निगरानी रखी जा रही है.


गाजियाबाद में कोरोना से पहली मौत. RML अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम. गाजियाबाद में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. एक युवक की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. इसका दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Over 40 Covid-19 vaccines under development: ICMR


Recapping the Lockdown Survival Manual

Numbers can be exponential in pandemic, Govt well-prepared: Health Ministry


Noida: No fresh COVID-19 case reported; 13 discharged so far

UK death toll tops 10,000 from coronavirus


Attack by Nihangs: ASI's severed hand reattached at Chandigarh's PGIMER

COVID-19 containment zones in Delhi rises to 43


3 civilians killed in ceasefire violation in Srinagar

Govt musn't allow foreign interests take control of Indian corporate during COVID-19 crisis: Rahul


21 more test positive, J&K total rises to 245

Death toll due to COVID-19 rises to 273; cases climb to 8,356


Tremors felt in Delhi

UK PM Johnson discharged from hospital


Wadhawan bros come clean on Khandala-Mahabaleshwar trip



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी