ट्रंप ने WHO को दी जाने वाली अमेरिकी मदद को रोका

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पीएम मोदी ने अपील की 20 अप्रैल तक निगरानी और बढ़ाई जाएगी। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं,सरकार ने कोरोना से मुकाबले के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था तैयार की है.


दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1561 हो गई हैं। वहीं कोरोना हॉटस्पॉट्स की भी संख्या बढ़ गई है। दिल्ली में अब कुल 55 हॉटस्पॉट्स हैं।


बिहार में पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 57 विदेशी नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया है।


कोरोना वायरस के मामले में अमेरिका चीन से ज्यादा कहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका से खफा है। अब राष्ट्रपति ने दी जाने वाली अमेरिकी मदद को रोक दिया है।

आप मेरे राज्य में सुरक्षित हैं;प्रवासी मजदूरों से बोले ठाकरे


गुजरात: कांग्रेस का एक विधायक कोरोना पॉजिटिव पाया गया


 कोरोना राहत पैकेज: 32 करोड़ गरीबों को भेजे गए 29,352 करोड़ रुपए


प्रवासी मजदूरों को हुई परेशानी पर भड़कीं मायावती, बोलीं-सरकारों की मानसिकता नहीं बदली


उज्जैन में एक और पॉजिटिव मरीज मिला, अब तक 26, छह की मौतउज्जैन में मंगलवार को कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मरीज मिला है. गांधीनगर निवासी इस व्यक्ति में सर्दी- खांसी और सांस लेने में तकलीफ थी. स्वास्थ्य अमले ने सर्वे के दौरान सैंपल लिए थे. मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मरीज के परिवार में कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं है. उज्जैन जिले में अब तक 26 मामले सामने आ चुके हैं.‌ इनमें से छह लोगों की मौत हुई है. तीन दिनों में दस नए केस आए हैं, वहीं चार मरीज ‌ठीक भी हुए हैं.


मंदसौर में महिला कोरोना पॉजिटिव, जिले में दो मरीज हुएमंदसौर के खिलचीपुरा क्षेत्र की 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. अब मंदसौर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. सोमवार देर रात महिला की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली. रात में ही पुलिस व प्रशासन ने खिलचीपुरा को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया. इधर, अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 24 वर्षीय युवती का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. डॉक्टरों के अनुसार एक्स-रे रिपोर्ट भी सही आई है. युवती के सभी 16 रिश्तेदारों की जांच रिपोर्ट फिर से भेजी है. मल्हारगढ़ तहसील के गांव रूपारेल को भी सोमवार देर रात सील कर दिया गया. यहां से दो लोगों के सैंपल भेजे गए हैं. दोनों को मंदसौर में क्वारेंटाइन किया है.


बड़वानी सीएमएचओ सहित तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, अब तक 17


मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार बड़वानी जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सीएमएचओ डॉ अनीता सिंगारे, नर्स व 15 वर्षीय किशोर शामिल हैं. इन्हें मिलाकर अब तक 17 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें सेंधवा से 14 व बड़वानी शहर के तीन मरीज शामिल हैं. बता दें कि सेंधवा में एक अप्रैल को तीन संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सीएमएचओ वहां पहुंची थी. साथ ही सेंधवा से बड़वानी लाए गए संक्रमित मरीज के इलाज के दौरान व संक्रमित पाई गई बड़वानी की नर्स के साथ भी सीएमएचओ संपर्क में आई है. आशंका है कि इसी दौरान वे भी संक्रमित हो गई. हालांकि वे 6 दिनों से आइसोलेटेड थीं. कोरोना संक्रमण के नए मामले आने से जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.


इंदौर में डॉक्टर के यहां काम करने वाल युवक टीकमगढ़ में निकला पॉजिटिवइंदौर में कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने के बाद जिन डॉ शत्रुघ्न पंजवानी की मौत हुई थी. इन्हीं डॉक्टर के यहां काम करने वाले टीकमगढ़ जिले के लमेरा गांव का युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. सूचना मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी सहित स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची है.


 


ग्वालियर शहर में लॉकडाउन के दौरान राम मंदिर के पास थोक दुकान में चोरी की घटना हुई. दुकान मालिक का कहना है कि करीब 2 लाख रुपए का सामान चोरी हुई है. घटना देर रात 3 बजे की बताई जा रही है. इस घटना के बाद लॉकडाउन में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं.



 यह बैंक के बाहर लगी कतार नहीं है बल्कि गरीबों का पेट भरने के लिए ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के निवास पर चल रहे नेकी के लंगर में मिलने वाली सब्जी पूड़ी की आस में लगे लोगों की कतार है, जो लंगर शुरू होने सै दो घंटे पहले से ही लाइन लगा कर बैठे हैं। यहां शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं हो रहा।


खंडवा में अब तक सर्वाधिक 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 15 पर पहुंचा आंकड़ाखंडवा की मक्का मस्जिद में कर्नाटक के जमातियों के संपर्क में आए 30 नमाजियों में से 9 और एक अन्य मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसे मिलाकर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है. सरकार की गाइड लाइन के चलते 10 से अधिक पॉजिटिव मरीज होने पर जिला ऑरेंज से रेड जोन में पहुंच गया है. ऐसे में कर्फ्यू से राहत की उम्मीद खत्म हो गई है. सोमवार देर रात आई रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की तैयारी शुरू कर दी है. सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि जिले के 50 से ज्यादा सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है.


धार से एक और महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. धार में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या हुई तीन, महिला तिरला ब्लॉक के खादन पाढ़लिया गांव की रहने वाली है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके के लिए रवाना.


 


भोपाल शहर में कोरोना से भी ज्यादा घातक हो चुका पीलिया. लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. सोमवार को निगम और स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक फाफाडीह, डंगनिया और पुरानी बस्ती में जांच के दौरान 50 और नये मरीज मिले हैं. शहर में पीलिया की इस हालत से अधिकारियों में भी हड़कंप है. हालांकि स्‍थानीय प्रशासन अपने स्‍तर पर हालातों को काबू करने में जुटा हुआ है.


जेल में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद आधे कर्मचारी गायब इंदौर में जेल में बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही केंद्रीय जेल से करीब आधे कर्मचारी ड्यूटी से नदारद हैं. जेल अधीक्षक ने इन सभी को पत्र जारी करते हुए एस्मा कानून उल्लंघन के तहत कार्यवाही की चेतावनी देते हुए अपने कर्तव्य पर लौटने को कहा है.


लखनऊ का नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, नजीराबाद से मिला ये मरीज, कल इनके 64 वर्षीय भाई को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.


लखनऊ के नजीराबाद इलाके में कल 64 साल के जो बुजुर्ग संदिग्ध पाए गए थे उनके छोटे भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आज पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को भी हॉस्पिटल भेज दिया गया


लखनऊ के नजीराबाद इलाके से एक ही घर से 2 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद  घर के बाकी 8 सदस्यों को भी एहतियातन कोरेन्टीन सेंटर भेज दिया गया है


लखनऊ के नजीराबाद में आज एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पॉजिटिव व्यक्ति को हॉस्पिटल और उसके घर के 8 सदस्यों को मेडिकल टीम कोरेन्टीन सेंटर ले गई.


UP में कोरोना के खिलाफ लड़ाई योगी मॉडल के तहत हो रही है, योगी मॉडल के तहत जिन इलाकों में ज्यादा case सामने आ रहे हैं, उन्हें हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित करके सील किया जा रहा है,लखनऊ के सदर बाजार स्थित कसाईबाड़ा इलाके को भी हॉटस्पॉट के रूप में सील किया गया है,


लखनऊ के सदर बाजार स्थित कसाईबाड़े की अलीजान मस्जिद में 3 कोरोना पॉजिटिव जमातियों के पाए जाने के बाद इलाके को सील कर दिया गया था. बाद में यहां 7 और लोग पॉजिटिव पाए गए.अब यहां घर घर से सैम्पल कलेक्ट किए जा रहे हैं, आज भी मेडिकल टीम ने यहां से 70 सैम्पल कलेक्ट किए और जांच के लिए भेजे.


24 घंटे में 1211 मामले पॉजिटिव आए हैं. 24 घंटे में 31 लोगों की जान जा चुकी है. लव अग्रवाल ने पीएम मोदी की बात का हवाला देते हुए कहा कि लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. 20 अप्रैल तक उन इलाकों की मॉनिटरिंग होगी जहां एक भी कोरोना का मामला नहीं आया है. अगर इन क्षेत्रों में लॉकडाउन का बेहतर पालन किया जाता है तो यहां पर कुछ चीजों की छूट मिल जाएगी. हलांकि अगर छूट के बाद इन इलाकों में ठीक से लॉकडाउन का पालन नहीं हुआ तो वहां सख्ती दोबारा से हो जाएगी.

COVID-19 cases rise to 730 in MP


Railways offer full refund for trains cancelled till May 3 and for advance bookings

45 new COVID-19 cases in Guj; state tally climbs to 617


350 new COVID-19 patients in Maha, count 2,684; 18 deaths

Airlines decline refund to customers for cancelled tickets as lockdown extended


Now locate Delhi govt's food distribution centres & night shelters on Google Maps
measures announced by PM Modi: Kejriwal


Amit Shah speaks to Maha CM on gathering of migrant workers at Bandra

Death toll due to COVID-19 rises to 353; cases climb to 10,815: Health Ministry


Aaditya Thackeray blames Centre for protest by migrant workers

14,000 'Covid-19 foot warrior teams' formed across Delhi


COVID-19: US allows H-1B visa extension, relief for stranded Indians

Don't panic, we have sufficient food, medicine: Shah


Corona-positive cases soar past 200 mark in JK: Officials

One more COVID-19 case in Odisha; total tally 56


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी