वाराणसी में पांव पसारता कोरोना

 




 बीते 2 दिनों में 15 मामले सामने आए 
 
वाराणसी 25 अप्रैल। महानगर में में एक साथ आठ मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। विडंबना यह है कि इसमें 7 पुलिसकर्मी शामिल है। ये सभी पुलिसकर्मी सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात हैं। शनिवार को 95 रिपोर्ट बीएचयू से प्राप्त हुई, जिसमें 87 नेगेटिव आयी हैं। सात पुलसिकर्मियों में 1 उपनिरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल, 3 कांस्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा पितरकुंडा बफर जोन के नजदीक का एक 39 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ईएसआई अस्पताल में इसकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग हुई थी, इनके खांसी आदि के सिम्पटम हैं। इनकी सिगरा क्षेत्र में ही राशन की दुकान है। इन्हें भी डीडीयू शिफ्ट किया जा रहा है। इनके घर के पास के क्षेत्र को पितरकुंडा हॉट स्पॉट एवं बफर जोन में ही शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन सबको मिला कर आज 8 सैंपल नए पॉजिटिव आये हैं। कुल पॉजिटिव केस वाराणसी में 34 हो गए हैं। जिनमे से 25 एक्टिव केस हैं। कोई नया हॉट स्पॉट नही बनाया जा रहा है । एक इलाके को बफर जोन में तब्दील किया जाएगा। चौकी के आसपास के क्षेत्रों में कल स्क्रीनिंग और सैंपलिंग करायी जाएगी। इन्हें पं. दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। बाकी बचे पुलिसकर्मी भी अभी कुछ दिन अलग भवन में क्वारंटाइन रहेंगे।



वाराणसी में COVID-19 : एक दृष्टि
++++++++++++++++++++++++++++


# वाराणसी में अबतक कुल 34 (चौंतीस) कोरोना पॉजि‍टि‍व केस मि‍ल चुके हैं।


# इनमें से 8 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, जबकि‍ 1 की मौत हो चुकी है।


# इसके अलावा वाराणसी के 7 इलाके पूरी तरह से हॉटस्‍पॉट हैं और इन्‍हें सील करके रखा गया है।


# वाराणसी में अबतक 2,22,615 (दो लाख बाइस हजा़र छह सौ पंद्रह) लोगों की थर्मल स्‍कैनिंग की जा चुकी है।


# इसके अलावा अबतक कुल 1657 लोगों की माइक्रोबॉयोलॉजि‍कल जांच (कोरोना जांच) की जा चुकी है। इसमें से 1342 नमूने नि‍गेटि‍व पाये गये हैं, जबकि‍ 296 सैंपल की रि‍पोर्ट आना बाकी है।
फि‍लहाल वाराणसी में 25 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस एक्‍टि‍व हैं, जि‍न्‍हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कि‍या गया है।


# सबसे ज्‍यादा 13 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस शहर के मदनपुरा इलाके से सामने आये हैं।


कब-कब और कहां कहां से मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व -------------------------------------------
21 मार्च को फूलपुर के छि‍तौरा गांव से मि‍ला था पहला कोरोना पॉजि‍टि‍व केस।


28 मार्च को शि‍वपुर थानाक्षेत्र के छतरीपुर गांव में मि‍ला था दूसरा कोरोना पॉजि‍टि‍व केस।


4 अपैल को मदनपुरा से 2 और लोहता से 1, कुल 3 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस मि‍ले।


5 अप्रैल को बजरडीहा से 1, गंगापुर से 1 (मृत्‍यु के बाद), कुल 2 नये कोरोना पॉजि‍टि‍व केस मि‍ले।


7 अप्रैल को गंगापुर से मि‍ले थे 2 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस। दोनों महि‍लाएं और कोरोना से मृत व्‍यवसायी की पत्‍नी और बहु।


17 अप्रैल को मदनपुरा से 2, पांडेयहवेली से 2, नक्‍खीघाट से 1, कुल 5 करोना पॉजि‍टि‍व केस मि‍ले।


19 अप्रैल को पि‍तरकुंडा से बुजुर्ग सुपारी व्‍यवसायी मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व।


21 अप्रैल को मदनपुरा के युवक में कोरोना पॉजि‍टि‍व की पुष्‍टि‍।


22 अप्रैल को पि‍तरकुंडा के सुपारी व्‍यवसायी परि‍वार के 3 और सदस्‍य (बहु, पोता और पोती) मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व।


24 अप्रैल को मदनपुरा से 6 और मंडुआडीह थानान्‍तर्गत मड़ौली से 1, कुल 7 कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज सामने आये।


25 अप्रैल को नगर निगम चौकी के इंचार्ज सहित चौकी पर तैनात सात पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव।
पितरकुंडा में भी एक पाजिटिव केस, कुल 8 पाजिटिव केस। 


लॉकडाउन का एक महीना बीतते बीतते कोरोना पॉजि‍टि‍व केस की कुल संख्‍या हुई 34 (चौंतीस)।


वाराणसी में ये हैं हॉटस्‍पॉट एरि‍या


1. मदनपुरा
2. लोहता
3. गंगापुर
4. नक्‍खीघाट
5. पि‍तरकुंडा
6. बजरडीहा
7. मड़ौली


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी