WHO संदेह के घेरे में

भारत में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अब यह आंकड़ा 14 हजार को पार करने की कगार पर हैं। अब तक 450 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। इस बीच सरकार पीपीई किट से लेकर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन जैसी दवाओं तक हर जरूरी चीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने में जुटी है। राहत की बात यह है कि इस बीच 1750 से ज्यादा लोग बीमारी से मुक्त होकर ठीक भी हुए हैं। 


देश में कोरोना संक्रमण के मामले 14 हजार के पार पहुंचने वाले है। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों की मदद के लिए अबतक 4 लाख से ज्यादा पीपीई किट्स और 4.29 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स सप्लाई की है।


कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों के बारे में चीन जो दावा कर रहा है वो किसी के गले नहीं उतर रहा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चीन आंकड़ों को छिपा रहा है।


देश में दूसरे चरण का लॉकडाउन लागू है और इन सबके बीच कोरोना संक्रमण के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश के कुछ जिले तो कोरोना से मुक्त हो गए हैं लेकिन अभी भी अधिकांश जगहों पर यह वायरस तेजी से फैल रहा है। ​


केंद्र सरकार के मुताबिक रोहिग्याओं की बस्ती में कोरोना संक्रमण हो सकता है। इसके पीछे वजह यह है कि तब्लीगी जमात के कार्यक्रमों में रोहिंग्या भी शामिल हुए थे।


दिल्‍ली से सटे यूपी के नोएडा में एक युवक की खुदकुशी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसे टिकटॉक वीडियोज पर लाइक्‍स नहीं मिल रहे थे, जिसके कारण उसने खुदकुशी कर ली।

तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद ने अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से एफआईआर की कॉपी मांगी है। मौलाना कहते हैं वो तो जांच प्रक्रिया में शामिल हो चुके हैं।


कोरोना मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका संदेह के घेरे में है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संगठन से कुछ तीखे सवाल किये हैं।


कोटा से छात्रों को वापस लाने के लिए इस्तेमाल होने वाली बसों को सेनिटाइज किया गया है और इस पूरे अभियान की निगरानी आगरा के आरएम त्रिवेदी कर रहे हैं।


कोरोना महामारी के बीच लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो इससे पहले दुनिया ने कभी नहीं देखी थीं। कहीं हर तरफ पसरा सन्नाटा तो कहीं हर चेहरे पर मास्क, कैमरे की नजर से दुनिया बहुत अलग नजर आ रही है।


कुछ दिन पहले मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिस की टीम पर उस समय हमला कर दिया गया था जब वो कोरोना जांच के लिए इलाके में गए थे। अब इस मामले में 17 पत्थरबाज जेल भेज दिए गए हैं।

कोरोना वायरस के संकट और लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों की फीस को लेकर बड़ा एलान किया है जिससे पैरेंट्स को राहत मिलेगी।


ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और बढ़ते मामलों के बीच वहां के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने अपने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया है।


350 पेटी शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्त में,लगभग 50 लाख की शराब पकड़ाई है. परदेशीपुरा ओर एरोड्रम थाने क्षेत्र में हुई कार्यवाही.


 


रायसेन: गैरतगंज तहसील मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर गढ़ी चौकी के अंतर्गत गांव हिनोतिया खास मे युवक ने लगाई फांसी. 38 बर्षीय युवक राकेश सिलावट s/o रामलाल ने पेड़ पर लटककर लगाई फांसी. गैरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है.


 


कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अब ग्रामीण युवा सामने आये हैं. गांव मे आने-जाने की सीमाएं बंद कर पहरेदारी कर रहे है. जिले के निपानिया बैजनाथ के युवाओं ने गांव की सीमाएं बंद कर दी हैं. ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके.. जिससे ग्राम मे किसी बाहरी व्यक्ति के कारण कोरोना वायरस आने से रोका जा सके.


 


कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका नगर में गुरुवार सुबह एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे रेल माल यातायात बाधित हो गया. कोरबा रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि दीपका रेलखंड पर के समीप कोयले से भरे कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे रेल यातायात बाधित हो गया.


 


सख्त रवैया रतलाम - लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ गुरुवार से रतलाम पुलिस ने अपना सख्त रवैया दिखाना चालू कर दिया है. गुरुवार से लगाकर आज सुबह तक कुल 5 एफआईआर, 9 लोगों को जेल भेजा, 9 वाहन जप्त कर उनके लायसेंस निरस्त करने के दिए निर्देश. रतलाम जिले में कोरोना के 12 पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद 5 कन्टेन्टमेंट एरिया बनाये गए है. गुरुवार से पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के दिये निर्देश. कन्टेन्टमेंट इलाकों में ड्रोन से रखी जा रही है निगाह, साथ ही कन्टेन्टमेंट इलाको में सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है.


 


जबलपुर - लॉकडाउन हुआ और सख्त, सुबह से बिना काम के निकलने वालों की लगभग 500 गाड़ी हुई जप्त. पुलिस ने दी चेतावनी पर्ची, इसके बाद भी नहीं मानने पर सीधे जाना पड़ेगा जेल. उल्लंघन करने के बाद कई लोग फोन पर पुलिस से अप्रोच लगाते दिखे.


 


टीकमगढ़ में कोरोना वायरस के चलते पूण किया गया पूर्ण लॉकडाउन. आज सुवह दूध, मेडिकल सुविधाओं के लिए 7 बजे से 9 बजे तक के लिए राहत दी गई है. 


 


मंदसौर जिले में एक और कोरोना मरीज मिला. गरोठ क्षेत्र के बोलियां में 38 वर्षीय आठवां मरीज मिला, पूरे एरिया को किया सील, राम टेकरी मेघदूत नगर के एरिया को कंटेंटमेंट क्षेत्र से किया समाप्त.


 


कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने छत्तीसगढ़ मेडिकल स्टाफ के लिए 1000 PPE दिए हैं. इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा ने उन्हें धन्यवाद दिया है. बता दें कि प्रेमजी के फाउंडेशन ने कोरोना से लड़ने 1,125 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.


 


आज जारी बुलेटिन में इंदौर के 244 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई. इन 244 में से 110 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट सुबह आ चुकी थी जिन्हें मिलाकर 707 मरीज़ हो गए थे.


जबकि शेष 134 की रिपोर्ट शाम को आई, वहीं 1 और बाहरी राज्य के मरीज़ को भी इंदौर की संख्या में जोड़ लिया गया. यानी कल रात तक की संख्या 597 में आज की कुल संख्या 245 को जोड़कर अब इंदौर की संख्या बढ़कर 842 हो गई. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 39 से बढ़कर 47 तक पहुंच गया है. आज 8 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई.


 


भोपाल नव बहार सब्ज़ी मंडी की दुकानों में अचानक लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच पाया आग पर काबू.


बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दूसरे राज्यों में रूके हुए राज्य के लोगों से अपील की है कि वे जहां हैं, सारी कठिनाइयों के बावजूद वहीं धैर्य के साथ रूके रहें.


 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला तभी टूटेगी जब प्रभावित जिले की स्क्रीनिंग में कोई घर नहीं छूटेगा.


 


बिहार के बक्सर और मुंगेर जिलों में बृहस्पतवार को कोरोना संक्रमण का आठ नये मामले प्रकाश में आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 80 हो गये हैं जबकि इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी.


 


झारखंड के लोहरदगा में भाकपा माओवादी संगठन के सब जोनल कमांडर रामजीत नगेसिया उर्फ रामू नगेशिया ने बृहस्पतिवार को पुलिस के समक्ष आत्समर्पण कर दिया.


 


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन के कारण राज्य के बाहर फंसे लाखों श्रमिकों की सहायता हेतु आज एक मोबाइल ऐप लांच किया.


 


झारखंड के धनबाद में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है जिसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 29 हो गयी है.


 


कोविड-19 के प्रसार पर काबू पाने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान पड़ोसी राज्य झारखंड से ओडिशा में घुसने का प्रयास कर रहे कुछ लोगों ने मयूरभंज जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस पर हमला किया. इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.



RBI to ensure adequate liquidity in system; cuts reverse repo rate by 25 bps


Two militants killed in encounter with security forces in J-K's Shopian

Armed cops to be deployed at COVID-19 red zones to ensure none violates rules: Mamata


Delhi records 67 new coronavirus cases, four more deaths

Delhi gets 6 new containment zones; count reaches 66


Rain lashes Delhi-NCR, brings respite from intense heat

Maulana Saad says willing to cooperate in probe, demands copy of FIR


PM says RBI measures will enhance liquidity

Private schools can only charge tuition fee during lockdown: Sisodia


RBI to use all instruments to deal with Covid-19 challenges

Set up task force for economic revival in UP; provide relief to farmers, labourers: Priyanka to CM


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी