कयास लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या खुल जाएगा

कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है और यह संख्या अब 34 हजार के पार गई है, वहीं देश में जारी लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई गई थी उसके भी पूरे होने का समय नजदीक आ रहा है लोग कयास लगा रहे हैं कि लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या खुल जाएगा। 


देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर ये है कि इससे रिकवर होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है। इसके अलावा डबलिंग रेट में भी सुधार हुआ है। 


 महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुख्‍यमंत्री बने रहने की अनिश्चितताओं को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि वह राज्‍य विधानपरिषद की रिक्‍त पड़ी 9 सीटों पर चुनाव की घोषणा करे। 


योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वो पैदल न आएं। राज्य सरकार उन्हें प्रदेश लाने का बेहतर इंतजाम करने जा रही है।


क्या पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना से होने वाली मौतों को छिपा रही है। इस विषय पर कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से संगीन आरोप लगाए जा रहे है। खासतौर से मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज का जिक्र किया गया है।


मुंबई के उनके चाहने वाले और सिनेमा जगत के दिग्‍गज ऋषि कपूर का उनके अंतिम दर्शन करना चाहते थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह संभव ना हो पाया।


कोरोना (Covid-19) की मार से दुनिया के देश बेहाल हैं जिसमें अमेरिका (USA) का प्रमुखता से है, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2,502 लोगों की मौत हुई वहीं बाल्टीमोर स्थित विश्वविद्यालय के अनुसार, देश में इस संक्रामक रोग से अब तक कम से कम 60,853 लोग जान गंवा चुके हैं।


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों और अभिभावकों की सुविधा के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं। वित्तविहीन शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश जारी किया है। सभी विद्यालयों को कहा गया है कि 1 माह से अधिक का शुल्क एक साथ जमा ना कराएं। उन्होंने कहा कि 2020-21 सत्र में विद्यालयों को फीस ना बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ऑनलाइन टीचिंग से कोर्स को पूरा करवाया जा रहा है। हाई स्कूल, इंटर परीक्षाओं की कॉपी का मूल्यांकन 5 मई से शुरू करेंगे। विश्व विद्यालय, महाविद्यालय की परीक्षाएं 3 मई के बाद 15 दिन के अंतराल में शुरू करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि  सत्र नियमित रहेगा, कोई दिक्कत नहीं आएगी, यही हमारा प्रयास है।


कोरोना वायरस को मात देने के लिए सुपर हीरो आगे आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा भी इन सुपर हीरो पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि संक्रमण को आसानी से हराया जा सके। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी सुपर पावर के साथ चलने की बात की है। इतना ही नहीं कोविड-19 के सुपर हीरो से नाम से एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें साबुन, मास्क और अल्कोहल वाले हैण्ड सैनिटाइजर को वायरस से मुकाबला करने वाले सुपर हीरो के रूप में दिखाया गया है।


संकट की इस घड़ी में डायल 112 उत्तर प्रदेश लोगों के बीच वरदान बनकर सामने आई है। कहीं जरूरतमंदों का पेट भर रहे हैं, तो कहीं जिंदगी मौत से लड़ रहे बीमारों को हनुमान बनकर संजीवनी पहुंचा रही है। जरूरतमंदों को खून दे रही है। डायल 112 उत्तर प्रदेश लोगों की हर कदम का साथी बन गए हैं। निराशा के इस दौर में एक उम्मीद की किरण बनकर डायल 112 उत्तर प्रदेश उभरी है। इसी बीच एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, एक मां की पुकार पर बच्चे का जन्मदिन मनाने डायल 112 आई।


वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव के मामले 6 और आए, इसको मिला कर अब तक 58 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। एक 50 वर्षीय पावर लूम ऑपरेटर जैतपुरा निवासी जामिया अस्पताल से रेफेर हो कर BHU पहुंचा। 2 दिन पूर्व इसका सैंपल लिया गया था। आज पॉजिटिव पाया गया। इसके चेस्ट इन्फेक्शन है। 1 सिगरा थाने का पुलिस कर्मी है, जो नगर निगम चौकी पर पोस्टेड है। इसकी स्क्रीनिंग 3 दिन पहले थाने पर करने के बाद लक्षण पाए जाने पर सैंपल लिया गया था। 1 CHC शिवपुर का वार्ड ब्वॉय है। जो 50 वर्षीय, BHU के पास का निवासी है। यह शुगर की बीमारी से ग्रसित है।


गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट पुलिस चौकी पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब जानाकारी हुई कि एम्बुलेंस में युवक की मौत हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक युवक के यात्रा विवरण की जानकारी करते हुए अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सुनते ही उच्चाधिकारियों के भी हाथ पांव फूलने लगे. जांच के बाद पता चला कि युवक की कोरोना जांच हो चुकी है और जांच में वह निगेटिव आया था उसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।


आगरा में 22 नए मामले आने से ताजा आंकड़ा 454 पहुंच गया है. देर रात आई जांच रिपोर्ट में 2 सिपाही और 1 बैंक मैनेजर की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आई है. आगरा में अभी 353 एक्टिव केस है. आगरा पुलिस व प्रशासन के लिए सिपाही व बैंक मैनेजर बनी नई चुनौती. आगरा में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ें बढ़ने से आगरा की जनता भयभीत हो रही है. अब तक 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 98 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. इन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सभी अपने घर वापस आ गए हैं. आगरा प्रशासन अब 32 अति संवेदनशील हॉटस्पॉट पर काम कर रहा है.


कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके चलते लोगों को घरों से बाहर निकलना मना है. सिर्फ जरूरी सामान लाने के लिए आप बाहर निकल सकते हैं. फल, सब्जी, राशन संबंधी सामान लेने बाहर जा सकते हैं. ऐसे ही गाजियाबाद से एक बहुत ही दिलचस्प कहानी सामने आई है. लॉकडाउन के बीच बेटा सब्जी और राशन लेने के लिए निकला गया था. घरवाले राशन आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बेटा कुछ और ही ले आया. बेटा राशन के बदले दुल्हनिया ले आया. देखते ही मां के होश उड़ गए.



राजस्थान के कोटा में फंसे झारखंड के छात्रों को राज्य में वापस लाने के लिए झारखंड उच्च न्यायालय में एक और जनहित याचिका दायर की गयी जिसमें राज्य सरकार को इसके लिए निर्देश दिये जाने का अनुरोध किया गया है.


झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी और जामताड़ा से आज कोरोना वायरस संक्रमित एक -एक और मरीज मिले हैं जिन्हें मिलाकर बुधवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 107 पहुंच गयी.


रांची में बिरसा मुंडा कारागार के अधिकारियों ने पर्यटक वीजा पर भारत पहुंचे विभिन्न देशों के तब्लीगी जमात के मौलवियों को एक माह के पृथक-वास के बाद भी अपने यहां यह कह कर रखने से इनकार कर दिया है कि कहीं उनके चलते अन्य कैदियों में भी कोरोना संक्रमण न फैल जाये.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं, श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं अन्य लोगों के आवागमन को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में छूट दिए जाने का बुधवार को स्वागत किया.


बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 403 हो गये.


बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना अंतर्गत सिरसी बाजार में लॉकडाउन लागू करा रही पुलिस टीम पर हुए हमले में बुधवार को एक महिला कांस्टेबल सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए.


बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में 652 बिस्तरों की आवश्यकता के मद्देनजर अतिरिक्त चिकित्सक शिक्षकों, चिकित्सकों सहित विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक 1039 पदों के लिए बुधवार को



छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एम्स से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल रायपुर के एम्स अस्पताल से आज कोरोना से जंग जीतकर कटघोरा के दो और मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे है. कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों में एक 35 वर्षीय पुरुष और एक गर्भवती महिला भी शामिल है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट कर कहा कि कटघोरा निवासी 2 कोविड-19 मरीज अब पूर्णतः ठीक हो चुके हैं, उन्हें गुरुवार को AIIMS द्वारा डिस्चार्ज किया जाएगा.


मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर मजदूरों ने किया चक्काजामबड़वानी जिले के सेंधवा के नजदीक महाराष्ट्र की ओर से आए मजदूरों को प्रदेश की सीमा पर रोका जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 पर बिजासन स्थित मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर रोके गए मजदूरों ने हंगामा कर चक्काजाम किया. मजदूर घर जाने देने की मांग को लेकर चक्का जाम कर रहते रहे. सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र से लगातार मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, राजस्थान जाने के लिए मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. हजारों मजदूरों को बिजासन समेत अन्य स्थानों पर प्रशासन द्वारा रोक कर रखा गया है.


रायसेन में 6 साल की बच्ची को कोरोना, मरीजों की संख्या हुई 55रायसेन में 6 साल की बच्ची में कोरोना पॉजिटिव आया है, इसी के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई. बच्ची से जुड़ी कांटेक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है.


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऋषि कपूर को ट्वीट कर दी श्रद्धांजिलमध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजिल दी. उन्होंने लिखा कि 'बिछड़े वो कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई. एक शख्स ही सारे दिलों को वीरान कर गया.' फिल्मों का समृद्ध संसार जिनके बिना स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा, उनके असमय जाने से दिल भारी है. ऋषि कपूर जी के निधन से उत्पन्न मनोरंजन जगत के शून्य को कभी भरा न जा सकेगा. विनम्र श्रद्धांजलि!


भोपाल में 21 मरीजों को किया गया डिस्चार्जभोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज से गुरुवार सुबह 21 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दी गई है. इस तरह भोपाल में अब 193 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरोना वायरस के 500 मरीज पिछले 40 दिन में मिले हैं. इनमें 14 की मौत हो चुकी है.


राजगढ़ में सड़क हादसे में दो की मौतराजगढ़ जिले में बिसोनिया के समीप सड़क हादसे में रात के समय दो युवकों मुकेश सोंधिया और नरेश सोंधिया निवासी नेवज की मौत हो गई.


खंडवा में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौतखंडवा में कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना पाज़िटिव एक मरीज की मौत हो गई. यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा चार पर पहुंच गया है. वहीं प्री आइसोलेशन वार्ड में भी हुई बुधवार रात को दो संदिग्ध मरीज की मौत हुई है. इसे मिलाकर इस वार्ड में 14 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें तीन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.


बैतूल में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 गिरफ्तार, 2 फरारबैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की रात में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपितों की संख्या 7 बताई जा रही है. इनमें से 5 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं 2 आरोपित फरार हैं. जानकारी के अनुसार पाढर क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने भाई के साथ पेट्रोल लेने बाइक से पाढर आई थी. इस बीच पाढर की शराब दुकान के पास 7 आरोपितों ने दोनों को घेर लिया और भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ ही भाई को कुएं में फेंक दिया और युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कुएं से निकालकर दोनों को पुलिस चौकी लाई. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापे मारे. एसपी डीएस भदौरिया ने बताया कि 5 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं 2 आरोपित फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.


जबलपुर में आठ वर्ष के रौनक सोनी ने कोरोना वायरस पर विजय पाई, अस्पताल से बाहर निकलते वक्त  खुश होकर मीडिया को दिखाया विक्टरी साइन.


सतना: दो पुलिस कर्मी आपस मे भिड़े, जांच में जुटी पुलिससतना के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुलिस कालोनी में देर रात दो पुलिसकर्मी की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया की दोनों लोगो में मारपीट होने लगी. घटना के पीछे अभी तक जो तथ्य सामने आए है उसके अनुसार मामला शराबखोरी से जुड़ा हुआ है. बताया गया है कि दोनों पुलिसकर्मी रात में एक साथ बैठकर शराब पी इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी के साथ मारपीट होने लगी. घटना में एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है. घायल आरक्षक का नाम राजबहादुर रावत है. सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी.


रतलाम जिले के नामली में फोरलेन पर भीषण हादसा, अज्ञात कार सवार ने एक के बाद एक, दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, पांच लोग  घायल, घायल में 2 लोगो की हालत गम्भीर, सभी घायलों को उपचार हेतु रतलाम के शासकीय जिला चिकित्सालय किया रैफर. नामली थाना क्षेत्र का मामला.


India has 'gone quite ahead' to win war against COVID-19: Health Minister



2 more COVID-19 deaths, 86 new cases in Rajasthan


Delhi Police allows Rishi Kapoor's daughter to travel to Mumbai amid lockdown



Russian prime minister reveals testing positive for virus


COVID-19: Six more CRPF personnel of Delhi-based battalion test positive, tally rises to 52



Maharashtra surpasses 10,000-mark with 583 new COVID-19 cases


COVID-19 cases in Dharavi up by 25 to 369



RBI should ask banks to show unrecovered loans of fugitives as 'outstanding', says Chidambaram


Doubling rate of COVID-19 11 days, case fatality 3.2 pc: Health Ministry



Death toll due to COVID-19 rises to 1,075, cases climb to 33,610


Legendary footballer Chuni Goswami no more



PM holds meeting to discuss strategies to attract more foreign investments, boost economy


Rishi Kapoor cremated at Chandanwadi crematorium



69 fresh COVID-19 cases in Uttar Pradesh, total climbs to 2,203


India's COVID-19 doubling rate slower, mortality rate lower than US, Italy, Spain, UK


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी