श्रमिकों की स्किल मैपिंग







देश में कोरोना के 158333 मरीज।  देश दुनिया में कई सेवाओं को धीरे धीरे एहतियात के साथ शुरु करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू के आसार बन रहे हैं और कई इलाकों में बारिश और धूल भरी आंधी चलने के आसार बन रहे हैं। राजधानी दिल्ली में पारा 47 डिग्री को छू चुका है। उत्‍तर व मध्‍य भारत के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश व धूलभरी आंधी चलने के आसार भी जताए हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। सैन्य स्तर पर शीर्ष स्तर की वार्ता के साथ-साथ सरकार कूटनीतिक मोर्चे पर भी लगातार सक्रिय थी। कूटनीतिक मोर्चे का जिम्मा खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर संभाल रहे थे। चीन के सुर में आई नरमी, डोभाल-जयशंकर की भूमिका से भारत को मिली 'कूटनीतिक जीत'


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार देर रात होटल फॉर्च्यून में भीषण आग लग गई। मुंबई के प्रसिद्ध मरीन ड्राइव के पास स्थित होटल फॉर्च्यून की दूसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी है। हालांकि होटल में आग कैसे लगी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।


आईसीसी और बीसीसीआई के बीच टैक्स विवाद बढ़ता जा रहा है। अब आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2021 को भारत से शिफ्ट करने की धमकी दी है।


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक रिसर्च में दावा किया गया है कि सर्दी व नमी के मौसम में यह तीन गुना बढ़ सकता है। सोशल डिस्‍टेंसिंग के लिए 6 फुट की दूरी को भी नाकाफी बताया गया है।


कोरोना वॉरियर्स की सेवा से लेकर प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के काम में लगे बॉलीवुड एक्‍टर Sonu Sood से एक यूजर ने गर्लफ्रेंड से मिलवाने की गुहार लगाई।


योगी सरकार ने मजदूरों को रोजगार उलब्ध कराने के लिए 16 लाख श्रमिकों की स्किल मैपिंग पूरी की है। देश में मजदूरों की स्किल मैपिंग करना का यह पहला प्रयास है। प्रवासी मजदूरों को सस्ती दुकानें, आशियाना देगी योगी सरकार, बन रही नीति


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि लॉकडाउन 4.0 के खत्म होने के बाद 1 जून से मंदिर, मस्जिद और चर्च को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ट्विटर की ओर भ्रमित करने वाले ट्वीट करने का आरोप लगाया गया है। अब ट्रंप ने इसे 2020 के राष्ट्रपति चुनाव से जोड़ते हुए उल्टे ट्विटर पर आरोप लगा दिए हैं।


 चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि भारत से उसके नागरिकों को वापस बुलाने का गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए। चीनी नागरिकों की वापसी को सामान्य बताते हुए दी कई दलीलें।


जापान के पीड्रियाट्रिक एसोसिएशन ने कहा- दो साल से छोटे बच्चों के लिए मास्क भी है खतरनाक


चीन की बैट वुमन ने दी चेतावनी- कोरोना संक्रमण अभी जितना दिख रहा है, उससे बड़ा मामला है


WHO की चेतावनी, जिन देशों में कम हुआ है संक्रमण वहां फिर बढ़ सकते हैं Covid-19 के मरीज


भारतीय मूल के अमेरिकी दंपति ने कोरोना के मरीजों के लिए बनाया कम कीमत का वेंटिलेटर



चींटियों के जीवन चक्र में चार अवस्थाएं होती हैं - अंडा, लार्वा, प्यूपा और वयस्क। शुरुआती अंडों में से निकलने वाली लार्वा चींटियों की देखभाल मादा चींटी करती है, किन्तु पर्याप्त संख्या में बच्चे पैदा होने और इनके बड़े होने पर ये सामाजिक व्यवस्था को सम्हाल लेते हैं। इन्हें मज़दूर चींटियां कहते हैं। आपको पता है दुनियाभर में चींटियों की संख्या इंसानों से कहीं ज्यादा है। एक रानी चींटी की उम्र 30 वर्षों तक होती है। चींटी कभी सोती नहीं क्योंकि चींटी की आंखे नहीं होती है। चींटियां डायनासोर के जमाने से पायी जाती हैं। चींटियां अपने भार से 50 गुना अधिक भार उठा सकती है। संसारभर में चींटियों की 12000 से भी ज्यादा प्रजातियां पायी जाती हैं। कुछ चींटियां तैर भी सकती हैं। चींटी एक सामाजिक कीट है। इसकी 12000 से अधिक जातियों का वर्गीकरण किया जा चुका है। आकार में ये 2 से 7 मिलीमीटर के बीच होती हैं। सबसे बड़ी चींटी कार्पेंटर चींटी कहलाती है। उसका शरीर करीब 2 सेंटीमीटर बड़ा होता है। एक चींटी अपने वजन से 20 गुना ज्यादा भार ढो सकती है।
अपने अक्सर देखा होगा की चीटियां कतार में चलती है इसकी वजह ये है के कतार की अगली लाइन वाली चींटी एक गंध छोड़ती है जिससे सभी चींटियां उसके पीछे -पीछे उस गंध को सूंघते हुए आती है। चींटी के छे टांगे होती है। कुछ चींटियां अपना घोंसला बनाकर नहीं रहती बल्कि यह एक स्थान से दुसरे पर चलती रहती हैं इन्हें फ़ौजी चींटियां कहा जाता है। फौजी चींटियां मांसहारी होती हैं यह अपने रास्ते में आने वाले छोटे से लेकर बड़े मरे हुए जीव को भी चट कर जाती हैं । रानी चींटी सबसे बड़ी चींटी होती है जो बहुत सारे अंडे देती है। रानी चींटी अपने जीवन काल के दौरान लगभग 60000 अंडे देती है। रानी चींटी पंखों वाली होती है। भूरे रंग की चींटियां काले रंग की चींटियों की तुलना में काफी आक्रामक होती हैं यह तुरंत काट लेती हैं काटने पर काफी जलन होती है। चींटियों के कान नहीं होते इसीलिए वह सुन नहीं सकती हालांकि यह कीट ध्वनि को कंपन से महसूस करते हैं। चींटी को कितनी भी उचाई से गिरा दिया जाए तो इसे
 अभी हाल ही में किये गए एक शोध में पाया गया है की चींटियों की कुल प्रजाति में से 20% नाकारा चींटिया होती है जो किसी भी काम की नहीं होती है। हैरिसन फोर्ड ने हमेशा से चींटियों के संरक्षक के रूप में काम किया था इसी वजह से चींटियों की एक प्रजाति का नाम उनके नाम पर रखा गया था. चींटियों की कुल उम्र करीब 28 वर्ष होती है। जब भी कोई चींटी मरती है तो वो एक प्रकार का केमिकल छोड़ती है जिस से अन्य चींटियों को यह पता चलता है की उनकी साथी चींटी नहीं रही। अगर इस केमिकल को किसी जिन्दा चींटी पर डाला जाये तो अन्य चींटियां उसे भी मरा ही समझती है।पूरी पृथ्वी पर सिर्फ दो ही ऐसी प्रजातियां हैं जो अपना खाना संगृहीत करती है एक तो मनुष्य दूसरी चींटियां। चींटी का आकार इतना छोटा होता है की अगर इन्हे ऐरोप्लेन से भी फेंका जाये तो इन्हें चोट नहीं लगेगी।सबसे बड़ी चींटी अफ्रीका में पाई जाती है जो करीब 3 सेंटीमीटर लम्बी होती है। आपको शायद आश्चर्य होगा लेकिन चींटियों की कुछ प्रजाति मांसाहारी भी होती हैं।छोटी सी दिखने वाली चींटी अपने आप में बहुत ताकतवर होती है। आपको जानकर आश्चर्य होगा की चींटी अपने वजन से 50 गुना भारी वजन उठा सकती है।
China says situation at India border 'overall stable and controllable'

354 domestic flights operated till 5 pm today: Aviation Minister

Indian Army commanders' meet kicks off amid Chinese aggression

1,044 new COVID-19 cases in Mumbai; 32 more patients succumb

4 new COVID-19 cases in UP's Gautam Buddh Nagar, total 366

Dharavi slum's count of COVID-19 cases grows by 18 to 1,639

UP reports fresh COVID-19 fatality; toll reaches 178

Coronavirus cases cross 1.5 lakh, govt says lockdown has 'decelerated' pace of COVID-19 spread

Lockdown: Students who moved to different state, district can appear for pending board exams there

COVID-19: TN sees biggest single day spike of 817 cases

Trump offers to 'mediate or arbitrate' between India and China

40 fresh cases in Kerala, COVID-19 tally breaches 1,000 mark


Identify private hospitals to treat COVID-19 patients for free or  at nominal cost: SC to Centre

55-yr-old COVID-19 positive man dies in Srinagar hospital; toll in J-K rises to 25

Heatwave likely to continue during next 24 hours: IMD







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी