अंधविश्वास के चक्कर में- कोरोना


भारत चीन संबंधों का इतिहास यही बताता है कि भारत को चीन पर भरोसा नहीं करना चाहिए और क्यों नहीं करना चाहिए इसको समझने के लिए दोनों देशों के 70 सालों के संक्षिप्त इतिहास को समझना जरूरी होगा। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से रोजाना संक्रमण के करीब 10 हजार नए केस सामने आ रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर यहां कोविड-19 के करीब 10 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं। देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर जहां तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं, वहीं मृतकों की संख्‍या 8 हजार के पार हो गई है।


दुनिया का सबसे खतरनाक कोरोनावायरस 4 लाख 21 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चु्का था और संक्रमितों का आंकड़ा 75 लाख के पार चला गया। पूरी दुनिया में 38 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोनावायरस के मामलों के हिसाब से भारत ने गुरुवार को ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया। भारत में इस बीमारी के कुल 2,98,283 मामले हो गए हैं जबकि ब्रिटेन में 2,91,409 मामले (41,279 की मौत) हैं। यह जानकारी ‘वर्ल्डमीटर’ में दी गई है।


-दुनियाभर में 4,21,874 लोगों की मौत


-पूरी दुनिया में 75,49,077 लोग संक्रमित


-विश्वभर में 38,25,084 मरीज स्वस्थ


-भारत में 2,98,283 मरीज संक्रमित


-देश में अब तक 8,501 लोगों की मौत


-भारत में 1,46,972 मरीज स्वस्थ हुए


-महाराष्ट्र


में कोरोनावायरस से गुरुवार को 152 लोगों की मौत हो गई। 3,607 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,648 और कुल मृतक संख्या 3,590 पर पहुंच  दिल्ली में गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 1,877 नए मरीज सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या 34,687 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 1,085 पर पहुंच गया है। -मुंबई में कोरोना के 1,540 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 53,985 पहुंच गया। गुरुवार को 97 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,952 हो गई है। -गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22,067 पर पहुंची। गुरुवार को 513 नए मरीज सामने आए। 38 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,385 हो गई।


देश-दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सैनिटाइजर के इस्‍तेमाल को काफी अहम माना जा रहा है और विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें किसी भी आम सैनिटाजर की अपेक्षा कम से कम 60 फीसदी अल्‍कोहल युक्‍त सैनिटाइजर ही कारगर होगा। लेकिन यूपी के एक दरगाह की ओर से लोगों से कहा गया है कि वे अल्‍कोहल युक्‍त सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल न करें, क्‍योंकि यह मस्जिदों को अपवित्र कर देगा।


बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने गुरुवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर खुलासा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद के तीसरे पुत्र तरुण यादव कहां हैं, जिनके नाम से जमीन रजिस्ट्री हुई है।


कोरोना वायरस संकट में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। लोगों का आय खत्म हो गई है। ऐसे में नौकरी करने वाले लोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अकाउंट से PF का पैसा निकलना शुरू कर दिए हैं।


लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र में बने तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच दूसरी बार सैन्य स्तर की वार्ता शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसी बीच, चौंकाने वाली खबर आ रही है कि चीन ने 4000 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी फौज तैनात कर दी है।


राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे पुलिस चौकी में भी गोलीबारी करने से परहेज नहीं कर रहे। सराय रोहिल्ला इलाके की इंद्रलोक पुलिस चौकी की हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है।


कोरोना महामारी के कहर के चलते देश के अधिकतर शहरों में बहुत बुरे हालात हैं, सरकार लोगों के इलाज के लिए तमाम व्यवस्थाएं कर रही है लेकिन लोग इसके बावजूद भी अंधविश्वास के चक्कर में पड़ रहे हैं, मध्यप्रदेश के रतसाल में असलम बाबा नाम के एक शख्स की 4 जून को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. लोगों के हाथ चूमकर इलाज करने बाबा की कोरोना ने ली जान, अब इलाज कराने वालों के उड़े होश.



अनंतनाग में गत आठ जून को आतंकियों के हाथों मारे गए कश्मीरी पंडित अजय पंडिता की बेटी नियंता पंडिता गुरुवार को सामने आई। कांग्रेस सरपंच की बेटी ने अपने पिता की हत्या करने वाले आतंकवादियों को कायर बताया। नियंता ने कहा कि उसके पिता के हत्यारे कायर हैं क्योंकि उन्होंने पीछे से वार किया। आतंकियों ने सरपंच अजय की हत्या उनके घर के बाहर की।


पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाजके प्रमुख शहबाज शरीफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। पीएमएल-एन नेता अताउल्लाह तरार ने 68 वर्षीय शहबाज के संक्रमित होने की गुरुवार को पुष्टि की। उन्होंने दावा किया कि शहबाज धनशोधन के एक मामले में नौ जून को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के सामने पेश हुए थे और वह वहीं से संक्रमित हुए हैं।


कुछ राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ शह-मात की लड़ाई में पिछड़ जाने वाली कांग्रेस राज्यसभा चुनावों को लेकर काफी सचेत हो गई है। गुजरात में अपने विधायकों का साथ छोड़ने का भय उसे राजस्थान में भी सता रहा है। राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों पर 19 जून को मतदान होना है। कांग्रेस को आशंका है कि भाजपा यहां भी उसके विधायकों में तोड़-फोड़ करने की कोशिश कर सकती है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता का लक्ष्य सर्वोपरि है। उन्‍होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भरता का ये भाव बरसों से हर भारतीय ने एक एस्पिरेशन की तरह जिया है। लेकिन फिर भी एक बड़ा काश, एक बड़ा काश, हर भारतीय के मन में रहा है, मस्तिष्क में रहा है। जो चीजें आयात करने के लिए देश मजबूर है, वो भारत में ही बने, इस पर काम हो : पीएम मोदी


महाराष्ट्र की लोनार झील के पानी का रंग बदलकर गुलाबी हो गया है। विशेषज्ञ इसकी वजह लवणता तथा जलाशय में शैवाल की मौजूदगी को मान रहे हैं। लोनार झील मुंबई से 500 किमी दूर बुलढाणा जिले में है। यह पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। माना जाता है कि इस झील का निर्माण करीब 50,000 साल पहले धरती से उल्कापिंड के टकराने से हुआ था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इजरायल का प्रधानमंत्री पांचवी बार बनने पर बेंजामिन नेतन्याहू को बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 से जारी अपनी लड़ाई के बारे में भी चर्चा की। पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'मेरी बातचीत मित्र नेतन्याहू से हुई। हमारे बीच कोविड-19 के बाद की दुनिया में दोनों देशों के सहयोग पर भी बातचीत हुई।'


प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान की निंदा की है। उन्होंने दावा किया कि कालापानी इलाके पर भारत के दावा का कोई ठोस आधार नहीं है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ओली ने यह बात बुधवार को नेपाली संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहीं।


बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है। मुद्दों को लेकर सत्ता और विपक्ष दोनों ने अपनी त्योरियां चढ़ा ली हैं। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर हमलावर हुए हैं।


उत्तर प्रदेश में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंप दी गई है। अब एसटीएफ पूरे प्रदेश में इस मामले की जांच करेगी। यह जानकारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने दी है। उन्होंने कहा कि इससे जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी। अभी तक गोण्डा में असली अनामिका शुक्ला के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस एसटीएफ की मदद ले रही थी लेकिन लिखित तौर पर जांच एसटीएफ को गुरुवार को सौंपी गई। इस मामले में कासगंज से फर्जी शिक्षिका और उसके बयान के बाद मास्टर माइंड को पकड़ा जा चुका है।  अभी तक बाकी जगहों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी जांच करवा रहे हैं तो फर्जी शिक्षिकाओं के फोन बंद आ रहे हैं और ज्यादातर के पते भी गलत निकले हैं। हालांकि एफआईआर हो चुकी है।  दूसरी तरफ, केजीबीवी में प्रमाणपत्रों की जांच को लेकर भी शिक्षकों में भ्रम बना रहा। उन्हें लग रहा है कि उनके मूल प्रमाणपत्र विभाग जमा कर लेगा। अनामिका प्रकरण के बाद अब शिक्षक अपने मूल प्रमाणपत्र विभाग में जमा करने बच रहे हैं। अनामिका शुक्ला प्रकरण में दूसरे के दस्तावेजों पर शिक्षिकाओं ने नियुक्ति प्राप्त की है। फर्जी तौर पर नियुक्ति लेने वाले कई तरीके से फर्जीवाड़ा करते हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में विभागीय गठजोड़ के चलते फाइलें गायब हो जाती हैं। समय-समय पर विभिन्न मामलों में फर्जी शिक्षकों की पकड़ होती आई है।


Assam CM orders high-level probe into OIL's Baghjan well tragedy


COVID-19 cases rise to 3,922 in Indore, death toll reaches 163


Need to turn COVID crisis into opportunity to create Atmanirbhar Bharat: PM Modi


Nepal will get back land from India through dialogue: PM Oli


India asks UK not to consider any request for asylum by Vijay Mallya


India criticises Pak PM for offer on cash transfer programme


Amit Shah urged to intervene into non-payment of resident docs' salaries at NDMC hospitals


Fire breaks out at Crawford market in south Mumbai; none hurt


India definitely not in community transmission stage: Govt


India, China maintaining engagements to resolve eastern Ladakh row at earliest: MEA


Mercury above 40 deg C in most parts of Delhi


China, India properly handling border issue, taking actions to ease situation: Chinese fgn ministry


MSP for agri crops higher than global, mkt price; need to find viable solution: Gadkari


Helicopters land heavy equipment to expedite work of strategic road near India-China border


SC questions DoT demand for AGR dues from PSUs, says it is totally impermissible


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर