भारत का रिकवरी रेट काफी अच्छा : राहत भरी खबर
कोरोना के मरीज 198706 ,ठीक हुए मरीज 95527है। देश में जारी वायरस के कहर के बीच कुछ राहत भरी खबर सामने आई है और वो ये कि भारत का रिकवरी रेट काफी तेज है और लगातार महामारी से लोग उबरते जा रहे हैं, साथ ही मृत्युदर भी अन्य देशों की अपेक्षा कम है। चीन से भारत की तनातनी लद्दाख क्षेत्र में जारी है और इस बीच अमेरिका ने एक बार फिर चीन को नियमों के अनुसार विवाद सुलझाने की नसीहत दी है। गुजरात और मुंबई पर चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। 2 जून वह दिन है जब क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का राजतिलक किया गया और वह ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित कॉमनवेल्थ देशों की रानी बनीं। छह फरवरी 1952 को उनके पिता जॉर्ज षष्ठम की मृत्यु के बाद एलिजाबेथ के रानी बनने की घोषणा की गई। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि चीन तो अंतरराष्ट्रीय नियम कानून का सम्मान करना ही होगा। वो अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने की ईमानदारी से कोशिश करे। लद्दाख में चीनी सेना ने तैनात किए तोपें और बड़े युद्धक वाहन, भारत भी तैयार 20 जुलाई से आरंभ हो सकती है अमरनाथ यात्रा, श्राइन बोर्ड जल्द ले सकता है फैसला Unlock-1: पहले दिन बाजार रहे गुलजार, रेलवे स्टेशनों पर दिखी रौनक Cabinet Decision : खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य घोषित, धान में बढ़े, 53 रुपये, उड़द व अरहर में भी बढ़ोतरी Rajya Sabha election: 19 जून को होंगे राज्यसभा की 18 सीटों के लिए चुनाव Cabinet Decision : सरकार ने दी MSME के लिए नई योजना को मंजूरी, जानिये कैबिनेट के अन्य फैसले विशेषज्ञों का दावा, देश की घनी आबादी में हो चुका है कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन Cabinet ने दी किसानों को राहत, 14 फसलों की MSP तय, कृषि लोन पर ब्याज छूट 31 अगस्त तक बढ़ी Unlock 1.0: किसानों के लिए बेहद अहम योजना, 31 जुलाई तक कर लें रजिस्ट्रेशन, होगा बड़ा फायदा हिंसक प्रदर्शनों से निबटने के लिए सेना और पुलिस उतारेंगे ट्रंप अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि फ़ासीवादी-विरोधी ग्रुप एंटीफ़ा को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाएगा. जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत: अमरीकी शहरों में विरोध की आग, व्हाइट हाउस तक पहुँचे प्रदर्शनकारी . कोरोना संकट से जूझ रहे राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें बढ़ीं. राष्ट्रपति ट्रंप ने टाली जी-7 की बैठक, कहा- भारत को भी न्योता देंगे रोहिंग्या मुसलमान: 'मौत की नाव' में बर्मा से बांग्लादेश तक सफ़र .WHO पर ट्रंप की कार्रवाई अमरीका में ही घिरी, राष्ट्रपति पर ही उठ रहे सवाल अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा कर दी है कि WHO से उन्होंने नाता तोड़ लिया है. लेकिन उनके इस फ़ैसले को दुनिया भर के देशों में किस रूप में लिया गया. हॉन्ग कॉन्ग पर चीन की वादाख़िलाफ़ी पर राष्ट्रपति ट्रंप का एलान. अमरीका: जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद काले-गोरे पर सियासत गर्म .जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत ने अमरीकी समाज और क़ानूनी एजेंसियों में नस्लीय भेदभाव की गहरी जड़ों पर एक बार फिर चर्चा छेड़ दी है. भारत ने पाकिस्तान के दो अफसरों को जासूसी के आरोप में निकाला मदार (वानस्पतिक नाम:Calotropis gigantea) एक औषधीय पादप है। इसको मंदार', आक, 'अर्क' और अकौआ भी कहते हैं। इसका वृक्ष छोटा और छत्तादार होता है। पत्ते बरगद के पत्तों समान मोटे होते हैं। हरे सफेदी लिये पत्ते पकने पर पीले रंग के हो जाते हैं। इसका फूल सफेद छोटा छत्तादार होता है। फूल पर रंगीन चित्तियाँ होती हैं। फल आम के तुल्य होते हैं जिनमें रूई होती है। आक की शाखाओं में दूध निकलता है। वह दूध विष का काम देता है। आक गर्मी के दिनों में रेतिली भूमि पर होता है। चौमासे में पानी बरसने पर सूख जाता है। Wajid Khan of music composer duo Sajid-Wajid dies due to coronavirus
|
|
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें