गतिविधियों की छूट,सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन


देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 190535 हो गई है।  इसके बावजूद आज से देश में काफी कुछ खुल जाएगा। आज से कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर लॉकडाउन लागू नहीं होगा। कई गतिविधियों की छूट दी गई है। इसे अनलॉक 1 कहा गया है। इस संबंध में हर राज्य ने अपने-अपने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का निधन हो गया है। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाएं पिछले तीन हफ्तों से भी अधिक समय से आमने सामने हैं। दोनों देशों के बीच यह तनाव लगातार गहरा होता जा रहा है।


बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर की सबसे पॉपुलर जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का निधन हो गया है। वाजिद 43 साल के थे और उनके निधन की जानकारी म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर दी है। आपको बता दें कि साजिद और वाजिद सगे भाई थे।


राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में दिल्ली पुलिस और इंटलीजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा पकड़ा गया है। Delhi: पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दो अधिकारी कर रहे थे जासूसी, रंगे हाथ पकड़े गए


उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक 1 के तहत गाइडलाइंस जारी की है। यह 30 जून तक प्रभावी रहेगी। इसमें ऐहतियात के साथ बसों, कार्यलयों को खोलने का फैसला किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन के अगले चरण की घोषणा किये जाने के एक दिन बाद यूपी सरकार ने अपने राज्य के लिए नई गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। मोदी सरकार ने का नया Lockdown 5 अब 30 जून तक लागू रहेगा, लेकिन इसमें बहुत छूट भी दी गयी हैं, जो अब तक लॉकडाउन के चारों चरण में लगाई गई थीं इसलिए इसे इसे 'अनलॉक 1.0' नाम दिया गया है।  दिल्ली के हॉटस्पॉट से आने वालों पर गाजियाबाद और नोएडा में रोक रहेगी। दोनों जिलों के डीएम इस बारे में फैसला करेंगे की  दिल्ली की बार्डर खोला जाए या नहीं। यूपी में 8 जून से धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल्स और होटल-रेस्तरां भी खोले जा सकेंगे। जुलाई में स्कूल और कॉलेज केंद्र के निर्देशों के आधार पर खोलना प्रस्तावित है। यूपी में भी 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के लिए मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि कहीं भी एक केस हुआ तो कंटेनमेंट जोन का दायरा 250 मीटर होगा। दो केस हुए तो कंटेनमेंट जोन का दायरा 500 मीटर होगा। कंटेनमेंट जोन में सिर्फ जरूरी चीजें मिलेंगी।


8 जून से होटल और धार्मिक स्थल खुलेंगे। जुलाई में स्कूल कॉलेज खोलना प्रस्तावित है। एक केस मिलने पर 250 मीटर का दायरा कंटोनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। दोपहिया वाहन पर अब दो लोगों को बैठने की छूट। ऑटो में भी जितनी सीट उतने लोग बैठ सकेंगे। बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन होगा। पार्क सुबह 5 से 8 और शाम 5 से 8 बजे तक खुलेंगे सैलून, ब्यूटी पार्लर भी खुलेंगे। एक जून से रेल सेवा भी शुरू होगी, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का ध्यान रखें। 8 जून से शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे। अंतरराष्ट्रीय उडानें बंद रहेंगी। औद्योगिक क्षेत्र में मरीज मिला तो 24 घंटे के लिए क्षेत्र को बंद रखा जाएगा। बस स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। एक केस मिलने पर फ्लोर सील होगा, जबकि एक से ज्यादा केस मिलने पर टावर सील कर दिया जाएगा। केस निकला तो घर के मालिक को घर का सैनिटाइजेशन कराना होगा। दुकानदारों को फेसमास्क, सैनिटाइजर रखना होगा। समस्त कार्यालयों में 100 प्रतिशत अटेंडेंस होगी। कार्यालयों में तीन पालियों में काम होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। नाइट शिफ्ट में काम कर सकते हैं लेकिन ऑफिस को पिकअप और ड्रॉप करने की सुविधा देनी होगी। बाजार सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे। सुपरमार्केट भी खुलेंगे और इसके लिए दिशानिर्देश जारी होंंगे। सब्जी मंडियों को सुबह 6 से 9 और फल मंडियों को सुबह 8 से रात 8 बजे तक खोला जाएगा। मिठाई की दुकान खोल सकते हैं, बैठाकर खिलाने की अनुमति नहीं होगी। रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। बस में उतने लोग बैठ सकते हैं जितनी सीटें हैं। कार में भी उतने लोग बैठ सकते हैं जितनी सीटें हैं।


बिहार सरकार ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 30 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है।


महाराष्ट्र के ठाणे में एक गर्भवती महिला की ऑटो में ही मौत हो जाती है, क्योंकि तीन अस्पतालों ने उसे अपने यहां भर्ती करने से इनकार कर दिया।


अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी रहे कवि कुमार विश्वास ने कोरोना के बहाने लंबे समय बाद पुराने आत्मविश्वास के साथ उन्हें निशाने पर लिया है। केजरीवाल पर बरसे विश्वास: स्वराज-शिरोमणि के पास एड के लिए करोड़ों हैं, पर सैलरी के लिए पैसे नहीं.


पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में टिड्डियों के आतंक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चाहे भारत सरकार हो या राज्य सरकारें सभी सभी अपने अपने स्तर पर काम कर रही हैं।


मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर यूपी के सीएम योदी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की है।


प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत अब एक करोड़ से अधिक लोगों ने 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज कराया है। इस योजना के लिए आप ऐसे करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन।


सोनू सूद की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। सोनू लगातार प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब तक सोनू सूद अपने खर्चे पर सैकड़ों लोगों को कभी बस तो कभी फ्लाइट के जरिए उनके घर पहुंचा चुके हैं।


उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा दावा किया गया है कि प्रदेश में कोविड 19 अस्पतालों में एक लाख कोविड बेड तैयार किए गए हैं और ऐसा करने वाला यूपी पहला राज्य है।


मन की बात के 65वें संस्करण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश वोकल फॉर लोकल की बात कर रहा है, यह देश के लिए सबसे बड़ी कामयाबी है।



पुष्प, अथवा फूल, जनन संरचना है जो पौधों में पाए जाते हैं। ये (मेग्नोलियोफाईटा प्रकार के पौधों में पाए जाते हैं, जिसे एग्नियो शुक्राणु भी कहा जाता है। एक फूल की जैविक क्रिया यह है कि वह पुरूष शुक्राणु और मादा बीजाणु के संघ के लिए मध्यस्तता करे। प्रक्रिया परागन से शुरू होती है, जिसका अनुसरण गर्भधारण से होता है, जो की बीज के निर्माण और विखराव/ विसर्जन में ख़त्म होता है। बड़े पौधों के लिए, बीज अगली पुश्त के मूल रूप में सेवा करते हैं, जिनसे एक प्रकार की विशेष प्रजाति दुसरे भूभागों में विसर्जित होती हैं। एक पौधे पर फूलों के जमाव को पुष्पण (inflorescence) कहा जाता है।फूल-पौधों के प्रजनन अवयव के साथ-साथ, फूलों को इंसानों/मनुष्यों ने सराहा है और इस्तेमाल भी किया है, खासकर अपने माहोल को सजाने के लिए और खाद्य के स्रोत के रूप में भी।
 एक प्रकार की लता का नाम जिसके फुलों में भीनी । मधुर सुंगध होती है । उ॰—(क) सोनजर्द बहु फुली सेवती । रुपमंजरी और मालती ।—जायसी (शब्द॰) । (ख) देखहु घों प्राणपति निकल अली की गति, मालती सों मिल्यो चाहै लीने साथ आलिनी ।—केशव (शब्द॰) । (ग) घाम घरीक निवारिए कलित ललित अलि पुंज । जमुना तीर तमाल तरु मिलित कुंज । बिहारी (शब्द॰) । विशेष—यह लता हिमालय और विंघ्य पर्वत के जंगलों में अधि- कता से होती है । इसकी पत्तियाँ लंबोतरी और नुकीली, ढाई तीन अंगुल चौड़ी और चार पाँच अंगुल लंबी होती हैं । यह युग्मपत्रक लता है और बड़े से बड़े वृक्ष पर भी घटाटोप फैलती है । इसमें फुलों के धोद लगते हैं । बरसात के प्रारंभ में फूलती है । फूल सफेद होता है जिसमें पंखुड़ियाँ होती है, जिनके नीचे दो अंगुल का लंबा डंठल होता है । इस फुल में भीनी मधुर सुगंध होती है । फूल झड़ने पर वृक्ष के नीचे फूलों का विछोना सा बिछ जाता है । जब वह लता फूलती है, तब भोरें और मधुमक्खियाँ प्रातःकाल उसपर चारों ओर गुंजारती फिरती हैं । यह उद्यानों में भी लगाई जाती है; पर इसके फैलने के लिये बड़े वृक्ष या मंडप आदि की आवश्यकता होती है । यह कवियों की बड़ी पुरानी परिचित पुष्पलता है । कालिदास से लेकर आज तक प्रायःसभी कवियों ने अपनी कविता में इसका वर्णन अवश्य किया है । कितने कोशकारों ने भ्रमवश इसे चमेली भी लिखा है । २. छह अक्षरों की एक वर्णभुति का नाम । इसके प्रत्येक चरण में दो जगण होते हैं । उ॰—जो पय जिय जोर । तजौ सब शोर । सरासन तोरि । लहौ सुख कोरि । केशव (शब्द॰) । ३. बारह अक्षरों की एक वर्णिक वृत्ति का नाम । इसके प्रत्येक चरण में नगण, दो जगण और अंत में रगण होता है । उ॰— विपिन विराध बलिष्ठ देखिए । नृपतनया भयभीत लेखिए । तब रघुनाथ बाण कै हयो । निज निर्णावा पंथ को ठयो ।— केशव (शब्द॰) ।मधुमालती के फूलों से आयुर्वेद में वसंत कुसुमाकर रस नाम की दवाई बनाई जाती है .  इसकी 2-5 ग्राम की मात्रा लेने से कमजोरी दूर होती है और हारमोन ठीक हो जाते है .आँखों के काले घेरे, आतों के घाव, आधाशीशी, उच्च रक्तचाप, उल्टी, एड्स, एनीमिया, कंठमाला, कब्ज, कमजोरी, कमर दर्द, कान का दर्द, कुष्ट रोग, कैंसर, क्षयरोग(टी.बी.), खांसी, खुजली, गठिया, गर्भधारण, गर्भपात, गुर्दे की पथरी, घाव, चर्म रोग, चेचक, चेहरे के दाग, जुकाम, झाइयाँ, डेंगू, तुतलाना, त्वचा विकार, दमा, दस्त, दांत दर्द, दाद, नकसीर, नपुंसकता, नेत्र रोग, पक्षाघात, पथरी, पायरिया, पीलिया, पेचिश, पेट के कीड़े, पेट दर्द, प्यास, फिशर, फोड़े फुंसी, बदहजमी, बवासीर, बहरापन आदि रोगों में भी यह बखूबी काम करती है यदि इस को भगवान द्वारा औषधी की फैक्ट्री कहा जाये तो कोई अतिशय्कोती नहीं होगी


International flight operations to remain suspended till June 30: DGCA

Tamil Nadu extends coronavirus lockdown till June 30, allows partial resumption of public transport

Encounter breaks out between security forces and militants in south Kashmir

Show cause notices to AIIMS, RML, LNJP, Safdarjung for 'delay' in reporting COVID-19 deaths

Harsh Vardhan bats for total ban on tobacco, its products

CRPF gets over 40k bullet proof jackets, 170 armoured vehicles for Kashmir, LWE theatres

200 special trains start operations from June 1; over 1.45 lakh passengers to travel on Day 1

UP okays interstate travel but riders apply for NCR areas bordering Delhi
Reliance Entertainment Group CEO Shibasish Sarkar tests positive for COVID-19

Noida-Delhi border to stay sealed except for exempted services, people

Maha govt extends lockdown in state till June 30

TMC hits back at Amit Shah for comments on violence in Bengal

Lockdown: CISCE allows class 10,12 students to change exam centre, appear for boards later

Pain of the poor and labourers hit hard by coronavirus crisis cannot be explained in words: PM Modi

Fire at Army canteen, 8 fire tenders on spot



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी