कोविड-19 महामारी नवंबर में चरम पर पहुंच सकती है


रविवार को सिनेमा जगत से दिल दहला देने वाली खबर आई कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली। वहीं दिल्ली में कोविड-19 के हालात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के बीच आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों के लिए आज से कुछ लोकल ट्रेनें मुंबई में चलना शुरू हो रही हैं।


खतरनाक कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में 4 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 79 लाख 49 हजार के पार चला गया है। विश्वभर में 40 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे


-दुनियाभर में 4,34,154 लोगों की मौत


-पूरी दुनिया में 79,49,308 लोग संक्रमित


-विश्वभर में 40,86,892 मरीज स्वस्थ


-भारत में 3,33,008 मरीज संक्रमित


-देश में अब तक 9,520 लोगों की मौत


-भारत में 1,69,689 मरीज स्वस्थ हुए


-पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 6,825 मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 1,39,230 हो गई है। 24 घंटों में 81 मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या 2,632 पहुंच गई है। -नेपाल में कोरोनावायरस के 425 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,760 हो गई है। नेपाल के 73 जिलों में कोरोना फैल चुका है। कोरोना से अब तक 19 लोगों की मौत हुई है। -गुजरात में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23,590 पर पहुंच चुका है। राज्य में 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,478 हो गई। -महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना से 120 लोगों की मौत, 3,390 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,07,958 पहुंची। कोरोना अब तक 3,950 लोगों की जान ले चुका है। -दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 2224 नए मामले सामने आए, अभी तक 41000 से ज्यादा लोग संक्रमित, राष्ट्रीय राजधानी में मरने वालों की संख्या 1327 हुई। नेपाल ने भले ही संसद के जरिए विवादित नक्शा पास कर दिया हो लेकिन नेपाली विशेषज्ञ भी मानते हैं कि इसके परिणाम उलट भी हो सकते हैं।


 


देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा मामलों पर नियंत्रण पाने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं लेकिन रफ्तार तेज हो चली है। इस बीच सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। पीटीआई के मुताबिक सोमवार से आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कोई भी रेल सेवाएं संचालित नहीं होगीं।


गुजरात में रविवार शाम भूकंप के तेज झटके महससू किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है।


सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने इसका संज्ञान लेते हुए सख्त चेतावनी दी है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है। पटना में रहने वाले सुशांत के पिता तो खबर सुनकर बेसुध पड़े हैं। टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से हर कोई हैरान है। अब अभिनेता के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अप्राकृतिक निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। मुंबई स्थित अपने आवास में आत्महत्या कर ली है। उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। तमाम नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है।


राजनाथ सिंह ने कहा है कि इंतजार कीजिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के लोग भी भारत का हिस्सा बनने की मांग करेंगे। इससे पीओके को भारत का अभिन्न हिस्सा बताने वाला हमारा संसदीय संकल्प भी पूरा हो जाएगा।


झांसी में एक शख्स की बस में मौत हो जाती है, जिसके बाद बस चालक और क्लीनर ने मृतक की पत्नी और शव को बस से रास्ते में ही उतार दिया।


अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी के मद्देनजर दिल्ली में 500 रेलवे कोच मुहैया कराएगी। कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा।



भारत में कोविड-19 (covid-19) महामारी मध्य नवंबर में अपने चरम पर पहुंच सकती है, जिस दौरान ‘आईसीयू बेड  और ‘वेंटिलेटर’ की कमी पड़ सकती है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। अध्ययन के मुताबिक लॉकडाउन के कारण कोविड-19 महामारी आठ हफ्ते देर से अपने चरम पर पहुंचेगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा गठित ‘ऑपरेशंस रिसर्च ग्रुप’ के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया है कि लॉकडाउन ने महामारी के चरम पर पहुंचने को संभवत: 34 से 76 दिनों तक आगे बढ़ा दिया। साथ ही इसने संक्रमण के मामलों में 69 से 97 प्रतिशत तक कमी कर दी, जिससे स्वास्थ्य प्रणाली को संसाधन जुटाने एवं बुनियादी ढांचा मजबूत करने में मदद मिली। लॉकडाउन के बाद जनस्वास्थ्य उपायों को बढ़ाए जाने और इसके 60 प्रतिशत कारगर रहने की स्थिति में महामारी नवंबर के प्रथम सप्ताह तक अपने चरम पर पहुंच सकती है। इसके बाद 5.4 महीनों के लिए आइसोलेशन बेड, 4.6 महीनों के लिए आईसीयू बेड और 3.9 महीनों के लिए वेंटिलेटर कम पड़ जाएंगे। अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है। हालांकि लॉकडाउन और जनस्वास्थ्य उपायों के बगैर स्थिति अत्यधिक गंभीर होने का अनुमान लगाया गया है। शोधकर्ताओं ने कहा कि बुनियादी ढांचा बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा सतत कदम उठाए जाने और विभिन्न क्षेत्रों में संक्रमण की दर अलग-अलग रहने के कारण महामारी के प्रभावों को घटाया जा सकता है। यदि जनस्वास्थ्य उपायों के कवरेज को बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दिया जाता है तो महामारी के प्रभाव में कमी लाई जा सकती है। भारत में कोविड-19 महामारी के मॉडल आधारित विश्लेषण के मुताबिक लॉकडाउन की अवधि के दौरान जांच, उपचार और रोगियों को पृथक रखने के लिए अतिरिक्त क्षमता तैयार करने के साथ चरम पर मामलों की संख्या 70 प्रतिशत तक कम हो जाएगी और संक्रमण के (बढ़ रहे) मामले करीब 27 प्रतिशत घट जाएंगे। विश्लेषण में यह प्रदर्शित हुआ है कि कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले में करीब 60 फीसदी मौतें टाली गई हैं और एक तिहाई मौतों को टाले जाने का श्रेय स्वास्थ्य सुविधा उपायों में वृद्धि को जाता है।


शोधकर्ताओं ने कहा कि कोविड-19 के प्रबंधन से नीतियों की उपयुक्त समीक्षा करने और स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इसमें कहा गया है कि लॉकडाउन महामारी के चरम पर पहुंचने में देर करेगा और स्वास्थ्य प्रणाली को जांच, मामलों को पृथक करने, उपचार और संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए जरूरी समय प्रदान करेगा। ये कदम कोविड-19 का टीका विकसित होने तक भारत में महामारी का प्रभाव घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में आम की अच्छी किस्में हैं। आम की अन्तर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग की जाए।


पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लगातार 8वें दिन दोनों ईंधनों के दामों में वृद्धि हुई है। पेट्रोल के दामों में 4.52 रुपए और डीजल की दर में 4.64 रुपए की कुल वृद्धि हुई है।


यूपी में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट की तारीख घोषित कर दी गई है। राज्‍य के डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि लगभग 90 फीसदी मूल्‍यांकन कार्य पूरा हो चुका है।


लॉकडाउन के समय से बंद मुंबई लोकल ट्रेन सेवा एक बार फिर से शुरू हो सकती है। फ्रंटलाइन वर्कर्स और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ये सेवा शुरू हो सकती है।


अमेरिका में पिछले दिनों अफ्रीकी मूल के नागरिक जॉर्ज की पुलिस यातना से मौत के मामले में उन कैमरों से और राज खुल सकते हैं, जो अधिकारियों ने अपने गले में डाल रखे थे।


दिल्‍ली में कोरोना वायस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकर अब सख्‍ती करने जा रही है। इस महामारी की रोकथाम को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का उल्‍लंघन करने पर दोषियों के खिलाफ सख्‍ती की जाएगी।


राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने व्हेयर अबाउट (सैंपल देने के लिए पता) की जानकारी नहीं देने के कारण कुछ खिलाड़ियों को नोटिस जारी किया जिसमें से पांच क्रिकेटर भी हैं। क्रिकेटरों के इस कदम को गलती मानने से पहले नाडा बीसीसीआई के जवाब की समीक्षा करेगी।


 


Centre attaches 6 IAS officers to Delhi govt for Covid management


COVID-19 tests to be ramped up, door-to-door survey in Delhi hotspots: Shah


Soldier killed, two injured in Pakistani firing in Poonch


Actor Sushant Singh Rajput commits suicide


India do not want land of China or Pakistan but peace: Gadkari


Sushant Singh Rajput: The Bollywood outsider who reached for the moon


Gone too soon: PM Modi on Sushant Singh Rajput's death


40 hotels, 80 banquet halls to be converted to COVID-19 facilities with 20K more beds


Earthquake of 5.3 magnitude shakes parts of Gujarat


Mercury hovers near 40 deg C in Delhi


A young and talented actor, gone too soon: Rahul on Sushant Singh Rajput


Shah calls all-party meeting on Covid-19 in Delhi on Monday


COVID-19 cases cross 6,000 mark in Andhra Pradesh


Delhi LG visits site of proposed 10,000-bed makeshift hospital


Ladakh border row: Rajnath Singh says India no longer a weak country


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर