1 घंटे में आएगी रिपोर्ट, लागत 400 रुपए​-covid19


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। वहीं आज देश कारगिल लड़ाई में जीत के 21 साल पूरे होने पर जश्न मना रहा है। इस युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है और बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। वहीं राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम भी जारी है और बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।  : कारिगल की ऊंची चोटियों पर बैठे पाकिस्तानी सेना के रेगुलर जवान आतंकियों के साथ मिलकर भारतीय फौज को निशाना बना रहे थे। अपने से ऊंची जगह पर बैठे दुश्मनों पर वार कर पाना भारतीय सैनिकों के लिए मुश्किल हो रहा था। ऐसे में भारत सरकार ने दुश्मन को तहस-नहस करने के लिए वायु सेना को जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही वायु सेना से कहा गया कि वह किसी भी स्थिति में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार नहीं करेगी।


पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी विवाद के बीच खबर आई है कि पेट्रोलिंग पॉइंट 14, 15 और 17A पर पूरी तरह से डिसएंगेजमेंट हुआ है, यानी दोनों की सेनाएं पीछे हट गई हैं। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक स्तरों पर जारी संवाद के कारण पेट्रोलिंग पॉइंट 14, 15 और 17 ए में पूरी तरह से डिसएंगेजमेंट हुआ है।


असम में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है जहां शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई और राज्य के 33 जिलों में से 27 जिलों में 26.38 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। यह जानकारी शनिवार को एक सरकारी रिपोर्ट में दी गई।मोरीगांव जिले में एक और व्यक्ति की मौत के साथ ही इस वर्ष बाढ़ और भूस्खलन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 123 हो गई है।


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने शनिवार को कहा कि उसके शोधकर्ताओं ने एक पोर्टेबल डायग्नोस्टिक उपकरण विकसित किया है। कोरोना टेस्ट पोर्टेबल डिवाइस, 1 घंटे में आएगी रिपोर्ट, लागत 400 रुपए​


कानपुर में दो बड़ी घटनाओं का असर अब कानपुर पुलिस पर दिखाई दे रहा है। शासन ने कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी को हटा दिया है। इसके साथ कुल 15 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से फजीहत का सामना कर रही यूपी पुलिस को गोंडा मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार शाम अपह्रत हुए 6 साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल छुड़ा लिया है। गोड़ा के एक बड़े व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर बदमाशों ने चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस और यूपी एसटीएफ ने तुरंत हरकत में आते हुए इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें मुख्य साजिशकर्ता महिला भी शामिल है। इस दौरान पुलिस एनकाउंट में दो आरोपी घायल भी हुए हैं।


उत्तर प्रदेश के शापिंग मॉल में 25 अगस्त के बाद प्रीमियम विदेशी एवं आयातित शराब के ब्रांड मिलने लगेंगे। शराब बिक्री के लाइसेंस की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार के से विरासत में जो कुछ मिला है उसमें बुराइयां अधिक थीं और उसे खत्म करना ही लक्ष्य है।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह लॉकडाउन को केवल आर्थिक चिंताओं के कारण पूरी तरह से हटाने के पक्ष में नहीं हैं। हर चीज चरणबद्ध तरीके से होगी। महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महाविकास अघाड़ी में इन दिनों सबकुछ ठीक चलता हुआ नहीं दिख रहा है। अघाड़ी में शामिल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। दरअसल पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि सरकार में शिवसेना और एनसीपी ही ज्यादा स्ट्रांग पोजिशन में हैं और कांग्रेस को महत्वपूर्ण निर्णयों से दूर रखा जा रहा है।


सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को आत्महत्या से हुई मौत की जांच मौजूदा समय में मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है। हाल ही में राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अभिनेता के असामयिक निधन की सीबीआई जांच का अनुरोध किया था। दिल्ली स्थित अधिवक्ता ईश्वरन सिंह भंडारी ने ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की है कि सुब्रमण्यम स्वामी के पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शिवराज ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड 19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।


चीन के नजरबंदी शिविरों के बारे में पूरी दुनिया जानती है, जहां 2014 के बाद से अब तक कथित आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत करीब 20 लाख उइगर मुसलमानों और अन्य जातीय अल्पसंख्यकों को हिरासत में रखे जाने की कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। चीन जहां इन्‍हें रि-एजुकेशन कैंप कहता है, वहीं अमेरिका सहित कई अन्‍य देश इसे किसी 'यातना केंद्र' से कम नहीं बताते, जहां बंदियों के साथ क्रूर व्‍यवहार किया जाता है।


राजस्थान की सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि भाजपा के 'संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी कदमों' के खिलाफ वह 27 जुलाई को सभी प्रदेशों के राजभवनों के सामने धरना देगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में यह भी बताया कि कांग्रेस रविवार को सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान चलाएगी। उन्होंने आरोप लगाया, संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद पर भाजपा द्वारा हमला किया जा रहा है। भाजपा धन बल का इस्तेमाल करने के साथ-साथ संवैधानिक संस्थाओं का भी दुरुपयोग कर रही है। खरीद-फरोख्त के दम पर लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकारों को गिराना आज सामान्य बात हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि कोविड-19 महामारी के समय भी राजस्थान में भाजपा की तरफ से सरकार गिराने का गंदा खेल खेला जा रहा है। वेणुगोपाल के मुताबिक, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भाजपा के इन ‘संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी कदमों’ के खिलाफ राजभवनों के बाहर सोमवार को ‘लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ’ अभियान के तहत धरना देंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को सोशल मीडिया में ‘स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी’ अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता वीडियो पोस्ट कर अपनी बात रखेंगे।


दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र शरजील इमाम को यहां की एक अदालत में देशद्रोह के मामले में आरोपित किया है। उस पर लोगों को ऐसी गतिविधियों में शामिल करने के लिए भड़काने का आरोप है जो देश की संप्रभुता एवं एकता के खिलाफ हैं। पुलिस ने इस वर्ष की शुरुआत में सीएए विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में अदालत में पेश आरोप पत्र में ये आरोप लगाए हैं। एजेंसी ने अंतिम रिपोर्ट दायर की जिसमें भादंसं की विभिन्न धाराएं शामिल हैं जैसे 124-ए (देशद्रोह), 153(ए) (शत्रुता को बढ़ावा देना), 153-ए (शत्रुता को बढ़ावा देना, समुदायों के बीच घृणा फैलाना), 153-बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ वक्तव्य) और 505 (अफवाह फैलाना)। उस पर अवैध गतिविधियां (निवारण) कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। आरोप पत्र में कहा गया है, उस पर देश के खिलाफ भाषण देने और एक विशेष समुदाय को अवैध गतिविधियों में शामिल होने के लिए भड़काने का आरोप है जो राष्ट्र की संप्रभुता और एकता के खिलाफ हैं।इसमें कहा गया है, संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध की आड़ में उसने एक विशेष समुदाय के लोगों को राजमार्ग बाधित करने के लिए उकसाया और चक्का जाम कराया जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हुआ। इसमें आरोप लगाया गया है कि इमाम ने खुलेआम संविधान का उल्लंघन किया और इसे फासीवादी दस्तावेज बताया। इसमें बताया गया है, सीएए के विरोध के नाम पर उसने खुलेआम दुष्प्रचार किया कि ‘चिकेन नेक’ को जाम किया जाए जो पूर्वोत्तर को शेष भारत से जोड़ता है। उसने प्रदर्शन के लोकतांत्रिक तरीकों का भी अपमान किया।अदालत मामले में 27 जुलाई को सुनवाई कर सकती है। इमाम पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 13 दिसंबर और इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 16 जनवरी को भड़काऊ भाषण देने की जांच चल रही है, जहां उसने धमकी दी कि असम और शेष पूर्वोत्तर राज्यों को भारत से अलग कर दिया जाए। पुलिस ने इससे पहले अदालत को बताया था कि 13 दिसंबर के उसके भाषण के बाद दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर आगजनी और हिंसा हुई और 16 जनवरी के उसके भाषण के बाद कई जगह प्रदर्शन शुरू हो गए।वर्तमान में वह गुवाहाटी जेल में बंद है और कोरोनावायरस से संक्रमित है।


अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन भागों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की और एक-दो जगहों पर मध्यम बारिश का अनुमान है।



MP CM tests COVID-19 positive, admitted to private hospital


US court rejects bail plea of 26/11 accused Rana being sought by India


India's COVID-19 tally soars to 13,36,861 with 48,916 fresh cases; death toll now 31,358


Rajasthan Cong to hold legislature party meet


2 militants killed in encounter with security forces near Srinagar


ER cancels special trains due to lockdown in Bengal on July 29


We will gherao PM's house if necessary, says Gehlot


Chidambaram quotes 1992 SC verdict regarding Raj HC's order on rebel MLAs


Adityanath visits Ayodhya, reviews preparations for Ram Temple 'bhoomi pujan'


India's COVID-19 testing hits record high of 4.20 lakh samples a day


Simple solutions to staying healthy


Maha CM inaugurates COVID Care facilities at Kalyan, Dombivli


Odisha's COVID-19 tally crosses 24,000-mark; death toll climbs to 130


COVID-19: Tripura's toll rises to 11, tally mounts to 3,778


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी