भारत विश्व में तीसरे नंबर पर-कोरोना


भारत में कोरोनावायरस के कारण 19 हजार 700 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख के नजदीक पहुंच चुका है। लगातार तीसरे दिन 20 हजार से ज्यादा मरीज सामने आने से भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा संक्रमितों वाला देश बन गया है।


-भारत में 6,97,836 मरीज संक्रमित


-देश में अब तक 19,700 लोगों की मौत


-भारत में 4,24,891 मरीज स्वस्थ हुए


-पूरी दुनिया में 114,96,761 लोग संक्रमित


-दुनियाभर में 5,35,379 लोगों की मौत


-विश्वभर में 65,13,403 मरीज स्वस्थ


कोरोना के बढ़ते मामलों में अब भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया है और भारत विश्व में तीसरे नंबर पर आ गया है। भारत से पहले अमेरिका और ब्राजील का नंबर है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं कुछ जगहों पर लोगों की मुश्किलें भी शुरु हो गई हैं। वहीं आज से सावन का पवित्र महीना भी शुरू हो गया है।


गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दिल्ली कैंटोनमेंट में बने कोविड-19 अस्पताल का दौरा किया। सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड-19 अस्पताल को डीआरडीओ ने तैयार किया है।


साल 2020 में 6 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो गई है। इस बार ये महीना अद्भुत संयोग के साथ शुरू हुआ है। सावन का मास 3 अगस्‍त तक रहेगा। 29 चलने वाले इस मास में 5 सोमवार आएंगे। यही नहीं, ये मास सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समाप्‍त होगा।


लेह में पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि आने वाला समय विस्तारवाद का नहीं है। हमें एक ऐसी व्यवस्था के साथ आगे बढ़ना है कि जो सबके हित में हो। इसके जरिए उन्होंने मंशा स्पष्ट कर दी कि चीन को अपनी सोच पर पुनर्विचार की जरूरत है। लेकिन लगता है कि चीन पर कोई असर नहीं है। चीन की नजर गलवान पर है तो नया यार बना नेपाल के कुछ हिस्सों को वो निगल चुका है। इसके साथ ही अब उसकी निगाह भूटान के कुछ इलाकों पर है जो अरुणाचल प्रदेश से लगी है।


उत्‍तराखंड के मसूरी में एक सड़क हादसे में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी के समधी और समधन की मौत हो गई। वे जेडीयू नेता केसी त्‍यागी के बहन-बहनोई थे।


प्रदेश में व्यापक पौधरोपण अभियान के तहत रविवार को नया रिकॉर्ड बना। रात तक कुल 25 करोड़, 87 लाख, 47 हजार 661 पौधे लगाए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के कुकरैल वन प्रभाग में सुबह ब्रह्मा, विष्णु, महेश के स्वरूप वाले हरिशंकरी पौधे का रोपण कर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने पीपल, पाकड़ एवं बरगद के पौधे भी लगाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम केवल वृक्ष लगाएं ही नहीं बल्कि उसे बचाने की भी तैयारी होनी चाहिए। अधिक से अधिक पौधरोपण करके ही जीव सृष्टि संरक्षित हो सकती है।



गाजियाबाद के मोदीनगर में एक मोमबत्‍ती फैक्‍ट्री में विस्‍फोट की घटना में सात लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना को लेकर रिपोर्ट तलब की है।


विकास दुबे के संबंध में कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने जो जानकारी दी है वो चौंकाने वाली है। विकास दुबे ने असलहों को घरों की दीवारों में चिनवा रखा था, कानपुर पुलिस ने दी चौंकाने वाली जानकारी​. विकास दुबे को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस की 60 टीम लगातार दबिश दे रही है। रविवार को उसके एक अहम सहयोगी को गिरफ्तार किया गया जिसने कई राज से पर्दा उठाया है। कानपुर मुठभेड़ केस में यूपी पुलिस का बड़ा बयान, स्थानीय थाने का पूरा स्टॉफ संदेह के घेरे में​.


मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने भले ही अपने मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार कर लिया हो लेकिन पोर्टफोलियों के आवंटन को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ नजर आ रहा है।


मौसम विभाग ने सोमवार को पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त ने बताया कि लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अगले चार-पांच दिन बारिश का सिलसिला बना रहेगा। इस बीच प्रदेश में कहीं-कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने के भी आसार हैं। सोमवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी बारिश हो सकती


मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल के वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, अजामगढ़, मिर्जांपुर, प्रयागराज में बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिम यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, नोएडा में भी हल्की बारिश हो सकती है। लखनऊ और कानपुर के आसपास के इलाकों में भी जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है। 



Shah, Rajnath visit newly-created 1,000-bed COVID-19 hospital


Delhi LG inaugurates world's 'largest' COVID care centre


CRPF personnel injured in IED blast in J-K's Pulwama


PM extends greetings on 'Guru Purnima'


Record 24,850 COVID-19 cases in single day in India


Rahul questions performance of ventilators funded by PM CARES


40 websites of banned group Sikh For Justice blocked by govt


Convict in 1984 anti-Sikh riots case dies of COVID-19


Kanpur effect: Crackdown begins on mafia in Noida, properties, cars worth crores attached


4 Maoists killed in encounter with security forces in Odisha


'PM meets President to discuss various issues'


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी