गहलोत सरकार पर मंडराता खतरा


चीन के वुहान शहर से निकले कोरोनावायरस से दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है। दुनियाभर के देशों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या में तेजी से वृद्धि होती जा रही है। अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। यहां अब तक 34 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। वर्ल्डोमीटर के अनुसार दुनिया में 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख 71 हजार के पार पहुंच गई है। यह राहत की बात है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। अब तक 75 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। - भारत में 8,79,466 मरीज संक्रमित। देश में अब तक 23,187 लोगों की मौत वायरस से हो गई है जबकि 5,54,429 मरीज स्वस्थ हुए। वर्तमान समय में पूरा देश कोरोंना महामारी की भयंकर चपेट में अब रूस ने दावा किया है कि उसने इसकी वैक्सीन तैयार कर ली है।-महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 7,827 नए मामले आए, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2,54,427 तक पहुंच गई। 173 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 10,289 हो गई।-मुम्बई में कोरोना के 1263 नए मरीज आने के साथ ही महानगर में संक्रमितों की संख्या 92,720 हो गई। 44 नई मौतों के बाद महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 5,285 पर पहुंच गया।-दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,573 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गई। इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 3,371 हो गया।-गुजरात में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 879 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 41,897 पहुंच गई है। 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,047 हो गई है।-तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 4,244 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 1,38,470 हो गया। 68 और लोगों मौत, कुल मृतक संख्या 1,966 हुई।


पूरी दुनिया में 130,08,743 लोग संक्रमित


-दुनियाभर में 5,70,564 लोगों की मौत


-विश्वभर में 75,67,519 मरीज स्वस्थ


-भारत में 8,79,466 मरीज संक्रमित


-देश में अब तक 23,187 लोगों की मौत


-भारत में 5,54,429 मरीज स्वस्थ हुए


राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अभी दिल्ली में हैं और उन्होंने खुले तौर पर पार्टी के खिलाफ असंतोष प्रकट किया है। पायलट का दावा है कि उन्हें कांग्रेस के 30 विधायकों और कुछ अन्य निर्दलीय सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने आज कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है। बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन पायलट का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस में योग्यता की कद्र नहीं है।


गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब जांच एजेंसियों की नजर विकास की काली कमाई पर है और उसकी अकूत संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय विकास के करीबियों, परिजनों तथा उसके गुर्गों से जुड़ी संपत्तियों की जांच करने की तैयारी में है। अरबों की संपत्ति की मालिक था विकास दुबे, 16 फ्लैट, 11 घर और थाइलैंड तक करोड़ों की प्रॉपर्टी


गुजरात विधानसभा चुनाव में अभी दो साल का वक्त है। लेकिन कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। उस क्रम में पार्टी कैडर्स में जान फूंकने के लिए हार्दिक पटेल को जिम्मेदारी दी गई है, यानि की गुजरात कांग्रेस की कमान अब उनके हाथ में है। इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालने के बाद वो बीजेपी पर निशाना साधते रहे और यह बताने की कोशिश की गुजरात मॉडल कम से कम खुशहाली का मॉडल नहीं है। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक पटेल का गणित ज्ञान, ट्रोल होने के बाद ट्वीट किया डिलीट


सीबीएसई 15 जुलाई तक कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर सकता है। स्टूडेंट cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चैक कर सकते हैं।


उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया है। इस दौरान जरूरी सेवाएं बहाल रहेंगी।उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद 122 अपराधी पुलिस मुठभेड़ों में मारे गए हैं। सबसे ज्यादा अपराधी मेरठ जोन में मुठभेड़ का शिकार हुए।


उत्तर प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा अगर कोई जिला प्रभावित हुआ है तो वो गौतमबुद्धनगर है क्योंकि राज्य द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 3347 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है।  श्रीमती प्राची जी सहायक अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय बंगालपुर, विकास क्षेत्र भरावन, हरदोई की कोरोना के कारण मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।  इसके पूर्व श्री शुभम तिवारी उच्च प्राथमिक विद्यालय मुडरामऊ, विकास क्षेत्र भरखनी, हरदोई में कार्यरत शिक्षक कोरोंना पॉज़िटिव पाए गये थे।  इसी तरह पूरे प्रदेश में काफ़ी शिक्षक कोरोंना से संक्रमित हो चुके हैं।


शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। 2 जुलाई को शपथ लेने वाले 20 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्रियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभागों ने वितरण कर दिया है। वहीं मंत्रिमंडल में पहले से शामिल 5 मंत्री जिनविभागों को संभाल रहे थे उनके विभागों में भी अब परिवर्तन किया गया है।


अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश और बिहार के तराई क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा के बीच कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा हो सकती है. कोंकण गोवा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा, गुजरात के पूर्वी क्षेत्रों, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, रायलसीमा, अंडमान व निकोबार, लक्षद्वीप और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के बीच एक-दो स्थानों पर भारी बौछारें गिर सकती हैं। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के लिए हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।



Diesel price nears Rs 81 after 16 paise increase


Anupam Kher's mother, brother test positive for COVID-19


What happened that China took away India''s land during Modi''s rule: Rahul asks govt


COVID-19: Rekha's bungalow sealed after guard tests positive


India's COVID-19 tally nears 8.5 lakh with 28,637 new cases; death toll climbs to 22,674


Encounter between militants and security forces in J-K's Baramulla


Kerala has become 'hub' of smuggling gold, alleges Chennithala


Early detection of COVID-19 cases has resulted in low fatality rate of 2.66 pc: Vardhan


Police officer, suspended for alleged role in Vikas Dubey case, moves SC seeking protection


India in good position in COVID-19 battle: HM Shah


Stricter lockdown on weekends in UP


Forces trying to destabilise Congress govt in Rajasthan won't succeed'


Pulse oximeters like ‘surakha kavach', have minimised COVID-19 deaths in Delhi: Kejriwal


Rajasthan Cong crisis: Gehlot summons meeting of party MLAs


After Amitabh and Abhishek, Aishwarya, daughter Aaradhya also test positive for COVID-19


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी