ज्‍यादा लोग घर के अंदर होने वाले संपर्कों की वजह से कोरोना महामारी से प्रभावित


असम में बाढ़ तबाही मचा रहा है, जहां बाढ़ और भूस्‍खलन की घटनाओं में 115 लोगों की जान चली गई है। राज्‍य के 33 में से 26 जिलों में 26 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अमेरिका और चीन के बीच तल्‍खी बढ़ती जा रही है। अमेरिका द्वारा चीन से ह्यूस्टन स्थित अपना वाणिज्‍यदूतावास बंद किए जाने को कहे जाने के बाद अब माना जा रहा है कि चीन भी जल्‍द ही इस तरह का जवाबी कदम उठा सकता है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने कोविड-19 महामारी को ‘आत्मनिर्भर भारत  के निर्माण का बड़ा मौका बताते हुए अमेरिकी निवेशकों का बीमा, ढांचागत विकास, ऊर्जा, स्वास्थ्य, नागरिक उड्डयन और रक्षा एवं अंतरिक्ष क्षेत्र में निवेश का आह्वान किया और कहा कि भारत में अवसर प्रचुर और विकल्प बहुतेरे हैं तो आशा कैसे पीछे रह सकती है। मोदी ने  America India Business Council  की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित इंडिया आईडियाज़ शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया है। वैश्विक आर्थिक लचीलापन मजबूत घरेलू आर्थिक क्षमताओं द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। इसका मतलब विनिर्माण के लिए घरेलू क्षमता में सुधार, वित्तीय प्रणाली के स्वास्थ्य को बहाल करना और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विविधता लाना है।, भारत का मतलब भरोसा


दुनियाभर में कोरोनावायरस  से 6 लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी , जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 52 लाख के पार हो गया। भारत में 12 लाख 39 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और अब तक 29 हजार 890 लोगों की जान जा चुकी है। देश में 7 लाख 84 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। -जापान की राजधानी टोक्यो में 200 से अधिक मामले आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 10,000 के आंकड़े को पार कर गई है। अगले साल टोक्यो में ओलंपिक आयोजन पर भी खतरा मंडराने लगा है।-ईरान में 2,586 नए केस आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 2,81,413 तक पहुंच गया। 219 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 14,853 हो गई। -बांग्लादेश में कोरोना के 2744 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 213,254 पहुंची। अभी तक कोरोना से 2751 मरीजों की मौत हो चुकी है।


उत्तरप्रदेश में सप्ताह में दो दिन के लॉकडाउन के बाद भी नए मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। राज्य में संक्रमण के 2308 नए मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 55,558 पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1263 हो गई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि उत्तरप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से 1263 रोगियों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमित रोगियों की संख्या 20,825 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के 2308 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अब तक 33,500 रोगी ठीक होकर अपने घर जा चुके है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में 45,650 नमूनों की जांच की गई। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 15 लाख का आंकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक लगभग 16 लाख नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट आने पर कंट्रोल रूम द्वारा निरंतर फोन किया जा रहा है। अलर्ट आने पर अब तक 3,50,437 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गई। प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 रोगियों को कुछ शर्तों के साथ घर पर क्वारंटीन की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि घर पर क्वारंटीन में रहने वाले व्यक्तियों के लिए टोल फ्री नम्बर-18001805146 जारी किया गया है। इस नंबर पर वे अपने स्वास्थ्य संबंधी अपडेट दे सकते है। घर पर क्वारंटीन में रह रहे लोगों के लिए थर्मामीटर एवं ऑक्सीमीटर अपने पास रखना अनिवार्य है। दिन में दो बार अपने तापमान एवं ऑक्सीजन स्तर की जांच कर कंट्रोल रूम को सूचित करना होगा। प्रसाद ने बताया कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के ई-संजीवनी पोर्टल का भी व्यापक स्तर पर उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से लोग घर बैठे पोर्टल पर उपलब्ध डॉक्टरों से टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं। इस पोर्टल पर फोन नंबर के माध्यम से पंजीकरण कराया जा सकता है। ई-संजीवनी के पर्चे पर सरकारी चिकित्सालयों से भी दवाईयां मिल सकती हैं।


कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लोगों से घर से बाहर निकलने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन एक कोरिया में हुई एक रिसर्च में इसके उलट बात सामने आई है, दक्षिण कोरिया के विशेषज्ञों ने अपनी रिसर्च में पाया है कि बाहर से ज्‍यादा लोग घर के अंदर होने वाले संपर्कों की वजह से कोरोना महामारी से प्रभावित हो रहे हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे नए मामलों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया है कि यहां हालात और बुरे हो सकते हैं। उनकी यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जबकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 1.44 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संक्रमण के मामले बढ़कर 40.28 लाख से अधिक हो चुके हैं।


अमेरिका ने जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत को न्यौता भेजा है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि गलवान में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत से अमेरिकी दुखी है। माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका ने अगली जी 7 बैठक के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। यह अमेरिका और भारत के बीच संबंधों का एक नया युग है।


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत एक तरफ सरकार सुरक्षित होने का दावा कर रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर कहा है कि किस तरह सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है।


राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को दरभंगा जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में संकट के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं।


फोर्ब्स पत्रिका की रियल-टाइम अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक तेल इंडस्ट्री, टेलीकॉम कंपनी जियो प्लेटफॉर्म और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।


उत्तर प्रदेश में बकरीद के दिन मस्जिदों में सामूहिक नमाज पढ़ने और खुले में कुर्बानी देने पर रोक लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने बुधवार को इस बारे में निर्देश जारी किया।


राजस्थान में भरतपुर के बहुचर्चित राजा मानसिंह हत्याकांड में सजा का ऐलान हो गया है इस मामले में मथुरा की जिला अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए डीएसपी समेत 11 पुलिस कर्मियों को उम्र कैद.


मलाला युसुफजई के नाम से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन हम आपको अफगानिस्तान की एक ऐसी बहादुर लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो आजकल सुर्खियों में है। 16 साल की कमल गुल ने तालिबान के आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया कि आतंकी भी खौफ में हैं।  लड़की ने लिया मां-बाप की हत्या का बदला, AK-47 से दो आतंकियों को उड़ाया.


राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से सटे उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्‍या मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया है। साथ ही .


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस महीने के अंत में लोधी एस्टेट स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर देंगी। कांग्रेस नेता यहां से हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 42 स्थित डीएलएफ अरालिया में शिफ्ट होंगी।


भारत में सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। एमसीएक्स पर अगस्त सोना वायदा 1% बढ़कर 50010 प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह पहली बार है जब भारत में वायदा बाजार में पहली बार सोने की कीमतों ने 50,000 का आंकड़ा छुआ है।


सचिन पायलट पर 36 करोड़ रुपये घूस देने की पेशकश का आरोप लगाने वाले कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को अब पायलट ने लीगल नोटिस भेजा है। पायलट का कहना है कि विधायक ने उनके खिलाफ झूठे और द्वेषपूर्ण आरोप लगाए हैं।


अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, बिहार में हल्की से मध्यम के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम मॉनसूनी बौछारों के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। दिल्ली, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा, विदर्भ और तेलंगाना के उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगहों पर तेज़ वर्षा हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, शेष पूर्वोत्तर भारत, झारखंड व अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कोंकण गोवा और गुजरात में कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।



Gehlot writes to PM over bid to 'topple' his govt, names Shekhawat


Recent clashes initiated by PLA latest examples of 'unacceptable behaviour' of CCP: Pompeo


ED raids Raj CM's brother in fertiliser scam, countrywide searches underway


Scribe murder: Govt job for wife, free education for children, 10L compensation


UP journalist killing: Rahul says people were promised 'Ram Raj', got 'Gundaraj'


Kakrapar atomic plant achieves criticality, PM says it is trailblazer for many future achievements


Pilot sends notice to MLA over horse-trading allegation; says apologise, pay Re 1


HM Amit Shah to launch 'Vriksharopan Abhiyan' on Thursday


ED registers money laundering complaint in Kerala gold smuggling


IAF's rapid deployment of assets in eastern Ladakh sent signal to adversary: Rajnath


US signs contract with Pfizer for COVID-19 vaccine doses


Serological survey to be conducted in Delhi every month


Pak files petition in court for appointment of legal counsel for Jadhav: Report


SC issues notice to Prashant Bhushan on remarks against judiciary


India, US have ability to shape larger global agenda: Jaishankar on bilateral ties


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर