ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता covid-19- PM


दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 12 हजार से अधिक हो गया है जबकि संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 5 लाख के पार पहुंच गई। भारत में 5 लाख 85 हजार से मरीज संक्रमित हैं और मरने वालों की संख्या 17 हजार के पार हो गई। -पाकिस्तान में 24 घंटे में कोरोना के 2,846 नए मामले आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 209,337 हो गई। इस अवधि में 118 लोगों की मौत भी हुई। देश में मृतकों की संख्या 4,304 पहुंच गई।-मुंबई में 903 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 77,197 हो गई। मंगलवार को 93 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 4,554 हो गई।-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 85,161 पर पहुंच गई है। सिर्फ जून माह में ही दिल्ली में 64 हजार से अधिक नए मामले आए और अब तक 2680 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना काल में चीन में सामने आया फ्लू का नया वायरस, वैज्ञानिकों ने दी महामारी फैलने की चेतावनी


-भारत में 5,85,792 मरीज संक्रमित


-देश में अब तक 17,410 लोगों की मौत


-भारत में 3,47,836 मरीज स्वस्थ हुए


-दुनियाभर में 5,12,125 लोगों की मौत


-पूरी दुनिया में 10,5,28,843 लोग संक्रमित


-विश्वभर में 57,38,180 मरीज स्वस्थ


भारत औऱ चीन के बीच एलएसी पर तनाव बना हुआ है। भारत द्वारा 59 चीनी एप्स पर बैन लगाए जाने के बाद से चीन बौखलाया हुआ है। वहीं देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे । कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच भारत स्पाइस-2000 बम के अधिक सक्षम और घातक वर्जन को हासिल करने की योजना बना रहा है। इसके पीछे जमीनी ठिकानों पर मार करने की अपनी क्षमता को और मजबूत करना है। पिछले साल फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में इन बमों का इस्तेमाल किया गया था। हथियारों की खरीद इजरायल से की जाएगी। है। चीन के सरकारी अखबार का कहना है कि अगर मौजूदा सरकार में राष्ट्रवाद की भावना ऐसे प्रबल रही तो डोकलाम से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।


पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तो ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, कुछ ऐसे लोग हैं जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और इसके लिए एक देश के पीएम का भी जिक्र किया किस तरह से उन्होंने सार्वजवनिक जगह पर नियमों का उल्लंघन किया और उन्हें जुर्माना भरना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन अब नवंबर तक मिलेगा । इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को विस्तार देने के साथ-साथ वन नेशन वन राशन कार्ड की व्यवस्था शुरू करने की घोषणा की। रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू की गई पीएम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है। इसके जरिए लोन के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पीएम स्वनिधि पोर्टल लॉन्च, 2 जुलाई से स्वीकार होगा


भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया और उसका असर दिखाई दे रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया, जिस पर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बोलना था चीन पर बोल गए चना पर। इसकी जरूरत भी थी क्योंकि आपके अनियोजित लॉकडाउन ने कई लोगों को भूखा छोड़ दिया।


31 जुलाई तक देशभर में अनलॉक 2 लागू हो रहा है। इसके माध्यम से कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से लोगों को सामान्य दिनचर्या में लौटने में मदद मिलेगी। हालांकि कुछ राज्यों में अनलॉक 2.0 लागू नहीं होगा। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में यहां अनलॉक 2 लागू नहीं होगा। महाराष्‍ट्र के बाद तमिलनाडु सरकार ने एलान किया कि लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया जाएगा। चेन्नई और कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लुवर समेत मदुरै और ग्रेटर चेन्नई पुलिस की सीमा में 5 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।


दिल्ली से सटे सोनीपत से एक ऐसी खबर आई जो दिल दहलाने वाली है। हत्यारे ने एकतरफा प्यार में अपनी माशूका की हत्या कर दी और हत्या वाली पूरी रात उसके परिवार से बात भी करता रहा।


सीएए प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम पर भाजपा ने बाटला एनकाउंटर और लखनऊ धमाकों में शामिल आतंकियों की मदद करने का आरोप लगाया है।


पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के 38 अधिकारी आज भारत वापस लौट रहे हैं। वहीं नई दिल्ली के पाकिस्तान उच्चायोग के 143 अधिकारी पाकिस्तान लौट गए हैं।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए प्रयास लगातार जारी रखे जाएं। कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए।


उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में सूखे की स्थिति खासी गंभीर है, इसको देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर 'हर घर जल' योजना का आगाज किया।


उत्तरप्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 12 घंटे के अंदर 1 छात्र सहित 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के गांव मथुरापुर में रहने वाले सचिन (15) नामक छात्र  ने सोमवार देर रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि छात्र ने आत्महत्या क्यों किया है। उन्होंने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के रहने वाले जयदेव यादव (45) नामक व्यक्ति ने सोमवार की देर रात को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से जनपद मैनपुरी के रहने वाला था। गिरधरपुर गांव में किराए पर रहकर एक कंपनी में काम करता था। लॉकडाउन की वजह से नौकरी में परेशानी होने के कारण वह अवसाद में था। सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 में रहने वाले पुष्पेंद्र (22) ने सोमवार की देर रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिली। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के रायपुर गांव में किराए पर रहने वाले 32 वर्षीय इंजीनियर प्रत्यूष नेगी ने सोमवार दोपहर को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला था कि वे काफी दिनों से अवसाद में थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आत्महत्या करने वाले अधिकतर लोग किसी न किसी वजह से अवसाद में थे। पुलिस ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है।


मेरठ के कुलपति के तनेजा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने यूपी के विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में परीक्षाएं निरस्त कर विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत करने की सिफारिश की है।


फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पीएम फॉरमलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएम एफएमई) योजना लॉन्च की। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।


कोरोना वायरस बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के घर तक पहुंच गया है। उनके कई स्टाफ मेंबर्स कोविड 19 पॉजिटिव मिले हैं जिसकी जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी।



PM Modi announces extension of free ration scheme till end of Nov; Says Govt working on 'one nation, one ration card'


India, France discuss issues of security, political importance


China says strongly concerned over India's ban on 59 Chinese apps


Eastern Ladakh standoff: India, China hold third round of Lt Gen-level talks


Taj hotel security beefed up after threat call: Mumbai police


BJP says 'Make in India', but buys from China: Rahul Gandhi


COVID-19: Delhi govt extends water bill waiver scheme till Sept 30


Assault on specially-abled woman: NCW seeks action taken report from AP police


Pak PM blames India for Karachi attack


Mamata urges PM Modi to withdraw RBI's supervisory role of West Bengal cooperative banks


64K fresh cases added to city's COVID-19 tally in June


Didn't promote COVID-19 cure, just shared trial results: Patanjali


Extension of PMGKAY shows PM Modi's commitment to welfare of poor: BJP chief J P Nadda


Services will remain closed for commuters until further notice: Delhi Metro


HC suspends two FIRs against Arnab Goswami in Maharashtra


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी