कर्मचारी चाहें तो बिना वेतन पांच साल की छुट्टी ले सकते हैं-एयर इंडिया


Coronavirus से भारत में मरने वालों की संख्या 25 हजार के नजदीक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख 70 से ज्यादा हो चुका है। देश में 6 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं। -महाराष्ट्र में कोरोना के 7,975 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 2,75,640 हो गया। 24 घंटे में 233 लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 10,928 पर पहुंच गई।- दिल्ली में कोरोना के 1,647 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,16,993 तक पहुंच गई। 48 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 3,487 हो गई। -गुजरात में 925 नए मामले आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 44,648 हो गई है। 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2081 पर पहुंच गई।-मुंबई में कोरोना के 1390 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 96,253 हो गई। पिछले 48 घंटे में 62 और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,464 हो गई। -अहमदाबाद में कोरोना के 173 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,599 हो गई। 2 नई मौतों के बाद जान गंवाने वालों की संख्या 1,527 हो गई।-कर्नाटक में अब तक के सर्वाधिक 3,176 मामले सामने आए और 87 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कुल मृतक संख्या 928 और संक्रमितों का आंकड़ा 47,258 पर पहुंच गया। -उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1012 गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 29 और लोगों की मौत हो गई। 1685 नए केस आए जबकि 14,628 लोगों का उपचार जारी है। कोरोना के मामलों में जहां उत्तर प्रदेश देश में छठवें नंबर पर है, वहीं जांच के मामले में यह तीसरे नंबर पर है। जांच के मामले में यूपी ने राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, पश्चिम बंगाल को पीछे छोड़ दिया है। कोरोना टेस्टिंग में देश में तीसरे नंबर पर UP, मात्र 20 दिन में हुईं 6 लाख से ज्यादा जांच


-भारत में 9,70,169 मरीज संक्रमित


-देश में अब तक 24,929 लोगों की मौत


-भारत में 6,13,735 मरीज स्वस्थ हुए


-पूरी दुनिया में 1,36,12,404 लोग संक्रमित


-दुनियाभर में 5,84,165 लोगों की मौत


-विश्वभर में 79,58,706 मरीज स्वस्थ


राजस्थान में सियासी संकट जारी है। राज्य के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम पद से हटाए गए सचिन पायलट ने भविष्य की अपनी योजना को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने यह कहकर कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल नहीं होंगे, राज्य में सियासी संस्पेंस को और बढ़ा दिया है। राहुल गांधी ने एनएसयूआई की बैठक में कहा कि अब अगर किसी ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया होगा तो वो छोड़कर जाएगा ही। लेकिन इससे तमाम युवाओं को मौका मिलता है। समझें राहुल गांधी के ट्वीट का मतलब. अच्छी अंग्रेजी बोलना, अच्छी बाइट देना, अशोक गहलोत का तंज सचिन नहीं राहुल गांधी के लिए, संबित ने किया ट्वीट. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस के बागी सचिन पायलट को सलाह दी है कि अगर वो बीजेपी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं तो उनसे संवाद तोड़कर वापस जयपुर पहुंचे। पहले कार्रवाई अब सचिन पायलट से घर वापसी की अपील. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सचिन पायलट को अभी धीरज रखना चाहिए था। पार्टी ने उन्हें सबकुछ दिया है लेकिन उन्होंने अनुशासन तोड़ा है। पायलट ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल नहीं होंगे। पायलट के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि क्या पायलट अब अपनी पार्टी बनाएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि 'यानि की इतना पैसा आ गया है भाजपा और बृजमोहन जी के पास की वो जिस तरह से नीलामी होती है, नीलामी करने बैठे हैं क्या?'


अमित शाह तक पहुंचा सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला, गृहमंत्री ने CBI जांच को च‍िट्ठी आगे बढ़ाई


फिंगर एरिया को लेकर अभी भी चीन अड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि वो पूरी तरह से हटने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि फिंगर एरिया से हटना ही होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश की सैन्य तैयारियों का जायजा लेने और समग्र स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को लद्दाख का दौरा करेंगे। एशिया में चीन के बढ़ते दबदबे के बीच जापान ने कहा है कि बीजिंग क्षेत्रीय समुद्रों में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए कोरोना वायरस महामारी तक का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे जापान और क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा पैदा होता जा रहा है। मानवाधिकार उल्लंघन का हवाला देते हुए अमेरिका ने चीनी फर्म के कुछ कर्मचारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। ब्रिटेन के बाद चीनी फर्म हुवावेई पर अमेरिकी गाज, कुछ कर्मचारियों पर लगाएगा वीजा प्रतिबंध.


जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता का अपहरण कर लिया गया है। अपहरण की यह घटना बारामूला जिले के सोपोर में हुई है। सुरक्षाबल भाजपा नेता की तलाश में जुट गए हैं।


रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने रिलायंस की एजीएम को संबोधित किया है और अपने विजन के बारे में बताया। नीता अंबानी, कहा- देशभर में पहुंचाएंगे कोरोना की वैक्सीन​.  आरआईएल के सीएमडी मुकेश अंबानी ने बताया कि सर्च इंजन दिग्गज Google जियो प्लेटफार्मों में 7.7% हिस्सेदारी के लिए 33,733 करोड़ रुपए का निवेश करेगा


एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए खास योजना का ऐलान किया है। कर्मचारी चाहें तो बिना वेतन पांच साल की छुट्टी ले सकते हैं। झटका या सहुलियत​


CBSE के 10वीं के नतीजे घोष‍ित हो गए हैं। नतीजों को cbseresults.nic.in , cbse.nic.in, SMS, Umang APP, www.indiaresults.com, sarkariexam.com पर चेक क‍िया जा सकता है। इस परीक्षा में 19 लाख के करीब छात्र-छात्राओं ने रज‍िस्‍टर कराया था। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके र‍िजल्‍ट घोष‍ित होने की जानकारी दी। छात्र अब अपना परीक्षा परिणाम cbse.nic.in पर देख सकते हैं।


इंश्योरेंस रेगुलेटर एंड डवलपमेंट ऑथरिटी  (IRDA) ने स्पष्ट कहा कि अस्पताल पॉलिसी शर्तों के अनुरूप एश्योर्ड व्यक्ति के कैशलेस इलाज से इनकार नहीं कर सकता। कोरोना कवच पॉलिसी पर 5% छूट, IRDA ने कहा- कैशलेस इलाज से इनकार न करें अस्पताल


 सरकार ने मुद्रा शिशु लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी है। आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत 2% ब्याज सहायता मिलेगी। 9.37 करोड़ कर्ज लेने वालों को होगा फायदा


कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अमेरिकी टेनिस एसोसिएशन ने कई प्रतियोगिताएं रद्द कर दी हैं लेकिन यूएस ओपन 2020 को लेकर है ऐसा रुख।


फिल्म शकुंतला देवी में विद्या बालन प्रसिद्ध गणितज्ञ शकुंतला देवी की भूमिका निभा रही हैं जिन्हें 'मानव कंप्यूटर' के नाम से जाना जाता था...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित किया। पांच साल पहले ही इस दिन कौशल भारत मिशन की शुरुआत की गई थी। पीएम मोदी ने बताया ज्ञान और स्किल में अंतर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 (शुक्रवार) जुलाई को संयुक्त राष्ट्र में एक अहम संबोधन होने जा रहा है। पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे।


केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा में इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत 20 हजार करोड़ रुपए की हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।


असम में बाढ़ खतरनाक रूप लेते जा रहा ही है। इस प्रकोप ने मंगलवार को आठ और लोगों की जान ले ली। इसके साथी इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है। राज्य के 33 जिलों में से 28 जिले में बाढ़ का संकट खड़ा हो गया है।


अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण गोवा और उत्तर मध्य महाराष्ट्र मध्यम से भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा के आसार हैं। गुजरात के पूर्वी हिस्सों, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, शेष मध्य प्रदेश, पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, सौराष्ट्र व कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है।



CBSE class 10 results declared, 91.46 per cent students pass


India losing power and respect everywhere, government has no idea what to do: Rahul


COVID-19 situation in Delhi better than in June: Kejriwal


India set to make PDS location independent: NITI Aayog CEO at UN forum


Heavy rainfall likely in Mumbai, Thane: IMD


Maruti recalls 1,34,885 units of WagonR, Baleno to fix faulty fuel pumps


Defence Minister Rajnath Singh to visit Ladakh on Friday: Sources


Armed forces get special powers for individual procurement worth Rs 300 cr


PM congratulates students, says those unhappy must remember one exam doesn't define them


India, EU decide to expand ties; set up high-level dialogue to address trade issues


Punjab CM tests negative for Covid, asks colleagues to test


Air India to send certain employees on leave without pay for up to five years


China says it will 'definitely hit back' with sanctions if Trump implements new HK


Stop accepting BJP 'hospitality', come back, Surjewala tells Pilot


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी