कोरोनावायरस महामारी से त्रस्त, वैज्ञानिक भी हैरान


दुनियाभर में कोरोनावायरस से 6 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 55 लाख से अधिक हो गया था। पूरे विश्व में स्वस्थ होने वालों की संख्या 94 लाख 68 हजार से ज्यादा है। दूसरी तरफ भारत में संक्रमितों की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच गई है जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 30 हजार 645 पर पहुंच गया। उत्तरप्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के मिलने की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2529 नए मामले सामने आए। हालांकि 2303 पुराने मरीजों का स्वस्थ होना स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत का विषय रहा। इस अवधि में लखनऊ में सबसे ज्यादा 307 संक्रमितों की पहचान हुई वहीं गाजियाबाद में सर्वाधिक 399 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। लखनऊ में 161 पुराने मरीजों के घर लौटने के बावजूद अभी भी 3196 मरीजों का इलाज जारी है। लखनऊ के बाद सबसे अधिक 1484 सक्रिय मामले कानपुर में पाए गए है। यहां राज्य में सर्वाधिक 152 मौते कोरोना की वजह से हुई है। कानपुर देहात के सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि एंटीजन किट को आसपास के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भेज दिया गया है और निर्देश दिए गए हैं कि एंटीजन से बुखार खांसी व सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों व अतिगंभीर मरीजों की ही जांच हो सकेगी और सबसे खास बात इस किट में यह है कि किसी भी मरीज को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं कर पड़ेगा। इस किट से जांच का परिणाम आधे घंटे में आ जाएगा और कुरोना की पुष्टि होने पर तत्काल प्रभाव से मरीज को इलाज मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि टूरनेट की नेगेटिव रिपोर्ट तो 100 प्रतिशत कंफर्म होती है, लेकिन पॉजिटिव कन्फर्म नहीं होता है। इसके लिए टूरनेट की जांच में पॉजिटिव सैंपल की एंटीजन से जांच के बाद संक्रमण की पुष्टि कर दी जाएगी।


कोरोनावायरस महामारी से त्रस्त हो चुकी दुनिया अब इसके वैक्सीन को तैयार करने में जुटी हुई है। कोरोनावायरस की रिसर्च में नए-नए नतीजों से वैज्ञानिक भी हैरान हैं। वैज्ञानिकों ने एक नए अध्ययन में पता लगाया है कि नए कोरोनावायरस का कुछ उत्परिवर्तन मानव की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रणाली से संबंधित उस प्रोटीन से दिशा-निर्देशित होता है जो इसे कमजोर करने में सहायक है, लेकिन वायरस इसके खिलाफ फिर उठ खड़ा होता है। यह खोज कोविड-19 के खात्मे के लिए नए टीके तैयार करने में मददगार हो सकती है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ के एलन राइस सहित अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि जब सभी जीवधारी उत्परिवर्तन (रूप में बदलाव) करते हैं तो यह प्रक्रिया सामान्य तौर पर आकस्मिक होती है। अध्ययन में कहा गया है कि लेकिन कोरोनावायरस के मामले में हो सकता है कि उत्परिवर्तन की प्रक्रिया आकस्मिक न हो तथा मानव इसे कमजोर करने के लिए रक्षा तंत्र के रूप में उत्परिवर्तित कर रहे हैं।


विधानसभा की सदस्‍यता से अयोग्‍य ठहराने को चुनौती देने वाली पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट  और कांग्रेस के 18 अन्य बागी कांग्रेस विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। वहीं कोरोना के मामलों की बात करें तो इनमें हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है लेकिन राजधानी दिल्ली में मामले कम होते दिख रहे हैं। असम सहित भारत के कई राज्य इस समय बाढ़ की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं।


उत्तर प्रदेश का अहम शहर कानपुर उस वक्त दहल गया जब वहां पुलिस की एक टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें  एक सीओ, एक एसओ, दो एसआई तथा 4 जवान समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए पुलिस को सूचना मिली थी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गांव में छिपा है, इस घटना ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को भी हिलाकर रख दिया था। उसकी पत्नी ऋचा दुबे ने कहा कि- उस रात मैं बिकरू में होती तो यह सबकुछ न होता मैं ही विकास को गोली मारकर विधवा हो जाती, यह कई लोगों के विधवा होने से तो बेहतर होता।


क्या पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य नहीं शुरू हो पाएगा। क्या पांच अगस्त को भूमि पूजन नहीं हो पाएगी। दरअसल ये दोनों सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि एक शख्स ने कोरोना का हवाला देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के यहां अर्जी लगाई है।


सावन मास में शिवजी की पूजा के साथ ही यदि शिव परिवार की पूजा भी की जाए तो इससे प्रभु शंकर बेहद प्रसन्न होते हैं। सावन मास के हर मंगलवार को मंगला गौरी और बुधवार को गणपति जी की पूजा का विशेष महत्व होता है। वहीं यदि शुक्रवार के दिन देवी पार्वती के सिद्ध मंत्र का जाप भी कर लिया जाए तो जीवन की ऐसी कोई मनोकामना नहीं होंगी जो पूर्ण न हो सके।


दिल्ली में इस समय बदमाशों के हौसले बुलंदी पर है तो पुलिस का इकबाल कमजोर हुआ है। अगर ऐसा न होता तो जिस घटना का जिक्र करने जा रहे हैं वो सामने नहीं आता। दिल्ली की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। अगर दिल्ली के बाहरी कोनों में किसी तरह की वारदात होती तो शायद एक पल को समय रहते जानकारी की बात समझी भी जा सकती है। लेकिन पॉश इलाका ग्रेटर कैलाश में  वारदात को अंजाम दिया गया को हो तो समझना और समझा पाना मुश्किल होता है।


बहु प्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो सकता है और इसका फाइनल आठ नवंबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई के शीर्ष सूत्रों ने गुरुवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।


वैदिक विद्वान और पद्म भूषण से सम्मानित डॉ. डेविड फ्रॉली ने कहा कि 2020 का अंतरराष्ट्रीय मैजेस स्पष्ट है, अच्छा होगा कि दुनिया चीन के बदले भारत का अनुसरण करे और भारत में निवेश करे।


भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है, सरकार ने सेना में महिला अधिकारियों के लिये स्थायी कमीशन का आदेश जारी कर दिया है।


शिमला के एक गरीब परिवार ने अपनी बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गाय बेचकर स्मार्टफोन खरीदा, इस काम की खातिर उसने अपनी गाय सिर्फ 6 हजार रुपये में बेच दी।


NIT में दाखिले के संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बड़ी घोषणा की है। कोविड की वजह से इस साल 12वीं में 75 फीसद न्यूनतम अंक जरूरी नहीं होगा।


कोरोना के इस मुश्किल परिस्थिति में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद असली हीरो साबित हुए हैं। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के बाद एक्टर अब उनके काम का भी इंतजाम करने वाले हैं।


नागरिकता संशोधन का भारत में मुस्लिम समाज का एक बड़ा तबका विरोध में था। लेकिन अफगानी और रोहिंग्या मुसलमानों को सीएए में खुद के लिए उम्मीद नजर आ रही है। CAA: भारतीय नागरिकता की चाहत में रोहिंग्या बन रहे हैं ईसाई, केंद्र सरकार हुई सतर्क


हैदराबाद निजाम का लंदन बैंक में फंसा पैसा अब सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान के पोतों मुकर्रम जाह, मुफ्फखम जाह और भारत सरकार को मिलेगा।


प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर यात्रियों के टिकट जांच के लिए हवाईअड्डे की तरह संपर्क रहित चेक-इन सुविधा की व्यवस्था की है।


उत्‍तर कोरिया में हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यहां इसकी रोकथाम को लेकर कई कड़े कदम उठाए गए हैं। यहां बिना मास्‍क के पकड़े गए तो खैर नहीं, तीन महीने तक करनी पड़ेगी मजदूरी.


राफेल लड़ाकू विमान 27 जुलाई को भारत आ रहे हैं और चीन के साथ जारी तनाव के बीच लद्दाख में इनकी तैनाती को लेकर चर्चा तेज हो गई है।


कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान सेक्स टॉयज (Sex toys) की बिक्री में अप्रत्याशित उछाल आई है। देश में सेक्स टॉयज का बाजार 65% बढ़ा है।


दारूल उलूम देवबंद ने योगी सरकार को पत्र लिखकर बकरीद के मौके पर मस्जिदों में सामूहिक नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी है। योगी सरकार ने खुले में कुर्बानी पर भी रोक लगाई है।


फाइजर कंपनी को उम्मीद है कि अक्टूबर की शुरूआत में उसे रेगुलेटरी से अप्रूवल मिल जाएगा और साल के अंत तक वह कोविड-19 वैक्सीन बाजार में उतार देगी। फाइजर अपने जर्मन साझेदार बायोएनटेक के सहयोग से वैक्सीन विकसित कर रही है। ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन कैंडिडेट के प्रारंभिक चरण के परिणामों ने लोगों को उम्मीद से भर दिया है।


सरकार की मजदूर नीतियों के खिलाफ 9 अगस्त 'भारत छोड़ो दिवस के दिन 10 मजदूर संगठन देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा।


भारत सरकार ने ‘हर घर जल’के मूल मंत्र के साथ वर्ष 2024 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सुरक्षित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ‘जल जीवन मिशन’ की शुरुआत की है।


बीजेपी नेता बैजयंत पांडा ने बॉलवुड को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। उनका कहना है कि बॉलीवुड की कुछ हस्तियों के तार ऐसे लोगों से जुड़े हैं, जो जम्‍मू-कश्‍मीर में हिंसा भड़काते हैं।


सरकारी बैंकों और पुराने प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में काम करने वाले 09 लाख कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और  बैंक कर्मचारी यूनियनों ने आखिरकार उनके वेतन में 15% बढ़ोतरी और पेंशन योगदान में 4% की वृद्धि पर सहमति दे दी है।


अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों सहित उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियों में उल्लेखनीय कमी आएगी। जबकि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। ओडिशा के बाकी हिस्सों और बिहार के कुछ भागों में अच्छी बारिश हो सकती है। पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिणी गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है .उत्तर प्रदेश के पूर्वी और तराई क्षेत्रों, झारखंड और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है। एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें भी गिर सकती हैं।



Northeast has potential to become India's growth engine: PM Modi


Pak blocking all avenues for legal remedy to Jadhav: India; Asserts will explore other options


Credit society scam: Jaipur court directs probe into complaint against Gajendra Shekhawat


India and Israel join hands to develop rapid testing for COVID-19 in under 30 seconds


Jolted by series of earthquakes, many residents spending nights in tents


Assembly session 'very soon', will prove majority: Gehlot


Delhi govt is providing plasma for free, people don't need to buy it: Kejriwal


All existing demand for Shramik trains met, last one operated on Jul 9: Railways


Mamata announces major rejig in TMC ahead of 2021 Bengal polls


29,557 patients recuperate from COVID in 24 hours, highest single-day recovery so far


India's COVID-19 tally crosses 12-lakh mark


Voice of dissent in a democracy cannot be shut down: SC to Raj Speaker


Rlys to have contactless ticketing; tickets to be QR code-enabled, scanned on handheld devices


Top scorers of Delhi govt schools in class 12 board meet Kejriwal, Sisodia


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी