लोगों को भुखमरी की ओर धकेल सकती- covid-19


दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 5 लाख 73 हजार से ज्यादा और संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 31 लाख के पार चला गया है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 9 लाख से अधिक हो गए हैं जबकि इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 23 हजार 727 पर पहुंच गया है। -संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि कोरोना वायरस महामारी इस साल करीब 13 करोड़ और लोगों को भुखमरी की ओर धकेल सकती है। विश्व में भुखमरी के कगार पर पहुंचे लोगों की संख्या पिछले साल करीब एक करोड़ बढ गई थी।


-भारत में अब तक 9,07,645 कोरोना संक्रमित, 23,727 लोगों की मौत, 5,72,112 मरीज स्वस्थ हुए


-पूरी दुनिया में 131,78,864 लोग संक्रमित


-दुनियाभर में 5,73,680 लोगों की मौत


-विश्वभर में 76,73,095 मरीज स्वस्थ


राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर खतरा  बरकरार है, जयपुर-मानेसर दोनों जगह गहलोत-पायलट खेमे का शक्ति प्रदर्शन, आज एक बार फिर सीएलपी की बैठक है, राजस्थान में गहलोत सरकार पर संकट बरकरार है। वो फिलहाल 109 विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार को खतरा नहीं है। लेकिन सचिन पायलट का खेमा कह रहा है कि गहलोत का दावा बेदम है।   लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तनाव के बीच भारत ने अपनी सैन्य शक्ति के साथ-साथ बेहतरीन कूटनीति से चीन (China) को बैकफुट पर ला दिया है।


आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास सोमवार रात को एक फार्मास्युटिकल कारखाने में धमाके के बाद आग लग गई जिससे कम से कम एक कर्मचारी घायल हो गया।घटना से परवाड़ा क्षेत्र के निवासियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है।


चीन के 59 ऐप्स पर भारत ने पाबंदी क्या लगाई कि चीन गुहार लगा रहा है। बताया जा रहा है कि चीन की तरफ से द्विपक्षीय बातचीत में इस विषय को उठाया गया। लेकिन भारत ने कहा कि बदले में नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए जरूरी था।


मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। लेकिन सचिन पायलट खेमे ने एक वीडियो जारी कर संदेश दिया है कि वो झुकने वाले नहीं हैं।​ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही खीचतान के बीच अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी सक्रिय हो गई हैं। वहीं कांग्रेस अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट कर रही है।


आरपीआई नेता रामदास अठावले ने शरद पवार को सलाह दी है कि महाराष्ट्र के विकास के लिए उन्हें एनडीए में आ जाना चाहिए। वो कहते हैं कि शिवसेना के साथ जाने से एनसीपी को किसी तरह का फायदा नहीं हुआ।


विकास दुबे मुठभेड़ केस में सियासी हमलों का सामना कर रही योगी सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से राहत मिली है। कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार ने एनकाउंटर पर खुशी जताई है। उनकी बेटियों ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की है।


कोरोना महामारी के इस दौर में सस्ते प्रीपेड प्लान्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। क्योंकि ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में एकदूसरे से संपर्क करने के लिए फोन और डेटा दोनों ही जरूरी है।


खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी वृद्धि के कारण भारत की वार्षिक खुदरा महंगाई दर जून में बढ़कर 6.09% हो गई। जो मार्च में 5.84% थी।


- Gold price today: सोना उछला, चांदी चमकी, जानिए 13 जुलाई को किया है 24 कैरेट, 22 कैरेट का भाव


Indian Railways Unique initiative : कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारतीय रेलवे ने बिजली बचत पर ध्यान दिया है। अब ट्रेन आने से प्लेटफॉर्म पर अपने आप लाइट्स जलेंगी और जाने से बंद हो जाएंगी।


दिल्‍ली में दूसरा प्‍लाज्‍मा बैंक बनाने का फैसला लिया गया है, जिसके लिए एलएनजेपी में तैयारियां जारी हैं। इसके जल्‍द संचालन में आने की उम्‍मीद है।


सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार कुल 88.78 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। लड़कियों ने मारी बाजी , छात्र cbseresults.nic.in पर इस स्टेप्स को फोलो कर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


आयकर विभाग ने आभूषण के कारोबार से जुड़े राजस्थान के एक समूह के खिलाफ कर चोरी मामले में दिल्ली और जयपुर समेत चार शहरों में छापेमारी की।


कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह भारत सरकार ने रत्न और आभूषण सेक्टर को बड़ी राहत दी है। तराशे और पॉलिश किए गए हीरे आयात को लेकर  छूट दी है।


TDS on Cash Withdrawal : इनकम टैक्स डिपर्टमेंट ने कैश लेनदेन को हतोत्साहित करने के लिए बैंकों या डाकघरों से कैश निकासी पर टीडीएस लगाने की व्यवस्था की है।


वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सबका दिल जीतते हुए इंग्लैंड को पहले टेस्ट में उसी के मैदान पर मात दे दी। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने एक खास रिकॉर्ड बना डाला है। पिछले 100 सालों में ये खास कमाल करने वाली पहली टीम बनी वेस्टइंडीज


सुप्रीम कोर्ट ने केरल के तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा है।


सोनू सूद अपने #GharBhejo पहल में उन लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं जो अपने प्रियजनों को खो चुके हैं या फिर घर वापस आने के दौरान यात्रा में घायल हुए थे- मृतक और घायल प्रवासियों के लिए आगे आए सोनू सूद, 400 परिवारों तक पहुंचा रहे आर्थिक मदद


भाजपा नेता देवेंद्र नाथ रे का शव पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में उनके घर के पास लटका मिला है। लोगों का कहना है कि पहले उन्हें मारा गया और फिर लटका दिया गया।


आर्थिक लिहाज से कठिन चले रहे इस समय में आपूर्ति कम होने से टमाटर की खुदरा कीमतें लगातार चढ़ती जा रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को खुदरा बाजार में टमाटर 70 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।


राजस्‍थान माध्‍यमिक बोर्ड की 12वीं कॉमर्स परीक्षा का रिजल्‍ट आने वाला है, जिसे rajresults.nic.in पर देखा जा सकता है।


कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारतीय रेलवे ने एक और रिकॉर्ड बनाया। पहली बार ट्रेन से बांग्लादेश तक जरूरी चीजें पहुंचाईं।


हरियाणा के रहने वाले चौधरी बसंत सिंह श्योंकद ने अपने परिवार में एक ऐसी नींव रखी कि उनके घर का हर सदस्य अफसर बन गया। उनके परिवार में 11 अधिकारी हैं।


अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, कोंकण गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा के उत्तरी तटीय भागों, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर जबकि गुजरात में एक-दो जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है। पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, केरल, आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पूर्वी गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुज़फ्फराबाद, शेष गुजरात, पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।



West Bengal: BJP leader found hanging in North Dinajpur


I-T raids in Delhi, Jaipur in tax evasion case against Raj group


Cong claims support of 109 MLAs in Rajasthan


India records 28,701 Covid-19 cases, 500 deaths in 24 hours


Cong to hold legislature party meeting, issues whip to MLAs


Pilot's posters removed from outside Raj Cong HQ


Majority is proven in Assembly not at CM's house: Sources close to Pilot


Rajasthan: Congress Legislature Party to meet again on Tuesday


Next round of Lt Gen-level talks between India and China on Tuesday: Sources


SC refuses to entertain plea seeking restrictions on Amarnath Yatra amid COVID-19


PM Modi, Google's Pichai discuss how tech can transform lives


Doors open for pilot, says Cong; legislature party meeting begins in Jaipur


SC to hear on July 24 pleas against blacklisting of foreigners for alleged Tablighi activities


Akhilesh says UP CM's encounter policy has failed, asks for Dubey's call records to be made public


Sachin Pilot is a "sincere Congressman", won't quit the party: D K Shivakumar


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी