पत्रकार की हत्या बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर


दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ के नजदीक पहुंच गया ज‍बकि महामारी से मरने वालों की संख्या 6 लाख 16 हजार से अधिक हो गई। 89 लाख 96 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं। भारत में संक्रमितों की संख्या 11 लाख 94 हजार 85 हो गई जबकि 28 हजार 771 लोगों की जान कोरोना ने ली है। उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 37 और कोविड-19 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1229 हो गई है। इसी अवधि में प्रदेश में संक्रमण के 2151 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। कानपुर में सबसे ज्यादा मरीज : सबसे ज्यादा 8 मौतें कानपुर नगर में हुईं। लखनऊ में पांच, मुरादाबाद में चार, उन्नाव में तीन, मेरठ और झांसी में दो-दो और हमीरपुर, बागपत, कन्नौज, कौशांबी, हरदोई, देवरिया, संत कबीर नगर, प्रयागराज, बिजनौर, बुलंदशहर, रामपुर, वाराणसी और गाजियाबाद में एक-एक मरीज की मौत हो गई। कानपुर नगर में सबसे ज्यादा 230 मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा लखनऊ में 212, झांसी में 151, वाराणसी में 95 और मुरादाबाद में 90 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 1024 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक 31855 लोग पूरी तरह उपचारित होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में इस समय उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 20204 है। 21 से 40 की उम्र के सबसे ज्यादा संक्रमित : सहारनपुर में अभी तक कोरोना संक्रमण के 621 मामले सामने आए हैं जिसमें खास बात यह कि 21 से 40 वर्ष की आयु के युवा वर्ग के लोगों की संख्या 351 है। दस वर्ष से कम उम्र के 24 बच्चे संक्रमित हुए हैं जबकि 11 से 20 वर्ष के 95 बालक और युवक संक्रमित हुए हैं। 41 से 60 वर्ष के संक्रमित लोगों की संख्या 34 है और 59 लोग ऐसे संक्रमित हुए हैं जिनकी उम्र 61 साल से अधिक है। लापरवाही बड़ा कारण : सहारनपुर के जिला नोडल अधिकारी शिवांका गौड़ का कहना है कि युवाओं के ज्यादा संक्रमित होने का कारण लापरवाही है और उन्होंने सावधानियां नहीं बरती हैं जबकि बच्चों को लेकर उनके परिजनों ने पूरे ऐहतियात नहीं बरते। यही स्थिति 60 वर्ष से ज्यादा के लोगों की भी रही।


राजस्थान के सियासी घमासान में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है जिस पर शुक्रवार यानि 24 जुलाई को फैसला आना है। कोरोना वैक्सीन को लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शानदार नतीजे आने के बाद दुनियाभर की निगाह इस पर टिकी हुई हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में युवती से छेड़खानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर जिस पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने गोली मार दी थी उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। 


कोरोना वैक्सीन को लेकर ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अच्छी खबर सामने है। यूनिवर्सिटी की इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है और ट्रायल में  इसके शानदार नतीजे सामने आए हैं। ट्रायल के दौरान यह बात सामने निकलकर आई है कि यह वैक्सीन ह एंटीबॉडी भी तैयार करती है और प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने का भी काम करती है। ऑक्सफोर्ड की इसी बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन का उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा  अगस्त 2020 में भारत में इसका ह्यूमन ट्रायल भी शुरू करेंगे।' परीक्षणों की सफलता के आधार पर, इस साल के अंत तक वैक्सीन लॉन्च करने की उम्मीद कर रहे भारत और दुनिया के अन्य निम्न-मध्यम-आय वाले देशों के लिए एक बिलियन खुराक बनाना शुरू करेंगे। अगले साल की पहली तिमाही तक यह आम जनता तक उपलब्ध होगी।' भारत में इसे 1,000 रुपये से कम रखेंगे। इसे बिना किसी शुल्क के सरकारों द्वारा खरीदा और वितरित किया जाएगा।'


गाजियाबाद में पत्रकार को गोली मारने का मामला गहराता जा रहा है। पत्रकार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। कुछ बदमाशों ने अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद गुस्से में आकर पत्रकार को गोली मार दी थी। उनके मौत की खबर यशोदा अस्पताल के डॉक्टरों ने सुबह 4 बजे के करीब दी। पुलिस ने अब तक 9 लोगों को इसमें गिरफ्तार किया है। पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान हुई मौत, बदमाशों ने बेटियों के सामने मार दी थी गोली.


सात समंदर पार अमेरिकी कांग्रेस में संवैधानिक संसोधन को एक मत से पास कर दिया गया। बड़ी बात यह थी कि चीन के मुद्दे पर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स एक साथ आए और विषय के केंद्र में भारत था। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने नेशनल डिफेंस अथराइजेशन एक्ट यानि एनडीडीए को पास कर दिया। एनडीडीए पर चर्चा के दौरान इस बात का जिक्र किया गया कि कोरोना की आड़ में चीन भारतीय जमीन पर कब्जा करने की फिराक में था।


कोविड-19 महामारी के बीच अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है। कोरोना के प्रकोप के चलते ये फैसला लिया गया है। देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस साल अमरनाथ यात्रा को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इससे पहले अटकलें थीं कि यात्रा 20 जुलाई के बाद शुरू हो सकती है।


कोरोना काल में भारत में घरेलू उड़ानें जारी हैं। इस संबंध में दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली हवाई यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण क्वारंटीन गाइडलाइंस जारी की गई हैं। अगर कोई शख्स इंटरनेशल फ्लाइट से यहां आता है और वो दिल्ली एनसीआर में रहना चाहता है तो उसे आवाश्यक तौर पर हेल्थ स्क्रीनिंग से गुजरना होगा इसके लिए एयरपोर्ट पर तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा प्राइमरी स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।


उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने जारी की नई डिस्चार्ज पॉलिसी, होम आइसोलेशन पर जोर​


राहुल बजाज ने बजाज फाइनेंस के चेयरमैन के पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। संजीव बजाज उनका स्थान लेंगे।


सीरो सर्विलांस के जरिए दिल्ली में यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि कितनी आबादी में कोरोना वायरस फैल चुका है और किन किन जिलों में कोरोना का प्रसार अधिक है।


कोरोना वायरस से जूझ रही पूरी दुनिया के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन बनकर एक उम्मीद बनकर आई है। भारत की कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ने कोरोना वैक्सीन के प्रोडक्शन के लिए ब्रिटिश कंपनी से मिलाया हाथ


पुरानी कारों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री करने वाला मंच कार्स24 ने ग्राहकों के लिए एक योजना पेश की है। जिससे कार नहीं बेचने वालों को फायदा होगा। जो अपनी कार नहीं बेचना चाहते हैं, उन्हें लोन देगा कार्स 24


भारत में 5G नेटवर्क लाने के लिए काम जारी है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस जियो अगले साल तक 5G ट्रायल कर सकता हैं।


कुछ राज्यों ने काम के घंटों को 08 से बढ़ाकर 12 करने का प्रस्ताव रखा था। पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमिटी ने सवाल उठाए। इस केंद्र सरकार के अधिकारियों ने ये जवाब दिया। - ओवरटाइम का भुगतान करके ही बढ़ाए जा सकते हैं काम के घंटे


 राजस्थान हाई कोर्ट से सचिन पायलट और उनके खेमे के 18 विधायकों को थोड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने राजस्थान से स्पीकर से 24 जुलाई तक कार्रवाई न करने के लिए कहा है।


अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, बिहार में हल्की से मध्यम के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम मॉनसूनी बौछारों के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। दिल्ली, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा, विदर्भ और तेलंगाना के उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगहों पर तेज़ वर्षा हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, शेष पूर्वोत्तर भारत, झारखंड व अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कोंकण गोवा और गुजरात में कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।



ED freezes 60 bank accounts in India on Brazil's request


Indian Navy's P-8Is deployed in Ladakh; MiG-29K jets likely to move to air bases in North


US monitoring situation between India and China 'very closely': Esper


Bike rider hits 300 kmph speed, lands in police custody


Tablighi Jamaat: Court allows 121 foreigners from 2 countries to walk free on payment of fine


Yes Bank case: PMLA court refuses bail to Rana Kapoor


Sushant Singh Rajput death: Rajeev Masand records statement


PM Modi to address India Ideas Summit tomorrow


PM Modi to address India Ideas Summit tomorrow


Rahul lists alleged 'attempt to topple' govt in Rajasthan among govt's 'achievements' in COVID-era


Indian medical experts welcome Oxford trial results for COVID vaccine


Amarnath Yatra called off amid coronavirus crisis; 'Aarti' to be broadcast live


Saudi Arabia's King Salman admitted to hospital for tests


Saudi Arabia's King Salman admitted to hospital for tests


Monday, 20 July 2020


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर