संशोधित पाठ्यक्रम सिलेबस में 30% की कमी


दुनियाभर में 1 करोड़ 18 लाख 69 हजार से ज्यादा लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित  जबकि मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 44 हजार से अधिक हो गया है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 43 हजार से अधिक और मौतों की संख्या 20 हजार 600 से ज्यदा हो गई है। -महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 5,134 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,17,121 हो गई।224 नई मौतों के बाद मृतक संख्या 9,250 हो गई। -मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 86,132 पर पहुंच गया है। मंगलवार को 806 मरीज सामने आए जबकि 64 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,999 हो गई है। -दिल्ली में कोविड-19 के 2008 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 2 हजार 831 हुई जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3,165 पर पहुंच गया।


-देश में अब तक 20,653 लोगों की मौत


-भारत में 4,57,045 मरीज स्वस्थ हुए


-पूरी दुनिया में 118,69,524 लोग संक्रमित


-दुनियाभर में 5,44,147 लोगों की मौत


-विश्वभर में 68,27,624 मरीज स्वस्थ


ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


कानपुर केस में तत्कालीन सीओ देवेंद्र मिश्रा का खत आने के बाद तत्कालीन एसएसपी रहे अनंत देव की भूमिका सवालों के घेरे में थी कि आखिर उन्होंने मामले की गंभीरता को क्यों नहीं समझा। एसटीएफ डीआईजी के पद से हटाए गए अनंत देव. विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लेकिन सनसनीखेज जानकारी सामने आई हैं जिस पर यूपी पुलिस की तरफ से सफाई दी गई है। है। विकास के 15 गुर्गों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इस मामले में चौबेपुर थाने का पूरा स्टॉफ लाइन हाजिर कर दिया गया है. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पुलिस के हत्थे चढ़ने से बच गया है। मंगलवार को फरीदाबाद के एक होटल में उसके छिपे होने की खबर मिली। इसके बाद पुलिस की टीमें वहां पहुंचीं। पुलिस के होटल पहुंचने से पहले फरार हुआ विकास दुबे! फरीदाबाद में दो लोग गिरफ्तार। विकास दुवे का दाहिना हाथ अमर दुबे का हमीरपुर मे पुलिस द्वारा इनकाउन्टर।


चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स और गोग्रा में झड़प वाले क्षेत्रों से अस्थायी ढांचों को हटा दिया है और मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सैनिकों की वापसी का सिलसिला जारी रहा। वहीं भारत ने पर्वतीय क्षेत्रों में रात के समय भी हवाई गश्त जारी रखी है और भारतीय सेना उनकी पीछे हटने की गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है।गोग्रा और हॉट स्प्रिंग्स टकराव वाले ऐसे बिंदु है जहां पिछले 8 सप्ताह से दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। इन दो क्षेत्रों से सैनिकों के पीछे हटने का काम दो दिन में पूरा होने की संभावना है और इन क्षेत्रों से चीनी सैनिकों की पर्याप्त वापसी भी हुई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को टेलीफोन पर बात की थी जिसमें वे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सैनिकों के तेजी से पीछे हटने की प्रक्रिया को पूरा करने पर सहमत हुए थे, जिसके बाद सोमवार की सुबह सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। सैनिकों के पीछे हटने की कवायद 30 जून को सैन्य स्तर की वार्ता में हुए निर्णय के अनुरूप हो रही है जिसमें इस बात पर भी सहमति बनी थी कि दोनों पक्ष गलवान नदी के आसपास कम से कम तीन किलोमीटर के क्षेत्र में एक बफर जोन बनाएंगे और भारतीय सैनिक भी उसी के अनुसार चल रहे हैं। भारत और चीनी सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर पिछले आठ सप्ताह से गतिरोध की स्थिति बनी हुई है लेकिन स्थिति तब बिगड़ गई जब 15 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैन्यकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए। झड़प में चीनी सेना को भी नुकसान पहुंचने की खबरें हैं लेकिन इसका विवरण अभी नहीं आया . क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए पिछले कुछ सप्ताह से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर कई बार वार्ता हो चुकी है।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने आखिरकार शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 9 से 12 के लिए संशोधित पाठ्यक्रम जारी किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने संशोधित पाठ्यक्रम की घोषणा की। सिलेबस में 30% की कमी की गई है। अध्यायों को हटाया नहीं गया है लेकिन अध्यायों के कुछ अंश काट दिए गए हैं।



आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत एमएसएमई को 1,14,502 करोड़ रुपए के लोन मंजूर किए हैं। कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक यह सेक्टर प्रभावित हुआ है। 32 बैंक और 10 एनबीएफसी दे रहे हैं कर्ज. Aatma Nirbhar Bharat Song : आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए मैनकाइंड फार्मा ने आज राष्ट्रीय स्तर पर एक गीत लॉन्च किया है जिसको कैलाश खेर और शंकर महादेवन ने गाया है।


बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर वेंटिलेटर युक्त अस्पताल बना दिया गया है। नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है।


AgVa कंपनी के मालिक प्रोफेसर दिवाकर वैश्य ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उन आरोपों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर घटिया वेंटिलेटर लेने की बात की थी।


बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को 'दिल बेचारा' का ट्रेलर बहुत पसंद आया है। उन्होंने कहा कि काश मुझे भी सुशांत के साथ काम करने का मौका मिलता।


Maharstra: रेल कर्मचारियों पर कोरोना की मार,रेलवे के 872 कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस संक्रमित


महाराष्ट्र के सतारा में चोरी का अनूठा मामला सामने आया है जहां चोरों ने पीपीई किट पहनकर एक ज्वैलकी शो रुम में लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।


WHO से बाहर होगा अमेरिका, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ट्रंप प्रशासन ने शुरू की औपचारिक प्रक्रिया


आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान. गुजरात पर बारिश में कमी आएगी। हालांकि सौराष्ट्र क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, बिहार और केरल के कुछ हिस्सों में भारी मॉनसून वर्षा की संभावना है। कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं पर भारी वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में एक-दो जगहों पर हल्की वर्षा का अनुमान है।



US military to stand with India in conflict with China, indicates WH official


Three security personnel injured in Pulwama encounter


Earthquake of 3.2 magnitude hits Himachal Pradesh's Kinnaur


India's COVID-19 tally crosses 7 lakh-mark with 22,252 fresh cases, toll rises to 20,160


Diesel price scales new high after 25 paise increase


Centre has notified CBI taking over Sathankulam case: TN govt


India's proactive, graded approach ensured plateaued graph of COVID-19 cases: Harsh Vardhan


Tougher lockdown to be imposed in Bengal from July 9


Bhansali couldn't work with Sushant due to date issues: Police


Rahul asks why no mention of Galwan Valley in MEA statement on talks


SC gives one more month to Centre for giving permanent commission to all women officers in Army


'From warriors to saviours': AAP MLA Raghav Chadha urges COVID-19 survivors to donate plasma


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर