सोना और चांदी की कीमत में फिर बढ़ोत्तरी


दुनियाभर में कोरोनावायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5 लाख 56 हजार और संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 25 लाख के पार चला गया है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 8 लाख 22 हजार से ज्यादा पाए गए हैं जबकि इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 22 हजार से अधिक हो गया है। अकेले महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 7862 मरीज एक दिन में सामने आए। -महाराष्ट्र में अब तक के सर्वाधिक 7,862 नए मामले आने से राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,38,461 हो गई। 226 और रोगियों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 9,893 हुई।-मुंबई में कोरोना 1,354 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 90,149 हो गई है। 73 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5,202 पहुंच गया।-दिल्ली में कोरोना के 2,089 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1.09 लाख से अधिक हो गई, जबकि 42 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 3,300 हो गई।


-भारत में 8,22,570 मरीज संक्रमित


-देश में अब तक 22,144 लोगों की मौत


-भारत में 5,16,206 मरीज स्वस्थ हुए


-पूरी दुनिया में 125,43,785 लोग संक्रमित


-दुनियाभर में 5,56,123 लोगों की मौत


-विश्वभर में 73,04,434 मरीज स्वस्थ


उत्तर प्रदेश में कल रात 10 से 13 जून की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लग गया है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8 लाख को पार कर गई है। अच्छी बात है कि 5 लाख के करीब लोग ठीक हो चुके . महाराष्ट्र के अहम शहर पुणे (Pune) में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र के पुणे, पिंपड़ी-चिंचवाड और जिले के कुछ अन्य हिस्सों में 13 जुलाई से दस दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जाएगा। बिहार में कोरोना के बढ़ते केसों पर लगाम लगाने के मकसद से बिहार सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं इसके तहत बताया गया है कि बिहार के 11 अहम जिलों में शुक्रवार से लॉकडाउन लगा दिया गया है।


इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट का तीसरा दिन मेहमान टीम के नाम रहा जिसके दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। दो बल्लेबाजों के अर्धशतकों के साथ मजबूत स्थिति में वेस्टइंडीज.


राजस्थान में कांग्रेस के लगभग दो दर्जन विधायकों ने आरोप लगाया है कि भाजपा राज्य की अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रच रही है।


सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मुहिम में बीजेपी सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल हो गए हैं। डॉक्टर स्वामी ने कहा कि वह इसके लिए हाईकोर्ट तक जाएंगे।


कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद बिकारू गांव में लोगों ने मिठाइयां बांटी स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूरा इलाका आज बहुत खुश है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे का अंतिम संस्कार कानपुर नगर के भैरों घाट स्थित विद्युत शवदाह में कर दिया गया। इस दौरान विकास के रिश्तेदारों और परिजनों ने दूरी बनाए रखी लेकिन बहनोई दिनेश तिवारी के अलावा पत्नी और बेटा भी मौजूद रहे। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का अंत हो जाने के बाद यूपी पुलिस कानपुर मुठभेड़ के बाद उसे शरण देने एवं उसकी मदद करने वालों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गैंगस्टर को छिपाने के आरोप में कानपुर पुलिस ने मध्य   विकास दुबे एनकाउंटर मामले में शिवसेना ने यूपी पुलिस का समर्थन किया है। शिवसेना के नेता संजय राउत ने शुक्रवारको कहा कि ऐसे मुठभेड़ों पर सवाल नहीं पूछते। अखिलेश के आरोप पर BJP का पटलवार- शहादत पर रोना नहीं आया, हत्यारे की मौत पर बिलख रहे. विकास दुबे के एनकाउंटर पर विपक्ष यूपी सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है। बसपा सुप्रीम मायावती ने कानपुर एनकाउंटर की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की है। प्रियंका ने पूछा-मददगारों का क्या?बाबा रामदेव ने इस बाबत एक वीडियो संदेश जारी कर अपनी बात कही है उन्होंने विकास दुबे के एनकाउंटर को जायज ठहराया है और कहा है कि ऐसे खूंखार अपराधी ऐसे ही दंड के अधिकारी हैं।



भारत और चीन के बीच चल तनातनी अब धीरे-धीरे खत्म होती हुई नजर आ रही है। पूर्वी लद्दाख में दोनों ही देशों ने शांति बहाली के लिए अपने सैनिकों के पीछे हटने पर सहमति जताई है। पूर्वी लद्दाख से सैनिकों के पूरी तरह पीछे हटने पर सहमत हुए चीन और भारत. भारत में चीन के राजदूत ने कहा भारत में कुछ समय से नेताओं द्वारा आम सहमति के बारे में संदेह उठाया जाता है ये भारत-चीन संबंधों की दिशा की गलत धारणा है। लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सैनिकों के विघटन के बीच भारत में चीन के राजदूत ने शुक्रवार को भारतीय और चीन के बीच आपसी सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि दोनों देशों को प्रतिद्वंद्वियों के बजाय साझेदार होना चाहिए.


Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 10 जुलाई 2020 : सोना और चांदी की कीमत में फिर बढ़ोतरी हुई है। सोना और चांदी की कीमतें फिर बढ़ोतरी हुई है। वायदा बाजार में सोना शुक्रवार को 47 रुपए मजबूत होकर 48,925 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 95 रुपए की तेजी के साथ 51,186 रुपए प्रति किग्रा हो गई। अंतरराष्ट्रीय में सोना 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 1,808.60 डॉलर प्रति औंस रहा। जबकि चांदी 0.57% की तेजी के साथ 19.07 डॉलर प्रति औंस हो गई। नीचे जानिए 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट, 14 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ 49,959 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। गुरुवार को सोना 49,951 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी की कीमत 352 रुपए की गिरावट के साथ 52,364 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो कीमत गुरुवार को 52,716 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट दर्शाता 1,800 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.60 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कॉमोडिटिज) तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमतों में हाल की तेजी के दौर के बाद तकनीकी सुधार होने से गिरावट आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के ट्विटर हेंडल के मुताबिक आज (10 जुलाई) 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 49320 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47640 रुपए है। 18 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 39460 रुपए हैं जबकि 14 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 32800 रुपए हैं। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।


ICSE 10th, ISC 12th Toppers 2020 List: CISCE ने  ICSE और ISC बोर्ड 2020 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने इस साल टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला लिया है। इस साल नहीं होगा टॉपर्स का ऐलान


Union Bank of India cuts MCLR : सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR में 0.20% कटौती की घोषणा की। नई दरें 11 जुलाई से लागू होंगी।


उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने ऐसी उपलब्धि हासिल की है। जिससे अब एलएचबी कोचों वाली सभी ट्रेनों में शुरू किया गया है। इससे करोड़ों रुपए की बचत होगी। डीजल खपत पर प्रति वर्ष 65 करोड़ रुपए की होगी बचत


Rewa solar power plants Inaugaration : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी मध्य प्रदेश के रीवा में स्थापित 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा पावर प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया।


इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अजय प्रकाश साहनी ने मोबाइल फोन विनिर्माताओं से मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर पर ध्यान देने को कहा। देश के सभी फीचर फोन को स्मार्टफोन से बदलने की योजना, लगेंगे दो महीने .


आगामी 24 घंटों का मौसमी  पूर्वानुमान अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज़ मॉनसून वर्षा के आसार हैं। उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, दक्षिणी कोंकण व गोवा, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश, शेष पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, रायलसीमा, केरल, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।



PM greets Rajnath Singh on birthday


Record single-day jump of 26,506 COVID-19 cases in India


Gangster Vikas Dubey killed in encounter in UP: Police


Cows, buffaloes caused accident of car carrying Dubey, claims STF


CISCE declares class 10, 12 results; no merit list this year


Anti CAA protests: HC dismisses Sharjeel Imam's plea against extension of time to probe UAPA case


AAP leader Raghav Chadha urges for plasma donations


Ladakh row figures in Rajnath's telephonic talks with US Defence Secretary


Subramanian Swamy wants to know if Sushant was 'driven to' suicide


India, China agree on complete disengagement of troops from eastern Ladakh


NIA takes up probe in Kerala gold smuggling case; lodges FIR


Defence Minister Rajnath Singh reviews situation in eastern Ladakh


India most attractive global market for clean energy: Modi


Army personnel killed in ceasefire violation in Rajouri


Akhilesh Yadav questions Vikas Dubey's encounter


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर