175 प्रतिष्ठित अतिथियों में से 135 संत हैं- राम मंदिर भूमिपूजन


राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ रहे हैं। राम नगरी में गौरी गणेश के पूजन के साथ ही अनुष्ठान की शुरुआत भी हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है और लगातार दूसरे दिन भी 24 घंटों के भीतर 50 हजार मामले सामने आए। सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार और मुंबई पुलिस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार को दावा करते हुए कहा था कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी चाहते थे कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और वहां रामलला विराजमान हों। राजीव गांधी ने कभी भी राम जन्मभूमि का दौरा नहीं किया: विश्व हिंदू परिषद प्रमुख


लॉकडाउन नियमों में एक बड़ी ढील देते हुए बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC) ने सोमवार को कहा कि ऑड-ईवन से अलग हटते हुए पांच अगस्त से शहर में सभी दुकानों को खुलने की अनुमति दी जाती है। ‘मिशन बिगिन एगेन’ के तहत गाइडलाइन जारी करते हुए बीएमसी ने मुम्बई में एक दूसरे से दूरी बनाने के नियम के साथ शराब की दुकानों पर उसकी बिक्री की भी इजाजत दी।


कुलभूषण जाधव मामले में एक बड़ी खबर सोमवार को सामने आई जब इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को 3 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी, सुनवाई में कुलभूषण के कानूनी प्रतिनिधित्व का मसला उठा, चीफ जस्टिस ने सरकार को आदेश दिया कि इस मामले में भारत सरकार से संपर्क करके कुलभूषण जाधव को कानूनी प्रतिनिधित्व दिलाने की व्यवस्था करे।


श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के साथ ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रहेगी। सभी निमंत्रण प्राप्त लोगों को यहां सुबह 10:30 बजे तक आना अनिवार्य है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। अयोध्या में आज से मेहमान पहुंचना शुरू हो जाएंगे। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि निमंत्रण सूची भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अलावा वरिष्ठ वकील के परासरन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ 'निजी तौर पर चर्चा' करके तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह के लिए आमंत्रित किए गए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों में से 135 संत हैं जो विभिन्न आध्यात्मिक परंपराओं से जुड़े हुए हैं और वे सभी उपस्थित रहेंगे। सुशांत के सुसाइड के बाद अब उस एंबुलेंस ड्राइवर का बयान भी सामने आया है जो सुशांत के शव को अस्पताल लेकर गए थे। उनका कहना है कि पुलिस ने उनके पंहुचने से पहले एक्टर के शव को चादर में लपेट दिया था।


कुलभूषण जाधव मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने सुनवाई तीन सितंबर तक टाल दी है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि भारत को उनके लिए एक वकील रखने की मोहलत मिलनी चाहिए


जिम और योग संस्थानों को खोलने से पहले सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 दिशनिर्देश जारी किए जिनका अनुपालन इस संस्थानों को करना होगा।


भूमि पूजन की तैयारियों के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हैं उन्होंने वहां राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया है।


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली है इन पदों पर वैकेंसी, 1.40 लाख तक है सैलरी


मोदी सरकार के वित्तीय समावेश कार्यक्रम प्रधानमंत्री जनधन योजना ( PMJDY) के तहत 40 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं। योजना की शुरुआत 6 साल पहले की गई थी।


कोरोना वायरस की महामारी के बीच हरियाणा में एक बार फिर कॉलेज खुलने जा रहे हैं। सरकार के मुताबिक राज्य में 4 अगस्त से कॉलेज खुलेंगे लेकिन अभी केवल स्टॉफ को ही ड्यूटी देनी होगी।


कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के बीच बहन ने अपने भाई हो राखी वाला मास्क पहनाया। भाई ने भी बहन की रक्षा के लिए सेनिटाइजर गिफ्ट किया।


अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, मुंबई सहित कोंकण गोवा, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इन भागों में एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान, आंतरिक महाराष्ट्र, दक्षिणी मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पंजाब, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालय के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बूँदाबाँदी की संभावना से इंकार नहीं कर सकते।



Political leaders, relatives pay last tributes to Amar Singh


Heartning to be back from hospital, praying for Abhishek: Amitabh Bachchan


While people boycott Chinese products, IPL to retain Chinese sponsors: Omar Abdullah


Vice-President, PM greet people on Raksha Bandhan


COVID-19: Karnataka CM Yediyurappa 'doing well', is 'clinically stable': Hospital


Mumbai:Patna SP probing Sushant case quarantined, hand stamped


Wonder why home minister chose not to go to AIIMS but to private hospital: Tharoor


Gehlot seeks CBI, ED raids against Union minister Shekhawat


Contempt case: Bhushan cites SC judge's speech


Rahul takes dig at PM as India reports over 50K COVID-19 cases for 5th consecutive day


Centre issues guidelines for reopening of gyms from Aug 5


Sushant's death: It is inappropriate, says Bihar CM about IPS officer's 'forcible' quarantine in Mumbai


IT Minister Prasad self isolates; met Amit Shah on Saturday


Yediyurappa's daughter tests positive for COVID-19, son under home quarantine


Lok Sabha MP Karti Chidambaram tests positive for COVID-19


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी