बिहार में बाढ़ की गंभीर स्थिति




 


देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है और संक्रमित लोगों का आंकड़ा 20  लाख के पार पहुंच गया है। हालांकि रिकवरी रेट में भी तेजी से सुधार हो रहा है। मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत की मौत के बाद उनके पिता द्वारा बिहार पुलिस के पास दर्ज करायी गई शिकायत से उत्पन्न धनशोधन मामले के सिलसिले में आज अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए सम्मन किया है।


 पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने एलएसी से सटे भारतीय इलाकों में चार से छह उपग्रहों की तैनाती की आवश्‍यकता जताई है, ताकि चीन की सैन्‍य गतिविधियों पर करीब से नजर रखी जाए। इसकी जरूरत एलएसी से सटे चीन के शिनजियांग क्षेत्र में उसकी बढ़ती सैन्‍य गतिविधियों को देखे जाने के बाद महसूस की जा रही है।


सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के हाथ में आ गई है। इस मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक समेत मां और पिता  के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती की मम्मी संध्या चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 'उच्च शिक्षा में रूपांतरकारी सुधारों' पर आयोजित एक सम्‍मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि इस सम्‍मेलन का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जा रहा है।


12 साल की मासूम के साथ दरिंदगी कर राजधानी दिल्ली के साथ देश को दहलाने वाले इस घिनौने कांड के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट के पीरागढ़ी में 12 साल की मासूम के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था, उस मासूम का ना केवल यौन उत्पीड़न किया गया बल्कि विरोध करने पर किसी धारदार हथियार से उसके सिर और शरीर को गोद डाला था।


लेबनान की राजधानी बेरूत में दो दिन पहले ही जबरदस्‍त विस्‍फोट हुए थे, जिसमें अब तक 135 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 5 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। यहां मंगलवार (4 अगस्‍त) का दिन लाखों लोगों के लिए कहर बनकर गुजरा, जिसने दुनिया को दहलाकर रख दिया। यहां तक कि इस विस्फोट ने जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागाशाकी पर 1945 में गिराए गए परमाणु बम की याद भी ताजा कर दी।


पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने एलएसी से सटे भारतीय इलाकों में चार से छह उपग्रहों की तैनाती की आवश्‍यकता जताई है। बाज नहीं आ रहा चीन, अब सैन्‍य अभ्‍यास के नाम पर शिनजियांग में जुटाए 40 हजार सैनिक


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर माना है कि मई महीने में पूर्वी लद्दाख के भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने अतिक्रमण किया लेकिन पीएम ने देश से 'झूठ' बोला।  


बिहार में बाढ़ की गंभीर स्थिति बनी हुई है। हालांकि कुछ नदियों के जलस्तर में कमी हुई है लेकिन गंगा के जलस्तर में वृद्घि देखी जा रही है। राज्य की अन्य नदियां भी कई क्षेत्रों में अभी भी लाल निशान से ऊपर है। बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 16 जिलों के 1165 पंचायतों में घुसा पानी


प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज की पहली पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया है। पीएम ने कहा कि सुषमा वैश्विक मंच पर भारत की एक बुलंद आवाज थीं।


उत्तर प्रदेश के बांदा में एक एक प्रेमी जोड़े को परिजनों ने कथित तौर पर जिंदा जला दिया जिसके बाद दोनों की मौत हो गई।


चीन में एक नए इंफेक्शन ने 60 ज्यादा लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों में लक्षण खांसी-बुखार जैसे ही हैं।


अहमदाबाद में कोविड-19 के एक अस्पताल में भीषण आगने से आठ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 40 लोगों को बचाकर सुरक्षित निकाला गया है। आग अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में लगी। इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा था।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के नए लेफ्टिनेंट गवर्नर होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जीसी मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मुर्मू ने बुधवार को एलजी पद से इस्तीफा दे दिया। चर्चा है कि सरकार मुर्मू को अगली नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक (सीएजी) बनाना चाहती है।


बिहार में बाढ़ से 16 जिलों की 69,03640 आबादी प्रभावित है। अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के बाढ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 33 टीमों की तैनाती की गई है। बाढ़ से दरभंगा जिले में सबसे अधिक 7 लोगों, मुजफ्फरपुर में 6, पश्चिम चंपारण में 4 तथा सारण एवं सिवान में 2-2 व्यक्तियों की अबतक मौत हो चुकी है।


बिहार के 16 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा एवं सहरसा जिले के 124 प्रखंडों के 1185 पंचायतों की 6903640 आबादी बाढ़ से प्रभावित है।


भारत और चीन के बीच सीमा पर उपजे तनाव के चलते दुनिया के सबसे धनवान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को चीनी मोबाइल कंपनी वीवो को आईपीएल (IPL) के टाइटल प्रायोजक से हटाकर 440 करोड़ रुपए का घाटा सहना मंजूर हो गया है।


केन्द्र सरकार ने गिरीश चन्द्र मुर्मू (Girish Chandra Murmu) को भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) नियुक्त किया। उन्होंने बुधवार को ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था। मुर्मू राजस्थान काडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल सात अगस्त को पूरा हो रहा है।आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ‘...राष्ट्रपति को गिरीश चन्द्र मुर्मू को भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक नियुक्त करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है, उनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी।’ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के पद से मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश से भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा को केन्द्र शासित प्रदेश का नया उपराज्यपाल बनाया गया है। मुर्मू 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अचानक बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि बुधवार, 5 अगस्त को पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किए जाने का एक साल पूरा हुआ था। गुजरात काडर के पूर्व आईएएस अधिकारी 60 वर्षीय मुर्मू को अक्टूबर, 2019 में उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था। जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किए जाने से पहले मुर्मू वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव थे। वह नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री काल में उनके प्रधान सचिव भी रह चुके हैं। कैग की नियुक्ति 6 साल के लिए या फिर 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक, इसमें से जो भी पहले हो, तक होती है।


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच श्रीलंका में हाल ही संपन्न हुए 16वें आम चुनावों में महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) की श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (SLPP) एकतरफा बड़ी जीत की और अग्रसर होती दिखाई दे रही है और देर रात तक मिले परिणामों के अनुसार पार्टी ने अब तक 16 में 13 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है। देश में सम्पन हुए आम चुनावों में करीब 71 प्रतिशत वोट पड़े थे, जिसमें से गुरुवार सुबह शुरू हुई मतगणना में अब तक 61.16 वोट एसएलपीपी को मिलते हुए दिख रहे है जबकि मुख्य प्रतिद्वंदी सामग्री जाना बलवेगया (एसजेबी) पार्टी को अब तक तीन सीटें मिली हैं।


एसएलपीपी ने गल्ले जिले में पड़े कुल वोटों में से 70.54 प्रतिशत यानी 430,334 वोट हासिल कर जिले की सभी 10 सीटों को जीत लिया है तथा 18.93 प्रतिशत वोटों के साथ एसजेबी पार्टी दूसरे नंबर हैं। इसके अलावा जनथा विमुक्ति पेरमुना के नेतृत्व वाली जथिका जन बलवगया को 4.91 प्रतिशत यानी 29,963 वोट मिले है। वही 3.11 प्रतिशत यानी 18,968 वोटों के साथ जनता जनत विमुक्ति परमुना पार्टी चौथे नंबर पर हैं।


पड़ोस के मतारा जिले में भी एसएलपीपी 352,217 मतों के साथ सभी 7 सीटें जीत गई है जबकि एसजेबी 72,811 मतों के साथ दूसरे स्थान पर है। देश की राजधानी कोलोंबो जिले में भी एसएलपीपी की टक्कर में कोई नहीं है और 70.83 प्रतिशत मतों के साथ पार्टी यहां भी सबसे आगे हैं। कोलंबो में हालांकि अभी भी मतों की गिनती जारी हैं और नतीजों की घोषणा होनी बाकी हैं।


गौरतलब है कि यह चुनाव उस समय हुए है, जब राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे ने मार्च के शुरू में 225 सीटों वाली संसद को पांच महीनों के लिए भंग कर दिया था। चुनाव पहले अप्रैल में होने थे लेकिन वैश्विक महामारी के कहर को देखते हुए अब जाकर यह संपन्न हुई। चुनावों के इन नतीजों को लेकर राष्ट्रपति राजपक्षे ने मंगलवार को कहा था कि आम चुनावों में 71 प्रतिशत मतदान सरकार ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए क़दमों में लोगों के विशवास को दर्शाता हैं।


उन्होंने कहा, मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी है कि देश में 71 प्रतिशत मतदान हुआ। कोरोना महामारी के बीच दक्षिण एशिया में आम चुनावों को सम्पन करने वाला पहला देश है और यह दर्शाता है कि सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति को कितने प्रभावी तरीके से संभाला हैं।


अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, गुजरात, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन भागों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का भी अनुमान है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम मॉनसूनी बौछारों के बीच एक या दो जगहों पर भारी वर्षा देखने को मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।



PM expresses grief at loss of lives in Ahmedabad hospital fire


Union minister Shekhawat gets relief in scam case


Manoj Sinha appointed as new LG of J-K


BJP sarpanch shot dead in south Kashmir


Ahmedabad COVID-19 hospital fire leaves 8 patients dead


CBI to register FIR in Sushant case, in touch with Bihar Police


Delhi CM visits AIIMS to enquire about condition of 12-yr-old victim of 'sexual assault'


Nearly 9.5 lakh Indians have returned from abroad under Vande Bharat Mission: MEA


DCW Chief summons top cop over minor's sexual assault


'Unlock-3': Allow hotels, gyms, weekly markets to reopen in Delhi, AAP govt's proposal to LG


TV actor Sameer Sharma commits suicide in Mumbai


Palghar lynching case: SC asks Maha govt to file status report on inquiry against policemen


RBI leaves benchmark lending rate unchanged; maintains accommodative stance


India firmly rejects China's attempt to raise Kashmir issue at UNSC


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी