covid-19- पॉज़िटिव से निगेटिव हुए मरीज़ों को भी चैन नहीं


कोरोना वायरस  पॉज़िटिव से निगेटिव हुए मरीज़ों को भी चैन नहीं है. मुंबई में निगेटिव होने के बाद भी मरीज़ लंग्स और हार्ट की बढ़ी समस्या के साथ बड़ी संख्या में अस्पतालों में रिपोर्ट कर रहे हैं. ICU वाले मरीज़ एक से दो हफ़्तों में और वॉर्ड वाले क़रीब चार हफ़्तों में आ रहे हैं. फ़ॉलो मरीज़ों के उपचार के लिए प्राइवेट-सरकारी अस्पतालों में अलग इंतज़ाम किए जा रहे हैं.


विश्व चैम्पियन मुक्केबाज रह चुकी एल सरिता देवी और उनके पति थोइबा सिंह मणिपुर में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए हैं।


अफ्रीकी देश माली में विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति इब्राहिम बोउबकार कीता एवं प्रधानमंत्री बाउबो सिसे को 'बंधक' बनाया है। इस घटना की निंदा, संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका सहित कई देशों ने की है।


कोरोना संकट की असर  दिल्‍ली मेट्रो कर्मचारियों के वेतन पर पढ़ने जा रहा है उनकी सेलरी में भारी कटौती करने की घोषणा हुई है।कोरोना संक्रमण काल  में आर्थिक संकट से गुजर रही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) अगस्त महीने से अपने कर्मचारियों की सुविधाएं और भत्ते में 50 प्रतिशत की कटौती करेगी। डीएमआरसी ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है।डीएमआरसी के मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण कई महीनों से बंद खस्ताहाल दिल्ली मेट्रो ने कर्मचारियों के अगस्त माह से भत्ते में कटौती का फैसला किया है। कर्मचारियों को अगस्त माह के वेतन में 15.75 प्रतिशत ही भत्ते मिलेंगे। आदेश के अनुसार मेट्रो कर्मचारी अब अग्रिम वेतन भी नहीं ले सकेंगे। भत्ते में कटौती के बावजूद कर्मचारियों को मेडिकल इलाज, टीए और डीए जैसे लाभ मिलते रहेंगे। उल्लेखनीय है कोरोना संकट के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के काफी लंबे समय से बंद रहने के कारण कर्मचारियों के वेतन को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो की सर्विस मार्च के आखिरी सप्ताह में Lockdown लागू किए जाने के बाद से बंद है। दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन औसतन तीस लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं। यही नहीं, दिल्ली मेट्रो तीन राज्यों- दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अलग-अलग शहरों को आपस में जोड़ती है। DMRC की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली मेट्रो की सर्विस बंद रहने से हर दिन उसे 10 करोड़ का नुकसान हो रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो महीने में उसे 300 करोड़ का घाटा उठाना पड़ रहा है। यही वजह है कि उसे कर्मचारियों की सुविधाएं और भत्ते में 50 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लेना पड़ा है।


बिहार कैबिनेट प्रदेश के नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली को मंजूरी दे दी है साथ ही वेतन में भी 22 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है।


बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार आपदा के समय लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कोरोना संकट के वक्त पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए का दान किया और साथ ही अलग-अलग मौकों पर लोगों की मदद की। अब अक्षय ने असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।


देश में कोविड-19 महामारी के कारण 41 लाख युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। इसमें निर्माण और कृषि क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी सर्वाधिक प्रभावित हुए।


तमिलनाडु के मदुरै में एक भीख मांगने वाले शख्स ने मंगलवार को राज्य COVID-19 राहत कोष में 90,000 रूपये का दान दिया।


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भारत सरकार से अपील की है कि फिल्ममेकर करण जौहर का पद्म श्री सम्मान वापस लिया जाए।


राजस्थान में मचा घमासान थम चुका है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नाराज विधायक सचिन पायलट ने हाथ मिला लिया है। लेकिन एक सवाल अब भी है कि क्या इतना सब कुछ होने के बावजूद अशोक गहलोत अपनी पुरानी लकीर छोड़ पायेंगे।


भारतीय वायुसेना ने बड़ा कदम उठाते हुए स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस को पाकिस्तान सीमा के साथ पश्चिमी सीमा पर तैनात किया है।


केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कुछ और हवाईअड्डों के निजीकरण करने के लिए बुधवार को कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा।


कांग्रेस ने फेसबुक से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में इस सोशल नेटवर्किंग कंपनी के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर आग्रह किया कि इस पूरे मामले की फेसबुक मुख्यालय की तरफ से जांच की जाए।


लक्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी पॉर्श ने भारत में 718 स्पाइडर और 718 केमैन जीटी4 मॉडल लॉन्च किए।


मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले शिवराज सिंह सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने ऐलान किया है कि अब मध्य प्रदेश की सरकारी नौकरियों में सिर्फ एमपी के बच्चों का हक होगा।


चीन के वुहान शहर से दुनिया भर में कोरोना वायरस का फैलाव हुआ लेकिन यहां के लोग अब इस महामारी से बेफिक्र नजर आ रहे हैं। यहां हजारों लोगों ने एक वाटर पार्क में मस्ती की है।


एशिया से सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट हुई। अब वे दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।


इंग्लैंड से लेकर जापान और जर्मनी से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक कई देशों में नौजवानों को कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है। कई अधिकारियों का कहना है कि इस उम्र के लोग लॉकडाउन में बोर हो गए हैं इसलिए अब वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए बाहर निकल रहे हैं। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि बड़ी संख्या में नौजवान अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी भी करते हैं। कई क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें काम शुरू हो गया है इसलिए नौजवान काम के लिए भी बाहर निकल रहे हैं। 'नौजवानों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। शहर में ज़्यादातर नए संक्रमण नौजवानों में पाये जा रहे हैं। कई लोग ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे महामारी ख़त्म हो चुकी है। वो घरों में होने वालीं पार्टियों या गैर-क़ानूनी रेव पार्टियों में जा रहे हैं। युवाओं ने अब बार में जाना शुरू कर दिया है। जापान में 20 और 29 साल के लोगों में सबसे ज़्यादा संक्रमण पाया गया है। इसी तरह की स्थिति ऑस्ट्रेलिया में भी देखी गई है। अब ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया में लोगों को ज़रूरी कामों को जैसे खाने का सामान, किसी देखभाल, कसरत और काम के लिए बाहर जाने की इजाजत दी गई है। वो भी तब जब ये काम घर से ना हो पाएं। साथ ही रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ़्यू भी लगाया गया है।


अब भी नौजवानों में कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण कम देखने को मिल रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस के मरीज़ों के अनुभव बताते हैं कि युवा भी इस बीमारी के गंभीर लक्षणों से पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। जून में शिकागो नॉर्थवेस्टर्न मेमोरियल हॉस्पिटल के सर्जन्स ने एक 28 साल की महिला का डबल-लंग ट्रांस्प्लांट किया था। उस महिला के फेफड़े कोरोना वायरस के कारण ख़राब हो गए थे। मायरा नाम की वह महिला वैसे तो स्वस्थ बताई जा रही थीं लेकिन अस्पताल लाने के बाद उन्हें 10 मिनट के अंदर ही वेंटिलेटर पर ले जाना पड़ा। उन्हें छह हफ़्तों तक वेंटिलेटर पर रखा गया। उनकी मेडिकल टीम के डॉक्टर बेथ मेलसिन का कहना है कि वायरस ने मायरा के फेफड़ों को पूरी तरह ख़राब कर दिया था। वह आईसीयू में या शायद पूरे अस्पताल में सबसे बीमारी मरीज़ थीं। मायरा जैसे मौत की कगार पर पहुंच चुकी थीं लेकिन डॉक्टरों की कोशिश ने उनकी जान बचा ली। मायरा ने पत्रकारों से कहा था, ''मैं अपने आपको पहचान भी नहीं पा रही थी। मैं चल नहीं सकती थी, मैं अपनी अंगुली तक नहीं हिला पा रही थी। कोरोना वायरस कोई भ्रम नहीं है, ये असलियत है और मैंने इसे झेला है।'' विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेडरस एडनॉम गैब्रिएसिस कहते हैं, ''हमारे सामने ये चुनौती रहती है कि युवाओं को कोरोना वायरस के ख़तरे के बारे में कैसे समझाएं। हमने पहले भी ये कहा है और अब भी कहते हैं कि युवाओं की भी कोरोना से जान जा सकती है और वो दूसरों में भी इसे फैला सकते हैं।''


अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों तथा गुजरात के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तरी तेलंगाना, गंगीय पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु और रायलसीमा में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।



Dream11 wins IPL title sponsorship rights


PM Modi to announce results of cleanliness survey 'Swachh Survekshan 2020' on Thursday


ED records statement of Sushant Singh Rajput's father in PMLA case


No change in Mukherjee's health condition: Hospital


COVID-19: SC refuses to direct transfer of contributions made to PM CARES to NDRF


Satya Pal Malik appointed Meghalaya Governor


SC verdict on Rhea's plea to transfer case to Mumbai on Wednesday


NIA arrests Bengaluru doctor for alleged links with ISIS


India negotiating with 13 countries to establish bilateral air bubble arrangements: Puri


Ashok Lavasa resigns as Election Commissioner


After SC verdict, BJP's Prasad flays Rahul on PM-CARES issue


The Latest: WHO: Herd immunity requires effective vaccine


Set up high-level inquiry into FB hate content: Cong to Zuckerberg


Daily new COVID-19 cases, deaths showing declining trend, but no room for laxity: Health Ministry


Terminated pilots to move court on Air India order


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर