पति, पत्नी और उनके दो बच्चे एक श्रमिक परिवार के मानक


देश में जहां एक तरफ कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं इससे रिकवर होने वालों की तादाद भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान देश में अब तक सबसे अधिक 56,110 लोगों के ठीक होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है और रिकवरी दर 70 को पार कर गई। वहीं भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनावपूर्ण रिश्ते बने हुए हैं। कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन यह उतना घातक नहीं है। दुनियाभर में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा। कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस तेजी से कमजोर हो रहा है। महामारी की शुरूआत में इसका संक्रमण जितना घातक था, अब वह वैसा नहीं है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4583 नए मामले सामने आए जबकि 54 और मरीजों की मौत होने से बुधवार को मृतक संख्या बढ़कर 2230 हो गई। प्रदेश में 1,36,238 मामले कोरोना संक्रमण के हैं। इस बीच 24 घंटे में सबसे अधिक 7 मौतें राजधानी लखनऊ में हुईं।


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को सैनिकों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। इसी मुठभेड़ में एक जवान शहीद भी हो गया था। इसमें हालांकि एक आतंकवादी को भी ढेर कर दिया गया था।


चेन्नई हवाई अड्डे पर कथित तौर पर सीआईएसएफ के एक जवान द्वारा रोके जाने के तीन दिन बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसद कनिमोझी ने कहा कि  यदि हिंदी की बराबरी राष्ट्रवाद से की जाती है तो यह शर्मनाक है।


पाकिस्तान और चीन की गलबहियां किसी से छिपी नहीं है। पाकिस्तान को चीन हथियार के तौर पर नजर आता है जिसका इस्तेमाल वो भारत के खिलाफ करता रहा है। भारत के साथ तनाव के बीच चीन की घेरेबंदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई है तो चीन भी यह दिखाना चाहता है कि उसके ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है। हाल ही में कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई है जिससे पता चलता है कि पाकिस्तानी नौसेना ने हाल में ही अपनी एक पनडुब्बी को चीनी नौसेना के युद्धपोतों के बीच कराची में तैनात किया था। चीन ने कहा कि भारत सीमा विवाद के मुद्दे को ज्यादा जटिल नहीं करेगा।


ब्रज के सभी मंदिरों में बुधवार को कृष्ण जन्मोत्सव परंपरागत तरीके से मनाया गया। कृष्ण-कन्हैया का अभिषेक तथा पूजन हुआ और भोग लगाया गया लेकिन भक्तों की कमी ने उत्सव के उत्साह को बिल्कुल फीका कर दिया।मथुरा, वृंदावन के बड़े मंदिरों ने भक्तों के लिए उत्सव के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की थी। दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रदेश में अभी भी बड़े आयोजनों पर रोक है इसलिए ज्यादातर मंदिर जन्माष्टमी पर भी भक्तों के लिए बंद रहे।


इतिहास के पन्नों में आज का दिन देश के विमानन उद्योग के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ। 1951 में आज ही के दिन भारत में बने पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने पहली उड़ान भरी। दो सीट वाले इस विमान का भारतीय वायु सेना और नौ सेना के लिए उत्पादन 1953 में शुरू हुआ। देश को आजादी मिले अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था ऐसे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स द्वारा यह पहला विमान डिजाइन करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि थी।


कांग्रेस नेता तथा प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 'कांग्रेस ने एक बब्बर शेर खो दिया'; राहुल गांधी और प्रियंका ने इस तरह दी राजीव त्यागी को श्रद्धांजलि


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके पिता अब मोडायनेमिकली स्टेबल हैं।


जैसलमेर में अशोक गहलोत से जब पूछा गया कि वे इस सारे प्रकरण को कैसे देखते हैं तो वह बोले, 'फॉरेगेट एंड फॉरगिव, आपस में भूलो और माफ करो और आगे बढ़ो।


मजदूरी संहिता अधिनियम 2019 के प्रस्तावित मसौदे में दैनिक आधार पर न्यूनतम मजदूरी तय करने का फॉर्मूला बताया गया है। इसमें पति, पत्नी और उनके दो बच्चों को एक श्रमिक परिवार का मानक माना गया है।


कर्नाटक सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन दंगाइयों की वजह से संपत्ति को नुकसान हुआ होगा उसकी संपत्ति बेचकर भरपाई की जाएगी। इसके लिए योगी मॉडल अपनाया जाएगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ईमानदारी से टैक्स चुकाने वालों के लिए ‘पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्माननाम से एक विशेष मंच की शुरुआत करेंगे।


NCP नेता माजिद मेमन ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कहा है कि वो अपने जीवनकाल में जितने फेमस नहीं थे, उतने मृत्यु के बाद हो गए। हालांकि बाद में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि ये सुशांत का अपमान नहीं है।


बेंगलुरु शहर भारी हिंसा एवं उपद्रव हुआ जिसमें 3 लोगों की जान गई और 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मामले में 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


अमेरिका में उप राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी से इतिहास रच देने वाली भारतीय मूल की कमला हैरिस इन दिनों सुर्खियों में है।


अगले 24 घंटों के दौरान मॉनसून का व्यापक प्रदर्शन गुजरात, पूर्वी राजस्थान, कोंकण गोवा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पर दिखेगा। इन भागों में कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। मॉनसून की सक्रियता पश्चिमी हिमालयी राज्यों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, विदर्भ, मराठवाड़ा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, केरल और तमिलनाडु पर भी रहेगी। इन भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है।



PM to launch platform to honour honest taxpayers on Thursday


Natural for MLAs to be upset, need to bear to save democracy: Gehlot


Riot-hit areas of Bengaluru's Pulakeshinagar resemble war zone


Soldier killed in encounter with terrorists in J-K's Pulwama district


IAF writes to Censor Board objecting to its 'undue negative' portrayal in movie Gunjan Saxena


Thorough investigation pivotal in delivering justice: Amit Shah


Delhi's wait for rains continue


Rajasthan a lesson for BJP, its 'horse-trading' politics defeated: Adhir


Cong leader and spokesperson Rajiv Tyagi dies after heart attack


We will emerge as winners, don't fall prey to rumours: Maanayata Dutt on Sanjay Dutt


We don't give any importance to what Parth says: Sharad Pawar


Pranab Mukherjee continues to be critical: Hospital


Rajasthan Royals' fielding coach Dishant Yagnik tests positive for COVID-19


AAIB chief says too premature to make initial assessment of Kozhikode plane crash


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर