फेसबुक को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान
देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और शुक्रवार देर रात तक संक्रमण के 65 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29.70 लाख के पार तथा 945 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 56 हजार के निकट जा पहुंची। वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और आज यह 74.50 फीसदी से ऊपर निकल गई।
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में सीबीआई जांच जारी है। सीबीआई की टीम मुंबई में इस केस से संबंधित लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। देशभर में आज से गणेशोत्सव की शुरूआत हो रही है जिसे देखते हुए मुंबई में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
भारत में इस समय फेसबुक को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान छिड़ा हुआ है। कांग्रेस ने फेसबुक पर आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसस सोशल मीडिया के जरिए समाज में नफरत फैला रही है। इस संबंध में आईटी मामलों की स्थाई समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने न केवल फेसबुक की आलोचना की बल्कि सरकार को भी घेरा।
लद्दाख सहित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी गतिरोध के बीच भारत ने चीन को एक और बड़ा झटका देने की तरफ कदम बढ़ा दिया है। देश में चीन की गतिविधियां सीमित करने के लिए सरकार ने बीजिंग के लिए जारी होने वाले वीजा की अतिरिक्त जांच एवं उसके स्थानीय विश्वविद्यालयों के साथ संपर्कों की नए सिरे से समीक्षा करने का आदेश दिया है।
मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) की एक संयुक्त टीम, यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने काशीगांव के पास एक गोडाउन सुविधा पर छापा मारा। संयुक्त टीम ने 1,50,000 से अधिक अवैध रूप से मुद्रित एनसीईआरटी पुस्तकों को जब्त करने के लिए जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक है।
युवा बल्लेबाज जैक क्रॉले की धमाकेदार शानदार शतकीय और जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मेजबान इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 332 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉले 171* और जोस बटलर 87* रन बनाकर नाबाद हैं।
देश में चीन की गतिविधियां सीमित करने को सरकार ने बीजिंग के लिए जारी होने वाले वीजा की अतिरिक्त जांच एवं स्थानीय विश्वविद्यालयों के साथ उसके संपर्कों की समीक्षा करने का आदेश दिया है। चीन को एक और झटका, बीजिंग का प्रभाव कम करने के लिए वीजा नियमों को सख्त बनाएगा भारत
बुंदेलखंड में हर साल के सूखे को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इजरायल के साथ करार किया है। इजरायल झांसी और उसके आस-पास के इलाकों में परियोजना शुरू करेगा।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव ने अपने ससुर चंद्रिका पर निशाना साधा है। तेज प्रताप ने कहा कि उनके सामने चंद्रिका राय की औकात क्या है।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दो लोगों की गिरफ्तारी की है, इन लोगों पर आरोप है कि शेल कंपनियों के जरिए आम आदमी पार्टी को दो करोड़ का चंदा दिए थे।
29 दिन बाद समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर परिचालन शुरू, 22 से नियमित चलेंगी सभी ट्रेनें.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी राजीव कुमार नए चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं। वह अशोक लवासा के त्याग पत्र देने से रिक्त हुए स्थान पर चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह 22 अगस्त को आयोजित होगा। एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. श्रीनिवास सिंह ने बताया कि लखनऊ में आयोजित
सृजन महाघोटाला के विरोध में जन अधिकार पार्टी 22 अगस्त को भागलपुर बंद कराएगी। इसकी तैयारी की लेकर पार्टी की तरफ से गुरुवार को स्टेशन चौक पर सभा का आयोजन किया गया।
अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तरी तेलंगाना और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। पूर्वी राजस्थान, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बौछारें दर्ज की जा सकती हैं। एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का भी अनुमान है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर भारत, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
CBI starts probe in Sushant death case
Dilip Kumar's younger brother Aslam Khan dies due to COVID-19
BJP legislator Janmejay Singh dies of cardiac arrest
Income Tax refunds worth Rs 88,652 cr issued to 24.64 lakh taxpayers so far this fiscal
Don't want to use word 'Retirement' because you are way too young: PM Modi to Raina
107-year-old Maharashtra woman beats COVID-19
Delhi riots: Muslims turned violent allegedly on provocation of Tahir Hussain, says court
AGR case: SC asks DoT to apprise about the basis of spectrum sharing done by telcos
Amit Shah expresses anguish over loss of lives in Telangana fire tragedy
Fire incident at Srisailam hydroelectric plant deeply unfortunate: PM
9 killed in Srisailam hydel power plant fire mishap in Telangana
Postpone NEET, or it may lead to suicides: Swamy to PM
ED questions Sushant's sister in money laundering case
COVID-19 recovery rate in India rises to 74.30 per cent
Mukherjee remains haemodynamically stable, is on ventilatory support: Hospital
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें