टेस्ट ट्यूब के जरिए बच्चे का जन्म


देश में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 54 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े 19 लाख को पार कर गई। उत्तरप्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 4000 से अधिक नए मामले सामने आए जबकि 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1857 हो गई। राज्य सरकार के एक बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4154 नए मामले आए। इस तरह राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,04,388 हो गई है। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Covid-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके कारण अब तक सात लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1.86 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 7,02,479 लोगों की मृत्यु हुई है और 1,86,24,056 लोग संक्रमित हुए हैं।विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 48,02,275 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,57,416 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 28,01,921 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 95,819 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 डॉट ओआरजी इंडिया’ के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 19 लाख को पार कर गई। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 56 हजार से अधिक नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19,63,239 हो गई है। इस दौरान कोविड-19 से 919 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 40,739 पहुंच गया है। रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 8,64,948 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,465 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 5,21,318 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 4,49,961 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 48,869 हो गई हैं। पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 4,39,890 हो गई तथा 20,007 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले में चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,64,723 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9792 है। कोलंबिया में इससे अब तक 3,34,979 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 11,315 लोगों की मृत्यु हुई है। ईरान संक्रमण के मामले में 10वें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 3,17,483 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 17,802 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 3,07,258 हो गई है और 46,295 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,05,767 है जबकि 28,499 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,82,824 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3020 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,81,136 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6014 लोगों की मौत हो चुकी है तथा यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,48,803 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,181 लोगों की मौत हुई है। बांग्लादेश में 2,46,674 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3267 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,36,112 हो गई है और 5,784 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,28,576 हैं और 30,297 लाेगों की मौत हो चुकी है। कोरोनो से संक्रमित होने के मामले में जर्मनी अर्जेंटीना से आगे निकल गया है। जर्मनी में 2,13,623 लोग संक्रमित हुए हैं और 9179 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में अब तक 2,13,535 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 4009 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9852, कनाडा में 9007, नीदरलैंड में 6173, स्वीडन में 5760, इक्वाडोर में 5847, इंडोनेशिया में 5452, मिस्र में 4912, चीन में 4677, इराक में 5094, बोलीविया में 3320, रोमानिया में 2521, फिलीपींस में 2123, ग्वाटेमाला में 2072, स्विट्जरलैंड में 1981, यूक्रेन में 1813, आयरलैंड में 1763, पुर्तगाल में 1740, पोलैंड में 1765, पनामा में 1522, किर्गिजस्तान में 1438 और अफगानिस्तान 1294 लोगों की मौत हो चुकी है।


अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भव्य एवं दिव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही राम मंदिर के निर्माण का शुभारंभ हो गया। अयोध्या सहित पूरे देश में राम मंदिर के लिए उत्साह है। मुंबई में बुधवार को भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मुंबई में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत कर हालात का जायजा लिया है और मदद का आश्वासन दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। पांच अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में सदैव याद किया जाएगा। राम मंदिर भूमि पूजन के साथ ही निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत हो गई। इस मौके पर पीएम मोदी ने पांच रुपये की डाक टिकट के साथ ही कवर पोस्चर जारी किया। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर भूमि पूजन के बाद लखनऊ के अपने सरकारी आवास पर दीपोत्सव मनाया और सीएम योगी ने आतिशबाजी भी की। राम मंदिर भूमि पूजन के बाद योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को कोदंड राम की काष्ठ प्रतिमा भेंट की। यहां हम कोदंड राम के बारे में बताएंगे। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद जय सियाराम का नारा लगाया। अगर आंदोलन की पृष्ठभूमि में देखे तो यह एक बड़ा परिवर्तन है क्योंकि उस वक्त बीजेपी के नेता जय श्रीराम बोला करते थे। राम मंदिर भूमि पूजन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस लाइन का इस्तेमाल किया और कहा कि अगर कोई खल हो तो उसका सामना करने के लिए ताकतवर होना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 28 साल बाद पहुंचे हैं और ऐसा करके उन्होंने एक साथ तीन रिकॉर्ड बना दिए हैं, पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो अयोध्या पहुंचे हैं।


महाराष्ट्र की पालघर ग्रामीण पुलिस ने जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति के बीच 22 लोगों को सकुशल बचा लिया। इनमें पांच वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है जो पेड़ पर चढ़ गई थी और 4 घंटे से भी अधिक समय तक वहीं फंसी रही। तूफानी बारिश के कारण मुंबई के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने आग्रह किया है कि स्थानीय निवासी अपने घरों में ही रहे और बहुत जरूरी काम के लिए बाहर निकलें। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से अपील की है कि मौसम के भीषण तेवरों को देखते हुए 7 अगस्त तक वे अपने घरों में ही रहें।


सूत्रों से जानकारी सामने आ रही है कि जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर जीसी मुर्मू ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार, वह भारत के अगले नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) हो सकते हैं।


सृष्टि का सृजन अपने आप में एक अजूबा है और बच्चे के जन्म लेने की प्रक्रिया कुदरत के किसी करिश्मे से कम नहीं, लेकिन इंसान ने टेस्ट ट्यूब के जरिए बच्चे के जन्म की प्रणाली का विकास कर इस करिश्मे में एक और कड़ी जोड़ दी।


भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की बुधवार को फ्रेंचाइजियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए सौंपी गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आठ टीमों को आठ अलग-अलग होटलों में रखा जाएगा।


सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट ने रिया को 'अंतरिम संरक्षण' देने से इनकार कर दिया, वहीं दूसरी तरफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।


महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर का पुणे में निधन हो गया है। वह जून 1985 से लेकर मार्च 1986 के बीच महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री रहे। वह 91 वर्ष के थे और पिछले महीने ही कोरोना संक्रमण से उबरे थे।


लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत (Beirut) के पोत पर मंगलवार शाम को हुए एक भीषण विस्फोट में कम से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 4 हजार से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। इसी बीच बेरुत पोर्ट की तबाही के चलते अब त्रिपोली पोर्ट पर संचालन किया जाएगा। 2 हफ्तों के लिए आपातस्थिति की घोषणा : बेरूत में हुए भीषण विस्फोट के बाद सरकार ने 2 सप्ताह के लिए आपातस्थिति की घोषणा की है और इस दौरान सेना को व्यापक अधिकार प्रदान कर दिए गए हैं। सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद इसकी घोषणा की। सरकार ने कहा कि बेरूत बंदरगाह के कई अधिकारियों को यह जांच होने तक नजरबंद किया जा रहा है कि 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट बंदरगाह तक कैसे लाया गया।


अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इन भागों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा भी जारी रहने की संभावना है। झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा के उत्तरी तटीय भागों, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।



PM performs ‘bhoomi pujan' for Ram temple in Ayodhya


Accepted Bihar's recommendation for CBI probe into Sushant Singh Rajput death case: Centre to SC


PM offers prayers at Hanumangarhi temple


Those forgetting kar sevaks' sacrifices are 'Ram drohi': Sena


Ayodhya ceremony: Adityanath greets PM, devotees, tweets Jai Shri Ram


Shivraj Singh Chouhan discharged from hospital


Wait for centuries ends, Lord Ram's birthplace liberated: PM Modi


Conspiracy to link Aaditya Thackeray to Sushant case:Shiv Sena


Golden chapter in history of India: HM Shah on consecration of Ram temple


Lord Ram ultimate embodiment of supreme human values: Rahul Gandhi


India hits out at China over comments on Jammu and Kashmir


Sushant death: ED summons Rhea Chakraborty to appear on Aug 7


SpiceJet operates two flights from Moscow and Tashkent to repatriate 295 Indians


PM's wisdom paved way for peaceful resolution of Ram temple issue: Adityanath


RSS and other like-minded groups worked for 30 years to fulfil Ram temple resolve: Bhagwat


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर