बिहार में एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के आसार


नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। अनलॉक 4 की समयसीमा 30 सितंबर को समाप्त हो रही है। 1 अक्टूबर 2020 ने अनलॉक 5 की नई गाइडलाइंस का पालन होगा


पीएम मोदी आज डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन के साथ डिजिटल शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता करेंगे। देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार बीते कुछ दिनों से पहले की तुलना में कुछ कम हुई है।


हले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हरानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 का अपना दूसरा मुकाबला भी जीत लिया। राजस्थान ने रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से मात दी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान ने 19.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान  पर 226 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।


भारतीय सेना कई दशकों के अपने सबसे बड़े सैन्य भंडारण अभियान के तहत पूर्वी लद्दाख में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग चार महीनों की भीषण सर्दियों के मद्देनजर टैंक, भारी हथियार, गोला-बारूद, ईंधन के साथ ही खाद्य और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगी हुयी है।


उत्तरप्रदेश  के कन्नौज जिले में रविवार की शाम एक वैन के बस से टकरा जाने के कारण सात वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि वैन से टक्कर के बाद बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. बस के 18 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए.


राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले हरियाणा के 27 वर्षीय बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने अपनी टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिला दी। उन्होंने मैच में ये भी दिखा दिया कि कैसे जीरो से हीरो बना जा सकता है। राजस्थान ने किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा दिए जीत के लिए 224 रन के लक्ष्य को 4 विकेट और 3 गेंद रहते हासिल कर लिया।


बिहार में एनडीए की सहयोग लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में टूट के आसार नजर आ रहे हैं। पिछले काफी समय से जेडीयू से नाखुश नजर आ रहे चिराग पासवान अब खुद अपने ही घर में घरिते हुए नजर आ रहे हैं।  खबर है कि लोजपा के चार सांसद बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह निश्चित रूप से चिराग पासवान के लिए एक बड़ा झटका होगा।


इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंधित स्थानीय समूहों की ओर से बढ़ते खतरे के बीच अफगानिस्तान में बचे हुए सिख और हिंदू समुदाय के चंद लोग भी अब इस देश को छोड़ रहे हैं। असुरक्षा के चलते वे अपनी जन्मभूमि को छोड़ने को विवश हैं। कभी 2,50,000 सदस्यों वाले इन समुदायों के लोगों की संख्या अब घटकर मात्र 700 के आसपास बची है।


जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा स्थित संबूरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है और मुठभेड़ फिलहाल जारी है।


राजस्थान के डूंगरपुर में शिक्षक भर्ती में अनारक्षित पदों को एसटी उम्मीदवारों से भरने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार प्रदर्शनकारियों को मनाने में जुटी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है।


जिस बात के कयास पिछले कई दिन से लगाए जा रहे थे वो सही साबित हो गई है। बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए हैं।


झारखंड में भाजपा ने आरोप लगाया है कि जेल नियमावली एवं कानून का उल्लंघन कर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लोगों से मिलने की सुविधा दी जा रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि लालू प्रसाद से नेताओं की मुलाकात का सिलसिला लगातार जारी है और इस दौरान जेल नियमावली और कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं


झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष और पूर्व कांग्रेस सांसद डॉ अजय कुमार की एक बार फिर से घर वापसी हो गई है। दरअसल अजय कुमार ने पिछले साल अगस्त के दौरान कांग्रेस से इस्तीफा देकर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था।


महाराष्ट्र में मुंबई से लगभग 130 किलोमीटर दूर पालघर जिले के जौहर तालुका के एक आदिवासी गांव तरालपाड़ा में विभिन्न आयु वर्गों के करीब 30 बच्चे हर दिन सुबह नौ बजे एकत्रित होते हैं. यह सभी एक ऐसे वैकल्पिक स्कूल में इकट्ठे होते हैं जो यहां के पुराने छात्रों द्वारा संचालित किया जा रहा है. यह एक फन स्कूल  है जहां वे ज्ञानवर्धक खेल खेलते हैं, नियमित पढ़ाई करते हैं और साथ में गाने भी गाते हैं.


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच मुंबई के एक होटल में हुई 'गुप्त' मुलाकात पर फडणवीस ने सफाई दी है। दरअसल इस मुलाकात के बाद से ही महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया था।


लद्दाख में चीन के साथ तनाव के बीच LAC पर तैनात दिखे भारतीय सेना के T-90 टैंक.


इंटरनेशनल डॉटर्स डे यानी दुनिया भर की बेटियों का खास दिन. खास तौर पर इस मौके पर शहरों की बेटियों के अनगिनत किस्से हमें सुनने को मिलते हैं, लेकिन बेटियों की इच्छाशक्ति की एक बेमिसाल कहानी मध्यप्रदेश के छतरपुर  जिले के गांव अगरोठा से सामने आई है जहां सैकड़ों बेटियों ने फावड़ा और कुदाल उठाकर एक पहाड़ी को काट डाला और अपने गांव में ऐसी जलधार ले आईं जो गांव की प्यास बुझाने का साथ-साथ विकास के लिए भी बेहद जरूरी थी. अपने इस भगीरथी प्रयास में बहुत कुछ गंवाकर इन बेटियों ने गांव के तालाब को पानी से लबालब भर दिया है.


दिल्ली  के जहांगीर पुरी पुलिस स्टेशन के चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ करप्शन के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में SHO को सस्पेंड कर दिया गया है.  कुछ दिनों पहले जहांगीरपुरी थाने ने 160 किलो गांजा बरामद किया था लेकिन कागजों में 920 ग्राम दिखाया था. जब इस बात की जानकारी सीनियर ऑफिसर को मिली तो जांच की गई और दो सब इंस्पेक्टर और दो हेड कॉन्स्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया था.


अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पश्चिमी असम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है।अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा के भी आसार हैं।शेष पूर्वोत्तर भारत, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु के भागों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है।मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश संभव है।



NIA arrests another al-Qaeda terrorist from West Bengal


Congress MLA Dinesh Gundu Rao tests positive for COVID-19


BJP leader Agnimitra Paul tests positive for COVID-19


India-Pak troops exchange fire along IB in JK's Samba


Farmers playing major role in building Aatmanirbhar Bharat: PM


96 pc candidates appear for JEE-Advanced amid strict COVID-19 precautions


President Kovind gives assent to 3 contentious farm bills


ICMR's 2nd sero-survey shows Indians far from achieving herd immunity against COVID-19: Vardhan


WHO chief hails Modi's assurance of India's vaccine prodn prowess to help nations fight COVID-19


Former Union minister Jaswant Singh dies, PM pays tribute


Delhi's COVID-19 fatality rate less than 1 pc in last 10 days: Satyendar Jain


Kshitij Ravi Prasad remanded in NCB custody till Oct 3


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी