बॉलीवुड ड्रग- बड़ा खुलासा


देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या अब 55 लाख से अधिक गई है। राहत की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में रोगमुक्त लोगों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। इस दौरान 41,805 और लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 44,34,555 हो गई है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 38,305 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 55,23,917 हो गई है। इस दौरान 436 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 88,345 हो गई है। राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 41,805 और लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 44,34,555 हो गई है। देश में इस समय कोविड-19 के सक्रिय मामले आज 995806 दर्ज किए गए।महाराष्ट्र 2,91,238 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 95,335 मामले और आंध्र प्रदेश में 74,518 सक्रिय मामले हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 17.99 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 80.12 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.59 फीसदी है। महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2,91,238 हैं। राज्य में संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 8,84,341 हो गई है। राज्य में रिकॉर्ड 455 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 32,671 हो गई है। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।


पूर्वी लद्दाख में टकराव कम करने के लिए भारत और चीन के बीच सोमवार को कोर कमांडर स्तर की छठे दौर की वार्ता हुई। इस दौरान टकराव वाले स्थानों से चीनी सैनिकों को शीघ्र और पूर्ण रूप से हटाए जाने पर बल दिया गया। वहीं बॉलीवुड ड्रग मामले में कई बड़ी एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं। दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर की ड्रग चैट सामने आई हैं। इसके अलावा राज्यसभा सभापति द्वारा निलंबित किए जाने के बाद सांसद संसद भवन परिसर में ही अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं।


यूएन की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य में महासभा के विशेष अधिवेशन की वर्चुअल बैठक सोमवार को स्थानीय समय पर शुरू हुई। कोविड-19 संकट की वजह से यूएन के इतिहास में पहली बार इस संस्था के सभी कार्यक्रम वर्चुअल हो रहे हैं।​पीएम मोदी का यूएन में सुधारों पर जोर, बोले-संस्था का वास्तविक लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ


ग्लोबल वार्मिंग का खतरा पूरी दुनिया में मंडरा रहा है। आर्कटिक समुद्र का बर्फ लगातार तेजी से पिछल रहा है। ग्लोबल वॉर्मिंग का प्रभाव पृथ्वी पर लगातार बढ़ता जा रहा है। पृथ्वी के दोनों छोर उत्तरी गोलार्ध और दक्षिणी गोलार्ध के बर्फीले समंदर लगातार इसके कारण पिघल रहे हैं जिसके चलते समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस संबंध में हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। नासा के मुताबिक इस साल आर्कटिक समुद्र का बर्फ इस साल पहले से कम तेज रफ्तार से सिकुड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 1970 के बाद से दूसरी बार आर्कटिक समुद्र का बर्फ कम रिकॉर्ड स्तर से सिकुड़ रहा है। यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर के हवाले से नासा, नेशनल स्नो एंड आइस डेटा सेंटर के द्वारा जारी 2020 के सैटेलाइट इमेज में ये दिखाया गया है कि 15 सितंबर तक आर्कटिक समुद्र के बर्फ का क्षेत्रफल घटकर 3.74 मिलियन वर्गफुट रह गया है। 2020 के जलवायु परिवर्तन में इसके लिए साइबेरियन हीट वेव जिम्मेदार है। गर्मियों में आर्कटिक के बर्फ के सिकुड़ने का असर वैश्विक मौसम पर पड़ने की आशंका जताई गई है। इसका असर स्थानीय मौसम में साथ ही समुद्री प्रक्रिया पर भी इसका खासा असर पड़ सकता है।पिछले दो दशकों में आर्कटिक समुद्र का बर्फ बेहद कम रफ्तार से पिघला है। इसके पहले साल 2012 में भी आर्कटिक का बर्फ कम रफ्तार से पिघला था और अब इस बार ग्लोबल वॉर्मिंग से राहत को लेकर अच्छी खबर सामने आई है।


मंगलवार का दिन राज्यसभा में गहमागहमी वाला हो सकता है। दरअसल बीजेपी ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर मौजूद रहने के लिए कहा है।


आठ राज्यसभा सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को सरकार पर निशाना साधा वहीं आठ राज्यसभा सांसदों के निलंबन के बाद ये सभी सांसद संसद में गांधी प्रतिमा के आगे धरना दे रहे हैं, इनका कहना है कि वो पूरी रात धरना देंगे और तब तक धरना देंगे जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता उधर गुलाम नबी आजाद का कहना है कि किसी ने भी राज्यसभा के उपसभापति को हाथ भी नहीं लगाया।


बॉलीवुड ड्रग मामले में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर के बाद इस लिस्ट में अब दीपिका पादुकोण का भी नाम जुड़ गया है। दीपिका की ड्रग चैट सामने आई हैं। दीपिका ड्रग्स को लेकर करिश्मा से चैट करती हैं


यूएई में जारी आईपीएल 2020 के तीसरे मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर जीत से आगाज किया है।


चीन के साथ वरिष्ठ सैन्य कमांडर स्तर की छठे दौर की वार्ता के दौरान सोमवार को भारत ने पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले स्थानों से चीनी सैनिकों को शीघ्र और पूर्ण रूप से हटाये जाने पर बल दिया।


तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से एक लश्कर-ए तोएबा से और एक भारतीय मुजाहिदीन का आतंकी है।


भारत के पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) से भारत के संबधों को लेकर बीते कुछ महीने से काफी कुछ नए ताजे विवाद सामने आ रहे हैं जिसकी वजह से कभी भारत के बेहद करीबी रहे नेपाल के साथ संबंधों में बेहद ज्यादा तल्खी आ गई।


पाकिस्तान में हिंदू एवं सिखों पर मजहब के आधार पर अत्याचार अनवरत जारी है और हर साल एक हजार से अधिक महिलाओं का अपहरण करके उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।


राज्यसभा में अमर्यादित आचरण को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के डेरेक ओ ब्रायन और आम आदमी पार्टी (AAP) के संजय सिंह सहित विपक्ष के आठ सदस्यों को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।


पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने मार्केटिंग सत्र 2021-22 के लिए सभी रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को स्वीकृति दे दी है।


दो महिला अफसर एक साथ नौसेना युद्धपोत पर तैनात होंगी, सब-लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी तथा रिति सिंह को नौसेना के युद्धपोत पर क्रू के रूप में तैनात किया जाएगा।


वित्तीय लेन-देन व्यवस्था की निगरानी करने वाले सरकारी संस्था ने 'फाइनेंशियल क्राइम्स इंफोर्समेंट नेटवर्क' की ओर से तैयार टॉप सीक्रेट दस्तावेज के आधार पर इस सामूहिक जांच रिपोर्ट को 'फिनसेन' फाइल नाम दिया गया है।


चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस पर जीत दिलाने में अंबाती रायुडू ने बेहतरीन पारी खेली थी। अब शेन वॉटसन ने इस बल्‍लेबाज की तारीफ करते हुए भारतीय टीम की गलती बताई है।


राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होने के बाद अयोध्या में जमीन की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गईं।


अमेरिका के जॉर्जिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की कथित तौर पर हत्या के बाद खुद भी खुदकुशी की कोशिश की है।


तमिलनाडु के सलेम जिले के रहने वाले नल्लाथम्बी ने अपने पूरे जीवन भर गलियों में फेंके गए कचरे को चुनकर अपने लिए पैसे जुटाया। पैसे कमाने की उनकी चाहत बस इतनी थी कि वह खरीदी गई जमीन पर अपनी एक प्रतिमा बनवा सकें।


राज्य में जिन 28 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने वाले हैं उनमें से 16 सीटें ग्वालियर-चंबल इलाके से आती हैं और इन क्षेत्रों की हार-जीत सिंधिया के राजनीतिक भविष्य से जुड़ी हुई है।


उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक बयान ने न जाने कितने लोगों के सपनों को पंख दे दिया और उनेक लिए नया आसमान बनाने की बात कह दी।


प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'करीबी दोस्त और पड़ोसी भारत और मालदीव कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव एवं स्वास्थ्य संकट के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे का सहयोग करना जारी रखेंगे।'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार वासियों के लिए एक बार फिर सौगातें दीं। गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचाने और 9 हाईवे प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की।


महाराष्ट्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय की वृह्द पीठ के समक्ष आवेदन दायर कर नौकरियों एवं शिक्षा में मराठा आरक्षण लागू करने पर लगी शीर्ष अदालत की रोक को हटाने का अनुरोध किया है.


अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी तटीय कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के दक्षिणी कोंकण क्षेत्र में भीषण मॉनसून वर्षा होने की संभावना है। इन भागों में कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।शेष तटीय कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र के बाकी सभी भागों, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और बिहार समेत पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के बीच कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है।उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत हरियाणा के भी कुछ हिस्सों में बादल दिखेंगे लेकिन बारिश के आसार कम हैं।



SC cancels NLSIU Bengaluru entrance exam NLAT-2020


PM condoles loss of lives in Bhiwandi building collapse


Maha: 11 killed in Bhiwandi building collapse; 13 rescued


Sushant's talent manager Jaya Saha reaches NCB-SIT office


CBI books dairy maker Kwality Ltd, directors over Rs 1,400-cr bank fraud; conducts raids


Delhi riots: Umar Khalid denied permission to meet family in police custody


Rajya Sabha adjourned for the day amid uproar over suspension of members


PM Modi likely to inaugurate Atal tunnel in HP's Rohtang on Oct 3: CM


Court extends freelance journalist Rajeev Sharma's custody in espionage case


Chopper scam: Court to pass order on cognisance of charge sheet on Sep 25


RS suspends 8 MPs over unruly behaviour; Naidu rejects motion of no confidence against Harivansh


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी