चलते चलते एक नजर ख़ास खबर
संसद का मानसून सत्र आज से, एक अक्तूबर तक चलने वाले इस सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना से जुड़े अन्य नियमों का पालन करने के इंतजाम के साथ कई बदलाव किए गए है।
मानसून सत्र में हिस्सा लेंगे फारूक अब्दुल्ला, अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार होंगे शामिल।
दिल्ली दंगा मामले में साजिशकर्ता के तौर पर जेएनयू के पूर्व छात्र नेता और 'यूनाइटेड अगेंस्ट हेट' के सह-संस्थापक उमर ख़ालिद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें बताया गया था कि सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष, डीयू के प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद और डॉक्युमेंट्री फ़िल्ममेकर राहुल रॉय के नाम दिल्ली दंगों की पूरक चार्जशीट में सह-साज़िशकर्ता के तौर पर हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने रविवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये प्रदेश की जनता को संबोधित किया और महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति पर विशेष रूप से बात की। कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहे विवाद के मद्देनज़र बहुत से लोगों को यह उम्मीद थी कि वे उस बारे में कुछ बोलेंगे, मगर कॉन्फ़्रेंस की शुरुआत में ही ठाकरे ने यह साफ कर दिया कि 'राज्य में चल रही राजनीति पर वे अभी नहीं, बाद में बात करेंगे।' उन्होंने कॉन्फ़्रेंस में कंगना का नाम लिए बगैर कहा, 'मेरी ख़ामोशी को, मेरी कमज़ोरी न समझा जाए. मैं चुप हूँ, इसका मतलब ये नहीं कि मेरे पास जवाब नहीं है।'
कोरोनावायरस महामारी के बीच जीएसटी क्षतिपूर्ति को लेकर केंद्र द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे की कमी के पूरा करने के लिए देश के 13 राज्यों ने जीएसटी काउंसिल द्वारा प्रस्तावित 'उधार' के विकल्प को चुना है. वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. 6 और राज्य जिसमें गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. ये एक या दो दिन में अपना विकल्प देंगे।
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में जिस व्यापारी ने अपना वीडियो वायरल कर आरोप लगाया था कि ज़िले के एसपी मणिलाल पाटीदार उसकी हत्या करवाना चाहते हैं, आज उस व्यापारी की मौत हो गई। व्यापारी का वीडियो वायरल करने के दो दिन बाद उसे गोली मार दी गई थी। गोली उनकी गर्दन में लगी और उन्हें इलाज के लिए कानपुर में भर्ती किया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई। 5 तारीख को इद्रकांत त्रिपाठी एक वीडियो वायरल कर आरोप लगाया था कि वह एसपी मणिलाल पाटीदार के दबाव में उन्हें 6 लाख रुपये महीना घूस देते हैं. लेकिन धंधा मंदा हो जाने की वजह से जब उन्होंने आगे से घूस देने में मजबूरी ज़ाहिर की तो एसपी ने उनसे कहा कि "अगर पैसा नहीं दोगे तो तुम्हें गोली मरवा देंगे. हमारे पास इतनी बड़ी फ़ोर्स है कि कोई तुम्हें कहीं भी गोली मार देगा।" इन्द्रकांत ने वीडियो में कहा था कि "अगर मेरी हत्या होती है तो उसके लिए एसपी मणिलाल पाटीदार ज़िम्मेदार होंगे।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती हैं. उन्हें शनिवार रात भर्ती कराया गया था। गृह मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर AIIMS ने कुछ देर पहले बयान जारी किया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि अमित शाह को जनरल मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया है। आगामी संसदीय सत्र के मद्देनजर उनका पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. वह 1-2 दिन अस्पताल में रहेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47,54,356 हो गई है। शनिवार की सुबह से लेकर रविवार की सुबह तक कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं वो परेशान करने वाले हैं। पिछले तीन-चार दिनों में हर रोज 90 हजार से एक लाख के बीच कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे हैं।
दिल्ली: रेलवे ट्रैक के किनारे बसी झुग्गियों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुनर्विचार की मांग। बीते 31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में रेलवे पटरी के किनारे बसी 48 हज़ार झुग्गियों को तीन महीने के अंदर हटाने का आदेश दिया है. 50 से अधिक ग़ैर-सरकारी संगठनों ने एक बयान जारी कर कहा कि इस क़दम का ढाई लाख लोगों के जीवन, आजीविका, गरिमा और अधिकारों पर विनाशकारी परिणाम पड़ेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें