लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था की कमरतोडी


भारत के इतिहास में पांच सितंबर की तारीख का एक खास महत्व है. दरअसल यह देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक के तौर पर जाना जाता है. पूरे देश को अपनी विद्वता से अभिभूत करने वाले डॉ. राधाकृष्णन को भारत सरकार ने सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था.


वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू किये जाने के कारण जून तिमाही में अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट आयी है. लेकिन इसके बाद गतिविधियां बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. मंत्रालय ने अगस्त की मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पहली तिमाही में गिरने के बाद अब तेजी से ऊपर की तरफ जा रही है.


कोरोना को रोकने के लिए लगाए गए सख्त लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था की कमरतोड़ कर रख दी है। सोमवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आए GDP के आंकड़ों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। GDP में इस ऐतिहासिक गिरावट के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी सरकार को निशाने पर लेने के बाद अब भाजपा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें इटली की याद दिला दी है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को कमजोर बताना और उस पर उंगली उठाना राहुल गांधी की आदत और स्वभाव हो गया है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'अरे थोड़ा इटली पर नजर मार लेते अपने नाना के यहां, इटली की GDP 39 फीसदी गिरी है पूरा इटली भुखमरी के कगार पर है वहां पर ध्यान नहीं गया लेकिन भारत पर चला गया'। कोरोना के चलते वैश्विक मंदी का दौर है। राहुल गांधी जो यह नहीं दिखा कि इस गिरावट और मंदी के दौर में भी केंद्र और प्रदेश की सरकार ने किसी गरीब भी भूखा नहीं सोने दिया। उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि कभी विश्व की तरफ भी देख लिया कीजिए। जब एक उंगली हमारे उपर उठती है तो बाकी की तीन उंगली आप की ओर उठती है।


लांसेट की स्टडी के अनुसार, शुरुआती ह्यूमन ट्रायल में सेफ मिली रूस में बनी वैक्सीन। भारत में यह टीका बनाने के लिए कंपनियों और सरकार से बात कर रहा रूस। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा, 2021 के मध्य से पहले कारगर वैक्सीन मिलना मुश्किल।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंगही के बीच शुक्रवार को दो घंटे से अधिक समय तक बैठक हुई जिसमें पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव को कम करने पर ध्यान केन्द्रित रहा।


एनसीबी ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह का कहना है कि यह मामले में सिर्फ शुरुआत है।


JEE मेन और NEET की परीक्षाएं टालने का अनुरोध सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया। सुप्रीम कोर्ट ने CBSE से पूछा, कोविड महामारी के बीच सितंबर के अंत में कैसे कराए जाएंगे 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम। इस बीच, CBSE ने जारी कर दी एग्जाम डेटशीट।


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ब्रिक्स देशों के समूह से आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया. जयशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में यह बात कही. उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अपने संबोधन में जयशंकर ने समकालीन वैश्विक वास्तविकताओं और दुनिया के लाखों लोगों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया.


चीन का नाम लिए बिना रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- आक्रामकता से क्षेत्रीय स्थिरता और शांति को खतरा। विवादों को शांति से हल करना जरूरी। रूस में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक को संबोधित कर रहे थे रक्षा मंत्री।


आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे ने कहा, एलएसी पर हालात बेहद नाजुक, लेकिन सेना पूरी तरह चौकस। वहीं विदेश सचिव ने कहा, चीन के साथ सभी विवाद बातचीत के जरिए सुलझाने को तैयार।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कश्मीरी युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से रोकने में अहम भूमिका निभा सकती हैं महिला पुलिस अधिकारी। प्रोबेशनरी आईपीएस अफसरों से कहा, वर्दी की ताकत दिखाने के बजाय इसके मान का रखें ध्यान।


आज का सबसे बड़ा न्यूज़ पॉइंट है, संसद के मॉनसून सेशन में प्रश्न काल और शून्य काल की अहमियत।


टेक शेयरों में नरमी से गिरा अमेरिकी बाजार। यूरोपीय बाजारों में भी नरमी। सेंसेक्स 634 पॉइंट्स गिरा। कमजोर रहा गोल्ड।


भारत और चीन के बीच चल रहे मौजूदा तनाव के बीच भारत लगातार चीन के खिलाफ कदम उठा रहा है। अब सरकार ने सीमा पर ही नहीं बल्कि देश के अंदर भी चीन के खिलाफ कदम उठाने शूरू कर दिए ङैं। भारत में चीन से आने वाले सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े लोगों और अधिकारियों पर सरकार की कड़ी नजर है और इसी के तहत सरकार ने चीनी गैर-लाभकारी संस्था के वीजा आवेदनों की सख्त जांच का आदेश दिया है।


ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को उन रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें ये दावा किया गया था कि ताइवान की वायु रक्षा प्रणाली ने आज एक चीनी सुखोई-35 लड़ाकू विमान को मार गिराया। ताइवान ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य करार दिया है। आपको बता दें कि ताइवान और चीन में पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव चल रहे हैं।


बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत द्वारा मुंबई को लेकर दिया गया बयान तूल पकड़ता जा रहा है।  मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करना और पुलिस की आलोचना करने के बाद शिवसेना और एनसीपी उन पर भड़की हुई है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने तो साफ कह दिया है कि कंगना का बयान आपत्तिजनक है और उन्हें इस बयान के बाद 'मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शु्क्रवार को शिवसेना विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है जिन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत को कथित तौर पर धमकी दी है. शिवसेना विधायक प्रदीप सरनाईक द्वारा कंगना को कथित तौर पर धमकी देने के मामले का हवाला देते हुए रेखा ने कहा कि उन्होंने इसका संज्ञान लिया है.


पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने कोरोना संकटे के बीच करीब पांच महीने से अधिक समय तक बंद रही कोलकाता मेट्रो को शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन इसके यात्रियों के लिए अब सफर पहले जैसा नहीं रहेगा। कोलकाता मेट्रो के यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले प्री-बुक ट्रैवल स्लॉट लेना होगा। कोलकाता मेट्रो रेल ने गूगल प्ले स्टोर पर मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।


अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी तेलंगाना, कर्नाटक  केरल और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।उप-हिमलायी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर राज्यों में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और नागालैंड में भी कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा हो सकती है।हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ और मराठवाड़ा में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है।



CBSE opposes in SC plea for postponement of compartment exams for 12th class


SC rejects 1984 riots convict Sajjan Kumar's plea seeking interim bail on health ground


'Humane' side of police came to fore during COVID-19 pandemic: Modi


Encounter breaks out between militants, security forces in J&K's Baramulla


Sushant: NCB raids Showik, Miranda; summons them for questioning


India's COVID-19 tally goes past 39 lakh; no. of recoveries crosses 30-lakh mark


Kannada film actress Ragini arrested in B'luru drugs case


India firmly committed to preserving its territorial integrity, says FS Harsh Shringla amid border tension with China


Schools in Delhi closed till Sept 30, senior students may visit institutes for guidance from Sept 21


SC reject pleas seeking review of its order which paved way for holding of NEET & JEE exams


Indian, Chinese Defence Ministers to discuss border dispute


Situation along China border tense, nation but can count on us: Army Chief Naravane


Climate of trust, non-aggression and peaceful resolution of differences key to ensure regional stability: Rajnath


Rajnath visits Russian armed forces' main cathedral in Moscow


Despite high testing levels, daily COVID-19 positivity rate below 7.5 pc in India, cumulative positivity rate less than 8.5 pc


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी