NEET-JEE Exam को लेकर राज्य दो गुट में बंटे
देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक 38 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। हालांकि 21 लाख से ज्यादा लोग इससे रिकवर भी हुए हैं। विश्व में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.59 करोड़ के पार हो गई है और इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.61 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 6113182 पर पहुंच गई है और अब तक 185,707 लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 25,937,029 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,61,668 लोगों की मौत हुई है। विश्व में कोरोना से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 3,997,865 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 123,780 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा 38,53,406 हो गया वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 67,376 हो गई है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10 लाख को पार कर 1001965 पहुंच गई हैं तथा 17,365 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 657,129 लोग संक्रमित हुए हैं और 29,068 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 630,595 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 14,389 हो गई हैं। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 340,929 हो गई है और 41,602 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। फ्रांस में इस महामारी से अब तक 331,060 लोग संक्रमित हैं जबकि 30,692 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण मामलों में बांग्लादेश सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 317,528 हो गई है तथा 4,351 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 317,486 मामले सामने आए हैं जबकि 3,956 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 296,590 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,318 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमित की संख्या 273,301 हो गई है और 6,462 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 271,515 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,497 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 247,411 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,322 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 242,284 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 7201 लोगों की मौत हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अकेले कार या साइकिल चलाते समय मास्क पहनने के संबंध में कोई दिशानिर्देश मंत्रालय ने जारी नहीं किया है.
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के कामकाज का ‘राजनीतिकरण करने का खुला प्रयास’ करने के लिये बृहस्पतिवार को पाकिस्तान की आलोचना की. इस मामले में चार भारतीयों को सूचीबद्ध कराने के पाकिस्तान के कदम को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया.
सीबीएसई ने अपने निर्देश में कहा छात्रों को 12वीं में प्रायोगिक परीक्षा के लिए 150 रुपये प्रति विषय शुल्क अलग से देना होगा। दसवीं कक्षा के छात्रों को अतिरिक्त विषय के लिए तीन सौ रुपये प्रति विषय देने होंगे।10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है। इससे जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षित व संतुलित रहेगा, वहीं दूसरी ओर इस पवित्र नगरी को एक नई पहचान मिलेगी।
बलिया जिले के रसड़ा कस्बे में पुलिस द्वारा एक युवक की कथित पिटाई की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई। इस दौरान एक अस्थाई पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की गई तथा करीब आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
हरियाणा के सोनीपत के मुरथल के बेहद चर्चित सुखदेव ढाबे पर कोरोना का कहर सामने आया है, बताया जा रहा है कि यहां पर काम करने वाले 65 कर्मचारी कोरोन पॉजिटिव पाए गए हैं।
हाल ही में पूरी दुनिया में नस्लवाद को लेकर तब शोर उठा जब अमेरिका के अश्वेत नागरिक फ्लॉयड को पुलिस वालों की बर्बरता के कारण जान गंवानी पड़ी। अमेरिका और कई यूरोपीय देशों से नस्लवाद की खबरें आती रही हैं और खासतौर पर खेल जगत में इससे जुड़े बड़े खुलासे कई बार हुए हैं।
देश में वर्ष 2019 में विभिन्न कारणों से दुर्घटनाओं में कुल 4,21,104 लोगों की मौत हुई, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों से पता चला।
यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम यानि USISPF की खासी चर्चा है, तो बता दें कि यूएसआईएसपीएफ एक गैर-लाभकारी संगठन है बताते हैं जिसका मुख्य उद्देश्य अमेरिका-भारत द्विपक्षीय और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के गांवों में लोगों का ऑक्सीजन स्तर जांचने के लिए अभियान शुरू करने की घोषणा के एक दिन बाद राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें प्रदेश से दूर रहने और अपने शहर में कोरोना वायरस से निपटने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा
महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज उद्धव ठाकरे सरकार कोविड 19 सहित कई चुनौतियों से जूझ रही है। राज्य सरकार के धार्मिक स्थलों को नहीं खोलने को लेकर राज्य में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक सुविधा शुरू की जिसके जरिये बैंक आपके द्वारा भरे गए इनकम टैक्स रिटर्न को देख सकता है।
NEET-JEE Exam को लेकर राज्य दो गुट में बंट गए हैं। एक गुट इस परीक्षा के पक्ष में है तो वहीं दूसरा इसका विरोध कर रहा है। इस परीक्षा को लेकर आज एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट( Supreme Court) में मामले की पुर्नविचार याचिका पर सुनवाई होगी। देश के छह गैर-भाजपा शासित राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका को दायर किया है इनमें पंजाब, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य शामिल हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) NEET-JEE परीक्षाओं का आयोजन करती है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी JEE परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर तक कर रही है तो वहीं NEET की परीक्षाओं का आयोजन 13 सितंबर को होगा। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की खंडपीठ इस पुनर्विचार याचिका पर विचार करेगी। आपको बता दें कि शीर्ष अदालत का 17 अगस्त को अपने आदेश में परीक्षाओं के आयोजन को हरी झंडी दे दी थी, जिसके बाद यह राजनीतिक मुद्दा बन गया। गैर भाजपाई राज्यों इस पर पुनर्विचार के लिए याचिका दायर की है।
यस बैंक मामले में दीवान हाउसिंग फायनेंस लिमिटेड (DHFL)के पूर्व प्रोमोटर्स कपिल वधावन और धीरज वधावन को जमानत देने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. यह रोक 7 अक्टूबर 2020 तक लागू रहेगी. इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट की न्यायाधीश भारती डांगरे ने संबंधित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से चार्जशीट दाखिल करने में देरी किए जाने के आधार पर वधावन बंधुओं की जमानत याचिका को मंजूरी दे दी थी.
अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी कोंकण गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ भागों और केरल तथा लक्षद्वीप में मध्यम भारी मॉनसून वर्षा होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान के बाकी भागों, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्यम प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। देश के बाकी भागों पर मॉनसून 2020 का कमजोर प्रदर्शन दिखेगा। हालांकि छत्तीसगढ़, हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, उत्तरी कोंकण गोवा क्षेत्र और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें थोड़े समय के लिए गिर सकती हैं।
India's daily COVID-19 testing numbers one of the highest in the world: Health Ministry
Can't say it is a second wave: Jain on rise in COVID-19 cases in Delhi
Demonetisation was attack on country's unorganised sector: Rahul
Man held for alleged drug trafficking remanded in NCB custody
BCCI contingent member tests positive for COVID-19: IPL source
CBI probe: Rhea's father reaches DRDO guest house for 3rd day
India's armed forces capable of dealing with Chinese actions in best suitable ways: Gen Rawat
Foot pedal-driven lifts, auto-dispensers for sanitiser: Metro for least contact travel for riders
India slams Pak for 'blatant attempt' to politicise UN sanctions committee
NEET, JEE exams: SC to consider on Sept 4, review plea of ministers of 6 opposition-ruled states
Jaishankar to attend Sep 10 meeting of SCO foreign ministers in Russia
Border situation in eastern Ladakh "direct result" of Chinese action to effect unilateral change in status quo
Give India another chance to appoint lawyer for Jadhav: Pakistan court to govt
Diesel price cut for first time in close to 6 months; petrol unchanged
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें