प्राइवेट स्कूल कोरोनाकाल में सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे- जबलपुर हाईकोर्ट


कोरोना संकट के बीच सरकार  JEE, NEET और NDA के एग्जाम कराने जा रहा है हालांकि इसको लेकर खासा विरोध किया जा रहा, कहा जा रहा है कि कैसे कैंडडेट्स परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगे,इसपर सरकार ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी अभ्यर्थी को दिक्कत का सामना नहीं करने दिया जाएगा


कोरोनाकाल में फीस के मुद्दें पर मध्यप्रदेश के प्राइवेट स्कूलों को जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। प्राइवेट स्कूलों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मंगलवार को अंतरिम आदेश जारी देते हुए कहा हैं कि प्राइवेट स्कूल कोरोनाकाल में सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे। इसके अलावा स्कूल अन्य कोई शुल्क (चार्जेस) नहीं ले इसके अलावा फीस नहीं जमा करने पर स्कूल किसी भी बच्चे का नाम नहीं काट सकेंगे। वहीं हाईकोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 10 सितंबर को करेगी।


रेलवे ने नीट और जेईई के अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन मुंबई में विशेष उपनगरीय सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति देने के एक दिन बाद बिहार में इन परीक्षाओं में शामिल होने वालों की सुविधा के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह सुविधा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी दी जाएगी।मंत्री ने ट्वीट किया, 'भारतीय रेलवे ने बिहार में जेईई मेन्स, नीट और एनडीए की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी एमईएमयू/डीईएमयू स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 3 सितंबर को यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनपशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के तीसरे सालाना लीडरशिप सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश अघी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, हम अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने USISPF के वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए समय निकाला। यह मौजूदा चुनौतीपूर्ण माहौल में अमेरिका-भारत संबंधों के महत्व को दर्शाता है।


इंग्लैंड-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच में मेजबान इंग्लिश टीम को पाकिस्तान ने 5 रन से मात देकर सीरीज ड्रॉ करा ली।


चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन ने आज एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की। चीन ने इस बार चुमार में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया।


उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त कदम उठाते हुए सूबे में हुक्का बार पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने यूपी के चीफ सेक्रेट्री को आदेश दिया है कि वह किसी भी रेस्टोरेंट व कैफे में हुक्का बार चलाने की अनुमति ना दें। मुख्य सचिव को इस आदेश का कड़ाई से पालन करवाकर 30 सितंबर तक इस आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है


बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद  ने फेसबुक  के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पत्र लिखकर बड़े आरोप लगाए हैं।


कांग्रेस पार्टी में लेटर विवाद के बाद पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे लेटर मामले में कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में उन्हें भला-बुरा सुनाया गया। उनपर देश द्रोही और भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया गया। इन आरोपों और सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नाराजगी से गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल दुखी है। गुलाम नबी आजाद के बाद कपिल सिब्बल का भी दर्ज छलका। इन सबके के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दोनों ही नेताओं को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दे दिया है।केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सुझाव देते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत काम किया है। अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी उनपर आरोप लगा रहे हैं तो उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनकता स्वागत खुले दिल से करेगी। अठावले ने कहा कि जैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी को छोड़ बीजेपी का दामन थामा उसी तरह से सिब्बल और गुलाम नबी आजाद को भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने दोनों ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पर बीजेपी के साथ काम करने का आरोप लगाया है, ऐसे में अनुरोध करूंगा कि आजाद और सिब्बल को कांग्रेस से इस्तीफा दे देना चाहिए। दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के विकास के लिए सालों तक काम किया है, लेकिन अब उन्हें वहां आरोप झेलने पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी में दोनों ही नेताओं का स्वागत है।


वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अगस्त महीने में 86,449 करोड़ रुपए रहा। यह जुलाई महीने में प्राप्त 87,422 रुपए से कम है। पिछले साल के इसी माह के मुकाबले जीएसटी संग्रह का यह 88% है।


उत्तर प्रदेश में अब शनिवार को भी दुकानों खुला करेंगी, सिर्फ रविवार को लॉकडाउन रहेगा। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोला जाए।


करीब 9 महीने जेल में रहने के बाद डॉ कफील खान को राहत मिल गई है। एंटी सीएए स्पीच केस में सशर्त जमानत इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली है।


36 वर्षीय बबीता ने एक सप्ताह पहले ही सर्जरी के माध्यम से एक बेटे को जन्म दिया था इसके लिए 30,000 का खर्चा आया जबकि दवाईयों का खर्चा 5,000 का था। 45 वर्षीय उसका पति शिव चरण जो पेशे से रिक्शा चालक है उसके पास अस्पताल को चुकाने के लिए इतने पैसे नहीं थे। दलित दंपति ने बताया कि उन्हें अस्पताल की तरफ से कथित तौर पर कहा गया कि वे बिल का भुगतान करने के लिए अपने नवजात को 1 लाख रुपए में बेच दें। जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने बताया कि ये एक गंभीर मामला है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम पार्षद ने भी इस बारे में संज्ञान लिया है। रिक्शाचालक ने बताया कि उसके साथ पैसों की भारी तंगी चल रही है। इधर अस्पताल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने बच्चा खरीदा नहीं है बल्कि एक कपल ने उसे अडॉप्ट किया है। ये आरोप निराधार हैं। हमने उन्हें बच्चा देने के लिए दबाव नहीं दिया था। उसने अपनी मर्जी से ऐसा किया है इस बारे में उन्होंने एक पेपर पर लिखित रुप में साइन भी किया है जिसका सबूत भी हमारे पास है। शिव चरण ने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं वे सभी किराए के मकान में रहते हैं। उनका बड़ा बेटा 18 साल का है जो जूते की फैक्ट्री में काम करता है लेकिन लॉकडाउन के कारण उसका काम भी बंद पड़ा है। उसका खुद का रिक्शे का काम भी इन दिनों बंद पड़ा है जिससे बमुश्किल वह 100 रुपए भी रोजाना के कमा लिया करता था। उसने बताया कि हमने काफी कोशिश की ऐसे अस्पताल में जाने की जहां पर मुफ्त में उसकी पत्नी की सर्जरी हो जाए लेकिन कहीं से कुछ मदद ना मिलने पर हमें इस अस्पताल में आना पड़ा। उसने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में भी उसका नाम नहीं दर्ज है।उसने बताया कि हम पति पत्नी दोनों लिख-पढ़ नहीं सकते हैं। हमें अस्पताल ने एक पेपर में साइन अंगूठा लगाने को कहा और हमने लगा दिया। इसके बाद हमें अस्पताल से कोई बिल का पेपर या अन्य कोई कागजात नहीं मिले। उन्होंने हमारे बच्चे को 1 लाख में बेच दिया।


  राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार भारत में 2019 में हर दिन औसतन 381 लोगों ने आत्महत्या की और इस तरह पूरे साल में कुल 1,39,123 लोगों ने खुद ही अपनी जान ले ली। आंकड़ों के अनुसार, 2018 के मुकाबले 2019 में आत्महत्या के मामलों में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पिछले साल जहां 1,39,123 लोगों ने आत्महत्या की, वहीं 2018 में 1,34,516 और 2017 में 1,29,887 लोगों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।


सुसाइड की दर (1 लाख की जनसंख्या पर) में भी 2018 की तुलना में इस साल 0.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शहरों में सुसाइड की दर 13.9% रही, यह पूरे देश में सुसाइड की दर 10.4% से काफी ज्यादा है। 100 लोगों में 70.2% पुरुष और 29.8% महिलाएं। एनसीआरबी के डाटा के मुताबिक, फांसी से 53.6%, जहर खाने से 25.8%, डूबने से 5.2% और आत्मदाह के जरिए 3.8% लोगों ने सुसाइड किया। इनमें से 32.4% मामलों के पीछे पारिवारिक विवाद कारण था, जबकि 5.5% सुसाइड के पीछे शादी और 17.1% सुसाइड के पीछे बीमारी को अहम वजह बताया गया। सुसाइड करने वाले हर 100 लोगों में 70.2% पुरुष और 29.8% महिलाएं शामिल थीं।उत्तर प्रदेश में 3.9% सुसाइड. डाटा में बताया गया कि इन 5 राज्यों में देश के कुल सुसाइड के 49.5% मामले रिकॉर्ड हुए। बाकी 50.5% मामले देश के बचे 24 राज्य और 7 केंद्रशासित राज्यों में सामने आए। जनसंख्या के आधार पर काफी बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश में इस दौरान सिर्फ 3.9% सुसाइड रिकॉर्ड किए गए। मास या फैमिली सुसाइड के सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु (16), आंध्र प्रदेश (14), केरल (11), पंजाब (9) और राजस्थान (7) में सामने आए।


अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, दक्षिण भारत में आंतरिक तमिलनाडु, केरल, और कर्नाटक तथा उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत के बाकी भागों, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, लक्षद्वीप और गुजरात में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।



India's mfg sector activity returns to growth in Aug as demand picks up: PMI


Rlys to run 20 pairs of special trains from Sept 2-15 for JEE, NEET, NDA exam candidates in Bihar


India-China border not yet demarcated, there will always be problems: Wang


These are in complete disregard to agreed understandings: India on Chinese actions in Pangong Tso


President, VP, Prime Minister pay last respects to Mukherjee


Indian Navy to hold mega exercise with Russia in Bay of Bengal on Sep 4-5


Moratorium period on loan repayment extendable by two years: Centre, RBI tell SC


Rajnath to leave for Russia on Wednesday to attend SCO meet


Former President Pranab Mukherjee cremated with full state honours


Rajiv Kumar takes over as election commissioner


SC grants 10-yr time to telecos to pay AGR-related dues to DoT


What happened to family in Punjab beyond horrible; deserve answers: Suresh Raina


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर