हाथरस गैंगरेप हर रोज नए-नए खुलासे


केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन। 74 साल के पासवान की पिछले दिनों हुई थी हार्ट सर्जरी। 1969 में पहली बार विधायक चुने जाने के बाद पांच दशकों से भी अधिक समय तक रहे सक्रिय राजनीति में। राम विलास पासवान को राजनीतिक का मौसम वैज्ञानिक भी कहा जाता था। दरअसल, वह जिस तरह से राजनीति में होने वाले बदलाव को तेजी से भांप लेते थे, उसकी हर कोई दाद देता था। अलग अलग दलों के नेताओं ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन को भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया है.केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद दिल्ली और सभी केंद्रशासित प्रदेशों में सरकारी इमारतों पर झंडे झुके रहेंगे। राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार.पासवान ने जेपी आंदोलन के दौरान बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और उस दौरान आपातकाल का विरोध करने के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को दोपहर 2 बजे पटना लाया जाएगा। इसके बाद पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से देश में ऐसी कमी पैदा हो गई है, जिसे संभवत कभी नहीं भरा जा सकेगा। पासवान को उनकी इन 5 खुबियों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.


-रामविलास पासवान हवा का रुख भाप लेते थे। उन्हें जनता की नब्ज को समझने में भी महारत हासिल थी। 51 साल के राजनीतिक सफर में नेताओं के साथ ही लोगों के भी चहेते ही बने रहे।


-1989 के बाद से नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की दूसरी यूपीए सरकार को छोड़ वो हर प्रधानमंत्री की सरकार में मंत्री रहे। UPA, NDA और तीसरे मोर्चे की सरकार में भी उन्हें मंत्री बनाया गया।


-पासवान राष्ट्रीय स्तर पर दलित राजनीति के सबसे बड़े चेहरे थे। वे दलितों को संविधान और कानून में दिए गए अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहते थे। पासवान ने दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए सदैव कार्य करते रहे।


-रामविलास पासवान ने श्रम, रेल, संचार, खदान, रसायन और उर्वरक, उपभोक्ता व खाद्य जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। उन्हें पता था कि अधिकारियों से काम कैसे कराया जाता है।


-राजनीतिक मतभेदों के बावजूद हर पार्टी के नेताओं से उनके व्यक्तिगत संबंध अच्‍छे रहे और उन्होंने कुशलता से.



लोकजन शक्‍ति पार्टी के अध्‍यक्ष रामविलास पासवान का जन्‍म 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगरिया जिले में एक दलित परिवार में हुआ था। पासवान ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी से एमए तथा पटना यूनिवर्सिटी से एलएलबी पास की थी।  1969 में पहली बार पासवान बिहार के राज्‍यसभा चुनावों में संयुक्‍त सोशलिस्‍ट पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप निर्वाचित हुए। 1977 में छठी लोकसभा में पासवान जनता पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए। 1982 में हुए लोकसभा चुनाव पासवान दूसरी बार विजयी रहे। 1983 में उन्‍होंने दलितों के उत्‍थान के लिए दलित सेना का गठन किया। तथा 1989 में नवीं लोकसभा में तीसरी बार लोकसभा में चुने गए। 1996 में दसवीं लोकसभा में वे निर्वाचित हुए। 2000 में पासवान ने जनता दल यूनाइटेड से अलग होकर लोकजनशक्‍ति पार्टी का गठन किया। बारहवीं, तेरहवीं और चौदहवीं लोकसभा में भी वे विजयी रहे। अगस्‍त 2010 में बिहार राज्‍यसभा के सदस्‍य निर्वाचित हुए और कार्मिक तथा पेंशन मामले और ग्रामीण विकास समिति के सदस्‍य बनाए गए। 2019 में लोकसभा चुनावों से पहले रामविलास पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान को पार्टी का अध्यक्ष बना दिया था।


आरबीआई मौद्रिक नीति का ऐलान करने वाला है जिसे अहम माना जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में सरकार की ओर से तीन नए सदस्यों की नियुक्ति के बाद कमिटी बुधवार से मौद्रिक नीति की समीक्षा कर रही है। मौद्रिक नीति कमिटी की बैठक का आज आखिरी दिन, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास कर सकते हैं बड़ा ऐलान​


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अगली प्रेसिडेंशियल डिबेट में शामिल नहीं होंगे। अगली प्रेसिडेंशियल डिबेट 15 अक्टूबर को होनी है। दरअसल, प्रेसिडेंशियल डिबेट वाले कमीशन ने गुरुवार सुबह इस बात की घोषणा की कि 15 अक्टूबर को होनी वाली अगली प्रेसिडेंशियल डिबेट वर्चुअल होगी। .वर्चुअल डिबेट से ट्रंप का इंकार,अमेरिकी राष्ट्रपति के एक प्रस्ताव को बिडेन ने माना. अमेरिकी चुनाव में वाइस प्रेसिडेंशियल के लिए आज उप राष्ट्रपति माइक पेंस और सीनेट कमला हैरिस आमने-सामने हैं। डिबेट की शुरुआत काफी गर्मागरम हुई है। डेमोक्रेट पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कोरोना संकट को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति माइक पेंस पर तीखा हमला बोला है।


मुंबई पुलिस का TRP स्कैम के भंडाफोड़ का दावा। पुलिस का आरोप, रेटिंग बढ़ाने की खातिर लोगों को टीवी देखने के पैसे दे रहा था अर्णब गोस्वामी का रिपब्लिक टीवी। दो मराठी चैनलों फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा के मालिक अरेस्ट किए गए। अर्णब ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के ख़िलाफ़ क़ानूनी क़दम उठाने की चेतावनी दी।


हाथरस के कथित गैंगरेप मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बुलगढ़ी की रहने वाली पीड़िता की मौत हो गई है लेकिन उसके लिए इंसाफ की मांग को लेकर लड़ाई तेज हो गई है। हाथरस कांड में सामने आया 20 सेकेंड का नया वीडियो, एक और खुलासा. आरोपियों ने एसपी को लिखी चिट्ठी, लड़की की मां और भाई पर लगाए आरोप. उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से दुष्कर्म और फिर उसकी मौत का बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। मामले में खूब राजनीति भी हो रही है। संदीप की लड़की से दोस्ती थी और यह बात परिवार वालों को नापसंद थी। इसी बात को लेकर उन्होंने पीड़िता की पिटाई की थी। चारों आरोपियों ने युवती की मां और भाई को दोषी बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के जज से कराई जाए हाथरस कांड की जांच. इस बीच, कांग्रेस ने हाथरस कांड में उत्तर प्रदेश सरकार पर ध्यान भटकाने और बहाने तलाशने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि इस घटना की सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के किसी वर्तमान जज से जांच कराई जानी चाहिए।पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह भी कहा कि राज्य की भाजपा सरकार को घड़ियाली आंसू बहाना बंद करके घटना के असली दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा दंगों की साजिश की बात उस वक्त की जा रही है जब एक महिला के साथ ज्यादती और हत्या का आरोप है और उसका रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार कर दिया गया हो।दंगों की साजिश की बात वो लोग कर रहे हैं जिनकों इसमें पीएचडी हासिल है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार की तरफ से कहा गया है कि उसे हटाने का षड्यंत्र किया गया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया, अगर कोई पीड़िता के घर जाकर सहानुभूति जता देता है तो वो देशद्रोह नहीं है। सिंघवी ने दावा किया कि भाजपा के कई नेता इस घटना के बाद वाहियात बातें कर रहे हैं जो भारतीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।


चारा घोटाला में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव व्यवस्था एवं तंत्र का खुला उल्लंघन एवं मजाक उड़ा रहे हैं। रांची स्थित रिम्स अस्पताल के निदेशक के आवास पर रहते हुए लालू यादव इस बात का फैसला करते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का टिकट किसे मिलेगा।


सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स की रिपोर्ट पर अभिनेता के परिवार के वकील विकास सिंह ने अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने इस बारे में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखा है।


भारतीय वायुसेना का आज 88वां स्थापना दिवस है। भारत के गौरवशाली अतीत से जुड़े इस कार्यक्रम की झलकियां हिंडन एयरबेस में देखने को मिलेगी जिसमें लड़ाकू विमान आसमान में करतब दिखाते हुए नजर आएंगे।


कोलकाता में विरोध-प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी झड़प। बीजेपी ने केमिकल मिले पानी की बौछार डालने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, पश्चिम बंगाल में अब नहीं है लोकतंत्र। ममता सरकार ने कहा, महामारी क़ानून का उल्लंघन थी बीजेपी की रैली, केमिकल के इस्तेमाल की बात झूठ।


बदायूं जिले के इस्लाम नगर क्षेत्र में एक किसान और उसकी पत्नी ने कथित रूप से आपसी झगड़े से क्षुब्ध होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस ने 25 संगीन मामलों के आरोपी राम सिंह यादव की 83 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है.


नोएडा जिले के दादरी क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने दो दिन पहले कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया. घटना की रिपोर्ट पीड़िता की मां ने थाना दादरी में दर्ज कराई है.


देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा 68.90 लाख से अधिक हो गया और राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गई है, जो 8.95 लाख पर आ गई हैं। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार देर रात तक 57,480 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 68,90,468 हो गई है। इस दौरान 841 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,06,395 हो गई। राहत की बात यह है कि देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 63,011 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 58,87,473 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 6,876 की कमी दर्ज की गई। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर गुरुवार रात 8,95,549 रह गई।


अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु केरल के कुछ हिस्सों और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। एक-दो स्थानों पर इन भागों में भारी वर्षा का भी अनुमान है।तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप और उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं।उत्तर भारत के सभी भागों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। दिन में मौसम गर्म होगा।



IAF demonstrated its operational capability: Air Chief Marshal Bhadauria


UNSC should not be misused with 'retaliatory intent' to name innocent civilians as terrorists: India


BJP cadres mercilessly assaulted by cops, rule of law murdered in Bengal: Tejasvi Surya


Delhi gets 'green war room' to monitor pollution levels this winter


Hathras victim deserves justice, not slander: Priyanka Gandhi


Union minister Ram Vilas Paswan dead


Void in our nation that will perhaps never be filled: PM Modi on Paswan's demise


Nation has lost a visionary leader: President Kovind on Ram Vilas Paswan's demise


Bairstow, Warner rack up fifth century partnership


Public acceptance, participation important for success of any env policy: Atishi


Bihar CM, Deputy CM directly involved in criminal conspiracy against me: Tejashwi


Delhi's air quality 'poor' due to spike in farm fires, unfavourable weather


India's coronavirus fight people driven; gets great strength from COVID warriors: PM Modi


PM Modi greets IAF on its foundation day


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर