महज शादी के लिए किए जाने वाले धर्म परिवर्तन स्‍वीकार नहीं- इलाहाबाद हाई कोर्ट


आज देश दो महान शख्सियतों को याद कर रहा है। अगर एक शख्स लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल थे तो दूसरी शख्स थी आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी। बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया में हैं जहां वो सीप्लेन की भारत को सौगात देंगे।


अयोध्या में इस साल दिवाली बेहद खास होने जा रही है आखिर ऐसा हो भी क्यों ना, राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त होने के और अयोध्या में भूमि पूजन के बाद यहां कई गुना उत्साह के साथ इस बार दिवाली मनाई जाएगी


इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक महत्‍वपूर्ण फैसले में कहा कि महज शादी के लिए किए जाने वाले धर्म परिवर्तन को स्‍वीकार नहीं किया जा सकता। अदालत ने यह टिप्पणी उस याचिका को खारिज करते हुए की जिसमें एक नवविवाहित जोड़े ने अदालत से पुलिस और लड़की के पिता को उनकी वैवाहिक जिंदगी में खलल नहीं डालने का निर्देश देने की गुहार लगाई थी। न्यायमूर्ति ने पिछले महीने प्रियांशी उर्फ समरीन और उसके जीवनसाथी द्वारा दायर एक याचिका पर यह आदेश पारित किया। याचिका में कहा गया था कि उन्होंने इस साल जुलाई में शादी की, लेकिन लड़की के परिजन उनकी वैवाहिक जिंदगी में हस्तक्षेप कर रहे हैं। इस याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि अदालत ने दस्तावेज देखने के बाद पाया कि लड़की ने 29 जून, 2020 को अपना धर्म परिवर्तन किया और एक महीने बाद 31 जुलाई, 2020 को उसने शादी की जिससे स्पष्ट पता चलता है कि यह धर्म परिवर्तन केवल शादी के लिए किया गया।अदालत ने नूर जहां बेगम के मामले का संदर्भ ग्रहण किया जिसमें 2014 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा था कि महज शादी के उद्देश्य से धर्म परिवर्तन अस्वीकार्य है।नूर जहां बेगम के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज कर दी थी जिसमें विवाहित जोड़े को सुरक्षा मुहैया कराने की प्रार्थना की गई थी क्योंकि इस मामले में लड़की हिन्दू थी और उसने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद निकाह किया था। उस मामले में अदालत ने पूछा था कि इस्लाम के ज्ञान या इसमें आस्था और विश्वास के बगैर एक मुस्लिम लड़के के इशारे पर एक हिन्दू लड़की द्वारा केवल शादी के उद्देश्य से धर्म परिवर्तन करना वैध है?' अदालत ने उस समय इसका जवाब ना में दिया था।


बढ़ती महंगाई और सब्जियों के दाम में भारी उछाल को देखते हुए भूटान के आलू और अफगानिस्‍तान, तुर्की तथा मिस्र से प्‍याज मंगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे महंगाई पर काबू पाने में कुछ हद तक मदद मिलेगी।


देश में आ सकती है कोरोना की एक और लहर। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की चेतावनी। कहा- दिल्ली की तरह देश में किसी दूसरी जगह भी मामले फिर से बढ़े तो एक और लहर आने का ख़तरा। वहीं, दिल्ली की डीटीसी बसों में अधिकतम 20 यात्रियों की हदबंदी खत्म की गई। इस बीच, लगभग 81 लाख हुए देश मे कोरोना के कुल केस।


 भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौ सेनाएं 3 नवंबर से बंगाल की खाड़ी में करेंगी संयुक्त अभ्यास। ये चार देश पहली बार करेंगे संयुक्त सैन्य अभ्यास। इस मालाबार एक्सरसाइज का दूसरा चरण 17 नवंबर से अरब सागर में होगा।


 मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव में कांग्रेस नेता कमलनाथ का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा। आदर्श आचार संहिता बार-बार तोड़ने पर निर्वाचन आयोग ने लिया ऐक्शन। कांग्रेस ने कहा, अदालत में देंगे चुनौती।


यूपी के अमेठी में दलित ग्राम प्रधान के पति को बदमाशों ने ज़िंदा जलाया। पत्नी का आरोप, चुनावी रंजिश में हुआ हमला। पुलिस ने पांच में से तीन आरोपियों को अरेस्ट किया।


हरियाणा के निकिता हत्याकांड में आरोपी रेहान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


इस्लामाबाद के देवबंदी मदरसा में एक महिला शिक्षक ने छात्रों के सामने फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉ के पुतले का गला काटा और कहा कि जो लोग पैगंबर मोहम्मद साहेब के अपमान में हिस्सा होंगे उनसे साथ ऐसा ही होगा। फ्रांस के नीस शहर स्थित चर्च में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। हमला करने वाला शख्स महज 20 साल का था जो ट्यूनिशिया का रहने वाला है।हाथ में कुरान और चाकू लेकर चर्च में घुसा था हमलावर, इटली के रास्ते हुआ था फ्रांस में दाखिल


यूपी के मुजफ्फरनगर में एक खाप पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी किया है। उस फरमान के मुताबिक कोई भी पुरुष हाफ पैंट में बाजार में नहीं जा सकता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केवडिया में 'एकता मॉल' एवं 'चिल्ड्रेन न्यूट्रीशन पार्क' का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत मौजूद थे।


कुलगाम में अपने तीन नेताओं की हत्या पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रमुख रवींद्र रैना ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के तीन नेताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ हजारों की तादाद में लोग एकत्र हुए। भोपाल के इकबाल मैदान में आयोजित इस प्रदर्शन का आयोजन कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने करवाया था।


दिल्ली वासियों के लिए वायु प्रदूषण के बाद अब एक और नई मुसीबत सामने आई है। दमघोंटू हवा का सामना कर रहे दिल्ली वालों के लिए अब पानी भी जहरीला हो गया है।  दिल्ली में प्रदूषण की दोहरी मार, हवा के बाद पानी भी हुआ 'जहरीला', अमोनिया का स्तर बढ़ा


फवाद चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पुलवामा हमले पर फयाद के बयान के बाद भारतीय मीडिया में उनकी खूब चर्चा हो रही है। फवाद अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते आए हैं। पुलवामा आतंकी हमले का सच स्वीकार करने के बाद पाकिस्तान के कैबिनेट मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने अब यू टर्न लिया है। फवाद चौधरी ने कहा है कि हम भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारना चाहते हैं।


तुर्की के तट और यूनान के सामोस प्रायद्वीप के बीच एजियन सागर में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप के चलते तुर्की में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 202 लोग घायल हो गए। इस्तांबुल स्थित कांडिली वेधशाला एवं भूकंप अनुसंधान संस्थान के निदेशक हलूक ओजेनर ने कहा कि इजमिर जिले के सेफेरिसार में छोटी सुनामी भी आई है, वहीं यूनान के सामोस प्रायद्वीप में कम से कम 4 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि तुर्की के तीसरे सबसे बड़े शहर इजमिर में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 202 लोग घायल हुए हैं। इजमिर के गर्वनर यावूज सलीम कोसगर ने कहा कि मलबे से कम से कम 70 लोगों को बाहर निकाला गया है। उन्होंने कहा कि 4 इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं। इसके अलावा कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने ट्वीट किया कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं।आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि कम से कम 12 इमारतों में बचाव कार्य चल रहा है। विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई है। वहीं यूनान में मीडिया ने कहा कि भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे। इसके अलावा चट्टान गिरने की खबर भी मिली है। भूकंप में 4 लोगों को हल्की चोटें आने की खबर मिली है। खबरों के मुताबिक भूकंप से 4 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से इज़मिर में भूकंप से हमारे 4 नागरिकों की मौत हो गई।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की सुबह यहां पहुंचेंगे। इस दौरान उनका केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा सहित कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का कार्यक्रम है।


भारत ने सऊदी अरब द्वारा पिछले हफ्ते जारी एक बैंक नोट में देश की सीमाओं के ‘‘गलत चित्रण’’ पर खाड़ी देश को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है और उससे कहा है कि इसे ‘‘ठीक करने के लिए त्वरित कदम’’उठाए।


फ्रांस के खिलाफ देश के कई शहरों में हुए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के DGP मुख्यालय ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. DGP मुख्यालय ने प्रदेश के सभी शहरों में किसी भी प्रदर्शन को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए हैं.


राम मंदिर की एक समिति ने मंदिर निर्माण पर चर्चा के लिए इंजीनियरों और विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की. यह बैठक फैजाबाद के सर्किट हाऊस में हुई, जिसकी अध्यक्षता राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने की.


उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नकुड थाना क्षेत्र में एक घर में नाग-नागिन के जोड़े को देखकर दिल का दौरा पड़ने से एक किसान की मौत हो गई.


उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला प्रशासन ने कथित गोहत्या के सिलसिले में गिरफ्तार 11 लोगों पर कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने की सिफारिश की है.


आगामी 24 घंटों के दौरान मौसमी हलचल देश में काफी कम होगी।  इस दौरान अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।नागालैंड समेत दक्षिण भारत में तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गति बढ़ेगी जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार हो सकता है।



PM pays tributes to ex-CM Keshubhai Patel, meets his kin


PM Modi arrives on two-day Gujarat visit


Navy fires missile as part of military drill in Bay of Bengal


Delhi's air quality 'very poor', likely to improve by Saturday


Did nothing for women apart from installing wife on chair when himself got jailed: Nitish attacks Lalu


Pak minister's admission revealed truth of Pulwama attack, silenced govt critics: Rajnath Singh


Delhi public buses to run with full seating capacity


MP assembly bypolls: EC revokes star campaigner status of Kamal Nath


'Consider masks as vaccine against COVID-19': Satyendar Jain


RJD attacks Nitish govt for not providing security to Tejashwi


Bineesh Kodiyeri remitted huge unaccounted funds into drug peddler's account: ED


Farooq Abdullah prevented from leaving residence to offer prayers, claims NC


Nadda condoles killing of BJP workers in J-K


India asks Saudi Arabia to take corrective steps on bank note


 


आज देश दो महान शख्सियतों को याद कर रहा है। अगर एक शख्स लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल थे तो दूसरी शख्स थी आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी। बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया में हैं जहां वो सीप्लेन की भारत को सौगात देंगे।


अयोध्या में इस साल दिवाली बेहद खास होने जा रही है आखिर ऐसा हो भी क्यों ना, राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त होने के और अयोध्या में भूमि पूजन के बाद यहां कई गुना उत्साह के साथ इस बार दिवाली मनाई जाएगी।


इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक महत्‍वपूर्ण फैसले में कहा कि महज शादी के लिए किए जाने वाले धर्म परिवर्तन को स्‍वीकार नहीं किया जा सकता। अदालत ने यह टिप्पणी उस याचिका को खारिज करते हुए की जिसमें एक नवविवाहित जोड़े ने अदालत से पुलिस और लड़की के पिता को उनकी वैवाहिक जिंदगी में खलल नहीं डालने का निर्देश देने की गुहार लगाई थी। न्यायमूर्ति ने पिछले महीने प्रियांशी उर्फ समरीन और उसके जीवनसाथी द्वारा दायर एक याचिका पर यह आदेश पारित किया। याचिका में कहा गया था कि उन्होंने इस साल जुलाई में शादी की, लेकिन लड़की के परिजन उनकी वैवाहिक जिंदगी में हस्तक्षेप कर रहे हैं। इस याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि अदालत ने दस्तावेज देखने के बाद पाया कि लड़की ने 29 जून, 2020 को अपना धर्म परिवर्तन किया और एक महीने बाद 31 जुलाई, 2020 को उसने शादी की जिससे स्पष्ट पता चलता है कि यह धर्म परिवर्तन केवल शादी के लिए किया गया।अदालत ने नूर जहां बेगम के मामले का संदर्भ ग्रहण किया जिसमें 2014 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा था कि महज शादी के उद्देश्य से धर्म परिवर्तन अस्वीकार्य है।नूर जहां बेगम के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज कर दी थी जिसमें विवाहित जोड़े को सुरक्षा मुहैया कराने की प्रार्थना की गई थी क्योंकि इस मामले में लड़की हिन्दू थी और उसने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद निकाह किया था। उस मामले में अदालत ने पूछा था कि इस्लाम के ज्ञान या इसमें आस्था और विश्वास के बगैर एक मुस्लिम लड़के के इशारे पर एक हिन्दू लड़की द्वारा केवल शादी के उद्देश्य से धर्म परिवर्तन करना वैध है?' अदालत ने उस समय इसका जवाब ना में दिया था।


बढ़ती महंगाई और सब्जियों के दाम में भारी उछाल को देखते हुए भूटान के आलू और अफगानिस्‍तान, तुर्की तथा मिस्र से प्‍याज मंगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे महंगाई पर काबू पाने में कुछ हद तक मदद मिलेगी।


देश में आ सकती है कोरोना की एक और लहर। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की चेतावनी। कहा- दिल्ली की तरह देश में किसी दूसरी जगह भी मामले फिर से बढ़े तो एक और लहर आने का ख़तरा। वहीं, दिल्ली की डीटीसी बसों में अधिकतम 20 यात्रियों की हदबंदी खत्म की गई। इस बीच, लगभग 81 लाख हुए देश मे कोरोना के कुल केस।


 भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौ सेनाएं 3 नवंबर से बंगाल की खाड़ी में करेंगी संयुक्त अभ्यास। ये चार देश पहली बार करेंगे संयुक्त सैन्य अभ्यास। इस मालाबार एक्सरसाइज का दूसरा चरण 17 नवंबर से अरब सागर में होगा।


 मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव में कांग्रेस नेता कमलनाथ का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा। आदर्श आचार संहिता बार-बार तोड़ने पर निर्वाचन आयोग ने लिया ऐक्शन। कांग्रेस ने कहा, अदालत में देंगे चुनौती।


यूपी के अमेठी में दलित ग्राम प्रधान के पति को बदमाशों ने ज़िंदा जलाया। पत्नी का आरोप, चुनावी रंजिश में हुआ हमला। पुलिस ने पांच में से तीन आरोपियों को अरेस्ट किया।


 हरियाणा के निकिता हत्याकांड में आरोपी रेहान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक महत्‍वपूर्ण फैसले में कहा कि महज शादी के लिए किए जाने वाले धर्म परिवर्तन को स्‍वीकार नहीं किया जा सकता।


इस्लामाबाद के देवबंदी मदरसा में एक महिला शिक्षक ने छात्रों के सामने फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉ के पुतले का गला काटा और कहा कि जो लोग पैगंबर मोहम्मद साहेब के अपमान में हिस्सा होंगे उनसे साथ ऐसा ही होगा। फ्रांस के नीस शहर स्थित चर्च में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। हमला करने वाला शख्स महज 20 साल का था जो ट्यूनिशिया का रहने वाला है।हाथ में कुरान और चाकू लेकर चर्च में घुसा था हमलावर, इटली के रास्ते हुआ था फ्रांस में दाखिल


यूपी के मुजफ्फरनगर में एक खाप पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी किया है। उस फरमान के मुताबिक कोई भी पुरुष हाफ पैंट में बाजार में नहीं जा सकता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केवडिया में 'एकता मॉल' एवं 'चिल्ड्रेन न्यूट्रीशन पार्क' का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत मौजूद थे।


कुलगाम में अपने तीन नेताओं की हत्या पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रमुख रवींद्र रैना ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के तीन नेताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ हजारों की तादाद में लोग एकत्र हुए। भोपाल के इकबाल मैदान में आयोजित इस प्रदर्शन का आयोजन कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने करवाया था।


दिल्ली वासियों के लिए वायु प्रदूषण के बाद अब एक और नई मुसीबत सामने आई है। दमघोंटू हवा का सामना कर रहे दिल्ली वालों के लिए अब पानी भी जहरीला हो गया है।  दिल्ली में प्रदूषण की दोहरी मार, हवा के बाद पानी भी हुआ 'जहरीला', अमोनिया का स्तर बढ़ा


फवाद चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पुलवामा हमले पर फयाद के बयान के बाद भारतीय मीडिया में उनकी खूब चर्चा हो रही है। फवाद अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते आए हैं। पुलवामा आतंकी हमले का सच स्वीकार करने के बाद पाकिस्तान के कैबिनेट मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने अब यू टर्न लिया है। फवाद चौधरी ने कहा है कि हम भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारना चाहते हैं।


तुर्की के तट और यूनान के सामोस प्रायद्वीप के बीच एजियन सागर में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप के चलते तुर्की में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 202 लोग घायल हो गए। इस्तांबुल स्थित कांडिली वेधशाला एवं भूकंप अनुसंधान संस्थान के निदेशक हलूक ओजेनर ने कहा कि इजमिर जिले के सेफेरिसार में छोटी सुनामी भी आई है, वहीं यूनान के सामोस प्रायद्वीप में कम से कम 4 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि तुर्की के तीसरे सबसे बड़े शहर इजमिर में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 202 लोग घायल हुए हैं। इजमिर के गर्वनर यावूज सलीम कोसगर ने कहा कि मलबे से कम से कम 70 लोगों को बाहर निकाला गया है। उन्होंने कहा कि 4 इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं। इसके अलावा कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने ट्वीट किया कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं।आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि कम से कम 12 इमारतों में बचाव कार्य चल रहा है। विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई है। वहीं यूनान में मीडिया ने कहा कि भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे। इसके अलावा चट्टान गिरने की खबर भी मिली है। भूकंप में 4 लोगों को हल्की चोटें आने की खबर मिली है। खबरों के मुताबिक भूकंप से 4 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से इज़मिर में भूकंप से हमारे 4 नागरिकों की मौत हो गई।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की सुबह यहां पहुंचेंगे। इस दौरान उनका केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा सहित कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का कार्यक्रम है।


भारत ने सऊदी अरब द्वारा पिछले हफ्ते जारी एक बैंक नोट में देश की सीमाओं के ‘‘गलत चित्रण’’ पर खाड़ी देश को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है और उससे कहा है कि इसे ‘‘ठीक करने के लिए त्वरित कदम’’उठाए।


कुरान का हवाला देते हुए कोर्ट ने कहा कि इस्लाम के बारे में बिना जाने और बिना आस्था विश्वास के धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है.


फ्रांस के खिलाफ देश के कई शहरों में हुए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के DGP मुख्यालय ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. DGP मुख्यालय ने प्रदेश के सभी शहरों में किसी भी प्रदर्शन को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए हैं.


राम मंदिर की एक समिति ने मंदिर निर्माण पर चर्चा के लिए इंजीनियरों और विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की. यह बैठक फैजाबाद के सर्किट हाऊस में हुई, जिसकी अध्यक्षता राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने की.


उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नकुड थाना क्षेत्र में एक घर में नाग-नागिन के जोड़े को देखकर दिल का दौरा पड़ने से एक किसान की मौत हो गई.


उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला प्रशासन ने कथित गोहत्या के सिलसिले में गिरफ्तार 11 लोगों पर कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने की सिफारिश की है.


PM pays tributes to ex-CM Keshubhai Patel, meets his kin


PM Modi arrives on two-day Gujarat visit


Navy fires missile as part of military drill in Bay of Bengal


Delhi's air quality 'very poor', likely to improve by Saturday


Did nothing for women apart from installing wife on chair when himself got jailed: Nitish attacks Lalu


Pak minister's admission revealed truth of Pulwama attack, silenced govt critics: Rajnath Singh


Delhi public buses to run with full seating capacity


MP assembly bypolls: EC revokes star campaigner status of Kamal Nath


'Consider masks as vaccine against COVID-19': Satyendar Jain


RJD attacks Nitish govt for not providing security to Tejashwi


Bineesh Kodiyeri remitted huge unaccounted funds into drug peddler's account: ED


Farooq Abdullah prevented from leaving residence to offer prayers, claims NC


Nadda condoles killing of BJP workers in J-K


India asks Saudi Arabia to take corrective steps on bank note


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी