नवरात्र - नारी शक्ति के आदर और सम्मान का उत्सव


देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच आज शनिवार, 17 अक्‍टूबर से नवरात्र का त्‍योहार शुरू हो रहा है। गहराते संकट के बीच लोगों से इस बार नवरात्र व दशहरे का आयोजन बड़े पैमाने पर नहीं होने जा रहा। आज से ही गुजरात में पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र स्‍टैचू ऑफ यूनिटी को खोला जा रहा है। करीब 7 महीने बाद ऐसा हो रहा है। बिहार में चुनावी सर‍गर्मियों के बीच राजनीतिक दलों का धुआंधार प्रचार अभियान जारी है। वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है।


आईपीएल 2020 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से शिकस्त दी। इसके बाद अंक तालिका में फिर बदलाव हुआ है।


गुजरात स्थित स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को आज से पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। यह 25 मार्च को देशभर में घोषित लॉकडाउन के करीब 7 महीने बाद खोला जा रहा है।


मध्य प्रदेश को यूं ही अजब गजब नहीं कहा जाता है। अब इसे विभाग की गलती कहें या कुछ और फिल्मी जगत की मशहूर अभिनेत्री मनरेगा के तहत काम करते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि विभाग अपनी गलती स्वीकार कर रहा है। दीपिका पादुकोण समेत कई अभिनेत्री बन गईं मनरेगा मजदूर !


पंजाब, हरियाणा और यूपी में पराली जलाने पर नज़र रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमिटी। कोर्ट को हर 15 दिन में रिपोर्ट देगी पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मदन बी लोकुर की समिति। इस मामले में अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को।


नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET का नतीजा जारी किया। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरे 720 अंक हासिल कर ओडिशा के शोएब आफताब बने टॉपर .


पंजाब में आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह भीखीविंड की हत्या। तरनतारन ज़िले में अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली। 1993 में दिया गया था शौर्य चक्र। सालभर पहले राज्य सरकार ने वापस ले ली थी सुरक्षा। अब सीएम अमरिंदर सिंह ने हत्या की जांच के लिए SIT बनाई।


यौन शोषण के आरोपी को पीड़िता से राखी बंधवाने पर जमानत देने का मामला सुप्रीम कोर्ट में। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने दी थी जमानत। इसके ख़िलाफ़ नौ महिला वकीलों ने दाखिल की थी याचिका। सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी सलाह के लिए अटॉर्नी जनरल ऑफिस को जारी किया नोटिस। अगली सुनवाई 2 नवंबर को।


 कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ पंजाब में किसानों के प्रदर्शन के कारण रेलवे ने आठ ट्रेनें कैंसल कीं। दर्जनों दूसरी ट्रेनों का रूट बदला गया। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, नए क़ानूनों से बढ़ेगी किसानों की आमदनी, जारी रहेगा एमएसपी सिस्टम।


श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर से मस्जिद हटाने के अनुरोध वाली याचिका मथुरा की ज़िला जज की अदालत ने स्वीकार की। इस मामले में 18 नवंबर को होगी सुनवाई। इससे पहले मथुरा के सिविल कोर्ट ने खारिज की थी याचिका।


जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को घेर लिया था। लेकिन उसे मारने की जगह उन्होंने सरेंडर करने का मौका दिया।


देश की आजादी के ठीक बाद पाकिस्‍तान ने कबालियों के भेष में कश्‍मीर में चढ़ाई कर दी थी। इसकी तस्‍दीक अब एक रिटायर्ड पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी की किताब से हुआ है।


जम्मू-कश्मीर सरकार ने उन मरीजों को राजभवन के हेलिकॉप्टर की मुफ्त सुविधा देगी जो दुरदराज इलाकों में रहते हैं और गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर कर रहे हैं।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बलिया फायरिंग के आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह का यह कहते हुए बचाव किया कि आत्मरक्षा के लिए हथियार सरकार निर्गत करती है।


पाकिस्तान की जेलों में अपनी सजा पूरी कर चुके चार भारतीय नागरिकों की रिहाई की मांग भारत ने उठाई है। पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग ने इसके लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।


बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दल के बीच एक-दूसरे से खुद को अच्छा साबित करने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने गुरुवार को राजद के नेता तेजस्वी यादव पर नामांकन के दौरान चुनावी शपथ पत्र में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है।


सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक मामले की सुनवाई करेत हुए कहा है कि किसी भी समाज की प्रगति उसकी महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और बढ़ावा देने की क्षमता पर निर्भर करती है।


उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर बुलाई गई बैठक के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया की घटना पर संज्ञान लिया और एसडीएम, सीओ और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया।


कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू में शुक्रवार रात पांच मंजिला एक आवासीय इमारत में लगी आग की चपेट में आने से 12 वर्षीय एक लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि इमारत से सभी लोगों को निकाल लिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है.


चिराग के चाचा ने रामविलास पासवान को भारत रत्न देने के लिए नीतीश से अनुशंसा करने का किया आग्रह हालांकि पारस ने कहा कि राम विलास पासवान देश की राजनीति में वो नेता रहे हैं जिन्होंने मंडल कमीशन की अनुशंसाओं को लागू करने के लिए जिससे पिछड़ों को सरकारी नौकरी में आरक्षण मिला और साथ ही साथ पिछले वर्ष अगड़ों को आरक्षण मिले इस संबंध में भी ना केवल उन्होंने इस मांग का समर्थन किया, बल्कि सार्थक पहल भी की.


सासाराम जिले की सात सीटों में इस बार सबसे ज्यादा सीटें JDU को मिली है.  सासाराम में बीजेपी के दो बड़े नेता रामेश्वर चौरसिया और राजेंद्र सिंह के बागी हो जाने से NDA गठबंधन के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है.


'कंट्री ऑफ ओरिजिन' नहीं लिखने को लेकर ई-कॉमर्स कंपनियों को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय का नोटिसदेश में चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ने वाले कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT)और अखिल भारतीय व्यापारियों के संगठन ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया था.


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा -भारत, चीन के बीच सीमा पर झड़पों से रिश्तों में गंभीर रूप से उथल-पुथल की स्थितिविदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि जून में भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़पों का बहुत गहरा सार्वजनिक और राजनीतिक प्रभाव रहा है तथा इससे रिश्तों में गंभीर रूप से उथल-पुथल की स्थिति बनी है.


डिजिटल मीडिया में 26 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति, पत्रकारों को PIB मान्यता देने पर भी हो रहा है विचार .भारतीय हितों को प्राथमिकता मिलेगी. सस्ता इंटरनेट डेटा और इंटरनेट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. फेक न्यूज और सूचना युद्ध का वास्तविक खतरा है. खासतौर से पड़ोसी देशों से. अमेरिका में चुनावों को प्रभावित करने का आरोप लग रहा है. इन नीतिगत फैसलों से इस तरह के खतरों को दूर करने में मदद मिलेगी.


मुंबई में डॉक्टरों को पड़ रही है डॉक्टर की जरूरत, मानसिक तनाव में स्वास्थ्यकर्मीअन्लॉकिंग के साथ बिना मास्क में घूमते लोगों को देख तो लगता नहीं की इन लोगों में कोरोना का ख़ौफ़ बाक़ी है, लेकिन दिन रात कोविड ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों स्वास्थकर्मियों के दर्द को सुनिए और जानिए तो शायद सोशल डिसटेंसिंग और मास्क की अहमियत समझ आएगी.


महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ड्रग्स केस में विवेक ओबेरॉय के खिलाफ जांच की वकालत की है. ओबेरॉय के मुंबई स्थित घर पर बेंगलुरु पुलिस ने गुरुवार को तलाशी ली थी. कर्नाटक पुलिस कन्नड़ फिल्म उद्योग के ड्रग्स में आरोपी और उनके साले आदित्य सिल्वा की तलाश में वहां पहुंची थी. आदित्य लगातार इस मामले में पुलिस से बच रहे हैं.


फेस्टिव सीजन में ऑटो सेक्टर में आई तेजी, गाड़ी खरीदने के लिए ग्राहकों को करना पड़ रहा है लंबा इंतजारअब सवाल है कि क्या फेस्टिव सीजन में जो सुधार दिखा है वो क्या आगे बरकरार रहेगा? ऑटो सेक्टर में ग्रोथ स्थिर होगी या नहीं इसकी बड़ी तस्वीर त्योहार के सीजन के बाद जनवरी से मार्च की तिमाही में साफ हो पाएगी.


फ्रांस में पैगंबर मुहम्मद के कार्टून के बारे में छात्रों से चर्चा करने वाले इतिहास के एक शिक्षक का शुक्रवार को एक व्यक्ति ने सिर कलम कर दिया। हमलावर ने शिक्षक पर चाकू से हमला कर उसका सिर काट दिया। पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे को गोली मार दी।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अज्ञात हमलावर ने कॉन्फलांस-संत-हॉनोरिन इलाके में शिक्षण संस्थान के नजदीक शिक्षक पर हमला कर उसका सिर काट दिया। जिस शिक्षक की हत्या की गई है वह अपने छात्रों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में पढ़ाया करते थे। उन्होंने छात्रों को पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून भी दिखाए थे। शिक्षक पर हमला करने वाला व्यक्ति किसी छात्र का ही अभिभावक बताया जा रहा है। आतंकवादी एंगल से जांच : पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चाकू और एक एयरसॉफ्ट बंदूक से लैस संदिग्ध को पुलिस ने गोली से उड़ा दिया। अभियोजन अधिकारी के कार्यालय ने कहा कि मामले की आतंकवादी कोण से जांच शुरू कर दी गई है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने शिक्षक की हत्या को एक आतंकवादी हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में पढ़ाने के लिए हमारे साथी की हत्या कर दी गई। हमारा साथी एक आतंकवादी हमले का शिकार हुआ है।


भारत ने ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम एवं स्वदेश में विकसित 'पृथ्वी-2' मिसाइल का सफल रात्रिकालीन परीक्षण किया। मिसाइल को एक मोबाइल लांचर से दागा गया, जो 350 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है।


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की धारा 37ए के तहत द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सांसद गौतम सीगामणि की 8.6 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।


इस वर्ष कोरोनावायरस संक्रमण के चलते गुजरात सरकार ने प्रदेश की शान ‘गरबा’ पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस कारण गरबा आयोजकों और व्यापारियों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।कोंकण गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश जबकि एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा के आसार दिखाई दे रहे हैं।देश के बाकी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा।


हमारी संस्कृति नारी के अंदर की संस्कृति है। पुरुषों के बराबर उसे आदर-सम्मान दिया जाता है, परंतु मध्यकाल में परिस्थितियों के कारण नारी के प्रति आदरभाव को लोग भूल गए और उस पर अत्याचार करने लगे। ये अत्याचार आज भी हमें दिखाई देते हैं। नारी के प्रति सम्मान रखने के लिए हमें अपने घर-परिवार से शुरुआत करनी पड़ेगी।


मातृशक्ति की आराधना के लिए हमें वर्ष में 9 दिन विशेष दिए गए हैं। यह नारी शक्ति के आदर और सम्मान का उत्सव है। यह उत्सव नारी को अपने स्वाभिमान व अपनी शक्ति का स्मरण दिलाता है, साथ ही समाज के अन्य पुरोधाओं को भी नारी शक्ति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करता है। आज हम देखें तो पाते हैं कि नारी जितनी अधिक आगे बढ़ रही स्थान-स्थान पर उसे गुलाम बनाकर रखने का आकर्षण भी बढ़ रहा है। उसे बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ रहा है। नारी के प्रति संवेदनाओं में विस्तार होना चाहिए। जिस तरह हम नवरात्रि में मातृशक्ति के अनेक स्वरूपों का पूजन करते हैं, उनका स्मरण करते हैं, उसी प्रकार नारी के गुणों का हम सम्मान करें। हमारे घर में रहने वाली माता, पत्नी, बेटी, बहन- इन सब में हम गुण ढूंढें। एक नारी में जितनी इच्छाशक्ति दृढ़ता के साथ होती है, वह पुरुष में शायद ही होती है। आज नारी जाति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही घर और बाहर, ऑफिस हो या सामाजिक कार्यक्षेत्र में स्वयं को स्थापित कर रही है। दोहरी भूमिका लिए वह दोनों ही स्थितियों का बेहतर निर्वाह करती है। कन्या का विवाह के पश्चात अहंकार भाव खत्म हो जाता है। पति के नाम से वह जानीलजाती है। पति के कार्यों को व पति के परिवार का ध्यान, पति के परिवार में यथोचित सम्मान देना, अपनी भावनाओं को एक तरफ रखकर त्याग, समर्पण से कार्य करना उसका उद्देश्य होता है। स्त्री का जीवन परिवार के लिए एक तपस्या, एक तप है, जो निष्काम भाव से किया जाता है। प्रत्येक घर में संघर्षों व अग्नि में तपने वाले को शीतलता प्रदान करने वाली नारी होती है। वह अपने ज्ञान, संघर्ष और कर्म से परिवार के सदस्यों को कार्यों के लिए प्रेरित करती रहती है। विवाह का अवसर हो या घर में कोई कष्ट में हो- स्त्री जितनी भावुकता से उस समय को पहचानती है, उतना पुरुष नहीं समझ पाता। नारी का सबसे बड़ा जो गुण उसे भगवान ने प्रदान किया है वह है मातृत्व। एक मां अपने बच्चे के लालन-पालन और उसके अस्तित्व निर्माण में अपने पूरे जीवन की आहुति देती है। मातृत्व से ही वह अपनी संतानों में संस्कारों का बीजारोपण करती है। यह मातृत्व भाव ही व्यक्ति के अंदर पहुंचाकर दया, करुणा, प्रेम आदि गुणों को जन्म देती है। नारी के आभामंडल से घर पवित्र होता है। आप जब बाहर से थककर आते हैं तो बेटी, पत्नी या मां एक गिलास पानी लेकर आपके सामने खड़ी होती है और आपसे पूछती है- 'आज ज्यादा थक गए हो क्या?' इस एक प्रेमभरी दृष्टि से सारी थकान उतर जाती है। नारी की ऊर्जा से ही संपूर्ण परिवार ऊर्जावान होता है। भाई, बहन के प्यार में ऊर्जा, पति-पत्नी के प्रेम में ऊर्जा तथा एक पुत्र अपनी मां के व्यवहार में ऊर्जा प्राप्त कर जीवन जीने का संकल्प करता है। घर की चहारदीवारी में प्रकाश की तरंगें उसके कारण व्याप्त होती हैं। जिस घर में नारी नहीं होती वह घर निस्तेज प्रतीत होता है।


घर की प्रत्येक वस्तु को यथावत रखने का कार्य नारी ही करती है। चाहे वह भोजन सामग्री से संबंधित हो, चाहे वह घर-आंगन में सजी रंगोली से लेकर घर की दीवारों की कलात्मक वस्तुओं का रखरखाव। साथ ही घर-आंगन से लेकर स्वच्छता, पवित्रता तथा वाणी में मधुरता सब नारी के गुण हैं जिससे संपूर्ण घर का वातावरण मधुर बनता है, खासकर बेटियों से लेकर घर की मर्यादा, मधुरता, प्रेम और बढ़ता है। घर में बेटियां जितना अधिक माता-पिता के मनोभावों को समझती हैं, जितना अधिक वे पिता के कार्यों में सहयोग करती हैं, उतना पुत्र नहीं करता। बेटियां विवाह के बाद अपने पति के यहां जाती हैं तब भी उन्हें अधिक चिंता अपने माता-पिता की लगी रहती है। पुत्री के रूप में स्नेह-प्रेम प्रदान करके। माता-पिता के हृदय में वे करुणा भाव को ही जागृत करती हैं। भारतीय नारी पुरातन काल में ऋषियां हुआ करती थीं। ऐसी अनेक नारियां हैं जिनके ज्ञान- तपस्या से तीनों लोक प्रभावित होते थे। ऋषि पत्नियां भी ऋषियों के साथ-साथ तप में लीन रहती थीं। वह सतयुग था उसके पश्चात कलयुग में भी नारी शक्तियों ने संस्कृति की रक्षा के लिए अपनी वीरता दिखाई। अनेक वीरांगनाएं इस देश की माटी पर जन्मी हैं। उनकी प्रेरणा और संकल्पों से परिवार और समाज को समय-समय पर ऊर्जा प्राप्त हुई है। आध्यात्मिक, सामाजिक, राजनीतिक सभी स्तरों पर नारी शक्ति द्वारा आज भी शंखनाद किया जा रहा है। बड़े-बड़े पदों पर नारियां अपनी विद्वता से देश को दिशा दे रही हैं। यह नवरात्रि पर्व उनके सम्मान का पर्व है। शक्ति ही हमें मुक्ति, भक्ति दोनों प्रदान करती है। हम उपासना के साथ नारियों के सम्मान का संकल्प लें।


 



Kejriwal seeks amendments in Delhi University Act for establishing new colleges


Battery operated vehicles exempted from registration fee in Delhi


Even Pakistan, Afghanistan handled COVID better than India: Rahul on IMF projections


Former Arunachal Pradesh minister Tsering Tashi dies at 69


Slight improvement in Delhi's air quality as wind helps in dispersion of pollutants


Rains subside but parts of Solapur district remain flooded


Police complaint against NDTV over Tanishq showroom issue


NEET results declared, Odisha's Soyeb Aftab bags top rank


Cong welcomes coming together of mainstream JK parties, demands restoration of Art 370


Modi to hold 12 rallies in Bihar, Nitish to join him: Fadnavis


India on road to be trans fat free by 2022: Harsh Vardhan


Javadekar attacks Chirag Paswan, calls LJP a vote-cutter


Govt to soon take decision on minimum age of marriage for girls: PM


Dalit woman found dead in UP's Barabanki was raped and strangled: Police


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर