सबसे मुश्किल दौर का सामना कर रहा है लोकतंत्र- सोनिया गांधी


बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ने लगा है, वहीं 19 अक्टूबर से मुंबई में एक बार फिर मेट्रो दौड़ेगी इसके अलावा शारदीय नवरात्र का आज तीसरा दिन है। इस बार रामनगरी अयोध्‍या में भव्‍य रामलीला का मंचन हो रहा है, जिसका आज तीसरा दिन है। सरकार की ओर से बनाई गई वैज्ञानिकों की कमेटी का अनुमान, फरवरी तक थमने लगेगा कोरोना का प्रसार। लेकिन फेस्टिव सीजन और जाड़े के मौसम में बरतनी होगी पूरी सावधानी। आज यूपी और पंजाब में खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल। इस बीच, 57 हजार से ज्यादा नए मामलों के साथ देश में कोरोना के कुल केस 75 लाख के पार। उधर, अमेरिका, रूस और यूरोप में दोबारा तेजी से बढ़ने लगे मामले।


सऊदी अरब में मुस्लिम समुदाय के पवित्र तीर्थस्थल मक्का मस्जिद को 7 महीने बाद रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। यह मस्जिद वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण गत 7 महीने से श्रद्धालुओं के लिए बंद थी।


TRP स्कैम में रिपब्लिक टीवी और दो मराठी चैनलों की जांच कर रही मुंबई पुलिस का दावा, रेटिंग बढ़ाने के लिए हर महीने कुछ लोगों को दिए जा रहे थे पैसे। शुरुआती अनुमान से कहीं ज्यादा पैसे देने का शक। इन चैनलों के कुछ और सीनियर अधिकारियों से हो सकती है पूछताछ।


सीमा विवाद के बीच शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की वर्चुअल मीटिंग में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ होंगे पीएम नरेंद्र मोदी। रूस की अगुवाई में 10 नवंबर को होगा आयोजन। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी करेंगे शिरकत।


 केंद्र का फैसला, अब प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के हर उस प्रस्ताव की होगी सरकारी जांच, जिसमें चीन से निवेश आ रहा हो। ताइवान से आने वाले निवेश को इस नियम से दी जा सकती है छूट।


 मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों पर लॉक-अप में महिला से गैंगरेप का आरोप। रीवा जिले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज के सामने महिला का बयान, 9 से 21 मई के बीच की घटना। पुलिस के मुताबिक, मर्डर केस में महिला को 21 मई को किया गया था अरेस्ट।


एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख। यूरोप और अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों से मार्केट सेंटिमेंट पर पड़ सकता है असर।


1910 में हुआ था खगोलशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यम चंद्रशेखर का जन्म। 1911 में शायर मजाज लखनवी का जन्म। 1993 में बेनजीर भुट्टो दूसरी बार बनी थीं पाकिस्तान की प्रधानमंत्री।


असम और मिजोरम के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोगों के घायल होने के बाद दोनों राज्यों की सीमा पर तनाव की स्थिति बन गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब इलाके में स्थिति नियंत्रण में है, जो कि मिजोरम के कोलासिब और असम के कछार जिले में है।


कोलकाता मेट्रो की सेवाओं में आज  से विस्‍तार किया जा रहा है। दुर्गा पूजा के बीच कोलकाता मेट्रो रेल ने सेवाओं और ट्रेन चलने के अंतिम समय को भी बढ़ाने का फैसला किया है।


लद्दाख में सोमवार सुबह 4.44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई।


कोरोना पर बनाई गई वैज्ञानिकों की कमिटी ने कहा, देश में अगले साल तक कोविड महामारी को किया जा सकता है कंट्रोल। सितंबर मध्य से घटने लगे मामले, सावधानी बरती गई तो फरवरी तक बहुत कम रह जाएंगे केस। वहीं, महामारी से निपटने के लिए बनी समिति के अध्यक्ष वीके पॉल ने किया आगाह, जाड़े में आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर।


हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्द्धन ने माना, पूरे देश में नहीं, लेकिन घनी आबादी वाले कुछ ज़िलों में हुआ कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड। ओणम के दौरान बरती गई लापरवाही के कारण केरल में बढ़ने लगे मामले। फेस्टिव सीजन में राज्यों को सतर्कता बरतने की सलाह दी।


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, सबसे मुश्किल दौर का सामना कर रहा है लोकतंत्र, जनता से जुड़े मुद्दे उठाएं पार्टी कार्यकर्ता। वहीं, हाथरस की घटना के विरोध में 26 अक्टूबर को देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस।



सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण। डीआरडीओ ने बताया, अरब सागर में युद्धपोत INS चेन्नई से


वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) वाहनों में लगवाना जरूरी हो गया है, बात दिल्ली की करें तो राजधानी में 30 अक्टूबर से पहले सभी वाहन मालिकों को अपनी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवानी होगी।


ट्विटर इंडिया ने टाइमलाइंस पर जम्मू एवं कश्मीर को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का हिस्सा बता दिया, जिससे एक बड़ा विवाद पैदा हो गया। इस मामले को ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की फेलो कंचन गुप्ता ने उठाया।


बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश में उपचुनाव भी हो रहे हैं, जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी जोर आजमाइश में लगी हुई है।


हत्याकांड मामले में बीजेपी एमएलए सुरेंद्र सिंह अब अधिकारियों को धमकाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं, इसका एक वीडियो (VIDEO) सामने आया है।


अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टियों के दोनों प्रमुख उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप और जो बाइडन अपने चुनावी अभियान को धार देते नजर आ रहे हैं। 'मैं हारा तो देश छोड़ना पड़ सकता है', क्‍या डोनाल्‍ड ट्रंप को सता रहा है हार का डर?


कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक पाकिस्तानी मंच पर जाकर भारत की ही आलोचना की है। पाकिस्तानी मंच पर बोले थरूर- भारत में मुस्लिमों और पूर्वोत्तर के लोगों के साथ होता है भेदभाव, हमलावर हुई BJP


भारतीय नौसेना ने अपनी ताकत को और मजबूत कर लिया है। नेवी ने रविवार को स्वदेशी स्टील्थ विध्वंसक आईएनएस चेन्नई से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। स्वदेश में निर्मित इस मिसाइल ने अरब सागर में एक तय लक्ष्य को हिट किया। मिसाइल ने उच्च-स्तरीय और बेहद जटिल युद्धाभ्यास करने के बाद पिन-पॉइंट को सटीकता के साथ पार किया।


बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति प्रेम दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी खूब हमलावर हो रहे हैं। चिराग ने नीतीश पर ताजा हमला किया है, जबकि पीएम मोदी के प्रति और प्रेम जाहिर किया है।


बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी 15 अक्टूबर को हुई घटना के बाद से फरार था। आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया, 'धीरेंद्र सिंह और उसके साथियों को आज लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।


इसी साल फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई साम्प्रदायिक हिंसा से संबंधित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के पूर्व निगम पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया। अपने आरोप पत्र में ईडी ने कहा कि इस हिंसा के लिए करीब सवा करोड़ रुपये केवल दंगों के लिए हथियार खरीदने में खर्च किए गए। ताहिर हुसैन ने तेजाब,पेट्रोल और हथियार खरीदने में खर्च किए थे सवा करोड़ रुपये


 


आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा है कि हाथरस पीड़िता के परिवार को आदित्यनाथ राज के खौफ में रहने की ज़रूरत नहीं है। संजय सिंह ने पीड़िता के परिवार को अपना दिल्ली स्थित घर रहने के लिए ऑफर किया है और इस संबंध में में उन्होंने पीड़िता के परिवार से भी बात की है।


पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार देश की एक-एक इंच जमीन को बचाने के लिए पूरी तरह सजग है और कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हमारी सेना और नेतृत्व दोनों सक्षम हैं। इरादे बुलंद हैं। 130 करोड़ के भारत को कोई दबा नहीं सकता है। सत्य हमारे साथ है यानी ज्यादातर देश हमारे साथ हैं।


मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मालिकाना हक का मामला कोर्ट पहुंच गया है। इस याचिका में मस्जिद को हटाने और सारी जमीन श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपने की मांग की गई थी। मथुरा की जिला अदालत ने श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका को स्‍वीकार कर लिया है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि एनडीए राज्य में दो तिहाई सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेंगी। लोकजन शक्ति पार्टी के एनडीए से अलग होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोजपा खुद एनडीए से अलग हो गई है यह फैसला चिराग का फैसला था।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उद्धव को 'आप सेकुलर हो गए हैं' वाले पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे शब्दों का चुनाव करने से बचा जा सकता था। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा। अमित शाह ने कहा, 'देखिए मैंने पत्र पढ़ा है, एक पासिंग रेफरेंस उन्होंने दिया है, मगर मुझे भी लगता है कि थोड़ा शब्दों का चयन ज्यादा ठीक होता तो ज्यादा बेहतर होता।


अगले 24 घंटों के दौरान नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह पर भारी बारिश के साथ कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।कर्नाटक, केरल और दक्षिणी मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।



DU releases second cut-off list


Nearly 100 people fined for violating COVID norms on Delhi Metro


PM's address to be streamed live at 10 Durga puja pandals


Fight for people's issues and to ease their suffering: Sonia


​​​​​​​Eastern Ladakh row: 8th round of Corps Commander talks likely this week


Army commanders to deliberate on long-pending reforms, situation in Eastern Ladakh at 4-day conference


Some people malign police, administration for political gains: Mamata


COVID-19 community transmission limited to certain districts, not happening across country: Vardhan


MP bypolls: BJP decries Nath's 'item' jibe for woman candidate


Tharoor's remarks at Lahore event spark BJP-Cong spat


Active COVID-19 cases below 8 lakh for 2nd day in row; recovery rate 88.03 pc


Chidambaram cites Biden's 'unity over division' remark, urges voters in Bihar, MP to take similar vow


Arunachal Pradesh reports 179 new COVID-19 cases; tally rises to 13,348


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर