सरसों तेल में मिलावट पर लगाई गई रोक


आज से अनलॉक 5 की शुरुआत हो रही है। गृह मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कई और गतिविधियों को फिर से शुरू करने की घोषणा की गई है। नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर रोक 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को आईपीएल 2020 का 12वां मैच खेला गया। यह मैच कोलकाता ने अपने नाम किया।


भारत सरकार ने अनलॉक 5 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। भारत सरकार ने सिनेमा हॉल/मल्टीप्लेक्स/खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल होने वाले स्विमिंग पूलों/एंटरटेनमेंट पार्क को 15 अक्टूबर से फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेस को 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा SOP जारी किया जाएगा। वहीं स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने के लिए राज्य सरकार 15 अक्टूबर के बाद निर्णय ले सकती हैं। माता-पिता की सहमति आवश्यक होगी। कंपनियों के स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनियों को 15 अक्टूबर से आयोजित करने की अनुमति होगी, इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) राज्य विभाग द्वारा जारी की जाएगी। मनोरंजन पार्क और इसी तरह के स्थानों को 15 अक्टूबर से खोलने की इजाजत दी जाएगी जिसके लिए एसओपी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की जाएगी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में 31 अक्टूबर तक लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगा। सामाजिक/शैक्षणिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक सम्मेलन और अन्य मंडलियों को कंटेनमेंट जोन के बाहर 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ मंजूरी होगी।गृह मंत्रालय ने कहा है कि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारें केंद्र सरकार के पूर्व परामर्श के बिना स्थानीय तालाबंदी (राज्य/जिला/उप-विभाजन/शहर/गांव) कंटेनमेंट जोन के बाहर नहीं लगाएंगी। गृह मंत्रालय द्वारा अनुमति प्रदान की गई अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा बंद रहेगी। राज्य के अंदर या राज्य के बाहर आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी।


पिछले दो मैचों जीत हासिल करने वाली  राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टीम पटरी से उतरी गई। राजस्थान को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 37 रन से शिकस्त दी। कोलकाता ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी।


साल 1992 में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ढहाई गई विवादित ढांचा मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित 32 आरोपी बरी हो गए। PM मोदी ने सीएम योगी से की बात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश  असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ यदि सीबीआई अपील नहीं करती है तो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) इसे कोर्ट में लेकर जाएगा। वहीं हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म के 15 दिन बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मृत 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। इसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की है। योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीड़िता के परिवार से योगी आदित्यनाथ ने की बात, 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद करेगी सरकार इसके अलावा आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हराकर इस सत्र में पहली जीत दर्ज की।


SSC की परीक्षाएं अक्टूबर में शुरू होंगी और अगस्त 2021 तक चलेंगी। आयोग अक्टूबर में कई परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू करेगा।


​कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतें कम होने से औद्योगिक कामगारों के लिए खुदरा महंगाई दर अगस्त महीने में कम होकर 5.63 प्रतिशत रह गई।


मथुरा कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें कृष्ण जन्मभूमि से सटी मस्जिद को हटाने की अपील की गई थी। इस फैसले के बाद याचिकाकर्ताओं ने हाई कोर्ट जाने का फैसला किया है।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह पटना के सीएम आवास पहुंचे उनके साथ उनके और परिजन भी थे।


भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा सरसों तेल में मिलावट पर लगाई गई रोक 1 अक्टूबर से लागू होगी। कंज्यूमर्स और किसानों को होगा फायदा


उत्तर भारत में इस्तेमाल होने वाले सरसों तेल को लेकर फूड रेग्युलेटर एफएसएसएआई यानी भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने नए नियम जारी किए हैं. FSSAI के नए आदेश के मुताबिक, अब सरसो किसी दूसरे खाद्य तेलों की मिलावट करने पर एक अक्टूबर से पूरी तरह रोक लगा दी गई है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सुरक्षा आयुक्त को लिखे एक पत्र में, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने कहा है, भारत में किसी भी अन्य खाद्य तेल के साथ सरसों तेल के सम्मिश्रण पर 1 अक्टूबर, 2020 से पूरी तरह रोक होगी.


सरकार स्थानीय दुकानों यानी आपके पड़ोस वाली हलवाई की दुकान पर मिलने वाले खाने-पीने के साामन की क्वालिटी में सुधार लाने के लिए सरकार ने नए नियम लागू करने का फैसला किया है. 1 अक्टूबर 2020 के बाद से, स्थानीय मिठाई की दुकानों को भी परातों एवं डब्बों में बिक्री के लिए रखे गये मिठाई के लिए ‘निर्माण की तारीख’ तथा उपयोग की उपयुक्त (Best Before Date) अवधि’ जैसी जानकारी प्रदर्शित करनी होगी.मौजूदा समय में, इन विवरणों को पहले से बंद डिब्बाबंद मिठाई के डिब्बे पर उल्लेख करना अनिवार्य है. FSSAI ने नए नियम जारी किए है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन नियमों (Motor Vehicle Rules) में संशोधन करने की जानकारी दी है. इसके बाद अब 1 अक्टूबर से वाहन संबंधी जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे - लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स, फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट्स आदि को सरकार द्वारा संचालित वेब पोर्टल के माध्यम से मेंटेन किया जा सकेगा. इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल के जरिए कमंपाउंडिंग, इम्पाउंडिंग, एंडॉर्समेंट, लाइसेंस का सस्पेंशन व रिवोकेशन, रजिस्ट्रेशन और ई-चालान जारी करने आदि का काम भी हो सकेगा. मोटर वाहन (संशोधन) कानून के तहत इन नियमों को 1 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन नियमों (Motor Vehicle Rules) में संशोधन करने की जानकारी दी है. इसके बाद अब 1 अक्टूबर से वाहन संबंधी जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे - लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स, फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट्स आदि को सरकार द्वारा संचालित वेब पोर्टल के माध्यम से मेंटेन किया जा सकेगा. इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल के जरिए कमंपाउंडिंग, इम्पाउंडिंग, एंडॉर्समेंट, लाइसेंस का सस्पेंशन व रिवोकेशन, रजिस्ट्रेशन और ई-चालान जारी करने आदि का काम भी हो सकेगा. मोटर वाहन (संशोधन) कानून के तहत इन नियमों को 1 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा.


केंद्र सरकार ने विदेश पैसे भेजने पर टैक्‍स वसूलने से जुड़ा नया नियम बना दिया है. ये नियम 1 अक्‍टूबर 2020 से लागू हो जाएगा. ऐसे में अगर आप विदेश में पढ़ रहे अपने बच्‍चे के पास पैसे भेजते हैं या किसी रिश्‍तेदार की आर्थिक मदद करते हैं तो रकम पर 5 फीसदी टैक्‍स कलेक्‍टेड एट सोर्स (TCS) का अतिरिक्‍त भुगतान करना होगा. फाइनेंस एक्ट, 2020 (Finance Act 2020) के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की लिबरलाइज्‍ड रेमिटेंस स्‍कीम (LRS) के तहत विदेश पैसे भेजने वाले व्‍यक्ति को टीसीएस देना होगा. बता दें कि एलआरएस के तहत 2.5 लाख डॉलर सालाना तक भेज सकते हैं, जिस पर कोई टैक्‍स नहीं लगता. इसी को टैक्‍स के दायरे में लाने के लिए टीसीएस देना होगा. केंद्र सरकार ने विदेश पैसे भेजने पर टैक्‍स वसूलने से जुड़ा नया नियम बना दिया है. ये नियम 1 अक्‍टूबर 2020 से लागू हो जाएगा. ऐसे में अगर आप विदेश में पढ़ रहे अपने बच्‍चे के पास पैसे भेजते हैं या किसी रिश्‍तेदार की आर्थिक मदद करते हैं तो रकम पर 5 फीसदी टैक्‍स कलेक्‍टेड एट सोर्स (TCS) का अतिरिक्‍त भुगतान करना होगा. फाइनेंस एक्ट, 2020 (Finance Act 2020) के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की लिबरलाइज्‍ड रेमिटेंस स्‍कीम (LRS) के तहत विदेश पैसे भेजने वाले व्‍यक्ति को टीसीएस देना होगा. बता दें कि एलआरएस के तहत 2.5 लाख डॉलर सालाना तक भेज सकते हैं, जिस पर कोई टैक्‍स नहीं लगता. इसी को टैक्‍स के दायरे में लाने के लिए टीसीएस देना होगा.


1 अक्टूबर से सरकार के एक फैसले से कीमतें बढ़ने की आशंका है. CNBCTV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार (Government of India) ने ओपन सेल (Open Cell) के इंपोर्ट (Import) पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) छूट को 30 सितंबर से से हटाने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि इस फैसले टीवी खरीदना महंगा हो सकता है. कलर टेलीविजन के लिए ओपन सेल (Open Cell) सबसे जरूरी पार्ट होता है. वहीं, अब  ओपन सेल के आयात पर शुल्क लगने से भारत में टेलीविजन (TV) का निर्माण प्रभावित हो सकता है.1 अक्टूबर से सरकार के एक फैसले से कीमतें बढ़ने की आशंका है. CNBCTV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार (Government of India) ने ओपन सेल (Open Cell) के इंपोर्ट (Import) पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) छूट को 30 सितंबर से से हटाने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि इस फैसले टीवी खरीदना महंगा हो सकता है. कलर टेलीविजन के लिए ओपन सेल (Open Cell) सबसे जरूरी पार्ट होता है. वहीं, अब  ओपन सेल के आयात पर शुल्क लगने से भारत में टेलीविजन (TV) का निर्माण प्रभावित हो सकता है.


बीमा नियामक आईआरडीएआई के नियमों के तहत हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. 1 अक्टूबर से सभी मौजूदा और नये हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसिज के तहत किफाती दर पर अधिक बीमारियों का कवर उपलब्ध होगा. यह बदलाव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को स्टैंडर्डाइज्ड और कस्टमर सेंट्रिक बनाने के लिए किया जा रहा है. इसमें कई अन्य बदलाव भी शामिल हैं. बीमा नियामक आईआरडीएआई के नियमों के तहत हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. 1 अक्टूबर से सभी मौजूदा और नये हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसिज के तहत किफाती दर पर अधिक बीमारियों का कवर उपलब्ध होगा. यह बदलाव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को स्टैंडर्डाइज्ड और कस्टमर सेंट्रिक बनाने के लिए किया जा रहा है. इसमें कई अन्य बदलाव भी शामिल हैं.


 हर महीने की शुरुआत में सरकारी कंपनियां रसोई गैस और प्रकृतिक गैस के दाम को रिवाइज करती है. पिछली बार यानी सितंबर महीने में 14.2 किलोग्राम और 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में कमी की गई थी. उम्मीद है कि अक्टूबर में रसोई गैस के दाम घट सकते हैं. हर महीने की शुरुआत में सरकारी कंपनियां रसोई गैस और प्रकृतिक गैस के दाम को रिवाइज करती है. पिछली बार यानी सितंबर महीने में 14.2 किलोग्राम और 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में कमी की गई थी. उम्मीद है कि अक्टूबर में रसोई गैस के दाम घट सकते हैं.


आगरा के अस्पतालों में फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू, सामान्य सर्दी के मिश्रित लक्षणों वाले रोगी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। कोविड के डर से भी मरीजों की संख्या ज्यादा है।


आयुष मंत्रालय ने कहा कि क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया में एक मार्च से 25 जून के बीच कोविड-19 के लिए आयुर्वेद से जुड़े 58 नए प्रायोगिक परीक्षणों का पंजीकरण हुआ। यह राष्ट्र स्तर पर आयुष क्षेत्र में तथ्य आधारित अध्ययनों के बढ़ते रूझान को दिखाता है।मंत्रालय के अनुसार, इस साल अगस्त में आयी खबरों में कहा गया था कि 'निकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया (CTRI) में पंजीकृत 203 प्रायोगिक परीक्षणों में 61.5 प्रतिशत आयुष विषय के थे। मंत्रालय ने कहा कि इन परीक्षणों से शोधकर्ताओं को भविष्य के अगले कदम को लेकर रणनीति बनाने में मदद मिलेगी और लोगों को कोविड-19 को रोकने में आयुर्वेद की अहमियत का भी पता चलेगा। मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण पूरा हो जाने पर परिणाम का जल्द से जल्द प्रकाशन किया जाएगा ताकि नीति-निर्माताओं को इसका फायदा मिले।


वैज्ञानिकों का कहना है कि एक सामान्य-सी रक्त जांच यह बता सकती है कि किन लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण का अधिक खतरा है। अनुसंधानकर्ताओं ने रक्त में एक ऐसे खास अणु संकेतक की पहचान की है जो कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम 5 से 10 गुना तक बढ़ा देता है।फिनलैंड के हेलसिंकी स्थित जैव प्रौद्योगिकी कंपनी नाइटिंगेल हेल्थ के वैज्ञानिकों के अनुसार इस जांच को यह पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है कि संक्रमण से बचने के लिए किन लोगों को विशेष सावधानी बरतने और किन लोगों को कोविड-19 का टीका पहले दिए जाने की आवश्यकता होगी। अनुसंधानकर्ताओं ने पता लगाया कि क्या रक्त संकेतक इस बात का पूर्वानुमान व्यक्त कर सकते हैं कि किन लोगों को निमोनिया और कोविड-19 जैसी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती होने का अधिक जोखिम है।उन्होंने यूके बायोबैंक से 1 लाख से अधिक रक्त नमूनों का विश्लेषण किया और रक्त में मौजूद उस खास अणु संकेतक की पहचान की जो यह बता सकता है कि किन लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित होने का अधिक जोखिम है। वैज्ञानिकों ने कहा कि जिन लोगों के रक्त में यह अणु संकेतक है, उन लोगों के लिए अस्पताल में भर्ती होने का खतरा पांच से दस गुना अधिक बढ़ जाता है।


उत्तरप्रदेश में हाथरस में मानवता को शर्मसार कर देने वाले घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि बलरामपुर में दरिंदों ने एक युवती (22) के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे गंभीर स्थिति में घर के पास छोड़ दिया और जब परिजन युवती को पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले गए तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि युवती के परिजनों ने तहरीर में बताया है कि उनकी 22 वर्षीय बेटी एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। रोज की तरह वह आज भी घर से काम करने के लिए निकली थी, लेकिन जब वह देर शाम घर नहीं पहुंची तो उन्होंने फोन पर उससे संपर्क करने का प्रयास किया।काफी देर तक संपर्क नहीं हो पाया तो वह सभी घबरा गए। इसी दौरान उन्होंने देखा कि उनकी बेटी रिक्शे पर बैठकर घर की तरफ आ रही है, लेकिन उसके हाथ में पट्टी थी और उसकी गंभीर स्थिति थी। यह देख परिजन उसे तुरंत पास के अस्पताल लेकर गए। यहां इलाज के दौरान युवती की मृत्यु हो गई।युवती की मृत्यु के बाद परिजनों ने क्षेत्र में रहने वाले में रहने वाले शाहिद व साहिल पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बताया कि इन दोनों ने उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसकी हालत खराब होने पर डॉक्टर के पास ले गए जब डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया तो उसे रिक्शा में बैठा घर छोड़कर भाग गए।घर तक आते-आते उसकी हालत और बिगड़ गई जिसके चलते उनकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए शाहिद व साहिल को गिरफ्तार कर लिया है।मामले को लेकर बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि उक्त घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


विवादित क्षेत्र नागोरनो-काराबाख को लेकर आर्मीनिया और अजरबैजान के बलों के बीच भारी संघर्ष बुधवार को चौथे दिन भी जारी रहा। दशकों पुराने संघर्ष में कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हुए हैं।सुरक्षा परिषद ने कहा, तत्काल प्रभाव से युद्धविराम लागू करें आर्मेनिया और अजरबैजान


अजरबैजानके रक्षा मंत्रालय ने बताया कि बुधवार की सुबह आर्मीनियाई बलों ने तरतार शहर में गोलाबारी शुरू की जिससे नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा और कई लोग घायल हो गये। आर्मीनियाई अधिकारियों ने आरोप लगाया कि तुर्किश ड्रोनों और एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया।नागोरनो-काराबाख में रविवार को संघर्ष शुरू हुआ था और दुनियाभर से संघर्षविराम की अपीलों के बाजवूद यह जारी है। इस बीच तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कैवुसोग्लू ने बुधवार को कहा कि यदि अजरबैजान सहायता का अनुरोध करता है तो वह उपलब्ध कराने को तैयार है।गौरतलब है कि अधिकतर पहाड़ी इलाके से घिरा नागोरनो-काराबाख 4,400 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और आर्मीनिया की सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर है। आर्मीनिया की सेना से समर्थन पाकर स्थानीय लोगों ने अजरबैजान के कुछ इलाकों पर भी कब्जा कर रखा है।


अगले 24 घंटों के दौरान तटीय ओडिशा, आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रह सकती है।उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, केरल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।पूर्वोत्तर भारत और केरल में भी हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें गिरने का अनुमान है।दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों और दक्षिणी राजस्थान के साथ-साथ जम्मू कश्मीर उत्तरी भागों में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की उम्मीद है।



Babri case: All 32 accused acquitted


Yogi sets up SIT to probe Hathras incident


SC refuses to postpone civil service exam of 2020


You have no moral right to continue as CM: Priyanka Gandhi to Adityanath over Hathras gang-rape


Hathras victim earlier raped by some beasts, yesterday entire system raped her: Kejriwal


COVID-19: Delhi govt extends water bill waiver scheme till December-end


Hathras victim was 'killed by a ruthless govt': Sonia Gandhi slams BJP dispensation


Govt permits more activities in October; issues new guidelines


Hathras gang-rape: Plea in SC for CBI probe, transfer of trial to Delhi


Will take decision on reopening schools after mid-Nov: Mamata


Hathras gang rape: UP CM speaks to father of woman, assures stringent action against accused


Owaisi outrages over court ruling in Babri mosque demolition case


Hathras case: NCW to seek explanation from UP Police on family's claims


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी