विकराल रूप से ले चुका है भ्रष्टाचार का वंशवाद- pm


 बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण का मतदान है, पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं,पहले दौर में राज्य के कई नेताओं का सियासी भविष्य दांव पर है। पीएम मोदी आज बिहार में जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं राहुल गांधी भी बिहार में रैली को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज 71 सीटों पर वोटिंग होनी है। कोरोना काल में देश में ये पहला चुनाव है। वायरस को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।  बिहार में 71 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग, 1066 उम्मीदवार चुनावी मैदान में


आरएसएस से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने श्रमिक संहिता में श्रमिक विरोधी प्रावधानों को तत्काल वापस लेने की मांग की और कहा कि यह 28 अक्टूबर को नए कानूनों के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा।


केरल के कासरगोड में टाटा समूह द्वारा निर्मित 551 बिस्‍तरों का बहुप्रतीक्षित अस्‍पताल आज (बुधवार, 28 अक्‍टूबर) से खुलने जा रहा है। राज्य सरकार ने अस्पताल के लिए 191 स्टाफ की भर्ती करने की व्यवस्था की है।


बिहार विधानसभा चुनाव में अपने अपने गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार पहुंचेंगे।


मोरेटोरियम के दौरान ब्याज पर ब्याज की वापसी की स्कीम में एफडी, बॉन्ड और शेयरों के बदले लिया गया कर्ज शामिल नहीं होगा। लेकिन क्रेडिट कार्ड के मामले में 29 फरवरी तक बकाया रकम के मामले में मिलेगी राहत।


TRP स्कैम केस में मुंबई पुलिस का दावा, एक आरोपी ने टीआरपी बढ़ाने के लिए टीवी चैनलों रिपब्लिक टीवी और न्यूज नेशन से पैसा मिलने की बात कबूल की। पुलिस ने कहा, हंसा ग्रुप की कंपनी और रिपब्लिक टीवी को चलाने वाली कंपनी के बीच पैसे के लेनदेन का भी पता चला।


सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती ने ऐक्टर की दो बहनों और एक डॉक्टर के रोल की जांच की मांग की। रिया ने कहा, यह पता लगाया जाए कि सुशांत की एक बहन ने जो प्रेस्क्रिप्शन लिया था, उसकी दवाओं से सुशांत की सेहत बिगड़ी थी या नहीं।


एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट का आरोप, महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक ने डिप्टी सीएम अजित पवार के रिश्तेदार को कम कीमत पर बेची थी चीनी मिल। उस वक्त पवार थे बैंक के डायरेक्टर। उधर, अटल सरकार में मंत्री रहे दिलीप रे को कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में तीन साल जेल की सजा पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक।


 IPL में हैदराबाद सनराइजर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हराया। आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का होगा मुकाबला।


बिहार के मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस की फायरिंग में एक शख्स की मौत को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। मुंगेर की एसपी लिपि सिंह सोशल मीजिया यूजर्स के निशाने पर हैं।


अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा, सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए खतरा है चीन। चीन की वजह से आई आंच तो भारत का साथ देगा अमेरिका। वहीं, चीन ने कहा, एशिया में कलह पैदा करना बंद करें पॉम्पियो। इस बीच, भारत और अमेरिका ने किया सैटेलाइट नेटवर्क साझेदारी का समझौता।


 फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर आंखी दास का इस्तीफा। फेसबुक की कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी में राजनीतिक पक्षपात करने का लगा था आरोप। फेसबुक ने कहा, पब्लिक सर्विस के इरादे से आंखी ने दिया इस्तीफा।


नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठन 5 नवंबर को देशभर में करेंगे चक्का जाम। दिल्ली में ऑल इंडिया किसान संघर्ष समिति की बैठक में किया गया फैसला। 26-27 नवंबर को दिल्ली में होगा विरोध प्रदर्शन।


गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर के भूमि कानून में किया बदलाव। अब देश का कोई भी नागरिक वहां घर बनाने या कारोबार चलाने के लिए खरीद सकेगा जमीन। खेती लायक जमीन वहां के निवासियों के लिए आरक्षित।


हाथरस गैंगरेप और मर्डर केस में सीबीआई जांच पर नजर रखेगा इलाहाबाद हाई कोर्ट। सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश। सुनवाई दिल्ली ट्रांसफर करने के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जांच सीबीआई कर रही है, लिहाजा कोई आशंका नहीं होनी चाहिए। लेकिन जरूरत पड़ी तो इस पहलू पर गौर किया जाएगा।


 बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर की हत्या करने का आरोपी तौफीक का ताल्लुक एक राजनीतिक परिवार से है। आरोप है कि उसने लड़की पर धर्म बदलने का दबाव बनाया।हरियाणा के बल्लभगढ़ में गोली मारकर खत्म की गई छात्रा निकिता तोमर के पिता ने कहा है कि उस पर अपना धर्म बदलने और शादी करने का दबाव था। मुख्य आरोपी तौफीक ने दिनदहाड़े निकिता तोमर नाम की छात्रा की गोली मारकर हत्या की। पुलिस हत्या के दोनों आरोपियों तौफीक और रेहान को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता है।  मृतका के परिवार का आरोप है कि आरोपी निकिता पर धर्म बदलने का दबाव डाल रहा था। निकिता की बहनों ने मीडिया को बताया, 'जब लड़के ने 2018 में हमारी बहन का अपहरण करने की कोशिश की, तो पुलिस ने कुछ भी नहीं किया और हमसे सुलह करने को कहा। लड़का उसे धर्म बदलने और शादी करने के लिए कह रहा था। हमारी बहन इसके लिए तैयार नहीं थी।' उल्लेखनीय है कि सोमवार को आरोपियों ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया और फिर असफल रहने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आ गई है। पुलिस कमीश्नर फरीदाबाद ओपी सिंह ने बताया कि 2018 में भी निकिता के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। बाद में परिवार ने कार्रवाई करने से मना कर दिया था। ये मामला अब क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है, SIT का गठन किया गया है। सारे सबूतों को इकट्ठा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। तौफीक के दादा कबीर अहमद विधायक रह चुके हैं, जबकि चाचा खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे हैं। वहीं, एक अन्य रिश्तेदार आफताब अहमद वर्तमान में कांग्रेस के नूंह (मेवात) विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में परिवहन मंत्री भी रहे हैं। तौफीक के चाचा जावेद अहमद ने भी 2019 में सोहना विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। पीड़ित लड़की के परिवार वालों ने इसे 'लव जिहाद' का मामला बताया है। रिपोर्टों के मुताबिक आरोपी तौसीफ ने हत्या की बात कबूल ली है और पुलिस से पूछताछ में उसने हत्या की वजह बताई है। सूत्रों के मुताबिक तौसीफ का कहना है कि निकिता की शादी किसी और से होने वाली थी और यह बात उसे पसंद नहीं थी। पुलिस ने तौसीफ के दूसरे सहयोगी एवं आरोपी रेहान को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से हरियाणा पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता की हत्या उस समय हुई जब वह सोमवार दोपहर पेपर देकर कॉलेज से वापस आ रही थी। आरोपी तौसीफ कार में सवार होकर अपने दोस्त के साथ कॉलेज के बाहर नितिका का इंतजार कर रहा था। निकिता के वहां पहुंचने पर उसने उसे जबरन कार में बिठाने की कोशिश की लेकिन निकिता ने इसका विरोध किया। इसके बाद तौसीफ ने नजदीक से उसे गोली मार दी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है।


मुख्य आरोपी तौसीफ गुरुग्राम के सोहना इलाके के कबीर नगर का रहने वाला है। निकिता और तौसीफ के बीच पहले से जान पहचान थी। जबकि दूसरा आरोपी रेहान मेवात का रहने वाला है। पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह का कहना है कि तौसीफ ने साल 2018 में भी निकिता का अपहरण किया था। इस संबंध में बल्लभगढ़ पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज है। बाद में निकिता और तौसीफ के बीच समझौता हो जाने पर मामला रफा-दफा हो गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के पिता मूलचंद तोमर ने तौसीफ पर 'लव जिहाद' का आरोप लगाया है।  मूलचंद ने कहा, 'तौसीफ निकिता से शादी करना चाहता था और इसके लिए वह धर्म परिवर्तन करने के लिए उस पर लगातार दबाव बना रहा था लेकिन निकिता इसके लिए तैयार नहीं थी। एफआईआर में लव जिहाद का जिक्र नहीं है लेकिन पुलिस का कहना है कि वह आगे जांच के बाद इसे जोड़ेगी।'


अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने मंगलवार को बबई उच्च न्यायालय से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दो बहनों की एक याचिका को खारिज करने का अनुरोध किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भ्रष्टाचार का वंशवाद ना सिर्फ एक बड़ी चुनौती है बल्कि वह कई राज्यों में राजनीतिक परंपरा का हिस्सा बन गया है जो देश को दीमक की तरह खोखला करता है।विकराल रूप से ले चुका है भ्रष्टाचार का वंशवाद, कई राज्यों में राजनीतिक परंपरा का हिस्सा बना: PM मोदी


तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम अथॉरिटी ने तिरुपति बालाजी महाराज के दर्शन के लिए मुफ्त टोकन वितरित करना शुरु कर दिया है। यहां हर दिन 3000 टोकन जारी किए जाएंगे।


लोकजनशक्ति पार्टी बिहार चुनाव में खासा प्रचार कर रही है, चिराग पासवान अपनी खास ताकत चुनाव प्रचार में झोंके हुए हैं, वहीं चिराग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पिता रामविलास पासवान की तस्वीर के सामने हंसी मजाक करते नजर आए चिराग, जेडीयू ने कहा यही असली चेहरा


वेतन का भुगतान की मांग को लेकर  हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को भी अपना हड़ताल जारी रखा। इस दौरान नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के मेयर जय प्रकाश ने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों एवं डॉक्टरों से मुलाकात की .


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज NEET(नीट) परीक्षा 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आकांक्षा सिंह का सम्मान करेंगे.


गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को बड़ा झटका लगा है. योगी सरकार ने बाहुबली को आर्थिक चोट पहुंचाते हुए अलग-अलग बैंकों में खोले गए 11 खाते सीज करा दिए हैं.


 उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के मामले में कांग्रेस ने बड़ा हमला किया है. सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अगर कुर्सी पर बैठे रहेंगे तो फिर कैसे निष्पक्ष जांच होगी. नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.


देश में मंगलवार को कोरोनावायरस के नए मामलों की संख्या 80 लाख के करीब पहुंच गई, जबकि राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6.18 लाख रह गई है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक, मंगलवार देर रात तक संक्रमण के 28,743 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 79,74,718 हो गया है और मृतकों की संख्या 323 और बढ़कर 1,19,861 हो गई है। देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 36,411 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 72,35,288 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले 7,661 और घटकर 6,18,196 पर आ गए हैं।


अगले 24 घंटों के दौरान केरल और दक्षिण-पश्चिम तमिलनाडु तथा अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, दक्षिणी कोंकण गोवा और दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।देश के बाकी सभी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। दिल्ली प्रदूषण में बहुत सुधार की उम्मीद फिलहाल नहीं है।उत्तर-पूर्वी मॉनसून कल तक तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दे सकता है दस्तक।



India, US ask Pakistan not to allow its soil to be used for terror activities


MCDs not releasing salaries of doctors shameful, Centre must grant funds to civic bodies: Kejriwal


Centre amends laws to allow people from outside J-K to buy land there


Kejriwal to launch 'Green Delhi' app to redress complaints of air pollution-causing activities


Imran fears India may use Afghan soil to target Pak


Declining trend of COVID-19 pandemic in India, except for 2 to 3 states: Govt


'Dynastic corruption' growing challenge for the country: PM Narendra Modi


DTC, NBCC ink MoUs to build multi-level bus depots at Hari Nagar, Vasant Vihar


Current guidelines on reopening of activities to be applicable till Nov 30: Centre


PM extends greetings to soldiers on Infantry Day


Nitish fires "8-9 kids" jibe; Tejashwi retorts with 'mentally tired' barb


Union minister Athawale tests positive, hospitalised in Mumbai


Confident of two-thirds majority; providing jobs priority, will nullify Centre's farm laws: Tejashwi


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी