5 स्टार कल्चर से ग्रस्त है पार्टी'- गुलाम नबी आजाद


देश में कोरोना के कहर को लेकर चिंता बढ़ रही है। राजधानी दिल्ली की स्थिति चिंतनीय बनी हुई है। रविवार को इस वायरस से दिल्ली में 121 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6700 से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर इसे रोकने के लिए प्रयास कर रही . दिल्ली में नागलोई इलाके में 2 बाजारों को 30 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल, यहां मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं हो रहा था।


अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की उसकी साझेदार बायोएनटेक ने अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति लेने के लिये अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) में आवेदन किया था और एफडीए की टीके से संबंधित परामर्श समिति की 10 दिसंबर को बैठक होनी है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (23 नवंबर) वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसद सदस्यों के लिए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। ये फ्लैट्स नई दिल्ली में डॉक्टर बीडी मार्ग पर बनाए गए हैं।


महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका मूल के पड़पोते सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देहांत हो गया है। यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की गई।


महाराष्‍ट्र के ग्रामीण इलाकों में आज से स्‍कूल खुल रहे हैं। स्‍कूलों को खोलने से पहले वहां सफाई और सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं। शिक्षकों व अन्य स्‍टाफ की जांच की जा रही है।


मंदाना करीमी ने अपने एक बयान से सबको चौंका दिया है। एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने अपनी आने वाली फिल्म कोका कोला के निर्माता पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने निर्माता महेंद्र धारीवाल पर आरोप लगाया है जिनके साथ वो अगली फिल्म में काम कर रही हैं।


जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक सुरंग (Tunnel) का पता लगाया है।  ऐसा संदेह है कि इसका इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के लिए किया जाता था। सांबा में 150 मीटर लंबी सुरंग का लगा पता, बीएसएफ ने कहा-नगरोटा में मारे गए आतंकी यहीं से आए


अमेरिका में अगले राष्‍ट्रपति के तौर पर निर्वाचित जो बिडेन ने भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को अपनी पत्नी जिल बिडेन का नीति निदेशक नियुक्त किया है। जिल का ध्यान मुख्य रूप से शिक्षा पर केंद्रित है।


कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी के वर्क कल्चर को लेकर अपनी राय रखी है एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर कई मुद्दों पर पर अपनी बात कही है। सिब्बल के बाद गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को दिखाया आईना, कहा-'5 स्टार कल्चर से ग्रस्त है पार्टी'. बिहार विधान सभा चुनाव परिणाम आने के बाद एक के बाद एक कांग्रेस (Congress) पार्टी नेतृत्व व कार्यशैली पर सवाल पर पार्टी के ही नेता सवाल उठा रहे हैं। अब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि चुनाव में हार से हम सभी चिंतित हैं, हमारे लोगों का जमीनी स्तर पर लोगों से संपर्क खत्म हो गया है, आजाद ने पार्टी के और भी मुद्दों को लेकर राय जाहिर की है।गुलाम नबी आजाद ने 'वीआईपी कल्चर' को बदलने की जरूरत बताते हुए जमीनी स्तर पर पार्टी कमजोर होने की बात स्वीकार की है, आजाद ने कहा है, 'हमारे लोगों का ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर लोगों के साथ कनेक्शन टूट गया है, जब कोई पदाधिकारी हमारी पार्टी में बनता है तो वो लेटर पैड छाप देता है, विजिटिंग कार्ड बना देता है और वो समझता है बस मेरा काम खत्म हो गया, काम तो उस समय से शुरू होना चाहिए उन्होंने कहा कि पिछले 72 सालों में कांग्रेस सबसे निचले पायदान पर है।मल्लिकार्जुन खड़गे के निशाने पर कपिल सिब्बल, सोनिया और राहुल गांधी को ब्लेम करना कहां तक सहीमल्लिकार्जुन खड़गे के निशाने पर कपिल सिब्बल, सोनिया और राहुल गांधी को ब्लेम करना कहां तक सहीक्या राहुल गांधी के लिए एक मनमोहन सिंह ढूंढने का वक्त आ गया है ?क्या राहुल गांधी के लिए एक मनमोहन सिंह ढूंढने का वक्त आ गया है ?बिहार चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर अलग अलग राय, पी चिदंबरम बोले- लगता है जमीन पर पार्टी कहीं नहींबिहार चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर अलग अलग राय, पी चिदंबरम बोले- लगता है जमीन पर पार्टी कहीं नहींउन्होंने कहा कि जब तक हम हर स्तर पर अपने कामकाज के तरीके को नहीं बदलेंगे, चीजें नहीं बदलेंगी, नेतृत्व को पार्टी कार्यकर्ताओं को एक कार्यक्रम देने और पदों के लिए चुनाव कराने की आवश्यकता है।


पार्टी के वीआईपी कल्चर की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, '5-स्टार से चुनाव नहीं लड़े जाते,हमारे नेताओं के साथ समस्या है कि अगर टिकट मिल गया तो 5-स्टार में जाकर बुक हो जाते हैं, एयर कंडीशनर गाड़ी के बिना नहीं जाएंगे, जहां कच्ची सड़क है वहां नहीं जाएंगे, जब तक ये कल्चर हम नहीं बदलेंगे, हम चुनाव नहीं जीत सकते।"अब वक्त है कि हर किसी को पार्टी में पद दिया जाए"आजाद ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, जब तक उन्हें पदाधिकारी नियुक्त नहीं किया जाता, तब तक वे कहीं नहीं जाएंगे, लेकिन अगर सभी पदाधिकारी चुने जाते हैं, तो वे अपनी जिम्मेदारी समझेंगे, अब वक्त है कि हर किसी को पार्टी में पद दिया जाए। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल अपनी असंतुष्टि खुलकर जाहिर कर चुके हैं , कपिल सिब्बल ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'कांग्रेस पार्टी डेढ़ साल से बिना अध्यक्ष के कैसे काम कर रही है और पार्टी के कार्यकर्ता शिकायत लेकर कहां जाएं?' इससे पहले तारिक अनवर ने कहा था, राज्य में गठबंधन को अंतिम रूप देने में विलंब से चुनाव में नुकसान हुआ।


कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कई तरह की 'कॉन्सपिरेसी थ्‍योरी' के बीच संसदीय समिति ने इस पर जोर दिया है कि सरकार को जैव-आतंकवाद से निपटने के लिए प्रभावी कानून बनाने चाहिए।


पिछले महीने शोबिज को अचानक अलविदा कहने के बाद, सना खान ने हाल ही में सूरत के रहने वाले मुफ़्ती अनस से शादी कर ली। अपने पति के साथ पूर्व अभिनेत्री का एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।


दिल्ली में इस साल सर्दी का प्रकोप समय से थोड़ा पहले ही शुरू हो गया है और नवंबर में ही दिसंबर जैसी सर्दी का एहसास हो रहा है और पारा कम हो रहा है जिससे ठंड में इजाफा हो रहा है।


आगामी 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के भागों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है।पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय भागों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।



400 coronavirus ICU beds added in Delhi in past few days, more coming up: Jain


Delhi's air quality 'poor', likely to deteriorate further


'Love jihad' serious problem, states should act: BJP


Climate change must be fought not in silos but in integrated, holistic way: PM Modi at G20


Rahul Gandhi attacks govt over its handling of COD-19 pandemic, lockdown


COVID-19 caseload in India reaches 90.95 lakh


Compensation not paid to acid attack victims in 799 out of 1,273 cases: NCW


Air cargo operators, airports planning steps to ensure smooth transport of COVID-19 vaccines


SC sets aside high court order, says liberty of citizen can't be taken away in this manner


PM lays foundation stone of rural drinking water projects in UP


Delhi residents wake up to coldest Nov morning in 17 years


Pak continues ceasefire violation along IB in JK's Kathua


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी