अखिलेश यादव,शिवपाल सिंह यादव से हाथ मिलाने के दिए संकेत।


कोरोना के 41 हज़ार से ज़्यादा नए मामलों के साथ देश में कुल केस 88 लाख के पार। एक्टिव केस पांच लाख से कम। दिल्ली में 7300 से ज़्यादा नए मामले।


 चीन पर भारत का निशाना, साउथ चाइना सी में अस्थिरता पैदा कर सकने वाले क़दमों पर जताई चिंता। 15वें ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- अंतरराष्ट्रीय क़ानून का पालन करें देश। वहीं, LOC पर फायरिंग के मामले में भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के सीनियर ऑफिसर को तलब किया, जताया विरोध।


दीपावली के मौके पर हुई मुहूर्त ट्रेडिंग में नई ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स। नए विक्रम संवत में छुआ 43,850 का शिखर। एक घंटे के सेशन के अंत में 195 पॉइंट्स चढ़कर 43638 पर हुआ बंद। 12,771 के नए हाई पर पहुंचा निफ्टी।


 ईरान में मारा गया अल-कायदा में दूसरे नंबर का सरगना अबू मुहम्मद अल मसरी। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के इशारे पर इजरायल ने मसरी को किया ढेर। 1988 में अफ्रीका में दो अमेरिकी दूतावासों पर हमले में था मसरी का हाथ। वहीं ईरान ने रिपोर्ट का किया खंडन। कहा- ईरानी धरती पर अल-कायदा कोई आतंकवादी नहीं।


बिहार में एनडीए के घटक दलों की बैठक आज, अगले सीएम के बारे में हो सकता है फैसला। भीमा कोरेगांव केस में जेल में बंद कवि वरवर राव की रिहाई के अनुरोध वाली याचिका पर 17 नवंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट में होगी सुनवाई। 19 नवंबर को बेंगलुरु टेक समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी।


रोक के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के कई इलाक़ों में जलाए गए पटाखे। आज वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में रहने का अनुमान। मुंबई में मॉडरेट रह सकता है लेवल। वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार।सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के बावजूद दिवाली के मौके पर हुई आतिशबाजी के बाद दिल्ली-NCR की आबोहवा ‘गंभीर’ स्थिति में पहुंच गई। दिल्ली में तड़के चार बजे दर्ज किए AQI में गंभीर स्थिति देखने को मिली। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार PM 2.5 प्रदूषक के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आनंद विहार में 481, आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में 444, आईटीओ में 461, और लोधी रोड इलाके में 414 दर्ज की गई जो सभी ‘गंभीर’ श्रेणी में है।पराली जलने और शनिवार रात रोक के बावजूद हुई आतिशबाजी के चलते स्थिति खतरनाक हो गई है। आसमान में धुंध छाई हुई है। दृश्यता बेहद कम है। हवा में घुला जहर दिल और फेफड़ों की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है। गाजियाबाद और नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्थित में पहुंच गई है। ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के गुड़गांव में यह ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में रहा। प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आधी रात में सदर बाजार इलाके में पानी का छिड़काव किया।


महात्मा गांधी ने कहा था- तमाम धर्मों की राय कई मामलों में भले ही अलग हो, लेकिन सचाई की ताकत के बारे में वे सभी एकमत हैं।


 ऐसा लग रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में हम आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी को एक्‍शन में देख रहे हैं। आईपीएल के 13वें सीजन से पहले धोनी ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था और फैंस को उम्‍मीद थी कि आईपीएल 2020 उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। भले ही धोनी से बहुत उम्‍मीदें थीं, लेकिन वह टूर्नामेंट में लय में नजर नहीं आए और ज्‍यादा रन नहीं बना सके।


चीन का नाम लिए बिना पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है। पीएम ने कहा, भारत दूसरों को समझने और उनके साथ आपसी समझ बनाने की नीति में विश्वास करता है। जैसलमेर के लोंगेवाल में सैनिकों के साथ दिवाली मना रहे हैं पीएम।


 LOC पर सेना की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत पर बलूचिस्तान में आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया। कहा- भारत की खुफिया एजेंसी RAW ने 700 आतंकवादी तैयार किए। वहीं, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा, दोनों देशों के लोगों का ऐसी हिंसा में मरना दुखद। सियासी मजबूरियों से ऊपर उठकर बातचीत करें भारत-पाकिस्तान।


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी असेंबली इलेक्शन में शिवपाल सिंह यादव से हाथ मिलाने के दिए संकेत। कहा- सरकार बनी तो शिवपाल को बनाया जाएगा कैबिनेट मिनिस्टर। बड़े दलों के बजाय छोटे दलों से चुनावी तालमेल पर दिया जोर।


CBSE ने सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए स्कॉलरशिप स्कीम का ऐलान किया। इसके लिए 10 दिसंबर तक आवेदन दिया जा सकेगा। इस साल 10वीं का बोर्ड एग्जाम पास करने वाली छात्राओं को मिलेगी यह स्कॉलरशिप।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जैन संत आचार्य श्री विजय वल्लभ सुरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती के अवसर राजस्थान के पाली में ‘स्टैचू ऑफ पीस’ का अनावरण करेंगे.


तेलंगाना ने मकान मालिकों को लिए संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की माफी की घोषणा की तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 के कारण लोगों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए दिवाली के तोहफे के तौर पर हैदराबाद और राज्य के अन्य 140 शहरों में घरों पर लगने वाले संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की माफी की घोषणा की है.


दिल्ली के केशवपुरम इलाके के रेस्टोरेंट में लगी आग, बाहर खड़ी गाड़ी भी जलीगनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान हानि नहीं हुई है लेकिन रेस्टोरेंट में लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है.  अब केशवपुरम थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


जैसलमेर (राजस्थान)। भारत के दुश्मनों को स्पष्ट संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अगर भारत को आजमाया गया तो ‘प्रचंड जवाब’ दिया जाएगा। मोदी 2014 में पदभार संभालने के बाद से ही हर दिवाली जवानों के साथ मनाते आये हैं। इस बार वे जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए लोंगेवाला चौकी आए। अग्रिम चौकी, जो वर्ष 1971 की लड़ाई में संख्या के हिसाब से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय सैनिकों द्वारा धूल चटाने की वजह से सैन्य किवदंती बन चुकी है, पर जवानों को संबोधित करते हुए मोदी ने नाम लिए बगैर चीन पर निशाना साधा और कहा कि आज पूरा विश्व ‘विस्तारवादी’ ताकतों से परेशान है। विस्तारवाद, एक तरह से ‘मानसिक विकृति’ है और 18वीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि विस्तारवादी ताकतों के खिलाफ भारत प्रखर आवाज बन चुका है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज भारत आतंकियों और उनके आकाओं को उनके घर में घुसकर मारता है। इसे पड़ोसी देश में आतंकवादी शिविरों के खिलाफ हवाई और सर्जिकल स्ट्राइक के संदर्भ में देखा जा रहा है।उन्होंने पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है। आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि यह देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है। मोदी ने कहा कि भारत दूसरों को समझने और उनके साथ आपसी समझ बनाने की नीति में विश्वास करता है लेकिन अगर उसे आजमाने की कोशिश की जाती है, तो इसका प्रचंड जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उसे चुनौती देने वालों को करारा जवाब देने के लिए भारत में ताकत और राजनीतिक इच्छाशक्ति है। प्रधानमंत्री ने मजबूत क्षमता होने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भले ही अंतरराष्ट्रीय सहयोग कितना ही आगे क्यों न बढ़ गया हो, समीकरण कितने ही बदल क्यों न गए हों, लेकिन हम कभी नहीं भूल सकते कि सतर्कता ही सुरक्षा की राह है, सजगता ही सुख-चैन का संबल है और सक्षमता से ही शांति का पुरस्कार है।उन्होंने कहा कि दुनिया का इतिहास हमें ये बताता है कि केवल वही राष्ट्र सुरक्षित रहे हैं, वही राष्ट्र आगे बढ़े हैं जिनके भीतर आक्रांताओं का मुकाबला करने की क्षमता थी।उन्होंने जवानों से कहा कि आपके इसी शौर्य को नमन करते हुये आज भारत के 130 करोड़ देशवासी आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। आज हर भारतवासी को अपने सैनिकों की ताकत और शौर्य पर गर्व है। उन्हें आपकी अपराजेयता पर गर्व है।प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के दौरान चीन के वुहान से लोगों को बाहर निकालकर लाने के भारत के प्रयासों का भी जिक्र किया, जहां से कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ था। उन्होंने कहा, 'हमारी वायुसेना वुहान (चीन) से लोगों को बाहर लाने में आगे-आगे रही। कुछ ऐसे देश थे, जिन्होंने अपने नागरिकों को वहीं फंसा रहने दिया। हमने न सिर्फ अपने लोगों को बाहर निकाला बल्कि हमारे देश के वायु सैन्य कर्मियों ने दूसरे देशों के नागरिकों की भी मदद की। मोदी ने कहा कि सैनिकों के बीच आने के बाद ही उनकी दिवाली पूरी होती है। उन्होंने कहा, ‘मैं दिवाली पर खुद को आप से दूर नहीं रख सकता, इसीलिए मैं यहां आपके साथ हूं।’ उन्होंने कहा कि जितना अधिक समय मैं आपके साथ बिताता हूं, देश की सेवा और रक्षा करने का मेरा संकल्प उतना मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि आपका बलिदान देश को अनुशासन और सेवा की भावना सिखाता है।प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए उठाए गए कदमों और आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह से दोबारा शुरू करने की कोशिशों का उल्लेख किया।


मोदी ने जवानों से कहा कि आज के दिन मैं आपसे तीन आग्रह करना चाहता हूं। पहला कुछ न कुछ नवीन (इनोवेट) करने की आदत को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाइए। दूसरा योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए रखिए। तीसरा अपनी मातृभाषा, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, कम से कम एक भाषा जरूर सीखिए। आप देखिएगा, ये बातें आपमें एक नयी ऊर्जा का संचार करेंगी।प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के आत्मनिर्भरता और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में हमारी सेनाओं ने निर्णय लिया है कि वे 100 से ज्यादा हथियारों और साजो-सामान को विदेश से नहीं मंगवाएगी जो सराहनीय है। लोंगेवाला की शानदार लड़ाई को याद करते हुए, उन्होंने कहा कि इसे रणनीतिक योजना और सैन्य वीरता के उद्घोषों में हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह समय था जब पाकिस्तान का कुरूप चेहरा उसकी सेना द्वारा उजागर हुआ जो बांग्लादेश की निर्दोष जनता को आतंकित और महिलाओं का शोषण कर रही थी। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पश्चिमी मोर्चा खोला लेकिन हमारी सेना ने माकूल जवाब दिया।इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी के पराक्रम को सलाम किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी जो इस युद्ध के नायक है। मोदी ने कहा कि वे अपनी बहादुरी से ‘राष्ट्र दीप’ बन गए है। मोदी ने रेखांकित किया कि वर्ष 2021 में इस युद्ध की 50वीं सालगिरह है।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ 1971 का युद्ध थल सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच अनुकरणीय समन्वय का उदाहरण था। भारत ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को पराजित कर दिया था।मोदी ने बाद में ट्वीट किया कि हर बार, हर त्योहार में, जब भी मैं आपके बीच आता हूं,जितना समय आपके बीच बिताता हूं,जितना आपके सुख-दुख में शामिल होता हूं, राष्ट्ररक्षा और राष्ट्रसेवा का मेरा संकल्प उतना ही मजबूत होता जाता है।प्रधानमंत्री ने लोंगेवाला दौरे की कई तस्वीरें भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की जिनमें एक तस्वीर में वह टैंक पर सवार दिख रहे हैं। मोदी ने जैसलमेर में हवाई योद्धाओं और सुरक्षा जवानों से भी संवाद किया।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि यह महत्वपूर्ण है कि हमारी आने वाली पीढ़ियां उस वीरता के बारे में जानें जो हमारे सैनिक और सुरक्षा बल, हमारी इलाके पर कुदृष्टि रख रहीं शक्तियों से भारत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिखाते हैं। इसके साथ ही मोदी ने लोंगेवाला स्थित युद्ध स्मारक की तस्वीर साझा की।मोदी 2014 में उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही हर दिवाली अग्रिम चौकियों पर जाते हैं। पिछले साल वे राजौरी गए थे, 2018 में उत्तराखंड और 2017 में गुरेज गए थे।


रोमानिया में पियात्रा नेमट शहर के एक सार्वजनिक अस्पताल में आग लगने से सघन चिकित्सा इकाई में स्थित कम से कम 10 कोरानावायरस (कोविड-19) मरीजों की मौत हो गई है। स्थानीय आपात सेवा ने शनिवार को यह रिपोर्ट दी है।


दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को दीपावली के अवसर पर अपनी पत्नी सुनीता एवं मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ अक्षरधाम मंदिर परिसर में लक्ष्मी पूजन किया गया। इस पूजा का टीवी चैनलों ने भी प्रसारित किया था.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विकास की दौड़ में पिछड़े वनटांगिया समुदाय के लोगों के साथ दीपावली मनाई।


ग्वालियर। अपना मानसिक संतुलन बिगड़ने के बाद पिछले करीब 15 साल से लापता एक पुलिस अधिकारी संयोग से अपने दो पूर्व सहकर्मियों को यहां भिखारी के रूप में फुटपाथ पर ठंड से कंपकंपाता हुआ मिला।


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिवाली पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में सोमवार से धार्मिक स्थल फिर से खोल दिए जाएंगे। कोरोना की वजह से राज्य में सभी मंदिर मार्च 2020 से ही बंद है।


अमेरिका के सांसदों ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने प्रकाश के पर्व का धार्मिक तथा ऐतिहासिक महत्व रेखांकित करते हुए सदन में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया


दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में स्थित क्वेटा और उसके आसपास के जिलों में शनिवार सुबह 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।


आगामी 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात होने की संभावना है।अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और तमिलनाडु में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं।आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। रायलसीमा और लक्षद्वीप में भी एक-दो स्थानों पर वर्षा हुई है।दिल्ली प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रहेगा। 15 नवंबर को प्रदूषण में व्यापक वृद्धि की आशंका है।



COVID-19 situation in Delhi should come under control in 7-10 days: Kejriwal


Gehlot demands special status for Rajasthan under National AYUSH Mission


WHO to set up centre for traditional medicine in India


Owaisi party entry into Bengal likely to unsettle TMC's sway over minorities


Actor Arjun Rampal reaches NCB office for questioning


Delhi's air quality remains 'very poor'


Rahul lauds defence forces for protecting country as Pakistan violates ceasefire


QRSAM achieves major milestone, hits pilotless target aircraft


At Ayodhya Deepotsav, grandeur of 'treta yug' comes alive


TMC and Gurung's GJM plotted attack on my convoy: Dilip Ghosh


BSF SI killed, jawan injured in ceasefire violation along LoC in Kashmir


With 44,879 new cases, India's COVID-19 tally rises to 87.28 lakh


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी